तो ऐसे में आपका हमसे यह सवाल होगा कि अपने स्मार्टफ़ोन से पैसे कैसे कमाए?, फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?, मुफ्त में स्मार्टफ़ोन से पैसे कैसे कमाए?, मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
वर्तमान में भारत में ऐसे कई लोग है जो मोबाइल से हजारो रुपए कमा रहे है क्योकि मध्य प्रदेश के सम्कित जैन हर महीने 50 से 70 हजार रुपए कमा रहे है इसी तरह ऐसे कई लोग है जो भारत में रहकर अपने मोबाइल फ़ोन से 45 हजार से लेकर 1 लाख रुपए महीने कमा रहे है
ऐसे में आपको भी मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी NS Article पर पढनी चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दू कि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको अधिक एजुकेशन की जरुरत नहीं है
बस आपको अपने Mobile से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जान लेना है चलिए अब हम एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जान लेते है
Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye? | मोबाइल से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके कौन कौन से है? ( Top 12 Ways )
मोबाइल से पैसे कमाने के वर्तमान में कई तरीके मोजूद है जिनमे से कुछ बेस्ट अथार्थ टॉप 10 तरीको के नाम नीचे बताये गए है –
- मोबाइल से Reselling करे ( मीशो के उपयोग से पैसे कमाए )
- स्मार्टफ़ोन से मोबाइल मनी एप्लीकेशन से पैसे कमाए
- मोबाइल में YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए
- स्मार्ट फ़ोन में Refer & Earn से पैसे कमाए
- मोबाइल में Dream11 से कमाई करे
- मोबाइल से Instagram Reels बनाकर पैसे कमाए
- मोबाइल पर Telegram Channel चलाकर पैसे कमाए
- स्मार्ट फ़ोन से Text Content लिखकर पैसे कमाए
- मोबाइल में Upstox से ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
- Moj ऐप से ऑनलाइन पैसे कमाए
- मोबाइल से फ्रीलांसिंग काम करके पैसे कमाए
- ऑनलाइन मोबाइल से Survey करके पैसे कमाए
- स्मार्ट फ़ोन में फेसबुक से पैसे कमाए ( फेसबुक पेज और ग्रुप बनाये )
- Winzo मोबाइल एप्लीकेशन से गेम खेलकर पैसे कमाए
Mobile Se Paise Kamane Ke Fayde Kya Hai? | मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे क्या है?
मोबाइल से पैसे कमाने के वर्तमान में कई फायदे मोजूद है जिनके बारे में नीचे बताया गया है
- आप मोबाइल से पैसे कमाते समय अपने घर बेठे काम करते है जिससे आपको काम के लिए कही जाना नहीं पड़ता है और अपना समय और पैसा दोनों बचाते है
- मोबाइल से पैसे कमाने में आप अपने परिवार को समय दे सकते है इसके साथ आप इसमें जब चाहे काम कर सकते है क्योकि Mobile से पैसे कमाने में कोई आपका बॉस नहीं होता है जिससे आपके ऊपर कोई काम का दबाब बने
- मोबाइल से पैसे कमाते समय में आप अपनी Passive Income को कमा सकते है जिससे जब आप काम नहीं करते है तो भी आपको पैसे मिलते है
- मोबाइल से पैसे कमाते समय आप अपने अनुसार रोजाना काम करते है जिसमे आप अपने अनुसार काम करने की समय सीमा निर्धारित करते है
मोबाइल से पैसा कमाने के लिए क्या जरुरी है?
