On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide

On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide

On Page SEO Techniques in Hindi: – आज हम SEO क्या है यह वेबसाइट के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, SEO कितने प्रकार के है, ON Page SEO Kya Hai, On Page SEO और OFF Page SEO में अंतर क्या है?, On Page SEO कैसे करे आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे ब्लॉगर? ON Page SEO हर ब्लॉग वेबसाइट के लिए कितना महत्वपूर्ण है नए ब्लॉगर या Beginners को वेबसाइट की सर्च इंजन में रैंकिंग करने के लिए इसकी भूमिका के बारे में पता नहीं होता है

On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide

आज में आपको वेबसाइट या ब्लॉग के ON Page SEO के सभी महत्वपूर्ण Techniques के बारे में बताऊंगा जिनकी मदत से आप बिना SEO प्लगइन के अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के ON Page SEO को बेहतर बना सकते है 

कैसे आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल के अल्गोरिथम के अनुसार टॉप पर रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते है ON Page SEO के बारे में हमने सम्पूर्ण जानकारी दी है

सर्च इंजन गूगल ने वेबसाइट को रैंक करने के लिए अल्गोरिथम बनाया है जो कि वेबसाइट के ऑन पेज SEO पर Based रहता है What is On Page SEO In Hindi के बारे में जानकारी होना इसलिए आज हर ब्लॉगर के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है

जो वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के अल्गोरिथम को फॉलो नहीं करती है गूगल कुछ समय बाद उन सभी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग डाउन करता है यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है जो वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए जरुरी माना जाता है

SEO Kya Hai ? | SEO क्या है यह वेबसाइट के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

“SEO” अपने ब्लॉग की पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करने का एक तरीका है जिससे ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप पोजीशन पर रैंक होने में मदत मिलती है SEO को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहा जाता है

इससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझ पाते है जिससे ब्लॉग की रैंकिंग बढती है अगर आप अपनी वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते है लेकिन उसका SEO नहीं करते है ऐसी स्थिति में आपका ब्लॉग सर्च इंजन में दिखाई नहीं देता है

On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide

आज ब्लॉग्गिंग में बिना SEO के वेबसाइट या ब्लॉग पर सर्च इंजन के माध्यम से आर्गेनिक ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल होता है।

SEO कितने प्रकार के है? | Types of SEO in Hindi?

SEO चार प्रकार के होते है जैसे –

  • On Page SEO – इसके अंदर ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन के अल्गोरिथम के अनुसार ( टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, यूआरएल, कीवर्ड आदि ) को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है
  • OFF Page SEO – इसके अंदर आप अपनी वेबसाइट या वेब पेज के लिए बैकलिंक बनाते है जिससे आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करते है
  • Technical SEO – इसके अंदर आप अपने ब्लॉग के टेक्निकल काम जैसे – Robots.txt, Broken links, website लोडिंग स्पीड, मोबाइल फ्रेंडली आदि को सही करते है
  • Local SEO – इसके अंदर आप अपनी E – Commerce वेबसाइट को अपने लोकल SEO के अनुसार लोकल ऑडियंस को टारगेट करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेते है

ON Page SEO Kya Hai? | ON Page SEO क्या है?

“On Page SEO” यह एक प्रक्रिया है जिसमे आपकी वेबसाइट और आपकी वेबसाइट के वेब पेज को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इसमें आप सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए अपने content, architecture और HTML code को ऑप्टिमाइज़ करते है इसको हम On Site SEO भी कहते है

वेबसाइट को सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक करने के लिए On Page SEO का उपयोग किया जाता है इसके अलावा भी ऐसे 200 फैक्टर्स है जिनको सर्च इंजन किसी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए देखता है

On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide

On Page SEO के अंदर ब्लॉग पोस्ट की बहुत सारी चीजों को सर्च इंजन के अल्गोरिथम के अनुसार ऑप्टिमाइज़ किया जाता है जैसे – टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, यूआरएल, हैडिंग आदि इसमें किए जाने वाले सभी काम हम अपने ब्लॉग के अंदर करते है

On Page SEO और OFF Page SEO में अंतर क्या है?

