Pati Patni Ke Rishte Ko Majboot Karne Ke Upay: – आ गए सभी कपल्स? पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? आजकल हर पति और पत्नी के रिश्ते में प्यार को बढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि ऐसा करके आप अपने रिश्ते को मजबूत करते है
अन्यथा यह रिश्ता अधिक समय तक नहीं चलता है इसीलिए शादी के बाद अधिकतर लोग यह सर्च करते है कि पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? कुछ लोग ऐसे होते है जिनके व्यवाहिक जीवन में झगडे बहुत होते है
लेकिन वह चाहते है कि उनके रिश्ते में प्यार बढ़ जाए हर पति और पत्नी अपने रिश्ते से झगड़ो को ख़तम करके प्यार को बढाने के हर संभव प्रयास करना चाहते है क्योकि पति और पत्नी का प्यार एक दुसरे के लिए होना जरुरी है
लेकिन उनको इस बात की सही जानकारी नहीं होती है कि उनको क्या करना चाहिए? आपको पता होना चाहिए कि आपके शादीशुदा रिश्ते में अगर तनाव और मन मुटाव होते है तो यह आपके रिश्ते के लिए सही नहीं होते है
हमारी रिसर्च के अनुसार हजारो लोग सर्च इंजन में खोजते है कि अपने प्यार को पाने के लिए क्या करना चाहिए?, पति और पत्नी के बीच प्यार कैसे बढाए?, पति पत्नी का प्यार बढाने के उपाय क्या है?, पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने के उपाय,
यही कारण है कि आज मैं NS Article पर आपको पति और पत्नी के रिश्ते में प्यार बढाने के तरीको के बारे में बात करेंगे चलिए अब यह जान लेते है कि पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है?
पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? | पति और पत्नी के बीच प्यार कैसे बढाए?
अगर आप दोनों पति और पत्नी के बीच में प्यार कम है तो ऐसे में आपको अपने प्यार को बढाने के लिए हमारे कुछ तरीको का उपयोग करना चाहिए जिनके बारे में हमने नीचे बताया है
जिनका उपयोग करके आप अपने जीवन में प्यार को बढाने वाले बदलाव को महसूस कर सकते है
नोट – इस लेख को समझा करने से पहले हमारे लेखक ने अपने रिश्तेदारों ( शादीशुदा लोग ) के साथ इस विषय पर विचारो को साझा करके कुछ महत्वपूर्ण बातो को नीचे बताने की कोशिश की है जिसके कारण यह लेख आप सभी के लिए उपयोगी है
नोट – ऐसा हो सकता है कि आपका जीवन साथी यह सभी नहीं सोचता है अथार्थ वह अलग है लेकिन अभी हमारे लेख को केवल आप पढ़ रहे या रही है इसीलिए हम यह उमीद केवल आपसे रखेंगे कि आप रिश्ते में प्यार बढाने की शुरुआत करे
जिसके बाद धीरे धीरे आप अपने प्यार को प्यार से जीत लेंगे अगर आपका पार्टनर हमारे इस लेख को पढ़ेगा तो वह भी रिश्ते में प्यार को बढाने के लिए प्रयास कर सकता है
- एक दुसरे को समझाना ( अपनी वैल्यू को दुबारा बनाना )
- जीवनसाथी पर नियम न लगाए ( अनदेखा न करना )
- हमेशा साथ देना ( अपने सभी काम को सही से करे )
- कामो में साथ देना ( अच्छा पार्टनर होना )
- पार्टनर की पसंद का काम करे ( खुश रहे )
- पार्टनर से नेगटिव बाते न करे ( हमेशा पार्टनर को प्यार से देखे )
- पार्टनर की मदत करना ( गलत साबित करना )
