Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide 2023

Online Job Kaise Kare ( 2025 ) 13 Ways Best Complete Guide

Online Job Kaise Kare: – आ गए सभी लोग? ऑनलाइन जॉब से घंटे भर में कैसे कमा सकते है? आजकल भारत में हर युवा ऑनलाइन घर बेठे पैसे कमाना चाहता है ऐसे में लोग इन्टरनेट पर अलग अलग प्रकार के काम करते है

क्योकि इन्टरनेट के माध्यम से आप अनेक प्रकार के काम करके पैसे कमा सकते है लेकिन यह आपको तय करना है कि आप इन्टरनेट पर जॉब करके पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहते है

आजकल ऐसे बहुत लोग है जो जॉब करते है लेकिन इसके लिए उनको बहार जाना पड़ता है

Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide 2023

लेकिन इस इन्टरनेट के युग में आप ऑनलाइन काम अथार्थ Job कर सकते है जिनको हम Work From Home Jobs in Hindi कहते है यहाँ इस लेख में NS Article पर आपको वह सभी तरीके बताये जायेंगे जिनसे आप ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है

यही कारण है कि हमारी रिसर्च के अनुसार वर्तमान में इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि ऑनलाइन जॉब कैसे करे?, घर बेठे जॉब कैसे करे?, मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे?,

एंड्राइड मोबाइल से जॉब कैसे करे?, पार्ट टाइम जॉब कैसे करे?, प्राइवेट जॉब करके पैसे कैसे कमाए?, Work From Home Jobs in Hindi?, Mobile Se Online Jobs Kaise Kare?

चलिए अब हम घर बेठे जॉब करके पैसे कमाने के लिए किन चीजो की जरुरत है? के बारे में जान लेते है

घर बेठे जॉब करके पैसे कमाने के लिए किन चीजो की जरुरत है?

Table of Contents

घर बेठे Job करके पैसे कमाने के लिए आपको कई चीजो की जरुरत होती है जिनके बारे में मुख्य रूप से नीचे बताया गया है –

  • कंप्यूटर कोर्स सीखना ( कम्पलीट सीखना )
  • अच्छा कम से कम 4GB वाला स्मार्टफ़ोन मोबाइल ( एंड्राइड मोबाइल फ़ोन या IOS )
  • कंप्यूटर या लैपटॉप ( जरुरत के अनुसार चुने )
  • फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन अथार्थ फ़ास्ट वाई फाई या मोबाइल इन्टरनेट डाटा
  • सेविंग बैंक अकाउंट और UPI, Paytm, Google Pay और PayPal

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाते समय किन बातो का ध्यान रखे?

हाँ, जब आप ऑनलाइन Job करके पैसे कमाने के बारे में तय कर लेते है तो ऐसे में आपको कुछ बातो का जरुर ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में नीचे बताया गया है –

नोट – अगर आप इन बातो पर ध्यान नहीं देंगे तो आप केवल अपना समय और पैसे बर्बाद करेंगे

  • अगर आपके Active मोबाइल नंबर पर किसी प्रकार का फ्रॉड कॉल आता है जिसमें आपसे ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाने के लिए पैसे की मांग की जाती है तो यहाँ आपके साथ धोखाधडी हो सकती है
  • अगर आपको कोई व्यक्ति पैसे लेकर ऑनलाइन काम दिलाने का वादा करता है जिसके बाद आप ऑनलाइन Job करके पैसे कमा सकते है तो यहाँ पर आपको सावधानी रखनी होगी क्योकि आपके साथ फ्रोड हो सकता है
  • आप जिस भी कंपनी या काम को करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है उसके लिए आपको सम्पूर्ण रिसर्च करनी है क्योकि ऐसा न करके आप आपके साथ धोखा हो सकता है अन्यथा आप यहाँ अपना समय और पैसे बर्बाद करते है
  • इसके साथ पैसे देकर ऑनलाइन घर बेठे काम दिलाने वाली वेबसाइट पर भरोसा न करे क्योकि ऐसा करने से आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी हो सकती है इसकी जगह आप इस लेख में बताये तरीको का उपयोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते है
  • अगर आप किसी भी व्यक्ति के कॉल आने पर अपना OTP शेयर करते है तो ऐसे में आपका डाटा असुरक्षित है और आप किसी न किसी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है

Online Job Kaise Kare? – Ghar Baithe Job Karen?

