Pillar Post Kya Hai:- आज हम पिलर पोस्ट क्या है, पिलर पोस्ट बनाने के क्या फायदे होते हैं, पिलर पोस्ट कैसे बनायें आदि के बारे में बात करने वाले है अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपनी रूचि रखते है
तब आपने इसका नाम जरूर सुना होगा जो ब्लॉगर किसी एक Niche पर काम करते है और उसके Main Topics पर कंटेंट लिखते है वो ब्लॉगर Pillar Post का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है
क्योकि SEO के लिए भी इसको बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है Pillar Post का इस्तेमाल कंटेंट मार्केटिंग की बहुत महत्वपूर्ण टर्म के रूप में किया जाता है
Pillar Post Kya Hai ? | What is Pillar Post in Hindi?
“Pillar Post” जब हम ब्लॉग के ज्यादातर टॉपिक्स को किसी एक ब्लॉग पोस्ट में बताते है तब उस पोस्ट को ब्लॉग की “Pillar Post” कहा जाता है यह ब्लॉग पोस्ट थोड़ी सी लम्बी होती है Pillar Post को बहुत ज्यादा उपयोगी ब्लॉग पोस्ट माना जाता है
पिलर पोस्ट सर्च इंजन में लम्बे समय तक रैंक करती है पिलर पोस्ट को ही हम पिलर कंटनेट भी बोलते है आम भाषा में भी पिलर का मतलब स्तम्भ होता है इसमें हम एक टॉपिक के बहुत से Parts Add करते है
अगर आप किसी ऐसी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है जिसमे आप और भी बहुत से टॉपिक्स को डालते है तब यह आपकी मुख्य पोस्ट बन जाती है क्योंकि यह उन सभी टॉपिक्स की एक Main Post होती है इससे आपके यूजर को उस टॉपिक की पूरी जानकारी मिल जाती है
Example – अगर आपके ब्लॉग के Niche SEO है तब आप उसके Parts जैसे – ON Page SEO, OFF Page SEO or Technical SEO आदि की पोस्ट लिखते है और इसके साथ ही एक Complete SEO पोस्ट लिखते है जिसमे यह तीनो टॉपिक्स होते है तब यह पोस्ट आपके ब्लॉग की पिलर पोस्ट बन जाती है
Important Tip:– अगर आप SEO प्लगइन Rank Math का इस्तेमाल करते है तब आपको Focus Keyword Box के नीचे पिलर कंटेंट का आप्शन मिलता है जिसको अगर आप टिक कर देते है तो सर्च इंजन को यह पता चल जाता है कि आपका आर्टिकल एक Pillar Content है
पिलर पोस्ट बनाने के क्या फायदे होते हैं ?
यूजर या विजिटर को किसी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी एक ही ब्लॉग पोस्ट या पिलर पोस्ट में मिल जाती है –
- यूजर या विजिटर आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा टाइम तक रहता है
- पिलर पोस्ट आपकी वेबसाइट के बाउंस रेट को कम करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होती है
- पिलर पोस्ट आपकी वेबसाइट के CTR ( Click Through Rate ) को बढाती है
- पिलर पोस्ट आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर भी अच्छा असर डालती है
- पिलर पोस्ट आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को भी बढ़ाती है
- पिलर पोस्ट ज्यादा समय तक गूगल में रैंक करती है
- पिलर पोस्ट में जब आप इंटरनल लिंकिंग करते है तब आपके यूजर एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर भी जाते है
- पिलर पोस्ट में ज्यादा इनफार्मेशन होने की वजह से यह लोगो को ज्यादा अच्छी लगती है
- पिलर पोस्ट में ज्यादा इनफार्मेशन होने की वजह से लोग इसको शेयर करते है जोकि एक बैकलिंक होता है
पिलर पोस्ट कैसे बनायें ?