मोबाइल से पैसे कमाने के कई चीजे जरुरी होती है जैसे –
- स्मार्ट फ़ोन ( मोबाइल ) जिसमे कम से कम 2GB से अधिक RAM हो ( IOS या Android )
- Email Id या Gmail ID
- PAN Card और Aadhaar Card
- मोबाइल में तेज इन्टरनेट कनेक्शन या वाई फाई ( 4G या 5G कनेक्शन )
- बैंक अकाउंट UPI और PayPal
Mobile Par Application Se Kaise Kamaye? | मोबाइल में किन एप्लीकेशन से पैसे कमाए? ( Top 10 Ways )
मोबाइल पर ऐसे बहुत सारी मोबाइल एप्लीकेशन है जिनका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते है –
- मोबाइल में EarnKaro एप्लीकेशन से पैसे कमाए
- मोबाइल में WinZo के उपयोग से पैसे कमाए
- स्मार्ट फ़ोन से MasterTrust ऐप के जरिये पैसे कमाए
- मोबाइल में Instagram App से पैसे कमाए
- मोबाइल से Whatsapp के माध्यम से पैसे कमाए
- स्मार्टफ़ोन में Facebook से पैसे कमाए
- मोबाइल में सीपीएलीड से पैसे कमाए
- मोबाइल से YouTube के माध्यम से पैसे कमाए
- मोबाइल में Telegram एप्लीकेशन से पैसे कमाए
- मोबाइल में PayTm से पैसे कमाए
मोबाइल में EarnKaro एप्लीकेशन से पैसे कमाए
आप अपने Mobile से पैसे कमाने के लिए EarnKaro एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है क्योकि यह भारत का एक लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है जो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए पोपुलर है आप इस तरीके का उपयोग करके बिना पैसे लगाये पैसे कमा सकते है
यहाँ इस एप्लीकेशन से कुछ भी खरीदने पर आपको कैशबैक मिलते है जिसकी सीमा बहुत अधिक होती है क्योकि यहाँ पर आपको 1000 की चीज पर 500 का कैशबैक भी मिलता है इसके साथ आप इस एप्लीकेशन को Refer करके भी पैसे कमा सकते है
जिसमे आपके Refer User के सामान खरीदने पर आपको उसका 10% प्रॉफिट ( लाइफटाइम ) मिलता है इसी प्रकार आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से डेली 1000 रुपए की कमाई कर सकते है
यहाँ से कमाए पैसे की न्यूनतम राशी 10 रुपए है इससे अधिक पैसे होने पर आप इनको अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है
मोबाइल में WinZo के उपयोग से पैसे कमाए
हाँ, आप अपने Mobile से पैसे कमाने के लिए WinZo एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है क्योकि जिन लोगो को Mobile में गेम खेलना पसंद होता है वह ऐसे एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाते है
इसमें Sign Up करने के बाद आपको लगभग 550 रुपए बोनस के रूप में मिलते है इसके साथ आप इस एप्लीकेशन पर गेम खेलकर डेली 400 से 2000 रुपए तक की कमाई कर सकते है आप अपने कमाए हुए पैसो को यहाँ से 30 रुपए पूरा होने के बाद Withdrawal कर सकते है
इस एप्लीकेशन में क्रिकेट, फुटबॉल, फ्री फायर, लूडो, आदि गेम खेलने के लिए मिलते है जिनकी कुल संख्या लगभग 100 से अधिक है इस एप्लीकेशन का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है यहाँ पर आप गेम खेलकर, ऑनलाइन टूर्नामेंट में भाग लेकर, Spin & Win और Refer करके पैसे कमाते है
स्मार्ट फ़ोन से MasterTrust ऐप के जरिये पैसे कमाए
हाँ, यह भी एक अच्छी Mobile एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में लगभग 5 पैसे कमाने के लिए तरीके उपलब्ध है जिसमे स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, IPOs, गोल्ड/सोना और Bond इन्वेस्टिंग शमी है यही कारण है इस एप्लीकेशन में आप पैसो को 60 गुना तक बढ़ा सकते है
आज मार्किट में यह लगभग 35 साल पुरानी कंपनी है इसके साथ इस एप्लीकेशन को Refer करके आप हर Refer पर लगभग 750 रुपए कमा सकते है इसके साथ यह एप्लीकेशन मुफ्त में आपके Demat Account को ओपन करता है
लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपके पास PAN Card और Aadhaar Card, बैंक अकाउंट होना बहुत जरुरी है
मोबाइल में Instagram App से पैसे कमाए
आप अपने Mobile से पैसे कमाने के लिए Instagram का उपयोग कर सकते है जहाँ पर आप अपना बिज़नस अकाउंट बनाकर उसपर प्रोडक्ट सेल कर सकते है इसके साथ आप यहाँ पर रील्स बनाकर भी पैसे कमा सकते है जिसमे आप Instagram Reels Play Bonus का उपयोग करते है
इसके साथ आप यहाँ पर अधिक ऑडियंस को बनाकर पेड प्रमोशन से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है आज के समय में भारत में लगभग 150M से अधिक लोग उपयोग करते है
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
- Instagram Account Kaise Banaye?