On Page SEO आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज को SEO Friendly बनता है जबकि OFF Page SEO के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के लिए किसी दूसरी हाई अथॉरिटी वेबसाइट से No Follow या Do Follow बैकलिंक लेते है

On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide

On Page SEO और OFF Page SEO दोनों सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग बढ़ाते है OFF पेज SEO और ON Page SEO आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी, वैल्यू, ट्रस्ट को धीरे धीरे बढ़ाते है

On Page SEO Techniques in Hindi? | On Page SEO कैसे करे? | ON Page SEO Kaise Kare?

ON Page SEO की कुछ Techniques निम्नलिखित है जैसे –

  • ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड का उपयोग होना जरुरी है ( टाइटल के शुरू में फोकस कीवर्ड का आना बहुत अच्छा होता है )
  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल 65 characters से ज्यादा बड़ा न रखते हुए उसको आकर्षक बनाए।
  • ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में नंबर और पावर वर्ड्स जैसे – Best, Guide का उपयोग जरूर करे
  • ब्लॉग पोस्ट में उपयोग की जाने वाली सभी इमेज में ALT टैग लिखना जरुरी है इसके अंदर भी फोकस कीवर्ड का उपयोग जरूर किया जता है
  • ब्लॉग पोस्ट में उपयोग की जाने वाली इमेज को Compress और resize जरूर करे।
  • ब्लॉग पोस्ट के पर्मालिंक को छोटा और उसमे फोकस कीवर्ड का उपयोग करे
  • पोस्ट के पहले और लास्ट पैराग्राफ में स्मार्ट तरीके से फोकस कीवर्ड का उपयोग होना जरुरी है
  • कंटेंट से रिलेटेड सभी कीवर्ड का उपयोग पूरी ब्लॉग पोस्ट में स्मार्ट तरीके से करे
  • ब्लॉग पोस्ट की Keyword Density को 1% से 2% से ज्यादा न रखे
  • पोस्ट में YouTube Video का उपयोग करे
  • ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को लगभग 1200 से 2500 वर्ड्स का जरूर लिखे
  • हैडिंग के H1 टैग का उपयोग ब्लॉग पोस्ट के केवल टाइटल में किया जाता है
  • ब्लॉग पोस्ट में H2,H3 हैडिंग टैग का उपयोग करना चाहिए आप इनके क्रम के अनुसार H4,H5,H6 का उपयोग भी कर सकते है
  • ब्लॉग पोस्ट के मेटा डिस्क्रिप्शन में अपने फोकस कीवर्ड का उपयोग करना जरुरी होता है
  • पोस्ट के मेटा डिस्क्रिप्शन को 120 characters से ज्यादा बड़ा न रखते हुए उसको आकर्षक बनाए
  • ब्लॉग पोस्ट में कम से कम एक External Link का उपयोग होना ON Page SEO के लिए जरुरी है
  • ब्लॉग पोस्ट में टॉपिक से रिलेटेड सभी ब्लॉग पोस्ट के Internal Link का उपयोग होना ON Page SEO के लिए जरुरी है
  • पोस्ट के अंदर Featured Image का उपयोग होना महत्वपूर्ण है
  • ब्लॉग पोस्ट में Table of Content का उपयोग करे

ब्लॉग पोस्ट के लिए एक्स्ट्रा टिप्स

  • आपको ब्लॉग पोस्ट में long tail keywords का उपयोग करना चाहिए
  • पुरानी ब्लॉग पोस्ट को नए आर्टिकल के साथ इंटरनल लिंक जरूर करे
  • रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करे
  • ब्लॉग पोस्ट के ब्रोकन लिंक को चेंज करना चाहिए
  • ब्लॉग की लोडिंग स्पीड 2 से 3 सेकंड तक ऑप्टिमाइज़ करे
  • ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली जरूर बनाए 
  • ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट के नीचे सोशल शेयर बटन का उपयोग करे 
  • ब्लॉग के डिज़ाइन और नेविगेशन को सिंपल रखे
  • ब्लॉग का Silo Structure सही रखे
  • कीवर्ड रिसर्च जरूर करे
  • डुप्लीकेट कंटेंट का उपयोग बिल्कुल न करे

Read This Articles:- 

FAQ

क्या वर्डप्रेस में ON Page SEO करना मुश्किल है?

