Paragraph Indexing Kya Hai? कैसे काम करता है, कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide

Paragraph Indexing Kya Hai? 9 Steps कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide

Paragraph Indexing Kya Hai: – आज हम पैराग्राफ इंडेक्सिंग क्या है हिंदी में, Paragraph Indexing करके Ranking का क्या अर्थ है, पैसेज इंडेक्सिंग या पैराग्राफ इंडेक्सिंग कैसे काम करता है,

Feature Snippet और Passage Indexing में अंतर क्या है, पैराग्राफ इंडेक्सिंग के लिए कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कैसे करे आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? पैराग्राफ इंडेक्सिंग क्या है? या पैसेज इंडेक्सिंग क्या है आजकल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है जोकि अपने यूजर की Query का सही उत्तर देने के लिए लोकप्रिय है ऐसे में सर्च इंजन गूगल अपने Algorithm में अपडेट लाता रहता है |

Paragraph Indexing Kya Hai? कैसे काम करता है, कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide

इसलिए आपको अपने ब्लॉग की Paragraph Indexing के लिए ब्लॉग पोस्ट को कैसे ऑप्टिमाइज़ करे के बारे में जानकारी होना जरुरी हो जाता है क्योकि जब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन गूगल के SERP में रैंक करते है तब आपको गूगल की Algorithm को फॉलो करना होता है

Paragraph Indexing कैसे काम करता है? क्योकि यह एक गूगल का फीचर है जिसको सर्च इंजन गूगल ने अपने SERP को बेहतर करने के लिए लागु किया है सभी ब्लॉगर को इसके बारे में जानकारी एक बार जरूर पढ़नी चाहिए चलिए अब हम Paragraph Indexing Kya Hai के बारे में जान लेते है

Paragraph Indexing Kya Hai? | पैराग्राफ इंडेक्सिंग क्या है हिंदी में

Table of Contents

पैराग्राफ इंडेक्सिंग” यह सर्च इंजन गूगल का एल्गोरिदम है जिसमे सर्च इंजन के द्वारा आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को के Paragraph को फेच करके सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में टॉप पर इंडेक्स करके दिखाया जाता है सर्च इंजन गूगल के इस प्रोसेस को हम Paragraph Indexing कहते है

इसमें गूगल के बोट्स या क्रॉलर अपने यूजर की Query के अनुसार ब्लॉग पोस्ट के पैराग्राफ को अपने रिजल्ट पेज में इंडेक्स करता है लेकिन कुछ ब्लॉगर इसके लिए बड़े बड़े लेख लिखते है जोकि गलत है क्योकि अगर आप छोटे आर्टिकल या लेख लिखते है तो गूगल उनकी भी पैराग्राफ इंडेक्सिंग करता है

Paragraph Indexing Kya Hai? कैसे काम करता है, कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide

सर्च इंजन गूगल आपके ब्लॉग के पैराग्राफ को अपने Featured Snippets के रूप में बॉक्स में दिखाता है गूगल ने इस फीचर को वर्ष 2021 में 11 फ़रवरी को लांच किया था जिसके बाद गूगल के यूजर को किसी वेब पेज को ओपन करने की जरुरत कम होती है

Paragraph Indexing करके Ranking का क्या अर्थ है?

क्योकि Paragraph Indexing को आप सर्च इंजन गूगल के रैंकिंग फैक्टर के रूप में मान सकते है जिसमे गूगल आपकी ब्लॉग पोस्ट के किसी पैराग्राफ को अपने रिजल्ट पेज में इंडेक्स करके दिखाता है जिससे सर्च इंजन के यूजर को Query के लिए पूरी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने की जरुरत नहीं होती है

पैसेज इंडेक्सिंग या पैराग्राफ इंडेक्सिंग कैसे काम करता है?