आज हमने नीचे आपको वह सभी काम बताये है जिनको करके आप ऑनलाइन घर बेठे Job करके आसानी से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इन कामो में से अपने अनुसार काम को चुनना होगा और उसको सही प्रकार से सीखना होगा –

  1. वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब करे
  2. ऑनलाइन फोटो बेचने की जॉब करे
  3. घर बेठे जॉब करने के लिए ट्रांसलेटर बने
  4. ऑनलाइन सर्वे की जॉब करे
  5. ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
  6. कंटेंट राइटिंग की जॉब करके घर बेठे पैसे कमाए
  7. ऑनलाइन बिक्री जॉब करे
  8. ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट की जॉब करे
  9. ऑनलाइन YouTube विडियो क्रिएटर बने और पैसे कमाए
  10. ऑनलाइन विडियो एडिटिंग जॉब करे
  11. ऑनलाइन डाटा एंट्री की जॉब करे और पैसे कमाए
  12. ऑनलाइन Voice ओवर की जॉब करे
  13. ऑनलाइन ट्यूशंस जॉब करे और पैसे कमाए

वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब करे

हाँ, घर बेठे जॉब करके पैसे कमाने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका होता है क्योकि इसमें आप किसी कंपनी के लिए प्रतिनिधि के रूप में ऑनलाइन काम अथार्थ मीटिंग करते है इसमें आप उस कंपनी को क्लाइंट से बार करके प्रोजेक्ट दिलाते है

लेकिन इस काम को ऑनलाइन करने के लिए आपके पास पर्याप्त शिक्षा होनी चाहिए क्योकि जब आपने अधिक पढाई की होती है तभी आपको ऐसे काम मिलते है अथार्थ इसके बाद ही आपको ऑनलाइन Job मिलती है 

ऑनलाइन फोटो बेचने की जॉब करे

अगर आपको फोटो खीचने का शोक है तो आपके अन्य किसी काम को करने की जरुरत ही नहीं है क्योकि आप अपनी फोटोग्राफी की स्किल के माध्यम से ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है

इसके लिए आपको बस अच्छे अच्छे फोटो खीचने है और उनको ऑनलाइन सेल कर देना है

उदहारण के लिए, नेचर फोटो, एग्रीकल्चर फोटो, टूरिज्म प्लेस फोटो आदि आप अपने अनुसार अच्छे अच्छे Photos क्लिक करके उनको शटरस्टॉक ( Shutterstock ) पर बेच दे जिसके बाद आप वहां से एक बेहतर इनकम कमा सकते है

घर बेठे जॉब करने के लिए ट्रांसलेटर बने

अगर आपको भाषा का अच्छा ज्ञान है तो यह काम आपकी पसंद को एकदम सूट करता है क्योकि इसमें आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार काम करते है ऐसी बहुत सारी भाषा है जो कि पुरे विश्व में बोली जाती है

आप इनमे से अपनी पसंदीदा अधिक से अधिक भाषा को सीखकर ट्रांसलेटर के रूप में काम कर सकते है इसमें आपको बेहतर सलेरी मिलती है जब आपको भाषा का बेहतर ज्ञान हो जाता है

तो इसके बाद आप किसी बढ़िया कंपनी के लिए ट्रांसलेटर का कार्य कर सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन Fiverr और UpWork जैसी वेबसाइट से जुड़ सकते है इस Job को ऑनलाइन करके आप बढ़िया पैसे कमा सकते है

ऑनलाइन सर्वे की जॉब करे

क्या आपको यह काम अच्छा लगता है तो ऐसे में आपको मार्किट में ऐसी बहुत सारी मोबाइल एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है जिनसे आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप इन ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है

इसके साथ आप वेबसाइट का उपयोग करके भी यह काम कर सकते है

जिसके लिए आप Naukari.Com का उपयोग कर सकते है जिसके साथ आप ऐसी अन्य वेबसाइट के लिए अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Online Survey Jobs Work From Home लिखकर सर्च कर सकते है

Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के Google Opinion Rewards का उपयोग कर सकते है क्योकि यह एक ऐसी एप्लीकेशन जो पुरे वर्ल्ड में लोकप्रिय है

यहाँ मिलने वाले रिवॉर्ड के माध्यम से आप Google Play Store से खुच भी खरीद सकते है अगर आप ऑनलाइन सर्वे की Job करना चाहते है तो यह आपका एक सही फेसला है

ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए

अगर आपको लिखना अधिक पसंद है तो इसके लिए आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आप तुरंत ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में हमारी सलाह है कि आप ब्लॉग्गिंग को अपने पार्ट टाइम में कर सकते है

क्योकि इस काम में आपको एकदम सफलता और पैसे नहीं मिलती है लेकिन इस काम में आप Google Adsense के एड्स को अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमाते है यह बेहतर कमाई करने के लिए बेस्ट आप्शन है

इसके आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफिक होगा आप उतने अधिक पैसे कमाते है यही कारण है कि अधिकतर लोग ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम में करके इसको एक तरह से Job समझते है लेकिन यहाँ आपको पैसे नहीं मिलते है 

कंटेंट राइटिंग की जॉब करके घर बेठे पैसे कमाए

हाँ, क्या आपको लिखना पसंद है तो आप अभी अपनी इस स्किल को बेहतर करना शुरू करे जिसके बाद आप अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखना शुरू करे फिर धीरे धीरे आप इस काम को करके ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग की Job करके पैसे कमा सकते है

जिसके लिए आप किसी ब्लॉग के लिए Content लिख सकते है इसके लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपने लिए कंटेंट राइटिंग का काम ढूंड सकते है वर्तमान में मार्किट में लगभग सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग की तलाशा में होते है

वर्तमान में कंटेंट राइटिंग करके आप आराम से घर बेठे 25000 रुपए महिना कमा सकते है ज्यादा सोचिए मत अगर आप एक राइटर है तो आपको यह Job ऑनलाइन जरुर करनी चाहिए

ऑनलाइन बिक्री जॉब करे

हाँ, मार्केटिंग की दुनिया में यह काम सबसे बढ़िया है आप भी पोपुलर ई कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते इस काम में आप जितना अधिक पैसे कमाना चाहते है कमा सकते है

लेकिन इसके लिए आपको अधिक प्रोडक्ट को सेल करना होगा क्योकि इसके बाद आप यहाँ से अपना कमीशन प्राप्त कर सकते है यही कारण है कि ऑनलाइन इस Job को करने के बाद आप बहुत बढ़िया कमाई करते है

ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट की जॉब करे

अगर आपको कोडिंग के विषय में इंटरेस्ट है तो आपको अपने वेब डेवलपमेंट में करियर बनाना चाहिए क्योकि इस काम में ऑनलाइन बहुत अधिक प्रॉफिट है इसके साथ पुरे विश्व में लोकडाउन के बाद इस काम की मांग अधिक हुई है

आजकल हर कोई अपने बिज़नसको ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट बनाना चाहता है ऐसे में अगर आप इस फील्ड में अपने आप को एक्सपर्ट बना लेते है तो आप इस काम को करके बढ़िया कमाई करते है

आज YouTube पर आप इस काम को मुफ्त अथार्थ फ्री में सीखा सकते है इस काम में आप एक प्रोजेक्ट में लगभग 20 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते है यही कारण है कि कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले लोग ऑनलाइन वेब डेवलपर के रूप में Job करते है 

ऑनलाइन YouTube विडियो क्रिएटर बने और पैसे कमाए

आजकल आप सभी लोग जानते है कि एक Youtuber नाम और पैसा दोनों कमाता है लेकिन अगर आपके अन्दर टैलेंट है तो आप भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी जिसके बाद धीरे धीरे आप YouTube पर लोकप्रिय हो जाते है