- Instagram Story Download Kaise Kare?
मोबाइल से Whatsapp के माध्यम से पैसे कमाए
आप अपने Mobile से पैसे कमाने के लिए Whatsapp एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपको अधिक से अधिक ऑडियंस की जरुरत होती है क्योकि Whatsapp आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है आप यहाँ पर लोगो को प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाते है
जिसमे आप Shop101 और मीशो का उपयोग करते है इसके साथ आप इसमें Amazon, FlipKart के एफिलिएट प्रोग्राम का भी उपयोग कर सकते है जिसके बाद आप यहाँ से हर महीने 10 से 15 हजार की कमाई कर सकते है
स्मार्टफ़ोन में Facebook से पैसे कमाए
वर्तमान में फेसबुक दुनिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग पूरी दुनिया कर रही है ऐसे में आप यहाँ पर अपने लिए फेसबुक ग्रुप और पेज बनाकर पैसे कमा सकते है
लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पर अधिक से अधिक कंटेंट को शेयर करके यहाँ पर ऑडियंस बनानी होगी जिसके बाद आप यहाँ से लाखो रुपए महिना कमा सकते है इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, आदि का उपयोग करते है
मोबाइल में सीपीएलीड से पैसे कमाए
यह भी Mobile एप्लीकेशन से पैसे कमाने में एक बेस्ट तरीका है क्योकि इससे आप रोजाना 300 से 800 रुपए की कमाई कर सकते है इन पैसो को आप PayPal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है यह एक लोकप्रिय एफिलिएट नेटवर्क है
जहाँ पर आपको हजारो एप्लीकेशन, वेबसाइट Refer & Earn करके पैसे कमाने के लिए मिल जाती है जिसके बाद जितने अधिक लोगो को शेयर करने पर आप अधिक पैसे कमाते है यह एप्लीकेशन आपको हर हफ्ते आपको पेमेंट भेजती है
लेकिन आपके अकाउंट में कम से कम $25 होने चाहिए इसके साथ आप इस एप्लीकेशन को मुफ्त में ज्वाइन करके यहाँ से लाइफटाइम कमीशन ले सकते है
मोबाइल से YouTube के माध्यम से पैसे कमाए
आप सब जानते है कि वर्तमान में YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका उपयोग पूरी दुनिया में किया जाता है ऐसे में आप YouTube पर अपना चैनल बनाकर गूगल Adsense के माध्यम से पैसे कमा सकते है
वर्तमान में हजारो भारतीय YouTube से लाखो रुपए महीने की कमाई कर रहे है जिसमे सौरभ जोशी, संदीप महेश्वरी, अमित बढ़ाना, पुष्कर राज आदि शामिल है लेकिन YouTube से पैसे कमाने को चैनल को Grow करने में आपको लगभग 1 से 2 साल लग सकते है
आप YouTube से एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, गूगल adsense, ऑनलाइन कोर्स बेचकर, प्रोडक्ट बेचकर आदि तरीके से पैसे कमा सकते है आप YouTube से फेमस होने के बाद नाम और पैसे दोनों कमाते है
मोबाइल में Telegram एप्लीकेशन से पैसे कमाए
आप अपने Mobile से Telegram पर पैसे कमा सकते है जिसके लिए आप अपना टेलीग्राम ग्रुप बना सकते है इसके बाद आपको अपने ग्रुप में अधिक से अधिक सब्सक्राइबर करने है जिसके बाद आप यहाँ पर पेड प्रमोशन से पैसे कमाते है
इसके साथ आप यहाँ पर एफिलिएट मार्केटिंग और Refer & Earn से भी पैसे कमाते है आप अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में जितने चाहे लोगो को जोड़ सकते है
इसके साथ आपके ग्रुप या चैनल में अपलोड होने वाला सम्पूर्ण डाटा टेलीग्राम के सर्वर में मुख्य रूप से स्टोर होता है ऐसे में आपके Mobile डिवाइस का स्पेस बच जाता है
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye?
