Canva
जब आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तब आपको Best Mobile Blogging Apps में अपने ब्लॉग के लिए इमेज Editing करने के लिए Canva जैसे एडिटिंग ऐप की जरुरत होती है
क्योकि यह एक प्रोफेशनल एडिटिंग ऐप है इसका उपयोग ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए इमेज को एडिट करने के लिए करते है यह एक पेड और फ्री दोनों वर्शन में उपलब्ध होता है लेकिन आप इसके फ्री वर्शन के माध्यम से ही एडिटिंग कर पाएंगे
Pixlr
यह भी ब्लॉग में उपयोग की जाने वाली इमेज को एडिट करने के लिए अच्छा फ्री एंड्राइड ऐप है जिसका उपयोग करके ब्लॉग के लिए प्रोफेशनल इमेज को एडिट किया जा सकता है इसलिए इसको हमने Best Mobile Blogging Apps में रखा है
Buffer
यह आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – Twitter, Facebook, Pinterest, Instagram, LinkedIn आदि पर automatically post करने की सुविधा देता है क्योकि आजकल मोबाइल में हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट को पब्लिश करना बहुत मुश्किल हो जाता है
क्योकि आपको सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर Regularly पोस्ट करना होता है
Evernote App
यह एक अच्छा नोटबुक ऐप है जहाँ पर आप अपने नोट्स को क्रिएट कर सकते है इसलिए इसको Best Mobile Blogging Apps में जगह दी गई है
Writer
यह एक राइटर ऐप है जहाँ पर आपको stripped-down word processor मिलता है इसको मुख्य रुपए से ब्लोग्गेर्स के लिए ब्लॉग पोस्ट, लेख या आर्टिकल लिखने के लिए डेवलप किया गया है इसलिए हमने इस एंड्राइड ऐप को Best Mobile Blogging Apps में रखा है
Google Keep
यह भी एक अच्छा नोटबुक ऐप है जहाँ पर आप अपने नोट्स को क्रिएट कर सकते है यहाँ पर आप अपने नोट्स में photos और audio को भी जोड़ सकते है इसलिए इसको Best Mobile Blogging Apps में जगह दी गई है
Microsoft Word
इसका नाम हर कोई जानता है यह एक एडवांस ब्लॉग पोस्ट को टाइप करने के लिए बहुत उपयोगी ऐप साबित होता है यह ऐप आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है यहाँ पर आपको पूरी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल को लिखने के लिए बहुत सारे ऑप्शन और फीचर मिलते है
ब्लॉगिंग के लिए कौन सा फोन अच्छा है?
ब्लॉग्गिंग के लिए आप Samsung A50s, Mi 11X Pro 5G, OnePlus Nord 2 5G, OnePlus 9 Pro, Apple iPhone 13 Pro, Apple iPhone 13, Oppo Reno6 Pro 5G आदि स्मार्टफोन अच्छे है लेकिन अगर आपके पास कोई और स्मार्टफोन है जिसका RAM 4GB है
तब आप उसका उपयोग कर सकते है क्योकि ब्लॉग्गिंग में आपको कई सारे ऐप डाउनलोड करने होते है जिसके लिए आपको कम से कम RAM 4GB वाले स्मार्ट फ़ोन की जरुरत होती है
गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?
गूगल पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग डोमेन और होस्टिंग खरीदकर बना लेना है इसके बाद आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करके, उसकी लोडिंग स्पीड को तेज करके ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है
जिसके बाद आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन गूगल में रैंक करा सकते है इतना करने के बाद आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने लगता है
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
हाँ आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है इसके लिए आपको Google Play Store से अपने ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जैसे – Blogger या वर्डप्रेस के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है
मोबाइल ब्लॉग्गिंग करने के लिए कौन से बेस्ट प्लेटफार्म मेह्जुद हैं?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए दो लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.com और WordPress है
फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
फ्री में हम ब्लॉग्गिंग करने के लिए गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.Com का उपयोग कर सकते है यहाँ पर आपको गूगल की फ्री वेब होस्टिंग मिल जाती है इसके साथ ही आपको यहाँ blogspot.com का sub domain भी मिलता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Mobile Se Blogging Karne Ke Liye Apps, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स कौन से है? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Best Mobile Blogging Apps” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni