पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें? 5 PDF Compress Tools Best Guide 2023

पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें? 5 PDF Compress Tools Best Guide 2024

PDF Ka Size Kaise Badhaye: – पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें? आजकल पीडीऍफ़ फाइल का उपयोग लगभग हर जगह किया जाता है यही कारण है कि यह संवेदनशील या व्यक्तिगत डेटा को संग्रहित या शेयर करने के लिए एक सबसे अभिन्न अंग बन गया है

परन्तु जिस तरह से किसी पीडीऍफ़ फाइल के अंदर डेटा बढेगा तो उसका आकार अथार्थ साइज़ भी बढ़ने लग जाएगा लेकिन पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ बढ़ने के कारण लोगो को पीडीऍफ़ फाइल अपलोड, शेयर ईमेल, जीमेल, आदि करने में बहुत दिक्कत होती है

अगर आप अपनी अधिक साइज़ की पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस कर लेते है तो आप इस समस्या से बच सकते है क्योकि पीडीऍफ़ फाइल के कॉम्प्रेस होने से पीडीऍफ़ फाइल की गुणवत्ता में बना कमी आये उसका साइज़ कम हो जाता है

पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें? 5 PDF Compress Tools Best Guide 2023

हमारी रिसर्च के मुताबिक बहुत लोग सर्च इंजन में यह लिखकर सर्च करते है कि पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें, पीडीएफ का साइज कैसे कम करें, PDF को मुफ़्त में ऑनलाइन कम्प्रेस करें, 

इसी कारण से आज मैं NS Article पर आपको बेस्ट ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल कॉम्प्रेस टूल के बारे में जानकारी दूंगा चलिए अब हम पीडीएफ को कंप्रेस करके उसके फाइल साइज़ को कम करने के लिए बेस्ट ऑनलाइन टूल के बारे में जान लेते है 

Best PDF Compress Online Tools in Hindi? | पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें? ( 5 सबसे बेहतरीन टूल )

इन्टरनेट पर वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन टूल है जो पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करके उसके फाइल साइज़ को कम करते है लेकिन यहाँ लोग बहुत कंफ्यूज होतें है क्योकि सभी टूल का उपयोग नहीं किया जा सकता है

इसीलिए यहाँ मैंने आपको कुछ सबसे बेस्ट ऐसे ऑनलाइन पीडीऍफ़ कॉम्प्रेस टूल के बारे में बताया है जिसका उपयोग करके आप एपीआई पीडीऍफ़ फाइल को बेहतर तरीके से कॉम्प्रेस कर सकते है

  1. Smallpdf
  2. Itspdf
  3. ILovePDF
  4. SodaPDF Online
  5. PDF2Go

Smallpdf

यह एक ऐस्व्व वेबसाइट है जो ऑनलाइन पीडीऍफ़ कॉम्प्रेस टूल इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ को प्रदान करती है यहाँ से यूजर अपनी पीडीऍफ़ फाइल की बिना गुणवत्ता को खोएं उसको कॉम्प्रेस करके साइज़ को कर सकते है यही कारण है कि इस पीडीऍफ़ कॉम्प्रेस वेबसाइट का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है

इस वेबसाइट का उपयोग लोग सबसे अधिक इसीलिए करते है क्योकि इसका इंटरफ़ेस बहुत आसान है जिसके कारण इसका उपयोग करना बहुत आसान है इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताएं स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • सबसे पहले आप Smallpdf वेबसाइट पर विजिट करते है जिसके बाद आप Compress PDF टूल का उपयोग करेंगे यहाँ आपको अपनी उस पीडीऍफ़ फाइल को बॉक्स में सेलेक्ट करके अपलोड करना है जिसको आप कॉम्प्रेस करना चाहते है
  • अब यह टूल आपकी पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करना शुरू कर देगा जब यह पुरी तरह से अपनी प्रकिया को पूरा कर लेता है तो आप यहाँ Download बटन पर क्लिक करके इसको अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है

Itspdf

इस वेबसाइट पर नेविगेट करना बहुत आसान काम है यह एक ऐसी वेबसाइट है जो बल्क में आपकी पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करने की सुविधा आपको देती है यह पुरी तरह से मुफ्त और सर्वश्रेष्ठ है हाँ, यह वेबसाइट पुरी तरह से मुफ्त रूपांतरण करती है

अप जितनी बार चाहे यहाँ से अपमी पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करके मुफ्त में उसके साइज़ को कम कर सकते है मात्र कुछ सेकंड में ही यह फाइल सीज को कम करने में सक्षम ऑनलाइन टूल है