पैसेज इंडेक्सिंग का पैराग्राफ इंडेक्सिंग में गूगल के बोट्स या क्रॉलर आपके कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करते है जिसके बाद वह यूजर की Query के अनुसार एकदम सटीक जवाब को फेच करके अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर के Featured Snippets के सेक्शन में पैराग्राफ को इंडेक्स करके दिखाता है

यह Paragraph Indexing यूजर के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि इससे यूजर को किसी भी ब्लॉग पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ना होता है जिससे उसका समय भी बचता है गूगल में अपने ब्लॉग के Paragraph Indexing करना कई बातो पर निर्भर करता है

जिसमे Content की गुणवत्ता के साथ साथ और भी बहुत सारे रैंकिंग फैक्टर होते है

Feature Snippet और Passage Indexing में अंतर क्या है?

Featured Snippets में किसी ब्लॉग के वेब पेज को लाने के लिए बहुत सारे रैंकिंग फैक्टर होते है जिसमे यूजर की Query का सही जवाब देने वाले सेक्शन को फैंच करके दिखाया जाता है इसमें यूजर का पूरी तरह satisfying होना जरुरी होता है

Paragraph Indexing Kya Hai? कैसे काम करता है, कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide

लेकिन Paragraph Indexing में ब्लॉग के वेब पेज की relevency पर ध्यान नहीं दिया जाता है लेकिन Search Engine Land के Founder Danny Sullivan के अनुसार वेब पेज के Voice Search को पैसेज इंडेक्सिंग में ध्यान में रखा जाता है 

Paragraph Indexing Ke Liye Content Ko Optimize Kaise Kare? | पैराग्राफ इंडेक्सिंग के लिए कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कैसे करे? ( 9 Steps )

Paragraph Indexing या पैसेज इंडेक्सिंग के लिए आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को नीचे बताई गई बातो के अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते है –

  • ब्लॉग के वेब पेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाए
  • ब्लॉग के वेब पेज की लोडिंग स्पीड को बढ़ाए
  • कंटेंट में मुख्य कीवर्ड का उपयोग करके उसको हाईलाइट करे
  • आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट को User के लिए उपयोगी और Readable लिखे
  • पैराग्राफ में अच्छे शब्दों का उपयोग करे
  • कंटेंट में हैडिंग टैग का सही उपयोग करे
  • पैराग्राफ को छोटा 40 से 60 शब्द तक रखे
  • ब्लॉग पोस्ट में पैराग्राफ में महत्वपूर्ण लाइन को Bold, Italic, Underline करे
  • कंटेंट में Grammar Mistakes बिल्कुल न करे

ब्लॉग के वेब पेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाए

क्योकि आजकल सभी लोग मोबाइल के माध्यम से सर्च इंजन गूगल का सबसे ज्यादा उपयोग करते है ऐसे में गूगल के Mobile Friendly अपडेट के अनुसार हर वेबसाइट और वेब पेज का सर्च इंजन गूगल में रैंक करने के लिए मोबाइल फ्रेंडली होना जरुरी होता है

ब्लॉग के वेब पेज की लोडिंग स्पीड को बढ़ाए

सर्च इंजन गूगल जिन वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक करता है उनके ब्लॉग या वेब पेज की लोडिंग स्पीड को एक रैंकिंग फैक्टर के रूप में देखता है इसीलिए आपके ब्लॉग के लिए उसकी लोडिंग स्पीड का बढ़ना रैंक करने के लिए जरुरी होता है

कंटेंट में मुख्य कीवर्ड का उपयोग करके उसको हाईलाइट करे

जब आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक करते है तब उसको कीवर्ड के बेस पर सर्च इंजन बोट्स आपके कंटेंट को क्रॉल करते है इसीलिए कंटेंट में कीवर्ड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है जब भी आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है तब आप उसमे कीवर्ड्स का उपयोग जरूर करे

आप कीवर्ड को हाईलाइट करके उस बात को यूजर और सर्च इंजन के लिए महत्वपूर्ण बना सकते है जिसमे मुख्य कीवर्ड या रिलेटेड कीवर्ड का उपयोग किया गया है ऐसा करने से आपके ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट की Quality और Ranking इनक्रीस करते है

आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट को User के लिए उपयोगी और Readable लिखे

यह एक कला होती है जोकि आपको आनी चाहिए क्योकि जब आप अपने ब्लॉग की हर ब्लॉग पोस्ट को लिखकर पोस्ट करते है तब आप उसको यूजर के लिए लिखते है ऐसे में उस ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी का यूजर के लिए उपयोगी और Readable होना बहुत जरुरी हो जाता है