- प्यार को दिखाए ( प्यार का अंदाज होना )
- एक दुसरे को समय देना ( बाते करना बंद न करे )
- पार्टनर को तनाव से दूर रखना ( भावनाओ को समझना )
एक दुसरे को समझाना ( अपनी वैल्यू को दुबारा बनाना )
मैं कहना चाहता हूँ कि अगर आप दोनों पति और पत्नी के रिश्ते में प्यार को बढ़ाना है तो सबसे पहले आपको एक दुसरे को समझना होगा अगर आपका जीवनसाथी आपको समझता है नहीं
तो ऐसे में उसके साथ मन मुटाव करने की जगह आपको सबसे पहले उसको समझने से शुरु करना चाहिए ऐसा करके आप धीरे धीरे अपने जीवनसाथी की नजरो में वैल्यू दुबारा बनाते है क्योकि जब तक आप एक दुसरे को नहीं समझेंगे वह आपका प्यार नहीं बढ़ सकता है
जीवनसाथी पर नियम न लगाए ( अनदेखा न करना )
अगर आप सोच रहे है कि जब आपके रिश्ते में प्यारे कम है और आप अपने जीवनसाथी के ऊपर हक़ जताकर किसी प्रकार के नियम लागु कर सकते है अथार्थ यहाँ नहीं जाना, कहाँ थे, यह क्यों किया, यहाँ मत जाना, दोस्तों से बात न करे, इस समय कहा गए थे
यह सभी काम आपके कमजोर रिश्ते को तुरंत तोड़ने का काम करते है इसीलिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए ऐसा करके आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता टूटने वाले विवाद से बचे रहते है
इसके साथ आपको ऐसा सिग्नल अपने जीवनसाथी को नहीं देने चाहिए जो सही नहीं होते है अथार्थ अगर आप अपने पार्टनर को अनदेखा कर रहे है या किसी तरह से उसको अवॉयड करना आपके रिश्ते में दूरियों को अधिक बढ़ा देता है
नोट – अथार्थ ऐसे समय में अपने पार्टनर के साथ इतना मन मुटाव खुद न करे जिससे वह आपके लिए यह समझे कि आपको उसकी कोई परवाह नहीं है
हमेशा साथ देना ( अपने सभी काम को सही से करे )
आपके अपने व्यवाहिक जीवन में हर समय एक दुसरे का साथ देना चाहिए क्योकि आपका ऐसा पार्टनर बहुत नसीब से मिलता है जो हमेशा आपको समझता है और सपोर्ट करता है इसके साथ अब आपको अपने सभी कामो को सही से करना चाहिए
इसके साथ अपने पार्टनर के काम को करने में उसको किसी शिकायत का मोका न दे क्योकि हमारा उद्देश्य उसको आपके प्यार का एहसास करके आपके जीवन में प्यार को दुबारा शुरू करना है इसीलिए हमेशा अपने आप को परफेक्ट बनाए
कामो में साथ देना ( अच्छा पार्टनर होना )
हाँ, यह पति और पत्नी के रिश्ते में प्यार बढाने का बेस्ट उपाय है इसमें आप दोनों एक दुसरे के काम में मदत कर सकते है यहाँ आपको एक दुसरे के साथ मन मुटाव या विवाद की स्थिति में भी बात करने का एक अच्छा मोका काम के बहाने मिल जाता है
आप अपने जीवनसाथी को ऐसे काम करके जल्द इम्प्रेस करते है क्योकि ऐसा पार्टनर बहुत कम होते है जो अपने पार्टनर के कामो में उसकी मदत करते है
पार्टनर की पसंद का काम करे ( खुश रहे )
हाँ, मैं जानता हूँ कि आपके शादिशुदा जीवन में प्यार नहीं है लेकिन अगर आप खुश नहीं रहेंगे तो अपने जीवन में दुबारा प्यार नहीं ला सकती है यहाँ आपको खुश रहकर अपने पार्टनर के सभी पसंदीदा काम को करना चाहिए
अब ऐसा नहीं हो सकता है कि आप पार्टनर के साथ रह रहे है और आपको उसकी पसंद के बारे में न पता हो | आपको हमेशा पार्टनर को खुश रखने वाले काम करने है जिससे वह आपके साथ प्यार बढाने के ऊपर खुद विचार करे
