OTP Kya Hai in Hindi? ( Use & Benefits ) Best Complete Guide 2023

OTP Kya Hai in Hindi? ( Use & Benefits ) Best Complete Guide 2024

OTP Kya Hai in Hindi : – आ गए सभी लोग? ओटीपी क्या है? क्या आप भी ओटीपी ( One Time Password ) के बारे में जानना चाहते है क्योकि आज मैं आपको ओटीपी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा इसीलिए इस OTP Meaning in Hindi लेख को पूरा पढ़े।

क्योकि आज के इस इंटरनेट के बढ़ते हुए समय में ऑनलाइन सर्विसेज बहुत ज्यादा फायदेमंद हो रही है आजकल आप अपने घर पर बैठकर इलेक्ट्रिसिटी बिल, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन E – Commerce वेबसाइट से शॉपिं, मोबाइल रिचार्ज आदि काम खुद कर लेते है

OTP Kya Hai in Hindi? ( Use & Benefits ) Best Complete Guide 2023

ऐसे में यह सभी काम करने में आपका पर्सनल डाटा, बैंक डिटेल्स की जरुरत होती है ऐसे में इन सभी की सुरक्षा के लिए हमारे देश में ओटीपी ( One Time Password ) की शुरुआत हुई आजकल आप हर सोशल मीडिया जैसे – इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सप्प पर अपना अकाउंट बनाते है

क्योकि बिना अकाउंट बनाये आप ऐसे ऐप्स का उपयोग नहीं कर सकते है इसीलिए यहाँ भी अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी ( One Time Password ) की जरुरत पड़ती है क्योकि आज के समय में कई तरह के स्कैम हो रहे है यह सुविधा हमे इनसे बचाती है

यही कारण है कि लोग इन्टरनेट पर सर्च इंज में यह सर्च करते है कि ओटीपी का मतलब क्या होता है?, One Time Password Kya Hai. चलिए अब हम One Time Password Kya Hai के बारे में जान लेते है –

One Time Password Kya Hai? | OTP Kya Hai in Hindi?

OTP” यह एक तरह का डायनामिक पासवर्ड होता है जिसको हम One Time PIN के बारे में भी जानते है यह वह सीक्रेट पासवर्ड होता है जो केवल उस व्यक्ति को सेंड किया जाता है जिसको वह काम करने की अथॉरिटी है जिसको किया जा रहा है

यही कारण है कि यह पासवर्ड कुछ समय बाद expire हो जाता है इसलिए सभी तरह की डिजिटल सर्विस में यह पासवर्ड केवल एक बार ही उपयोग किया जाता है मुख्य रूप से यह पासवर्ड 6 अंको या 4 अंको का होता है

जिसका उपयोग मुख्य रूप से ऑनलाइन बैंक Transaction करने के लिए खाता धारक के द्वारा किया जाता है

उदहारण के लिए, जब आप अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट में Register करते है तो जब भी आप कोई ऑनलाइन Transaction करते है तो इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी पासवर्ड भेजकर आपके द्वारा की जाने वाली Transaction को वेरीफाई किया जाता है यही काम जब होता है

जब आप किसी E – Commerce वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट को खरीदकर उसका पेमेंट करते है यही कारण है कि यह पासवर्ड आपकी सम्पति की सुरक्षा के लिए बहुत महतवपूर्ण होता है

नोट – आपके द्वारा किये जाने वाले हर ऑनलाइन Transaction के प्रयास पर अलग अथार्थ नया ओटीपी आता है क्योकि एक टाइम में ओटीपी का उपयोग आप केवल एक बार कर सकते है

OTP Kaise Generate Karte Hai? | OTP कैसे Generate करते है?

आज के समय में OTP को Generate करने के मुख्य रूप से तीन तरीके है जैसे –

  1. Mathematical Algorithm के माध्यम से Challenge-Response के अंधार पर ओटीपी पासवर्ड Generate करते है जिसमे ऑथेंटिकेशन सर्वर के सवाल पूछा जाता है जिसके बाद अगर आप उस Question का सही उत्तर देते है तो आपको Verify कर लिया जाता है
  2. Time – Synchronization के आधार पर OTP Generate करना जिसमे ऑथेंटिकेशन सर्वर अपने क्लाइंट को ओटीपी सेंड करता है जिसके बाद आप पासवर्ड प्राप्त होने OTP Verify करते है लेकिन यह शोर्ट पीरियड के लिए valid होता है अथार्थ कुछ समय के बाद यह ओटीपी invalid हो जाता है
  3. Mathematical Algorithm के माध्यम से क्लाइंट को एक पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए ओटीपी की श्रृंखला के रूप में predefined order में लगाकर वेरीफाई करना होता है इस तरह से आप अपना OTP Generate करके वेरीफाई करते है

OTP Ka Upyog Kyo Kiya Jata Hai? | OTP का उपयोग क्यों किया जाता है?

क्योकि यह ओटीपी पासवर्ड किसी अन्य पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित रहता है इसीलिए हम ओटीपी का उपयोग Account और Data को सिक्योर रखने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है क्योकि अगर आप एक नार्मल पासवर्ड बनाते है

तो उसमे आप अपने जन्मदिन की तारिक, अपना नाम, अपनी पसंदीदा चीज का नाम, अपना मोबाइल नंबर आदि रखते है जिसके बाद एक हैकर के द्वारा पासवर्ड हैक करना बहुत आसान हो जाता है आज के समय में इन्टरनेट पर हैकिंग के केस बहुत अधिक बढ़ रहे है

ऐसे में ओटीपी पासवर्ड एक सुरक्षित पासवर्ड के रूप में माना जाता है यही कारण है कि आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी ओटीपी का उपयोग किया जाने लगा है क्योकि आज के समय में ऑनलाइन मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारे ऐसे काम करते है

जिनमे ओटीपी का उपयोग किया जाता है ऐसे में हमारे ओटीपी को सुक्षित रखना हमारे हाथ में होता है

नोट – अपने OTP पासवर्ड का किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करे क्योकि ऐसे करके आप अपनी सिक्यूरिटी के साथ खिलवाड़ करते है इसीलिए अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि का सुरक्षित अपने पास रखे

OTP Ke Fayde Kya Hote Hai? | OTP के फायदे क्या होते है?

OTP का उपयोग करने से आपको निमंलिखित फायदे ( लाभ ) होते है जैसे –

  • ओटीपी का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सिक्यूरिटी Hackers के द्वारा हैक नहीं की जा सकती है इसीलिए आप हैकिंग की समस्या से बच जाते है
  • ओटीपी का फायदा यह होता है कि यह नार्मल पासवर्ड वेरिफिकेशन के मुकाबले बहुत सुरक्षित होता है क्योकि इसमें आप एक टाइम में प्राप्त हुए ओटीपी का उपयोग केवल एक बार कर सकते है
  • आप अपने सभी प्रकार से सोशल मीडिया अकाउंट में Double सिक्यूरिटी करने के लिए 2 Step वेरिफिकेशन के फीचर का उपयोग कर सकते है जिसके बाद बिना OTP Verify के आपका सोशल मीडिया अकाउंट को कोई हाथ नहीं लगा सकता है
  • अगर आपके बैंक का कोई Username या Password किसी भी तरह से चोरी हो जाता है तो बिना OTP Verification के आपके बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार की Transaction करना असंभव होता है ( हाँ, लेकिन आपका बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का एक्सेस आपके पास होनी चाहिए )
  • आप ओटीपी को अपने मोबाइल डिवाइस पर आसानी से प्राप्त कर लेते है जिसमे आप SMS, Voice Call या Email ID की मदत लेते है
  • ओटीपी की सर्विस एकदम मुफ्त होती है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज देने की जरुरत नहीं है इसके साथ आप खुद ओटीपी की सर्विस का उपयोग कर सकते है क्योकि यह बिल्कुल आसान काम है
  • अगर आप OTP Service का उपयोग करते है तो ऐसे में आप अपने साथ होंने वाली किसी भी प्रकार की Invalid Activity का पता लगा सकते है
  • क्योकि OTP Service Random Algorithm पर कार्य करती है इसीलिए अगर आपके पास एक बार ओटीपी आता है तो अलगी बार इससे अलग ओटीपी आता है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है
  • क्योकि कॉल के माध्यम से ओटीपी नहीं पूछा या बताया जाता है इसीलिए अगर आपके पास ऐसा काम हुआ है तो आप उस कॉल पर अपनी ओटीपी नंबर को शेयर नहीं करते है जिससे आप अपने मोबाइल को हैक होने या किसी अन्य हैकिंग, स्कैम से बच जाते है

OTP Ke Nuksan Kya Hote Hai? | OTP के नुकसान क्या होते है?

OTP से होने वाले नुकसान निमंलिखित होते है जैसे –

  • जब आप ओटीपी का उपयोग करते है तो ऐसे में जब आपका मोबाइल कही पर खो जाता है तो आपके उस मोबाइल फोन से कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट के ओटीपी का उपयोग करके आपके बैंक और सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग कर सकते है
  • नेटवर्क सही प्रकार से न आने पर या सर्वर एरर आने पर आपको ओटीपी प्राप्त नहीं होता है जिसके कारण से आपका काम नहीं हो पता है

हम OTP का उपयोग कहाँ कहाँ कर सकते है?