लेकिन यहाँ आपके केवल एक YouTube Niche पर काम करना है जिसके बाद आप उस Niche के एक ब्रांड बन सकते है आप अपने YouTube चैनल पर गूगल Adsense के एड्स दिखाकर पैसे कमाते है अगर आप तुरंत पैसे कमाना चाहते है

तो आप अपने इस काम को पार्ट टाइम में भी धीरे धीरे कर सकते है आजकल आप YouTube शॉर्ट्स बनाकर भी पैसे कमा सकते है यहाँ अगर आप जो काम लोगो को सिखा या दिखा रहे है आपका उसमे एक्सपर्ट होना जरुरी होता है

ऑनलाइन विडियो एडिटिंग जॉब करे

अगर आपको विडियो एडिटिंग करना पसंद है और आप बढ़िया तरह से विडियो एडिटिंग के काम को जानते है तो आप इस काम को ऑनलाइन करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जुड़ सकते है

इसके साथ आप किसी ब्लॉग या YouTube Channel या Instagram Account के लिए विडियो एडिटिंग का काम कर सकते है बस आपके अन्दर एक बेहतर विडियो एडिटिंग स्किल होना जरुरी होता है

अगर एक बार आपको यह Job मिल जाती है तो आप अपनी स्किल के अनुसार बेहतर पैसे कमा सकते है 

ऑनलाइन डाटा एंट्री की जॉब करे और पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और अपनी पढाई के साथ साथ ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम कर सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको सही प्रकार से एक्सेल चलाना आना चाहिए

जिसके बाद आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट के साथ जुड़ सकते है इस काम को करने के लिए आपको इन्टरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत होती है यह एक ऐसा काम है जिसको ऑनलाइन करके आप हर घंटे के लगभग 1500 रुपए कमा सकते है

Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide 2023

यही कारण है कि यह Job इस लेख में सबसे बेस्ट है इसके साथ डाटा एंट्री की Job को ऑनलाइन ढूंढने के लिए आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Data Entry Job Work From Home, Full Timie Data Entry Jobs और Part Time Data Entry Jobs आदि को लिखकर सर्च कर सकते है

ऑनलाइन Voice ओवर की जॉब करे

अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप यह काम कर सकते है क्योकि इसमें आप अपने केवल आवाज और फोटो के साथ विडियो क्रिएट करके YouTuber बनते है जिसमे आप अपनी आवाज के माध्यम से लगभग हर चीज लोगो को समझा सकते है

यहाँ आप अपने अनुसार YouTube Niche का चुनाव कर सकते है या आप Facts के ऊपर अपना YouTube चैनल शुरू कर सकते है जिसके बाद यह ऑनलाइन Job आपके लिए बेस्ट Job हो जाती है 

ऑनलाइन ट्यूशंस जॉब करे और पैसे कमाए

हाँ, अगर आप किसी एक विषय की अच्छी जानकारी रखते है तो आप इस काम को ऑनलाइन सिखाकर पैसे कमा सकते है यह पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है इसमें आप अपने द्वारा बनाये गए ऑनलाइन कोर्स को भी बेच सकते है

इसके साथ आप ऑनलाइन पैसे लेकर बच्चो को पढ़ा सकते है

यह एक ऐसा काम है जिसमे आप अपने छात्र से हर घंटे के 200 से 1000 रुपए चार्ज कर सकते है ऑनलाइन इन्टरनेट से आज हर कोई व्यक्ति घर बेठे हर चीज सीखना चाहता है इसके साथ आप अपनी जानकारी की YouTube Video बनाकर वहां से भी पैसे कमा सकते है

Read More Articles: – 

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Online Job Kaise Kare, ऑनलाइन जॉब से घंटे भर में कैसे कमा सकते है, Work From Home Jobs in Hindi, ऑनलाइन जॉब कैसे करे, घर बेठे जॉब कैसे करे, मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे,

एंड्राइड मोबाइल से जॉब कैसे करे, पार्ट टाइम जॉब कैसे करे, प्राइवेट जॉब करके पैसे कैसे कमाए, घर बेठे जॉब करके पैसे कमाने के लिए किन चीजो की जरुरत है, Mobile Se Online Jobs Kaise Kare, के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Online Job Kaise Kareके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top