पार्टनर से नेगटिव बाते न करे ( हमेशा पार्टनर को प्यार से देखे )
हो सकता है कि आपके रिश्ते में मन मुटाव हो या आप दोनों सोचते है कि आप एक दुसरे के लिए सही नहीं है या आपके विचार नहीं मिलते है लेकिन कुछ भी आपके मन में हो लेकिन आपको अपने पार्टनर से कभी नेगेटिव बात नहीं करनी चाहिए
क्योकि ऐसा करने से आपका पार्टनर खुद के लिए यह समझता है कि वह आपके लिए सही नहीं है या आप उसको पसंद नहीं करते है ऐसे में वह आपको बिना मतलब के परेशान नहीं करेगा और खुद प्यार बढाने के लिए हिम्मत करके कोई प्रयास नहीं करेगा
ऐसे में आपके सभी तरीके लगभग फ़ैल हो जाते है इसीलिए ऐसा बिल्कुल न करे इसकी जगह आपको अपने पार्टनर को हमेशा प्यार भरी नजरो से देखकर उसके खुबसूरत होने पर विचार करना चाहिए क्योकि जब आप किसी मनुष्य की खुबसूरत इमेज अपने दिमाग में बनाते है
तो आप उससे हमेशा प्यार करने के बारे में सोचते है यह एक तरह से पॉजिटिव वाइब्स लाता है
पार्टनर की मदत करना ( गलत साबित करना )
कई बार ऐसा होता है कि आपके रिश्ते में आपके पार्टनर के मन में बहुत मन मुटाव और ग़लतफहमी होती है इसके कारण यहाँ आपका पार्टनर कुछ कामो में आपके लिए पहले की दिमाग लगा लेता है परन्तु आपका काम रिश्ते को मजबूत करना है
इसीलिए आपको उसके दिमाग को गलत साबित करना चाहिए ऐसा में अगर उसको लगता है कि आप उसकी मदत नहीं करेंगे तो उसकी मदत करके उसको गलत साबित कर दे
क्योकि ऐसा करके आप खुद के लिए उसके सोच को गलत कहकर उसके विचारो को उसकी नजरो में गलत साबित कर सकते है क्योकि जब कोई व्यक्ति खुद अपनी नजरो में अपनी गलती को देखता है तो उसको गलती गलती दिखाई देती है
ऐसा करके धीरे धीरे वह आपको समझने की कोशिश करेगा और दुबारा आपके करीब आने का प्रयास करने पर विचार करेगा
प्यार को दिखाए ( प्यार का अंदाज होना )
एक व्यवाहिक जीवन में प्यार को बढाने के लिए प्यार को दिखाना बहुत जरुरी है क्योकि ऐसा करके आप दूरियां होते हुए भी अपने पार्टनर को पास रखने की कोशिश करते है यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ प्यार बढाने के लिए उसको अपनी खूबसूरती दिखा सकते या सकती है
इसके साथ हमेशा उससे प्यार से बात करे, गुस्सा होने पर शांत रहे, हमेशा उसके लिए अच्छा सोचे, कभी उसको गलत समझकर गलत न कहे,
खुबसूरत एक्टिविटी के दर्शन अपने पार्टनर को कराये, उसके दिल को जीतना, हमेशा उसकी केयर करे आदि काम करके आप उसके लिए अपने प्यार को उसके दिखा सकते है जिससे आपका प्यार मजबूत होकर बढ़ना शुरू हो जाता है
नोट – ध्यान रहे यह किसी तरह से खुद के साथ रोमांस करने के लिए पार्टनर पर दबाब न बनाये क्योकि अभी आप दोनों के रिश्ते में दूरियाँ अथार्थ प्यार कम है इसको पढने दे
हाँ, मैं जानता हूँ कि ऐसे तो आपका यह तरीका उपयोगी नहीं होगा लेकिन आप सही नहीं है यहाँ मुझे पता है कि रिश्ते में दूरियां होने के कारण आपका पार्टनर आपके साथ रोमांस करने के लिए नहीं कहेगा
