Monetizemore Kya Hai :- आ गए सभी नए ब्लॉगर? Monetizemore क्या है? अगर आप एक पुराने ब्लॉगर है तब आपको यह पता होगा कि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस का उपयोग किया जाता है लेकिन आज के समय में गूगल एडसेंस की टर्म्स और कंडीशन बहुत स्ट्रीक है
ऐसे में गूगल एडसेंस हर छोटी से छोटी गलती पर यूजर के पब्लिशर अकाउंट को बैन करता रहता है कई नए ब्लॉगर ऐसे भी है जोकि अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के माध्यम से सही प्रकार के एड्स नहीं लगा पाते है क्योकि Monetizemore भी गूगल एडसेंस की तरह एक बेस्ट एड्स नेटवर्क है
जिसका उपयोग लोग ( ब्लॉगर ) अपने एडसेंस अकाउंट को सेफ रखने व अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से करते है ऐसे में आज Monetizemore Review in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
क्योकि यह कंपनी गूगल एडसेंस से परेशान हर ब्लॉगर की समस्या को सुलझा सकते है आज ऐसे बहुत सारे बड़े बड़े ब्लॉगर है जोकि अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के माध्यम से 2 गुनी कमाई करते है
यही कारण है कि आज ब्लॉग्गिंग के विशेषज्ञ Nitin Soni के द्वारा आपको Monetizemore के बारे जानकारी जाएगी क्योकि मैं इसका उपयोग करता हु ऐसे में में आपको इसके बारे में सही जानकारी देने में सक्षम हु चलिए अब हम Monetizemore Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
Monetizemore Kya Hai in Hindi? | मोनेटाइजमोर क्या है हिंदी में
“Monetizemore” एक एड्स नेटवर्क है जिसका उपयोग ब्लॉग पर एड्स लगाने के लिए किया जाता है इस एड्स नेटवर्क के उपयोग से ब्लॉगर अपने एड्स Revenue को बढ़ाते है यह नेटवर्क एक एड्स टेक्नोलॉजी है जोकि Publisher की प्रॉपर्टी पर एड्स को दिखाती है
आज दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि ब्लॉग्गिंग कर रहे है ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाकर Monetizemore जैसे एड्स नेटवर्क के माध्यम से पैसे कमाते है यह बहुत लोकप्रिय और ट्रस्टेड नेटवर्क है
जिस प्रकार Ezoic गूगल एडसेंस का Alternative है ठीक उसी प्रकार Monetizemore भी गूगल एडसेंस का Alternative है जब मैंने इसका उपयोग करना शुरू किया तो मेरे ब्लॉग से होने वाली कमाई भी डबल हो गई
इस एड्स नेटवर्क की भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रियता इसीलिए यह क्योकि यह एड्स नेटवर्क आपके इंग्लिश ब्लॉग के साथ साथ आपके हिंदी ब्लॉग पर भी अप्रूवल देता है जिसके बाद आप अपने हिंदी ब्लॉग की कमाई को बढ़ा सकते है
Monetizemore Ke Fayde Kya Hai? | मोनेटाइजमोर के फायदे क्या है?
Monetizemore के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- इस एड्स नेटवर्क का उपयोग करने से आपकी कमाई अधिक होती है इसीलिए यह Google Adsense का एक बेस्ट Alternative माना जाता है
- Monetizemore का एड्स नेटवर्क आपकी वेबसाइट के यूजर एक्सपीरियंस को कम Effect करता है क्योकि यह सभी एड्स High Quality वाले दिखाता है
- इसमें आपको Ad के लेआउट को ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा भी मिलती है जिससे आप अपने अनुसार इसमें एड्स को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है
- Monetizemore के एड्स नेटवर्क का सपोर्ट सिस्टम बेस्ट है जिसके माध्यम से आप अपनी हर समस्या के लिए इनकी सपोर्ट टीम से कंटेंट कर सकते है क्योकि आजकल ब्लॉग्गिंग में हर मोड़ पर समस्या आती है इसीलिए आपके लिए यह बहुत अच्छा फायदा है इसकी AdOps टीम आपके लिए 24*7 एक्टिव रहती है
- इस एड्स नेटवर्क में आपको PubGuru Header Bidding की सुविधा मिलती है जोकि गूगल एडसेंस से अधिक पैसे कमाने की टेक्नोलॉजी है
- यह एक ऐसा बेस्ट गूगल एडसेंस अल्टरनेटिव है जोकि इनवैलिड ट्रैफिक, एडसेंस बैन से आपको बचाता है इसमें आपको PMP डील मैनेजमेंट भी मिलता है
- यह एड्स नेटवर्क एक लोकप्रिय और ट्रस्टेड नेटवर्क है जिस पर आप भरोसा कर सकते है इसके साथ इसमें आपको लॉक-इन Contracts का फीचर नहीं मिलता है जिससे आप जब चाहे इस एड्स नेटवर्क को छोड़ सकते है
Monetizemore Ke Nuksan Kya Hai? | मोनेटाइजमोर के नुकसान क्या है?