- Telegram App Use Kaise Kare
- Telegram Movies Download Telegram Channel In Hindi?
- Telegram Hindi Movie Channels in Hindi?
- Telegram New Movies Channel in Hindi?
- Telegram Par Padhai Kaise Kare?
- Telegram Kannada Movie Channel in Hindi?
- Telegram Download Kaise Kare?
- Telegram Bollywood Movie Channel in Hindi?
- Telegram Se Movie Download Kaise Kare?
मोबाइल में PayTm से पैसे कमाए
आप अपने Mobile में PAYTM एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते है क्योकि यह एक ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर एप्लीकेशन है जिसमे आप Mobile रिचार्ज, बिल पेमेंट, गैस बिल भुगतान, पैसे ट्रान्सफर, टिकेट बुकिंग, होटल ब्पोकिंग आदि काम कर सकते है
यह एप्लीकेशन आपको Refer करके पैसे कमाने का मोका देता है इसके लिए आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है इसके साथ आप अपने Paytm का अधिक से अधिक उपयोग करके यहाँ से बहुत अधिक कैशबैक ले सकते है
Mobile Se Paise Kaise Kamaye? | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? ( Best 12 Ways )
मोबाइल से पैसे कमाने के कई तरीके आज के समय में इन्टरनेट पर मोजूद है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- मोबाइल में Upstox पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
- Ysense ऑनलाइन सर्वे करके मोबाइल से कमाई करे ( ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए )
- मोबाइल से शोर्ट विडियो बनाये और पैसे कामये
- मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाए ( पैसा कमाने वाले ऐप से पैसे कमाए )
- मोबाइल से Reselling करके पैसे कमाए
- मोबाइल से Refer & Earn करके पैसे कमाए
- मोबाइल से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
- अपने स्मार्टफ़ोन से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
- मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाए
- मोबाइल से डोमेन नाम खरीदने और बेचने का काम करे और पैसे कमाए
- मोबाइल से Link Short करके पैसे कमाए
- मोबाइल से ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए
मोबाइल में Upstox पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
हाँ आप अपने Mobile से पैसे कमाने के लिए Upstox एप्लीकेशन का उपयोग Investment और Trading करने के लिए कर सकते है जिसके बाद आप अपने Mobile से लाखो रुपए कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट की सही जानकारी होना जरुरी होता है
क्योकि यहाँ पर बहुत अधिक रिस्क होता है जिसके कारण जिन लोगो को नॉलेज नहीं होती है वह यहाँ पर पैसे Loss कर देते है इसके साथ आप Upstox को अधिक से अधिक लोगो को Share करके पैसे कमा सकते है जिसमे आपको हर Refer में 600 रुपए कमा सकते है
यहाँ पर Investing के लिए आपके पास PAN Card और Aadhaar Card होना जरुरी होता है जिसके बाद आप यहाँ पर फ्री में Demat Account बनाकर म्यूच्यूअल फण्ड, IPO और डिजिटल गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है
Ysense ऑनलाइन सर्वे करके मोबाइल से कमाई करे ( ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए )
यह एक Paid सर्वे वेबसाइट है जहाँ पर 5 से 30 मिनट के सर्वे होते है आप हर दिन केवल 2 घंटे यहाँ पर सर्वे पूरा करके लगभग $15 कमा सकते है इसके साथ इस वेबसाइट में Sign Up करना एकदम मुफ्त है यही कारण है कि खाली समय में पैसे कमाने का यह एक बहुत बढ़िया आप्शन है
यहाँ से कमाए हुए पैसो को आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है लेकिन इसके लिए PayPal की जरुरत है इसके साथ आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है वर्तमान में 2 मिलियन से अधिक लोगो इसका उपयोग कर रहे है यह refer करने में आपको लगभग 30% मिलता है