लेकिन आपको सही मोका की तलाश करनी चाहिए इसमें आप जब अपने पार्टनर के अधिक करीब हो तो आप रोमांस के लिए पहल कर सकते है ऐसे में अगर वह भी ऐसा करता है तो इससे आपके बीच प्यार दुबारा शुरू होगा
एक दुसरे को समय देना ( बाते करना बंद न करे )
आपको अपने पार्टनर को हमेशा समय देने से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप अपने रिश्ते में दूरियों को कम करते है और दूरियां कम होने के बाद प्यार बढेगा
लेकिन मुझे लगता है कि अधिकतर लोग रिश्ते में मन मुटाव के कारण एक दुसरे के लिए समय नहीं निकालते है
जो दूरियाँ बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है लेकिन आपको रिश्ता मजबूत करना है इसीलिए हमेशा बाते करना बंद न करे यहाँ आप कोशिश करे कि आप अपने जीवनसाथी के मन में दूर होने वाले सवालों को कम करे
अथार्थ यहाँ उसको अपने मन में उसके लिए गलत ( ब्लेम करने वाले ) सवालों को करने की जगह आपको उसके दिल के हालत को जानकर उसके ऊपर अपने दिल से बात करनी है यहाँ आप अपने प्यार के बारे में बार कर सकते है कि आप उससे कितना प्यार करते है
नोट – इस रिश्ते में लड़ाई होना तय है लेकिन आपको कभी यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि अगर कोई आपके दिल से जुड़ सकता है तो वह केवल आपका जीवनसाथी है ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में पति या पत्नी के सामने अपने प्यार को बताने में डरेंगे तो क्या करेंगे
परन्तु यहाँ कुछ लोग अपने घमंड या Attitude के कारण अपने जीवन साथी के साथ बताकर दिल से बात नहीं करेंगा हो सकता है कि उनका लगता है कि उनकी इसमें कोई गलती नहीं है तो वह क्योकि ऐसे करे यह सच भी हो सकता है
लेकिन आप ऐसे भावनाओ को अंदर रखते है तो आप रिश्ते में प्यार की जगह खुद दूरियां बढ़ा रहे है क्योकि प्यार या जीवनसाथी के सामने बात करने या सॉरी कहने से आपका कुछ नहीं जायेगा लेकिन आपका प्यार आपका वापस मिल सकता है
पार्टनर को तनाव से दूर रखना ( भावनाओ को समझना )
अगर आप अपने जीवनसाथी को तानव में देखकर कुछ नहीं करते है तो यह आपके लिए सही नहीं होता है क्योकि इसमें आप उसकी भावनाओ को न समझने की गलती करते है क्योकि तनाव के कारण जीवनसाथी का दिमाग ख़राब होना या रिश्ते में दूरियां होना तय होता है
इसीलिए अगर आपको ऐसे स्थिति में सेक्सुअल एक्टिविटी करने की जरुरत पड़े तो इससे पीछे न हटाए क्योकि यह प्यार के कारण आप दोनों के मन मुटाव में भी एक होना का एक सबसे बढ़िया मोका है जिसका उपयोग करके आप अपने कम हुए प्यार को दुबारा बढ़ा सकते है
अथार्थ आप दोनों को रिश्ते में एक दुसरे की भावनाओ को खुश रखना बहुत जरुरी है क्योकि यह केवल आपका हक़ है अगर आप यहाँ यह काम नहीं करेगे तो भी व्यवाहिक रिश्ते में दूरिय बढ़ना तय है
Read More Articles: –
- प्यार बढायें रोमांटिक बातें बॉयफ्रेंड के साथ करें?
- शादी में देरी – Late Marriage
- मेरी बीवी बहुत झगड़ालू है क्या करें?
- सच्चे प्यार को कैसे भूले?
- पता करे क्या करना है प्यार? या नहीं
- अब लड़कों/बॉयफ्रेंड की डोर हाथो में
- अब रिश्ता बनाएं मजबूत पति पत्नी रहें खुश?