मोनेटाइजमोर के नुकसान निम्नलिखित होते है जैसे –
- जिन वेबसाइट/ब्लॉग पर कम ट्रैफिक आता है यह एड्स नेटवर्क उनको अप्रूवल नहीं देता है क्योकि इसका उपयोग करने के लिए आपके ब्लॉग/वेबसाइट की कमाई $1000 से ऊपर होनी चाहिए
- इस एड्स नेटवर्क के माध्यम से इंग्लिश ब्लॉग अधिक पैसे कमा सकता है क्योकि इसमें मेरे हिंदी ब्लॉग से ज्यादा इंग्लिश ब्लॉग में बेहतर कमाई होती है
मोनेटाइजमोर एड्स के Revenue को बढ़ाने में कैसे मदत करता है?
जब आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर प्रीमियम डिमांड पार्टनर्स के साथ Header Bidding को शुरू कर देते है इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर एड्स की Viewability और View Time को बढ़ाने में अपना पूरा फोकस रखते है
तब ऐसे में मोनेटाइजमोर के Advertisers आपके ब्लॉग के एड्स inventory को बढ़ाते है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर eCPMs की Ad Revenue/page Views और Fill Rate अधिक मिलता है
Monetizemore Payment Kaise Karta Hai? | मोनेटाइजमोर पेमेंट कैसे करता है?
यह एक ऐसा एड्स नेटवर्क है जोकि Tipalti के जरिये पेमेंट रिलीज़ करता है जिसमे आप केवल एक दिन के अंदर पेमेंट प्राप्त कर लेते है लेकिन इसके लिए आपका ब्लॉग/ वेबसाइट मोनेटाइजमोर की आवयश्यकताओ को पूरा करनी चाहिए
आपका वर्तमान Ad Revenue व पेज व्यू का डाटा आप इनके साथ साझा करते है जिससे यह देखते है कि क्या आपका ब्लॉग इनके न्यूनतम Ad Revenue की आवयश्यकताओ को पूरा करता है इसके लिए आपका Ad Revenue लगभग 70% गूगल Revenue होना चाहिए
ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल पेमेंट इनफार्मेशन पढ़े : – https://www.monetizemore.com/blog/monetizemore-assures-publisher-payments/
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
क्या मोनेटाइजमोर में लॉक-इन Contracts है?
नहीं, ऐसा नहीं है Monetizemore में लॉक-इन Contracts नहीं है इसलिए आप जब चाहे इससे बहार निकल सकते है
मोनेटाइजमोर से मेरा Ad revenue कितना बढ़ सकता है?
यह आपके ब्लॉग के Ad Setup के ऊपर निर्भर करता है लेकिन फिर भी आप Monetizemore से पब्लिशर को 36% का Ad Revenue मान सकते है
क्या भारत ( इंडिया ) में मोनेटाइजमोर की एड्स टेक्नोलॉजी काम करती है?
हाँ, क्योकि यह एक लोकप्रिय और पॉपुलर एड्स नेटवर्क है इसीलिए इस एड्स नेटवर्क ने पुरे विश्व के 1000+ Publishers के साथ काम किया है यह एड्स नेटवर्क पब्लिशर को एडवरटाइजर से एड्स inventory के माध्यम से पैसे कमाने की अनुमति देता है
क्या एड्स ऑप्टिमाइजेशन के लिए मोनेटाइजमोर को मिनिमम रेक़ुएरमेन्ट देता है?
हाँ, क्योकि यह केवल उन ब्लॉग या वेबसाइट के साथ काम करते है जिनके पास अधिक ट्रैफिक होता है जिससे वह लगभग 1000$ महीना कमा रही है क्योकि ऐसे में एड्स ऑप्टिमाइजेशन में एड्स की संख्या ही आपके Ad Revenue को बढ़ाती है
मोनेटाइजमोर पब्लिशर Onboarding मे कितना टाइम लगता है?
यह लगभग 1 वीक ( सप्ताह ) का प्रोसेस होता है जिसमे AdOps टीम के द्वारा आपके ब्लॉग/वेबसाइट का विश्लेषण ( जांच ) की जाती है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर Ad Tag का इम्प्लीमेंट होना जरूरी होता है
मुझे मोनेटाइजमोर का उपयोग क्यों करना चाहिए?
क्योकि यह एक लोकप्रिय एड्स टेक्नोलॉजी नेटवर्क है जिसको कई पुरूस्कार भी मिल चुके है ऐसे में यह एक ट्रस्टेड एड्स नेटवर्क बन जाता है अगर पब्लिशर इसके साथ जुड़ते है तब वह अपने एड्स Revenue को बढ़ा सकते है
क्या मोनेटाइजमोर ऑप्टिमाइजेशन के बाद भी ब्लॉग विजिटर एड्स देखना पसंद करेंगे?
आजकल हर ब्लॉग/वेबसाइट पर यूजर एक्सपीरियंस को सबसे पहले देखा जाता है क्योकि यह आपके ब्लॉग के यूजर को आपका ब्लॉग दुबारा उपयोग करने के लिए बहुत जरुरी होता है ऐसे में अगर आप अधिक एड्स अपने ब्लॉग पर दिखाएंगे तो विजिटर आपके ब्लॉग पर दुबारा नहीं आएंगे
लेकिन Monetizemore आपके ब्लॉग के यूजर एक्सपीरियंस का ध्यान रखता है इसीलिए आप Monetizemore ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Monetizemore Kya Hai, मोनेटाइजमोर के फायदे क्या है, मोनेटाइजमोर के नुकसान क्या है, मोनेटाइजमोर एड्स के Revenue को बढ़ाने में कैसे मदत करता है, मोनेटाइजमोर पेमेंट कैसे करता है आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Monetizemore के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…