मोबाइल से शोर्ट विडियो बनाये और पैसे कामये
आप सब जानते है कि वर्तमान में शोर्ट विडियो कंटेंट की मांग कितनी अधिक है ऐसे में आप अपने Mobile से प्रोफेशनल शोर्ट विडियो क्रिएट करके पैसे कमा सकते है यह विडियो केवल 30 सेकंड से 1 मिनट तक के होते है यह नाम और पैसे माने का बेस्ट तरीका है
इसके लिए आप Instagram, Moj, YT Shorts, MX Takatak, Josh आदि प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है बस आपको अपने फोल्लोवेर्स और ऑडियंस को बढ़ाना है
इस काम में सफल होने पर आपको लगभग 6 महीने का समय लगेगा जिसके बाद आप इस तरीके से लाखो रुपए महिना कमा सकते है इसमें आप पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन आदि का उपयोग कर सकते है
मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाए ( पैसा कमाने वाले ऐप से पैसे कमाए )
वर्तमान में इन्टरनेट पर पैसे कमाने वाली कई एप्लीकेशन मोजूद है जिनमे बिना इन्वेस्ट किये आप यहाँ से पैसा अपने Mobile के माध्यम से कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन एप्लीकेशन में अपना समय देना होगा
ऐसे एप्लीकेशन में Paytm, RozDhan, Google Pay, WinZo, MPL, Zupee, Ludo Supreme Gold आदि शामिल है आप इसमें अपना करियर बना सकते है इन एप्लीकेशन में आप सर्वे करके, टास्क पूरा करके, Refer करके, ऑनलाइन गेम खेलकर आदि तरीके से पैसे कमाते है
मोबाइल से Reselling करके पैसे कमाए
इस काम को अपने Mobile से करने के लिए आप भारत की लोकप्रिय एप्लीकेशन मीशो और Shop101 का उपयोग कर सकते है जहाँ से आप होल सेल में प्रोडक्ट को खरीदकर उस पर अपना मार्जिन जोड़कर उसको सेल कर सकते है यही हमारा Reselling Business होता है
यह बिना इन्वेस्ट किये Mobile से पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट तरीके है लेकिन इसके लिए आपके पास ऑडियंस होना बहुत जरुरी होता है जिसके बाद आप यहाँ से आसानी से रोजाना 1000 रुपए की कमाई कर सकते है लेकिन यहाँ पर प्रोडक्ट की डिलेवरी होने के बाद आपका मार्जिन आपको मिलता है
मोबाइल से Refer & Earn करके पैसे कमाए
आजकल ऐसे बहुत सारे Mobile एप्लीकेशन गूगल और गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद है जिनको Refer करके आप पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास बेहतर ऑडियंस होनी बहुत जरुरी होती है जिसके बाद आप इस तरीके से रोजाना हजारो रुपए कमा सकते है
इन एप्लीकेशन की लिस्ट में Upstox, Paytm, Google Pay, WinZo, Amazon Pay, Dream 11 और एमपीएल आदि शामिल है बस आपको इन एप्लीकेशन को अपने Mobile में डाउनलोड करके इनमे अपना अकाउंट Sign Up करना है
जिसके बाद आप यहाँ से अपना रेफरल लिंक बनाकर उसको अधिक से अधिक लोगो के साथ साझा करते है
मोबाइल से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो ऐसे में आप एक कंटेंट राइटर बन सकते है इस तरीके के मध्यम से आप हर महीने 15 से 35 हजार रुपए तक कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत तेज होनी चाहिए
इसके साथ आपको कई विषयों और भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए यह मुफ्त में Mobile से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है आजकल कंटेंट राइटर हर दिन 1000 रुपए की कमाई कर रहे है
आप अपने लिए कंटेंट राइटिंग की जॉब ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट और फेसबुक ग्रुप या पेज के माध्यम से ढूंड सकते है
अपने स्मार्टफ़ोन से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
हाँ, आप अपने Mobile से ब्लॉग्गिंग कर सकते है इसके लिए आप अपने Mobile में WordPress और Blogger के Mobile एप्लीकेशन को Download कर सकते है जिसके बाद आप यहाँ पर Domain और Hosting के माध्यम से अपने ब्लॉग को शुरू कर सकते है
ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लगभग सम्पूर्ण जानकारी आपको NS Article पर सर्च करने पर मिल जाएगी लेकिन ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कंटेंट लिखना आन चाहिए इसके साथ आपको इसमें On Page SEO, Technical SEO, OFF Page SEO करना आना चाहिए
इसके साथ आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक कराकर आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करना आना चाहिए जिसके बाद नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर लेख लिखकर आप कम से कम 8 महीनो में अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है
मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाए
आप अपने Mobile में अगर गेम खेलने के शोकिन है तो ऐसे में आप अपने Mobile पर पैसे कमाने वाले गेम को खेलकर पैसे जीत सकते है इन गेम एप्लीकेशन में WinZo, Ludo Supreme Gold, Dream 11, MPL, Junglee Rummy, BigCash आदि शामिल है
इस तरीके के माध्यम से आप रोजाना हजरों रुपए कमा सकते है लेकिन आपको किसी गेम की सही प्रकार से जानकारी होना बहुत जरुरी होता है
इन एप्लीकेशन से कमाए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है यह सभी एप्लीकेशन लीगल होती है ऐसे में इनका उपयोग करना बहुत सुरक्षित होता है
मोबाइल से डोमेन नाम खरीदने और बेचने का काम करे और पैसे कमाए
आपके पैसे कमाने का यह भी सही तरीका है क्योकि इसमें आप अलग अलग तरह के Domain Name को खरीदते है जिसके बाद आप उसको अधिक दामो में बेचते है
लेकिन इसके लिए आपको उस डोमेन पर ब्लॉग बनाना, गूगल ADSENSE अप्रूवल लेना, DA और PA बढ़ाना आदि काम करने होते है जिसके बाद उस डोमेन की कीमत बढ जाती है इसके साथ अगर आप किसी ऐसे डोमेन को खरीद लेते है जिसके नाम पर कोई कंपनी शुरू हो रही है
तो ऐसे में आप उस डोमेन को कंपनी को बेचकर लाखो रुपए कमा सकते है एक डोमेन मात्र 600 रुपए में मिल जाता है ऐसे में आपको इसमें लाखो रुपए मिल सकते है डोमेन खरीदने के लिए आप Godaddy, Bigrock, Hostinger, BlueHost आदि का उपयोग कर सकते है
मोबाइल से Link Short करके पैसे कमाए
आप अपने Mobile से लिंक शोर्ट करके पैसे कमा सकते है क्योकि वर्तमान में इन्टरनेट पर कई Link Shortner वेबसाइट मोजूद है जिनमे Shorte.st, Za.gl, AdFly, ShrtFly आदि शमिल है इन पर आप अपने लिंक को शोर्ट कर सकते है यह वेबसाइट से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है
इसमें आप रोजाना 1000 रुपए की कमाई कर सकते है URL Shortner में जब आप अपने लिंक को वेबसाइट से शोर्ट करते है तो ऐसे में वह लिंक छोटा हो जाता है जिसके बाद जब यह लिंक लोगो तक पहुचता है
तो लोगो के इस लिंक पर क्लिक करने में सबसे पहले एक एड्स दिखाई देता है जिसके बाद यूजर को उस लिंक की वेबसाइट पर भेज जाता है इस प्रोसेस में दिखाए Ads के कुछ पैसे आपको मिल जाते है
मोबाइल से ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए
हाँ, अगर आप फोटो खेचने के शोकिन है तो ऐसे में आप अपने Mobile से फोटो को खीचकर उनको वेबसाइट पर बेच सकते है ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिन पर आप अपने फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते है
लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास एक हाई Quality CAMERA या Quality Camera Mobile फ़ोन होना चाहिए इसके साथ आपको अच्छे से फोटो खेचना आना चाहिए और इस तरीके से पैसे कमाने में आपको ट्रेवल करके अलग अलग तरह के फोटो को खीचना होता है
अगर आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो ऐसे में यह आपके लिए एक बेहतर करियर आप्शन है इस तरीके के उपयोग से आप हर महीने लगभग $200 से $400 डॉलर कमा सकते है
FAQ
क्या मोबाइल से पैसे कमाने के लिए स्किल की जरुरत है?
