Newspaper Theme Review in Hindi: – आ गए सभी ब्लॉगर?, न्यूज़पेपर थीम क्या है?, न्यूज़पेपर थीम रिव्यु इन हिंदी, आजकल हर कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन वेबसाइट बनाता है
जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉग्गिंग वेबसाइट, एफिलिएट वेबसाइट, न्यूज़ वेबसाइट, ई कॉमर्स वेबसाइट आदि बनाई जाती है ऐसे में अगर आप वर्डप्रेस का उपयोग करते है तो वहां पर आपको वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए थीम की जरुरत पड़ती है
कुछ लोग ऐसे है जो अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर Newspaper Theme का उपयोग करना चाहते है ऐसे में यह लोग Newspaper Theme Review in Hindi को सर्च इंजन में सर्च करते है
यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको Newspaper Theme के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी ऐसे बहुत सारे नए ब्लॉगर है जो Newspaper Theme को लेकर बहुत कंफ्यूज रहते है चलिए अब हम Newspaper Theme Kya Hai के बारे में जान लेते है
Newspaper Theme Kya Hai in Hindi? | न्यूज़पेपर थीम क्या है?
न्यूज़पेपर थीम एक थीम है जिसका उपयोग मुख्य रूप से न्यूज़ वेबसाइट में किया जाता है इस थीम में आपको Tagdiv सपोर्ट मिलता है यह थीम 100 से अधिक टेम्प्लेट डेम्प देता है जिनके माध्यम से अपनी वेबसाइट को अधिक Attractive और प्रोफेशनल बनाया जा सकता है
यह Newspaper Theme एक फ़ास्ट लोडिंग थीम है जो आपके ब्लॉग को तेजी से ओपन करता है इससे आपके ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग बढती है यह थीम ई कॉमर्स वेबसाइट, न्यूज़ वेबसाइट, पर्सनल ब्लॉग, मैगज़ीन वेबसाइट, ब्लॉग्गिंग वेबसाइट आदि में किया जा सकता है
आप इस Newspaper Theme में लैंडिंग पेज बना सकते है इसके साथ इस थीम में आपको बहुत सारे कस्टमाइज आप्शन देखने को मिलते है जिससे आप अपने अनुसार यहाँ सेटअप कर सकते है इस थीम का कस्टमर सपोर्ट बढ़िया है यह एक गूगल Adsense ऑप्टिमाइज़ प्रोफेशनल थीम है
Newspaper Theme Ka Upyog Kyo Kare? | हमे न्यूज़पेपर थीम का उपयोग क्यों करना चाहिए?
हमे न्यूज़पेपर थीम का उपयोग कई वजह से करना चाहिए जैसे –
- क्योकि इस थीम में ब्लॉगर को हर वो कुछ मिल जाता है जिसकी उसको तलाश होती है
- इस Newspaper Theme में आपको 100 से अधिक डेमो मिलते है जिनसे आप लगभग हर तरह की वेबसाइट डिजाईन कर सकते है हाँ इसके साथ इस थीम के हर टेम्पलेट को उपयोग करने पर आपको वेबसाइट में Fast Loading Speed देखने को मिलती है
- इस Newspaper Theme में आपको हर तरह का कस्टमाइज करने का आप्शन मिलता है जो अन्य थीम की तुलना में सबसे अधिक होता है
- यह एक प्रोफेशनल थीम है जो ब्लॉग को एकदम आकर्षक बना देता है यही कारण है कि वर्तमान में लगभग 10 लाख से अधिक लोग इसका उपयोग करते है
- आप Newspaper Theme में अपने अनुसार पेज को बना सकते है इसके साथ यह थीम एक Responsive थीम है जो लगभग हर डिवाइस की स्क्रीन के अनुसार अपने लेआउट को बदलता है
- इस Newspaper Theme का कस्टमर सपोर्ट आपको बहुत सपोर्ट करता है जिससे आप अपनी हर प्रॉब्लम को Solve कर सकते है इसके साथ यह थीम न्यूज़ वेबसाइट के लिए इसीलिए सही होता है क्योकि इसमें बहुत सारे कंटेंट को दिखाते है
न्यूज़ पेपर थीम का उपयोग किसके लिए सही नहीं होता है
हाँ, जो लोग ब्लॉग्गिंग की ऑनलाइन फील्ड में नए होते है वह लोग इस थीम का उपयोग न करे क्योकि इस थीम का सहीं प्रकार से उपयोग करने के लिए आपको ब्लॉग डिजाईन सेट करने की सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी होता है
अन्यथा आप अपने इस Newspaper Theme में बेहतर ऑप्टिमाइज़ नहीं कर सकते है इस थीम का उपयोग करने में आपको टेक्निकल नॉलेज होना जरुरी होता है अन्यथा आपसे इस थीम की Loading Speed ऑप्टिमाइज़ नहीं हो सकती है
क्योकि यह Newspaper Theme एक हेवी थीम है अगर आप फिर भी ऐसा करते है तो आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड ख़राब रहती है और आपके ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग भी लगभग डाउन होती है
Newspaper Theme Ke Fayde Kya Hai? | न्यूज़पेपर थीम के फायदे क्या होते है?
