Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare: – आ गए सारे ब्लॉगर? क्या आप अपने Blogger Blog में Old Post को प्रेजेंट Date में Republish करना चाहते है मतलब ब्लॉगर अपने ब्लॉग की वर्तमान तिथि को अपडेट कैसे करते है के बारे में हर नए ब्लॉगर को सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी होता है
क्योकि आप एक ब्लॉगर है इसीलिए आपका फ़र्ज़ होता है कि आप अपने यूजर को एकदम अपडेट कंटेंट दे आज गूगल भी अपडेट कंटेंट को ज्यादा Quality Content Information मानता है
इसके साथ अगर आप अपने ब्लॉग पर पुरानी इनफार्मेशन शेयर करते है तब यूजर आपके ब्लॉग पर दुबारा नहीं विजिट करते है इसलिए आपके ब्लॉग की पुरानी ब्लॉग पोस्ट को Present Date में Republish करना जरुरी हो जाता है
ऐसे करके आप सर्च इंजन गूगल में अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाते है जब आप अपने ब्लॉग के कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट को Present Date के अनुसार अपडेट करते रहते है तब आपके नए यूजर को आपके ब्लॉग पर अपडेट कंटेंट पढ़ने को मिलता है
इसके साथ अगर आपका कोई पुराना यूजर आपके ब्लॉग पर उस इनफार्मेशन को ढूंढता है तब उसको आपके ब्लॉग पर अपडेट कंटेंट या नया कंटेंट पढ़ने को मिलता है जिससे उसको मदत मिलती है
अगर आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में कुछ ऐसे इंटरनल लिक या एक्सटर्नल लिंक होते है जिनको आप अपने ब्लॉग पोस्ट में देते है लेकिन वह link expire ( ब्रोकन लिंक ) हो गए है ऐसे में यूजर उसके माध्यम से 404 Error पेज पर पहुँचता है जोकि आपके यूजर एक्सपीरियंस को ख़राब करता है
लेकिन अगर आप ऐसे लिंक को हटाकर Valid लिंक को लगा देते है तब आपकी ब्लॉग पोस्ट अपडेट हो जाती है क्योकि उसमे कुछ बदलाव हुआ है अब आप यह समझ गए है कि किसी ब्लॉग के लिए उसकी Old Post Ko Present Date Me Republish करना बहुत जरुरी होता है
चलिए अब हम Old Post Ko Present Date Me Republish Karne के लाभ क्या है के बारे में जान लेते है
Old Post Ko Present Date Me Republish Karne Ke Labh Kya Hai? | पुरानी ब्लॉग पोस्ट को प्रेजेंट डेट में Republish करने के लाभ?
पुरानी ब्लॉग पोस्ट को प्रेजेंट डेट में Republish करने के लाभ निम्नलिखित होते है जैसे –
- आपके ब्लॉग पर आपके पुराने और नए यूजर को एकदम अपडेट, फ्रेश और लेटेस्ट जानकारी प्राप्त होती है
- आपके ब्लॉग की गूगल रैंकिंग बढ़ती है क्योकि सर्च इंजन गूगल को अपडेट कंटेंट पसंद है
- आपके ब्लॉग की अपडेट ब्लॉग पोस्ट को यूजर बहुत ज्यादा उपयोगी पोस्ट मानते है
- अपडेट ब्लॉग पोस्ट आपके यूजर का आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट को बढाती है
Blogger Blog Me Old Post Ko Present Date Me Republish Kaise Kare? | Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare?
क्योकि Blogger.com के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेफॉर्म है इसलिए ज्यादातर नए ब्लॉगर अपना पहला ब्लॉग इस पर शुरू करते है ब्लॉगर ब्लॉग में अपनी पुरानी ब्लॉग पोस्ट को Republish करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको Blogger.Com पर जाना है इसके बाद आपको यहाँ ईमेल ID के माध्यम से अपने Blogger Dashboard में लॉग-इन कर लेना है
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड मेनूबार के Posts के सेक्शन पर जाना है अब आपको यहाँ उस ब्लॉग पोस्ट को Edit करना है जिसको आपको present date में republish करना है
- अब आपको राइट साइड में Post settings के Published on tab पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपको यहाँ पर Automatic के ऑप्शन को चेक कर देना है उसके बाद Done पर क्लिक करके अपनी उस ब्लॉग पोस्ट को Update के बटन पर क्लिक करके अपडेट कर देना है
इतना करने के बाद आपकी यह ब्लॉग पोस्ट आपके ब्लॉग के होम पेज पर दिखाई देने लग जाती है क्योकि आपने अपनी इस Old ब्लॉग पोस्ट को Present Date Me Republish कर दिया है Blogger पर आप इस तरीके के माध्यम से अपने यूजर को एकदम अपडेट कंटेंट दे सकते है
- Blogger ब्लॉग को डिलीट कैसे करे?
- Blogger ब्लॉग में ऑथर बॉक्स कैसे लगाए?
- Blogger VS WordPress किसको चुने?
- Blogger.Com क्या है सम्पूर्ण जानकारी?
WordPress Blog Me Old Post Ko Present Date Me Republish Kaise Kare?
वर्डप्रेस में अपनी पुरानी ब्लॉग पोस्ट को Republish करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना है
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड मेनूबार के Posts के सेक्शन पर जाना है अब आपको यहाँ उस ब्लॉग पोस्ट को Edit करना है जिसको आपको present date में republish करना है
- अब आपको राइट साइड में Publish का एक बॉक्स दिखाई देता है जिसके अंदर आपको Published on का ऑप्शन दिखाई देता है इसके बराबर में आपको Edit का ऑप्शन मिल जाता है
- Edit पर क्लिक करके आपको प्रेजेंट Date और Time चुनना है इसके बाद आपको OK पर क्लिक करना है
- अब अपनी उस ब्लॉग पोस्ट को Update के बटन पर क्लिक करके अपडेट कर देना है
इतना करने के बाद आपकी वेबसाइट की यह ब्लॉग पोस्ट आपके ब्लॉग के होम पेज पर दिखाई देने लग जाती है क्योकि आपने अपनी इस Old ब्लॉग पोस्ट को Present Date Me Republish कर दिया है WordPress पर आप इस तरीके के माध्यम से अपने यूजर को एकदम अपडेट कंटेंट दे सकते है
- वर्डप्रेस प्लगइन क्या है?
- वर्डप्रेस थीम क्या है?
- वर्डप्रेस बेस्ट 29 प्लगइन कौन से है?
- वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है?
- वर्डप्रेस टैग्स और केटेगरी क्या है?
- वर्डप्रेस एडमिन लॉगइन यूआरएल कैसे बदलना है?
- वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद सभी जरुरी सेटिंग क्या है?.
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best WordPress Theme In Hindi? 16 Best WordPress Theme Best Guide 2023 » NS Article