क्योकि जभी आपके ब्लॉग के कंटेंट को ज्यादा से यूजर पढ़ते है जिसके बाद ब्लॉग पोस्ट के रैंक करने के चांस भी बढ़ जाते है ऐसा करके आप अपने ब्लॉग की इंटरनेट का उपयोग करके कंटेंट पढ़ने वाले यूजर के बीच पहेचान बना सकते है

पैराग्राफ में अच्छे शब्दों का उपयोग करे

क्योकि आपको अपने पैराग्राफ की इंडेक्सिंग करनी है तो आपके पैराग्राफ के माध्यम से सर्च इंजन गूगल के यूजर के द्वारा पूछी गई Query का सटीक होना जरुरी है क्योकि इसके बाद ही आपके पैराग्राफ की सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर इंडेक्सिंग की जाती है

इसीलिए आप अपने पैराग्राफ में अपने यूजर की Query के अनुसार स्मार्ट तरह से उन शब्दों का उपयोग करे जोकि Query के उत्तर को एकदम सटीक बनाते है इसके लिए आप हिंदी यूजर को आसानी से समझ आने वाले शब्दों का उपयोग अपने कंटेंट के पैराग्राफ में कर सकते है

कंटेंट में हैडिंग टैग का सही उपयोग करे

जब आप अपने कंटेंट को लिखते है तब आप उसमे हैडिंग टैग का उपयोग करते है जिसका क्रम इस प्रकार होता है  जैसे – H1, H2, H3, H4, H5, और H6  आपको अपने कंटेंट में हैडिंग टैग के H1 – H6 तक क्रम को ध्यान में रखते हुए उसे Quality Content बना देना है

आप Step By Step वाले कंटेंट में Step By Step को H2 हैडिंग टैग देकर इसके सभी पॉइंट्स को H3 हैडिंग टैग देकर उसको क्रम अनुसार रख सकते है

पैराग्राफ को छोटा 40 से 60 शब्द तक रखे

यह काम आपके कंटेंट के पैराग्राफ की सर्च इंजन पेज पर इंडेक्सिंग करने के लिए बहुत जरुरी है क्योकि सर्च इंजन गूगल के रिजल्ट पेज पर किसी भी ब्लॉग पोस्ट या कंटेंट के पैराग्राफ को तभी इंडेक्सिंग करा जाता है

जब वह इतना छोटा होता है जितना सर्च इंजन गूगल को चाहिए ऐसा करके आप अपने पैराग्राफ के इंडेक्स होने के चांस को बढ़ा सकते है

ब्लॉग पोस्ट में पैराग्राफ में महत्वपूर्ण लाइन को Bold, Italic, Underline करे

आप अपने ब्लॉग के कंटेंट के पैराग्राफ में कंटेंट को पढ़ने वाले के लिए महत्वपूर्ण लाइन या पॉइंट्स को BoldItalicUnderline कर सकते है क्योकि ऐसा करने से आप अपने कंटेंट को पढ़ने वाले यूजर और सर्च इंजन बोट्स को attract करते है

कंटेंट में Grammar Mistakes बिल्कुल न करे

यह आपके यूजर और Paragraph Indexing के लिए बहुत महत्वपूर्ण पॉइंट होता है क्योकि अगर आपके कंटेंट के पैराग्राफ में Grammar Mistakes होती है तो आपके कंटेंट को पढ़ने वाले यूजर के लिए यह यूजर इंटरफ़ेस को ख़राब करता है

इसके साथ ऐसा करके आप अपने कंटेंट के पैराग्राफ को सर्च इंजन गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर इंडेक्स भी नहीं करा सकते है

Read This Articles:- 

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Paragraph Indexing Kya Hai, Paragraph Indexing करके Ranking का क्या अर्थ है, पैसेज इंडेक्सिंग या पैराग्राफ इंडेक्सिंग कैसे काम करता है, Feature Snippet और Passage Indexing में अंतर क्या है,

पैराग्राफ इंडेक्सिंग के लिए कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कैसे करे आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Passage Indexing के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top