न्यूज़पेपर थीम के फायदे निमंलिखित होते है जैसे –
- Newspaper Theme आपको TagDiv का सपोर्ट देता है जिससे आप अपने अनुसाए पेज बना सकते है इसीलिए इस थीम में आप अपने अनुसार होम पेज को डिजाईन कर सकते है
- इस Newspaper Theme में डिजाईन करने में आप ड्रैग एंड ड्राप वाले फीचर का उपयोग कर सकते है इसके साथ न्यूज़पेपर में आप अपने अनुसार एड्स और बैनर लगा सकते है
- Newspaper Theme एक ADSENSE एड्स फ्रेंडली थीम है जिसमे आप अपने अनुसार एड्स का सेटअप कर सकते है
- यह न्यूज़पेपर थीम एक SEO फ्रेंडली थीम है इसके साथ यह थीम यूजर फ्रेंडली भी है यहाँ यह थीम आपको कुछ प्लगइन के माध्यम से एक्स्ट्रा साइडबार फीचर देता है
- इस Newspaper Theme में आपको लगभग 100 से अधिक डेमो टेम्पलेट मिलते है जिनसे आप अपने ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है
- इस Newspaper थीम का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है जो आपकी हर समस्या में आपकी मदत करता है
Newspaper Theme Ke Nuksan Kya Hai? | न्यूज़पेपर थीम के नुकसान क्या होते है?
न्यूज़पेपर थीम के नुकसान निमंलिखित होते है जैसे –
- NEWSPAPER थीम दाये से बाये पढ़ी जाने वाली भाषा को सपोर्ट नहीं करता है
- न्यूज़ पेपर थीम में बहुत सारे Customization Elements होते है जिनको एक नया ब्लॉगर आसानी से नहीं समझ सकता है यही कारण है कि अधिकतर नए ब्लॉगर न्यूज़ पेपर थीम को सही प्रकार से सेट नहीं कर पाते है
- इस Newspaper Theme की लोडिंग स्पीड को सही रखने के लिए आपको कोडिंग की जरुरत है अगर आपको यह नहीं आती है तो आप अपने ब्लॉग की स्पीड को डाउन कर लेते है
- ऐसे कई सारे प्लगइन होते है जिनके कारण इस Newspaper Theme की स्पीड डाउन हो जाती है इसके साथ अगर आप इस न्यूज़ पेपर थीम का उपयोग करने के लिए एक बार इस थीम को खरीद लेते है तो आप इसमें Refund नहीं ले सकते है
Newspaper Theme Install Kaise Kare? | न्यूज़पेपर थीम को इनस्टॉल कैसे करे?
अगर आप न्यूज़पेपर थीम को इनस्टॉल करना चाहते है तो यह काम बहुत आसान है इसके लिए आपको हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई सेटप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको ThemeForest वेबसाइट पर अपने ब्राउज़र के माध्यम से जाना है जहाँ से आप इस Newspaper Theme को खरीदते है इसके लिए आपको लगभग $59 डॉलर का भुगतान करना होता है
- बस इस थीम को खरीदने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर इस थीम को Download करने का लिंक भेज दिया जाता है जहाँ से आप इस थीम की Download फाइल को डाउनलोड करते है
- अब आपको अपना वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन करना है जहाँ पर आप लेफ्ट हैण्ड साइड मेनूबार में Appearance के आप्शन पर जाकर Theme के आप्शन पर जाते है
- इसके बाद यहाँ आप ऊपर Add New पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको Upload Theme पर क्लिक करके अपनी Download File को यहाँ अपलोड करना है
- अब यह फाइल आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाती है जिसके बाद आप इस थीम को एक्टिवेट करने के लिए Activate पर क्लिक करते है
बस इतना काम करने के बाद आप अपने वर्डप्रेस में इस थीम को अपने अनुसार डिजाईन कर सकते है
Newspaper Theme Review in Hindi? | न्यूज़ पेपर थीम के फीचर क्या क्या है?