हाँ, क्योकि पैसे कमाना एक स्किल है ऐसे में चाहे आप Mobile में गेम खेलकर पैसे कमाए या मोबाइल में सोशल मीडिया से पैसे कमाए सभी काम में कई तरह की अलग अलग स्किल की जरुरत होती है जिसको आप धीरे धीरे करके सीखते है
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
मोबाइल से पैसे कमाने के कई तरीके है जिनमे Upstox, Meesho, WinZo, Zupee, MPL, Dream 11 आदि शामिल है
मोबाइल से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
मोबाइल से आप हर महीने लगभग 15 हजार से 1 लाख या इससे अधिक रुपए कमा सकते है
मोबाइल से रोजाना ₹ 1000 कैसे कमाए?
अपने स्मार्ट फ़ोन अथार्थ मोबाइल से रोजाना ₹ 1000 कमाने के लिए आप मोबाइल में गेम खेलना, Refer & Earn करना, सोशल मीडिया, फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना, Instagram रील्स बनाना, YouTube Channel आदि काम कर सकते है
क्या बिना पैसे लगाये हम मोबाइल से पैसे कमा सकते है?
हाँ इसके लिए आप अपने Mobile में Refer & Earn, Blogger.Com पर ब्लॉग बनाकर, Instagram कंटेंट बनाकर, सोशल मीडिया पर ऑडियंस बढ़ाकर, ऑनलाइन सर्वे करके आदि काम कर सकते है
Mi फ़ोन मैं पैसे कैसे कमाए?
एमआई फ़ोन में पैसे कमाने के लिए आप रिचार्ज करना, YouTube चैनल बनाना, ब्लॉग्गिंग करनाम Refer & Earn करना, आर्टिकल लिखना आदि काम करके पैसे कमा सकते है
जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
आप जिओ फ़ोन के माध्यम से विज्ञापन देखकर, ऑनलाइन सर्वे करके, फेसबुक, Whatsapp, Quora और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है
प्रतिमाह 50,000 से ज्यादा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
इसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग, YouTube चैनल, शेयर मार्किट, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, फेसबुक पेज, Instagram Reels आदि का उपयोग कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Mobile Se Paise Kaise Kamaye, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, अपने स्मार्टफ़ोन से पैसे कैसे कमाए, फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, मुफ्त में स्मार्टफ़ोन से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके क्या है,
एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके कौन कौन से है, मोबाइल से पैसे कमाने के फायदे क्या है, मोबाइल से पैसा कमाने के लिए क्या जरुरी है, मोबाइल में किन एप्लीकेशन से पैसे कमाए के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
अच्छी जानकारी है भाई अपने आपके इस लेख से बहुत कुछ पढ़कर सीखा है
थैंक यू भाई
Pingback: Chamar Ko Kabu Kaise Kare? ( जाटव लोग ) 100% Result Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Aadivasi Ko Kabu Kaise Kare? ( आदिवासी रहस्य ) Best Guide 2023 » NS Article