आज के समय में हम OTP का उपयोग मुख्य रूप से कई जगह करते है जैसे –

  • हम ओटीपी का उपयोग बैंक पेमेंट के द्वारा की जाने वाली सभी Transaction को कन्फर्म करने में मुख्य रूप से किया जाता है जिसमे मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन Transaction आदि आते है
  • ओटीपी सर्विस को हम अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में लगाते है जिसके बाद हमारे यह सभी अकाउंट सुरक्षित रहते है
  • जब हम किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते है तो हम OTP Service का उपयोग जरुर करते है
  • जब हम अपने देश के किसी Legal Document को निकलवाते है तो हम उसमे भी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग करते है
  • ओटीपी का उपयोग हम जब किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है तो भी हम अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले OTP के माध्यम से अपना अकाउंट वेरीफाई जरुर करते है
  • हम ओटीपी का उपयोग सभी हैक होने वाली समस्या या स्पैम हैकर के द्वारा होने से बचाता है
  • जब आप अपने बैंक अकाउंट में किसी प्रकार का कोई इनफार्मेशन को चेंज करते है तो आप ओटीपी वेरीफाई का उपयोग करते है
  • जब आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो आप ओटीपी वेरीफाई के माध्यम से अपना सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है
  • आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड बदलने के लिए ओटीपी का उपयोग करते है

OTP Kaun Bhejta Hai? | OTP कौन भेजता है?

ओटीपी को Authentification  Server के द्वारा भेजा जाता है क्योकि इनमे सॉफ्टवेर, हार्डवेयर होते है जो इस ओटीपी की सम्पूर्ण प्रक्रिया को कम्पलीट करते है यही हमारे तक ओटीपी को भेजते है जिसके बाद हम अपने कार्य को वेरीफाई करते है

FAQ

किसी को ओटीपी देने से क्या होता है?

क्योकि ओटीपी एक सिक्योर कोड होता है इसीलिए अगर आप किसी व्यक्ति के साथ यह साझा करते है तो आप अपनी वह अथॉरिटी उस व्यक्ति को देते है जो केवल आपके द्वारा की जा सकती है इसमें आपको फ्रौड होने की समस्या रहती है

यही कारण है कि लोग अपने ओटीपी को अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करते है

मेरे फोन का ओटीपी नंबर क्या है?

अगर आप अपने फ़ोन का ओटीपी नंबर जानना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज सेक्शन में जाना होगा जिसके बाद आपको वहां पर OTP का SMS दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप अपना ओटीपी नंबर जान सकते है

OTP की समय सीमा कितनी होती है?

ओटीपी की समय सीमा 10 सेकंड से लेकर 30 मिनिट तक ही हो सकती है यह अलग अलग काम के अनुसार अलग अलग तय होती है

ओटीपी का उपयोग कैसे करें?

क्योकि ओटीपी एक सिक्योर कोड होता है इसीलिए ओटीपी का उपयोग करने के लिए आप सबसे अपने उस अकाउंट को लॉग इन करना है जिसको आप वेरीफाई करते है जिसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी सेंड करते है

जिसके तुरंत बाद आपके पास ओटीपी प्राप्त हो जाता है अब आप अपने मेसेज बॉक्स में से ओटीपी नंबर को पढ़कर यहाँ अकाउंट वेरीफाई करने के लिए भरकर वेरीफाई करते है

क्या ओटीपी चोरी हो सकता है?

हाँ, लेकिन आप चाहे तो, क्योकि कभी कभी ऐसा होता है कि हैकर आपको कोई ऐसा लिंक भेजते है जिस पर आप बिना पढ़े क्लिक करते है तो ऐसे में हैकर आपके फ़ोन पर मैलवेयर अटैक करके आपके ओटीपी को पढ़ लेता है

आजकल ऐसे धोकाधडी बहुत अधिक बढ़ रही है इससे बचने के लिए आप ओटीपी मिलते समय किसी ऐसे लिंक पर क्लिक न करे

ओटीपी का पूरा नाम क्या है?

ओटीपी का पूरा नाम One Time Password अथार्थ वन टाइम पासवर्ड होता है

ओटीपी क्यों नहीं मिलता है?

कभी कभी नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या आपने पर आपके साथ ऐसा हो जाता है कि आपको अपने फ़ोन पर OTP प्राप्त नहीं होता है अगर आपके साथ ऐसे समस्या आ रही है तो इसके समाधान के लिए आप अपने मोबाइल के नेटवर्क कनेक्शन को दुबारा Flight Mode एक्टिव करके चालू कर सकते है

ओटीपी में कितने अंक होते हैं?

ओटीपी में मुख्य रूप से 6 या 4 अंक होते है लेकिन अधिकतर ओटीपी 6 अंको के होते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको OTP Kya Hai in Hindi, OTP कैसे Generate करते है, OTP का उपयोग क्यों किया जाता है, OTP के फायदे क्या होते है, OTP के नुकसान क्या होते है, हम OTP का उपयोग कहाँ कहाँ कर सकते है, OTP कौन भेजता है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को OTP Kya Hai in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

1 thought on “OTP Kya Hai in Hindi? ( Use & Benefits ) Best Complete Guide 2024”

  1. Pingback: CashBoss Se Paise Kaise Kamaye? ( Free Mobile Recharge ) Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top