हाँ, जब हम न्यूज़पपेर थीम के रिव्यु की बात करते है तो हमे इस थीम के फीचर के बारे में मुख्य रूप से जानकारी चाहिए होती है इसीलिए यहाँ इस लेख में मैं आपको Newspaper थीम के कुछ बेस्ट फीचर के बारे में जानकारी दूंगा
- न्यूज़पेपर AMP का सपोर्ट
- कस्टमाइज करने में Easy
- एड्स लगाना आसान
- अधिक टेम्पलेट्स मिलना
- न्यूज़पेपर थीम की परफॉरमेंस
- यूजर के लिए फ्रेंडली
- न्यूज़पेपर थीम में कस्टमर सपोर्ट
न्यूज़पेपर AMP का सपोर्ट
हाँ, न्यूज़पेपर के इस Newspaper Theme में आपको AMP का सपोर्ट मिल जाता है जिसके लिए आपको बस SETTINGS में AMP के आप्शन को Enable करना है जिसके बाद यह थीम आपके ब्लॉग को मोबाइल डिवाइस में AMP की तरह बेहतर परफॉरमेंस देता है
कस्टमाइज करने में Easy
अगर आप एक पुराने ब्लॉगर है और आपको टेक्निकल नॉलेज है तो ऐसे में आप इस थीम को बेहतर तरीके से आसानी से कस्टमाइज कर सकते है इसके लिए आप इस Newspaper Theme में ड्रैग एंड ड्राप फीचर का उपयोग कर सकते है
इस Newspaper Theme में आप अपना लैंडिंग पेज और होम पेज बना सकते है जिसके लिए आप इस थीम में दिए गए TagDiv का उपयोग करते है
एड्स लगाना आसान
हां, जब कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करता है तो ऐसे में वह अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहता है इसके लिए आपके ब्लॉग पर सही प्रकार से एड्स और बैनर का लगना बहुत जरुरी होता है
लेकिन इस Newspaper Theme में आप अपने अनुसार एड्स और बैनर का सेटअप कर सकते है जिसके लिए आपको किसी अन्य प्लगइन की जरुरत नहीं है
अधिक टेम्पलेट्स मिलना
अगर आप अपने ब्लॉग में किसी थीम का उपयोग करते है तो ऐसे में आप उसके Templets को देखते है क्योकि यह डेमो होते है जिनको देखकर आप अपना ब्लॉग भी इनके जैसा बना सकते है इसके लिए बस आपको 1 क्लिक करना होता है
इस Newspaper Theme में आपको हर तरह के ब्लॉग के टेम्पलेट मिल जाते है जिसमे वू कॉमर्स, ब्लॉग्गिंग वेबसाइट, शौपिंग वेबसाइट आदि
न्यूज़पेपर थीम की परफॉरमेंस
जब हम किसी थीम का उपयोग अपने ब्लॉग में करते है तो ऐसे में हम सबसे पहले उस थीम की परफोर्मेंस के बारे में जानना चाहते है क्योकि जब किसी ब्लॉग की परफॉरमेंस सही नहीं होती है तो वह हमारे लिए सही नहीं होता है
यह बिना सही परफॉरमेंस का थीम हमारे ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग पर बुरा प्रभाव डालता है लेकिन इस newspaper थीम की परफॉरमेंस बहुत Fast है जिसके कारण इस थीम का उपयोग करने वाले ब्लॉग गूगल में रैंक करते है इस थीम की परफोर्मेंस बेहतर होने का कारण इस थीम का साइज़ कम होना है
यूजर के लिए फ्रेंडली
हाँ, यह Newspaper Theme एक यूजर फ्रेंडली और Responsive थीम है जिससे यह हर तरह के डिवाइस में आपके यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देता है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर आपके यूजर को आना बहुत अच्छा लगता है
न्यूज़पेपर थीम में कस्टमर सपोर्ट
इस Newspaper Theme का कस्टमर सपोर्ट आपको हर हफ्ते में 6 दिन सपोर्ट देता है जिसमे हर 24 घंटे में आपको लगभग 10 घंटे इसका सपोर्ट मिलता है यह एक बेहतर सपोर्ट सिस्टम है इसमें अगर आपको इस थीम से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम होती है
तो आप कस्टमर सपोर्ट ले सकते है इसके साथ इसमें अपनी समस्या का समाधान के लिए आप डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट और विडियो सपोर्ट ले सकते है
Read This Articles: –
- Google Adsense Disable in Hindi? ( 17 Factors ) Best Complete Guide
- Google Adsense Kya Hai? काम कैसे, पैसे कमाए और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide
- Google Alerts Kya Hai ? फायदे, अकाउंट कैंसे बनाए, गूगल अलर्टस कैसे सेट करे Best Guide
- Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide
- Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare Complete Best Guide in Hindi
- Google News me Website Submit Kaise Kare Complete Guide in Hindi
- Google Question Hub Kya Hai Best Guide in Hindi
- Google Se Keyword Research Kaise Kare? 8 Best Tool Best Guide
- Google Search Console Kya Hai ? फायदे और उपयोग सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Google Web Story Kya Hai? फायदे, गाइडलाइन्स, उपयोग, क्रिएट कैसे करे Best Guide
- Guest Post Kya Hai ( Benefits ) Complete Guide in Hindi
- Heading Tags Kya Hai | Blog Post me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide
- High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide
- Hindi Blog Kis Topic Par Banaye 50+ Best ideas Complete Guide in Hindi
- Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan ? Complete Guide in Hindi
- Hindi Vs Hinglish Vs English Blogging In Hindi? Best Guide
- Hostinger Hosting Review in Hindi? Free Domain Best Complete Guide
- Image SEO Kaise Kare ? | इमेज SEO ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे Best Guide
- Image Submission Kya Hai? 50+ Image Submission Website List in Hindi Best Guide
- InArticle Or Infeed Native Ads Kya Hai? Infeed Ads फायदे Best Guide
- India’s Best Share Market Blog in Hindi? टॉप 12 शेयर मार्किट ब्लॉग Best Guide
- India’s Best Technology Blog in Hindi ? 18+ Hindi Tech Blog Complete Guide
- Infographic Kaise Banaye – Infographic Kya Hai in Hindi? Best Guide
FAQ
न्यूज़पेपर थीम का कस्टमर सपोर्ट कैसा है?
इस थीम का कस्टमर सपोर्ट आपको हर हफ्ते में 6 दिन सपोर्ट देता है जिसमे हर 24 घंटे में आपको लगभग 10 घंटे इसका सपोर्ट मिलता है यह एक बेहतर सपोर्ट सिस्टम है इसमें अगर आपको इस थीम से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम होती है
क्या न्यूज़पेपर थीम एक बेस्ट थीम है?
हाँ, क्योकि इस थीम का उपयोग आप लगभग हर तरह की वेबसाइट में कर सकते है न्यूज़ पेपर एक प्रोफेशनल थीम है जिसमे बहुत सारे कस्टमाइज आप्शन मिलते है जिससे आप अपने अनुसार यहाँ ब्लॉग डिजाईन कर सकते है
इसमें आपको होम पेज डिजाईन करने की सुविधा मिलती है यही कारण है कि यह एक बेस्ट थीम है
क्या न्यूज़पेपर थीम में AMP का उपयोग किया जा सकता है?
नहीं, यहाँ इस न्यूज़पेपर थीम में आपको AMP का आप्शन Settings में मिल जाता है जिसको आप Enable करके अपने ब्लॉग की मोबाइल परफोर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं
न्यूज़पेपर और Generatepress थीम में क्या अंतर है?
न्यूज़पेपर थीम एक हैवी थीम है जो एक नए ब्लॉगर के ऑप्टिमाइज़ करने में नहीं आता है लेकिन Generatepress एक लाइट वेट थीम है जिसको हर नया ब्लॉगर आसानी से सेट करके अपना ब्लॉग डिजाईन कर लेता है इसीलिए Generatepress थीम की लोडिंग स्पीड बहुत फ़ास्ट है
क्या न्यूज़पेपर थीम एक Responsive थीम है?
हाँ, न्यूज़पेपर थीम एक Responsive थीम है
क्या न्यूज़पेपर थीम फ्री है?
नहीं, न्यूज़ पेपर थीम का सम्पूर्ण तरीके से उपयोग करने के लिए आपको यह थीम लगभग $59 में खरीदना होगा अन्यथा आप इस थीम का लाइट वर्शन डाउनलोड कर लेते है जिसका नाम Newspaper Lite है लेकिन इसमें आपको कम फीचर मिलते है
क्या न्यूज़पेपर थीम SEO फ्रेंडली नहीं है?
नहीं, ऐसा नहीं है क्योकि Newspaper थीम एक User फ्रेंडली और SEO फ्रेंडली थीम है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
आपने अपने ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कई उपयोगी लेख अपलोड किया है जिनको पढ़कर मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिली है यह लेख न्यूज़पपेर थीम के लिए बहुत अच्छा है
Thank You, Bhai, PLease Vist Again