- अब रहेगा आपका प्यार हमेशा काबू में
- पति पत्नी की रोमांटिक बातें? ( बनायें रोमांटिक पल )
- पति पत्नी को कब मिलना चाहिए? ( मन बनाये इन दिनों )
- पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? ( बढ़ाये दुबारा प्यार )
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए? ( अब बढेगा प्यार जब मिलेंगे अद्भुत लाभ )
- पति पत्नी साथ सोने के फायदे क्या है? ( बेडरूम रहस्य )
- पति बात नहीं सुनता है? ( पढ़कर बात मनवाए मात्र मिनटों में )
झगड़ो को दूर करने के धार्मिक ( ज्योतिष ) उपाय क्या है?
हाँ, हमने इस विषय के ऊपर कुछ अच्छे पंडितो से सलाह लेने के बाद कुछ बेस्ट धार्मिक उपाय के बारे में नीचे बताया गया है
नोट – क्योकि यह केवल धार्मिक बातो के ऊपर आधारित उपाय है इसीलिए हमारा इनके ऊपर कोई अनुभव नहीं यह केवल बड़े बड़े धार्मिक ज्योतिष से बात करके आपके साथ इनको साझा किया जा रहा है
- केसर को पानी के डालकर उससे स्नान कर सकते है कहा जाता है कि ऐसे में व्यवाहिक जीवन से विवाद ख़तम होता है
- पत्नी के द्वारा पीले वस्त्र, पीली चूड़ी पहनना उसके व्यवाहिक जीवन में सुख लाता है ऐसे में अगर हर गुरूवार को केले के पेड़ की पूजा करने भी पति और पत्नी के रिश्ते में दूरियों को कम करता है
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मन्त्र का जाप अपने हाथ में हल्दी की साबुत गांठ को रखकर करना चाहिए कहा जाता है कि इस उपाय से पति और पत्नी के रिश्ते में प्रेम बढ़ता है
- आपको हर मगलवार को भगवान् हनुमान जी की पूजा कर सकते है और घर में अष्टगंध को जालाने के बाद धुए को पुरे घर में करके पंचमुखी दीपक को जलाए
- हमेशा पति और पत्नी को दक्षिण, पूर्व और पश्चिम आदि की तरफ सोना चाहिए अथार्थ वास्तु शास्त्र के अंसार अपने सिर को उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए
- आप भगवान शिव और पार्वती के की मूर्ति के समाने घी के दीपक को जला सकती है इसके बाद आप इनकी पूजा करे कहा जाता है कि ऐसा करके आप अपने खुशहाल जीवन के लिए भगवान शिव और पार्वती से प्राथना करते है
- शुक्रवार में लक्ष्मी नारायण के दर्शन करके गुलाब के फूल को चढ़ाना सही होता है क्योकि कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके जीवन में प्रेम बढ़ता है
- आप प्रदोष व्रत रखना शुरू कर सकती है क्योकि कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यवाहिक जीवन में लगी बुरी नजर दूर होती है और आपको सुख की प्राप्ति होते है
- कहते है कि गरीब कन्याओं के शादी में कुछ दान करने से आपके व्यवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है क्योकि ऐसा करने से आपके जीवन से अशुभ प्रभाव कम होते है
- अपने बेडरूम में श्री राधा कृष्णा की फोटो लगाने से आपके जीवन में कुछ अच्छे बदलाव होते है
FAQ
पति पत्नी के रिश्ते को कैसे सुधारे ज्योतिष?
अगर हम पति पत्नी के रिश्ते को सुधारने के लिए किसी ज्योतिष उपाय की बात करे तो आप गौरी गणेश की पूजा कर सकते है हमेशा हर मंगलवार को गौरी गणेश को भोग लगाकर और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ कर सकती है
पति पत्नी की लड़ाई कैसे दूर करे?
पति और पत्नी के रिश्ते का बंधन होने के कारण यह दोनों एक होते है हमने देखा है कि अधिकतर पति और पत्नी लड़ाई होने के बाद भी एक दुसरे के हमेशा पास रहते है इसका मुख्य कारण उन दोनों के बीच का प्यार और एक दुसरे की रूह से जुड़े होने का एहसास होता है
परन्तु कुछ व्यवाहिक रिश्ते में प्यार नहीं होता है ऐसे में आपको लड़ाई दूर करने के लिए अपने बीच प्यार को बढाने पर ध्यान देना होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है
मैं अपने पति को मूड में कैसे ला सकती हूँ?