यह Compress PDF कॉम्प्रेस वेबसाइट कई तरह की विधियों का उपयोग करके पीडीऍफ़ फाइल के आकार को छोटा कर देता है इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स का उपयोग करके कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको itspdf.com पर जाना है यह काम आप अपने डिवाइस ब्राउज़र के माध्यम से कर सकते है जिसके बाद आप अधिक टूल पर नेविगेट करके Compress PDF के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आप यहाँ उस पीडीऍफ़ फाइल का उपयोग करेंगे जिसके फाइल साइज़ को आप कम करना चाहते है अथार्थ अब आपको यहाँ पीडीऍफ़ फाइल को Add करना है जिसके बाद आप Compress के बटन को दबा देते है
  • अब जैसे ही आपको पीडीऍफ़ फाइल पुरी तरह से कॉम्प्रेस हो जाती है तो आप Download के ऊपर क्लिक करके अपनी इस फाइल को अपने डिवाइस में सेव कर सकते है

ILovePDF

यह आईलवपीडीऍफ़ इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के द्वारा पसंद की जाने वाली बेस्ट वेबसाइट में से एक है जो ऑनलाइन पीडीऍफ़ को कॉम्प्रेस करने का एक बेहतर तरीका है यह अन्य काम अथार्थ एडिट, मर्ज, स्पिल्ट आदि भी करता है इसका उपयोग नीचे बताये कुछ स्टेप्स के माध्यम से किया जा सकता है –

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने डिवाइस के माध्यम से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है
  • जहाँ आप पीडीऍफ़ फाइल उपकरण को चुनते है जिसके बाद आप यहाँ अपनी कॉम्प्रेस इ जाने वाली पीडीऍफ़ फाइल का चुनाव करके उसको अपलोड कर देते है
  • जब आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को यहाँ अपलोड करेंगे तो यह ऑनलाइन टूल कॉम्प्रेस करने की अपनी प्रकिया को शुरू करने में कुछ सेकंड लेगा
  • परन्तु प्रोसेस पूरा होने के बाद आप यहाँ आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है

SodaPDF Online

ऑनलाइन सोडापीडीऍफ़ एक ऐसा वेब आधारित प्लेटफार्म है जो आपकी पीडीऍफ़ फाइल को बिना उच्च गुणवत्ता को खोये आपको कॉम्प्रेस करके उनके साइज़ को कम करने की सुविधा देता है यहाँ से आप मुफ्त में पनी पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को रूपांतरण कर सकते है

इसका उपयोग करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप इसके ऑनलाइन प-डफ कोम्प्रेसर तक पहुँच जाते है अब आपको यहाँ अपनी पीडीऍफ़ फाइल को जोड़ने के लिए फाइल बटन को चुनना है

जिसके बाद आप यहाँ अपनी उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करते है जिसको आप कॉम्प्रेस करना चाहते है अब आप यहाँ Compress बटन पर क्लिक करते है अब यह टूल आपके पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करने में थोडा समय लेगा

परन्तु जब आपकी पीडीऍफ़ फाइल कॉम्प्रेस पूरी तरह से हो जाती है तो आप अपनी इस फाइल को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

PDF2Go

इस ऑनलाइन टूल का उपयोग करना बहुत आसान है यही कारण है कि इस बेस्ट ऑनलाइन पीडीऍफ़ कॉम्प्रेस टूल का उपयोग सबसे अधिक लोग करते है अगर आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करके उसके साइज़ को कम करना चाहते है

तो ऐसे में आप इसका उपयोग कर सकते है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स का उपयोग करके कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आप इस PDF2Go वेबसाइट पर जाते है जिसके बाद आप यहाँ Compress PDF के आप्शन को चुनकर आगे बढ़ते है
  • अब आप यहाँ अपनी कॉम्प्रेस की जाने वाली पीडीऍफ़ फाइल को चुनकर अपलोड करेंगे जब आपकी फाइल पुरी तरह से यहाँ अपलोड हो जायेगी
  • तब यह ऑनलाइन पीडीऍफ़ कॉम्प्रेस टूल मात्र 1 मिनट के अंदर अंदर अपनी कॉम्प्रेस करने की प्रकिया को शुरू कर देगा जब आपकी पीडीऍफ़ फाइल पुरी तरह से कॉम्प्रेस हो जायेगी तो आप यहाँ Download के बटन पर क्लिक करके यहाँ से इसको डाउनलोड कर सकते है

Read More Articles: – 

आपने क्या सीखा

इस लेख में मैंने आपको पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस करके साइज़ को कम करने के बारे में सभी उपयोग इनफार्मेशन दी है जिसका उपयोग करके आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल की बिना उच्च गुणवत्ता को कम किये कॉम्प्रेस कर सकते है

मुझे उमीद है कि आप सभी को पीडीएफ को कंप्रेस कैसे करें? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top