Original Content is King Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2023

Original Content is King Kya Hai:- आज हम Original Content क्या है, Original Content is King का इतिहास क्या है ?, Content is King का अर्थ क्या होता है ?, Original Content लिखने के क्या लाभ हैं ?, Original Content कैसे लिखना है ?  आदि के बारे में बात करेंगे –

क्या आप भी इस ओरिजिनल कंटेंट के बारे में जानना चाहते है ज्यादातर नए ब्लॉगर इस Original Content के नाम से बहुत ज्यादा परेशान रहते है क्योकि उनमें से कुछ लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता है और वो ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर देते है

लेकिन हर ब्लॉगर ने “Content is King” का नाम अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी में जरुर सुना होगा आप लोग भी इस Content is King Kya Hai को जानना चाहते होंगे इसीलिए आज मैं यह टॉपिक लाया हु एक अच्छा Content Writer बनने के लिए आपको ओरिजिनल कंटेंट के बारे में जानना होगा

मैं खुद एक कंटेंट राइटर हु और आपकी कंटेंट राइटर की जर्नी को भी अच्छे से समझ सकता हु ब्लॉग्गिंग और YouTube दोनों में महनत लगती है बस आपको टाइम देना होता है और रिजल्ट अपने आप आपको मिलते है अब पहले हम Content is King को एक परिभाषा के रूप में समझ लेते है

Original Content is King Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Original Content is King Kya Hai ?

“Original Content” ऐसा Content होता है जो आपने लिखा होता है यह कंटेंट किसी भी अन्य वेबसाइट या प्लेटफार्म पर नहीं मिलता है इससे आपके कंटेंट राइटर होने का पता चलता है

अगर किसी ऐसे विषय पर आप अपना कंटेंट लिख रहे है जिस पर पहले से ही इन्टरनेट पर बहुत सारे ओरिजिनल कंटेंट है तब इसका मतलब यह नहीं है कि आपका उस टॉपिक पर लिखा हुआ आर्टिकल ओरिजिनल नहीं बन सकता हो

ऐसा भी सकता है कि आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल ज्यादा अच्छा हो और वह सर्च इंजन को भी अच्छा लगे “अगर आप Same टॉपिक पर कंटेंट लिखते है तब आप सर्च इंजन के लिए एक कंटेंट राइटर और बाकि रिलेटेड वेबसाइट के लिए Competitor होते है

लेकिन अगर आप किसी और वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर डालते है तब आप सर्च इंजन और Competitor दोनों के लिए एक Duplicate कंटेंट राइटर होते है इसीलिए Original Content is King होता है

Original Content is King का इतिहास क्या है ?

सबसे पहले वर्ष 1996 में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के लिखे गए निबंध से “कंटेंट इज किंग” को लिया था यानि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता उसके Content पर ही निर्भर करती है

Original Content is King Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Content is King का अर्थ क्या होता है ?

“Content is King” का अर्थ “कंटेंट ही राजा है” होता है आपका आर्टिकल ही राजा है क्योकि आपका आर्टिकल ही होता है जो कि आपकी वेबसाइट की पहचान होता है

“Original Content is King” यह इसीलिए कहा जाता है क्योकि Original Content आप खुद लिखते है और सभी सर्च इंजन को ऐसे कंटेंट की ही तलाश रहती है इसीलिए Original Content को King बोला जाता है

Original Content को कैसे चेक करे ?

जैस कि आप लोग जानते है कि गूगल कितना बड़ा सर्च इंजन है गूगल आटोमेटिक ही देख लेता है कि किसका कंटेंट ओरिजिनल है सब चीजो को चेक करके ही गूगल पोस्ट की रैंकिंग में पोजीशन देता है सर्च इंजन अपने अल्गोरिध्म के अनुसार कंटेंट को चेक करता है आप जितना चाहे आर्टिकल को कॉपी कर ले

लेकिन आपके आर्टिकल में वो ओरिजिनल वाली बात नहीं होती है अगर आप अपने आर्टिकल को चेक करना चाहते है तो आपको इन्टरनेट पर कंटेंट चेक करने वाले बहुत से टूल्स देखने को मिल जाते है जो कि आपके कंटेंट की Originality को चेक करते है जैसे – Copyscape या Duplichecker आदि

Original Content लिखने के क्या लाभ हैं ?

  • सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इनक्रीस होती है जिससे आपकी वेबसाइट पर विजिटर आते है
  • अगर आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट रैंक होती है तब आपको फ्री में Backlinks मिलने लगते है जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की अथॉरिटी और भी ज्यादा इनक्रीस होती है
  • आपकी वेबसाइट एक ब्रांड के रूप में आने लगती है
  • आपकी वेबसाइट पर रेगुलर विजिटर बनते है जो कि आपके लिए एक बहुत अच्छी बात है
  • आपको आर्टिकल लिखने के लिए नए नए टॉपिक्स अपने आप ही मिलने लगते है इसके साथ ही आप अपने यूजर की डिमांड पर भी आर्टिकल लिख सकते है
  • आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन और यूजर दोनों का एक ट्रस्ट बिल्ड होता है जो कि अपने आप में एक प्लस पॉइंट बन जाता है
  • आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है जिससे आपकी Earning भी बढ़ने लगती है

Original Content is King Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Original Content कैसे लिखना है ?

सबसे पहले आपको जिस भी टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिखना उसको सर्च करना है इसके बाद उस टॉपिक पर अपनी पूरी रिसर्च कर लेनी है जिससे आप एक अपडेट आर्टिकल लिख सके

उस टॉपिक पर पहले से जो आर्टिकल है उनको पढो और चेक करो जिससे आपको आर्टिकल कैसे लिखना है इसका आईडिया हो जाता है उस आर्टिकल में अपनी नॉलेज को भी ऐड करो

अगर आर्टिकल में एक्स्ट्रा चीजो को जोड़ा जा सकता है तब ऐसा जरुर करे इससे आपका आर्टिकल एक क्वालिटी आर्टिकल के रूप में निकल कर आता है

Tip – आर्टिकल को कभी भी किसी और आर्टिकल को देखकर नहीं लिखना चहिये इससे आपके आर्टिकल में दुसरे आर्टिकल की Tone होने का पता चल जाता है सर्च इंजन इस चीज को भी नोटिस करते है

Original Content is King FAQ

क्या SEO में “Content is King” जरुरी होता है?

हाँ अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से सही में पैसे कमाना चाहते है तब आपको लिए “Content is King” ही एकमात्र ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है SEO में इसका सबसे ज्यादा असार होता है इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढती है

क्या एक Original Content हर वेबसाइट को पीछे कर सकता है?

हाँ अगर आप एक अच्छा Original Content गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन को देते है अगर वो आर्टिकल सर्च इंजन को यूजर के लिए बाकि सभी आर्टिकल से उपयोगी लगता है तब आपका आर्टिकल सभी आर्टिकल को पीछे कर सकता है

Original Content क्या होता है

“Original Content” ऐसा Content होता है जो आपने लिखा होता है यह कंटेंट किसी भी अन्य वेबसाइट या प्लेटफार्म पर नहीं मिलता है इससे आपके कंटेंट राइटर होने का पता चलता है

अगर किसी ऐसे विषय पर आप अपना कंटेंट लिख रहे है जिस पर पहले से ही इन्टरनेट पर बहुत सारे ओरिजिनल कंटेंट है तब इसका मतलब यह नहीं है कि आपका उस टॉपिक पर लिखा हुआ आर्टिकल ओरिजिनल नहीं बन सकता हो

Content का Original होना कैसे चेक करे?

इसके लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे टूल्स मिल जाते है जिनसे आप अपने आर्टिकल का Original होने का पता लगा सकते है जैसे – Duplichecker

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Original Content is King Kya Hai, Original Content is King का इतिहास क्या है ?, Content is King का अर्थ क्या होता है ?, Original Content लिखने के क्या लाभ हैं , Original Content कैसे लिखना है ? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Original Content is King” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

21 thoughts on “Original Content is King Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2023”

  1. बहुत अच्छा लेख है हर नए ब्लॉगगर को इसे पढना चाहिए

    Reply
  2. NS ARTICLE अच्छा काम कर रहा है मेने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है यह बहुत सही जानकारी दे रहे हैं

    Reply

Leave a Comment