अपने अपने पति को मूड में लाने के लिए उसके साथ रोमांटिक बाते शुरू कर सकती है अगर यह काम आप रात के समय में करती है तो इसका बेहतर रिजल्ट आपको देखने के लिए जरुर मिलता है यहाँ आप अपने हॉट वस्त्र का उपयोग भी कर सकती है
प्यार में लड़ाई झगडे क्यों होते है?
लोग कहते है कि यहाँ प्यार होता है वहां लड़ाई तो होती ही है लेकिन यह एक हद तक सिमित होता है लेकिन अधितर मामलो में प्यार होने पर झगडा होने का कारण आपके साथी को आपकी चिंता होना होता है इसीलिए वह हमेशा आपका भला चाहता है
तो आपकी लड़ाई हो जाती है या दुसरी बड़ी और गंभीर वजह प्यार में एक दुसरे को न समझना हो सकती है
क्या कपल्स का झगडा होना नार्मल होता है?
हाँ, हर रिश्ते में लड़ाई झगडे होते है लेकिन कपल्स का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे लड़ाई होने के बाद प्यार के कारण दुबारा सुलह हो जाती है लेकिन अगर आपके साथ ऐसा नहीं हो रहा है
तो इसका कारण आपका प्यार के लिए न झुकना या आपके प्यार का कमजोर जोना हो सकता है
कपल्स बिना वजह लड़ाई क्यों करते है?
यह एक तरह से रोमांस करने का तरीका होता है कुछ कपल्स के रिश्ते में झगडे में प्यार का एहसास होता है इसीलिए कुछ कपल्स बिना मतलब के लड़ाई करके एक दुसरे को परेशान करते है जिसके कुछ समय के बाद वह दुबारा एक हो जाते है
पति पत्नी के संबंध मजबूत करने के लिए क्या करे?
पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने के लिए इसमें प्यार, इज्जत और ट्रस्ट की जरुरत होती है ऐसे में प्यार बढ़ाना आपके हाथ में है इसके लिए आप अपने प्यार को प्यार की नजरो से देखकर आगे बढ़ते है
ट्रस्ट आप खुद धीरे धीरे रिश्ते में बनाते है हाँ, कुछ ऐसे काम होते है जिनको करके आप अधिक ट्रस्ट बिल्ड कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको समझना होगा यहाँ इज्जत देना भी आपके हाथ में है
पति पत्नी एक दुसरे को प्यार कैसे करते है?
पति और पत्नी के एक दुसरे को प्यार करने के कई अलग तरीके हो सकते है लेकिन अधिकतर रिश्तो में तारीफ करना, साथ में बैठकर बात करना, हमेशा सुख दुःख में साथ देना, हमेशा साथी पर विस्वाश करना, संबंध बनाना, गिफ्ट देना, केयर करना, एक दुसरे का साथ देना आदि रिश्ते में प्यार को बनाता है
आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में मैंने आपको पति और पत्नी के बीच में प्यार बढने के कुछ महत्वपूर्ण तरीको के बारे में बताया है और व्यवाहिक रिश्ते के बीच में झगड़ो को ख़तम करने के लिए कुछ धार्मिक उपाय के बारे में बताया है जिनको हमारे लिए कुछ धार्मिक पंडितो ने बताया है
मुझे उमीद है कि आप सभी को पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
आपने हमे बहुत अच्छी इनफार्मेशन दी है मुझे आपके सभी लेख पर पूरा विश्वाश है आप ऐसे लेखो के माध्यम से हमारे रिलेशन में सुधार लाने के लिए नियमित रूप से कार्य करते रहते है मैं आपके ब्लॉग पोस्ट को डेली पढता हूँ
Pingback: कॉल गर्ल नंबर लिस्ट बिहार, गोरखपुर, यूपी, भोपाल, MP ( 360+ इंडिया कॉल गर्ल ) Best Guide » NS Article