नहीं ऐसा नहीं है क्योकि वर्डप्रेस एक प्रेममियम और एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहाँ आपको ब्लॉग्गिंग करने में बहुत आसानी हो जाती है वर्डप्रेस आपको ON Page SEO करने के लिए Yoast SEO और Rank Math SEO प्लगइन जैसे लोकप्रिय प्लगइन देता है

जिनको एक्टिवटे करके अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के पोस्ट डैशबोर्ड के माध्यम से ON Page SEO कर सकते है यह प्लगइन आपकी हर गलती को बताते है

क्या Blogger में ON Page SEO करना मुश्किल है?

हाँ, नए ब्लॉगर के लिए शुरू में ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करना मुश्किल हो सकता है क्योकि Blogger एक लिमिट फीचर वाला एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जो कि सर्च इंजन गूगल द्वारा डेवलप किया गया है

इसके लिए आपको बस एक ईमेल ईद की जरुरत पड़ती है जिसके बाद आप Blogger के डैशबोर्ड तक पहुंच सकते है जहाँ आप पोस्ट के सेक्शन में जाकर इस आर्टिकल में बताई गई Techniques के माध्यम से ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करना सिख सकते है

On page seo क्या होता है?

“On Page SEO” यह एक प्रक्रिया है जिसमे आपकी वेबसाइट और आपकी वेबसाइट के वेब पेज को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इसमें आप सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए अपने content, architecture और HTML code को ऑप्टिमाइज़ करते है इसको हम On Site SEO भी कहते है

वेबसाइट को सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक करने के लिए On Page SEO का उपयोग किया जाता है इसके अलावा भी ऐसे 200 फैक्टर्स है जिनको सर्च इंजन किसी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए देखता है

ऑन पेज SEO के लिए फर्स्ट स्टेप क्या है?

ऑन पेज SEO के लिए फर्स्ट स्टेप अपनी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करके अपने फोकस कीवर्ड को अपने टाइटल के शुरू में लिखना होता है जिसके बाद आप अपने टाइटल को 65 characters से ज्यादा बड़ा न रखते हुए उसको आकर्षक बनाते है

ऑनपेज और ऑफपेज एसईओ में क्या अंतर है?

On Page SEO आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज को SEO Friendly बनता है जबकि OFF Page SEO के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के लिए किसी दूसरी हाई अथॉरिटी वेबसाइट से No Follow या Do Follow बैकलिंक लेते है

SEO एक्सपर्ट कैसे बने?

एक अच्छा SEO Expert बनने के लिए आपको सर्च इंजन के काम को समझना होगा इसके लिए आपको Search Engine Optimization करना अच्छे से आना चाहिए जिसके बाद आप SEO के Basics को समझते है

आप SEO की ट्रेनिंग को ज्वाइन कर सकते है इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को बनाकर प्रेक्टिस कर सकते है इसके साथ आपको सर्च इंजन की सभी अपडेट के लिए एक्टिव रहना होगा बाकि SEO Expert को फॉलो करके उनसे सिखने की कोशिश करे

SEO स्पेशलिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

SEO स्पेशलिस्ट की सैलरी लगभग ₹3 लाख से ₹10 लाख रुपये के बीच तक की हो सकती है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको On Page SEO Techniques in Hindi, SEO क्या है यह वेबसाइट के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, SEO कितने प्रकार के है, ON Page SEO Kya Hai, On Page SEO और OFF Page SEO में अंतर क्या है?, On Page SEO कैसे करे आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “On Page SEO” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top