Right Topic:- आप समझ गए होंगे कि पिलर पोस्ट Main Topic होता है और इसमें उस ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित बाकि टॉपिक्स भी मेंशन होते है इसीलिए आपको पिलर पोस्ट के लिए एक अच्छा सा टॉपिक चुनना होगा
जिसको पर आप एक अच्छा कंटेंट लिख सके इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के यूजर को क्या अच्छा लगता है यह भी जानना होगा आप इसके लिए Google Analytics का Use कर सकते है
इसके बाद आपको उस टॉपिक की मार्किट परफॉरमेंस भी देखनी होगी जिससे आपको कीवर्ड पे लोगो की डिमांड का पता चल जाता है
Sub-Topic:- आपको चुने हुए विषय के Sub Topics के बारे में भी जरुर पता होना चाहिए क्योकि जभी आप एक बेस्ट पिलर पोस्ट कंटेंट लिख सकते है जैसे मैंने आपको ऊपर SEO वाले उदहारण में समझाया था उसमे ON Page SEO, OFF Page SEO, Technical SEO यह सभी SEO के Sub – Topics थे
Keyword Research:- आपको कीवर्ड रिसर्च का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है क्योकि आप जिस भी टॉपिक पर अपनी पिलर पोस्ट को लिखना चाहते है आपको उसके लिए एक अच्छी कीवर्ड रिसर्च बहुत जरुरी होती है
इससे आपको उस आर्टिकल में किन किन चीजो के बारे में बताना है आपको उसका पता भी चलता है इसके लिए आप फ्री या पेड दोनों तरीको के टूल का उपयोग कर सकते है आप जिस भी टॉपिक पर अपने आर्टिकल को लिखना चाहते है
आपको उस टॉपिक से सम्बंधित सभी कीवर्ड के बारे में जरुर जानकारी होनी चाहिए इसके बाद ही आप उस कीवर्ड पर रैंक हो पाएंगे या नहीं आप उसका भी अंदाजा लगा सकते है आपको कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम पर भी ध्यान देना जरुरी होता है
पेड कीवर्ड रिसर्च टूल में आप Ahref, Semrush या Ubersuggest का इस्तेमाल कर सकते है
High Quality Content:- अब आपके पास सभी कीवर्ड आ गए है और अब आपने अपने टॉपिक के सभी Sub Topics को भी चुन लिया है इसके बाद आपको एक Quality Content लिखना होता है
आपको आर्टिकल में यूजर को अच्छे से टॉपिक को Step By Step समझाना है लेकिन आपको टॉपिक के सभी Sub Topics पे भी एक अच्छा Quality Content जरुर लिखना है तभी आपका आर्टिकल यूजर के लिए बेस्ट आर्टिकल बनता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
इसके साथ ही आपको आर्टिकल को टाइम – टाइम पर अपडेट भी करते रहना है Google आपने यूजर को Quality और अपडेट कंटेंट दिखाना ही सही समझता है इसीलिए आप एक High Quality Content लिखने के लिए इन चीजो का ध्यान रख सकते है
- Content 2000+ Words का ही होना चाहिए
- Heading या Headlines को अच्छे से लिखे
- H1 में केवल आपके आर्टिकल का टाइटल ही होना चाहिए
- आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करते रहे
- टेबल ऑफ़ कंटेंट का भी इस्तेमाल जरुर करे
- ब्लॉग पोस्ट में टॉपिक से रिलेटेड FAQ का भी Use करे
- ब्लॉग पोस्ट को स्टेप वाइज ही एक्सप्लेन करे और ब्लॉग पोस्ट का स्ट्रक्चर सही रखे
- कीवर्ड प्लेसमेंट को अच्छे से करे
- उदहारण देकर चीजो को अच्छे से एक्सप्लेन करे
- अगर कंटेंट में टेबल, बुलेट पॉइंट्स, Images, Videos आदि की जरुरत है तब इनका इस्तेमाल जरुर करे
- छोटे छोटे पैराग्राफ लिखे और टाइटल और डिस्क्रिप्शन को Attractive रखे
- Images और Videos में ऑल्ट टेक्स्ट जरुर डाले और इंटरनललिंकिंग भी जरुर करे
- आर्टिकल लिखने के बाद सोशल मीडिया आदि जगह पर जरुर डाले
FAQ
एक ब्लॉग में कितने पिलर पोस्ट लिख सकते हैं?
यह कोई फिक्स नहीं होता है आप एक ब्लॉग केटेगरी के आधार पर जितनी चाहे उतनी पिलर पोस्ट लिख सकते है
पिलर पोस्ट कितने शब्दों का होता है?
“Pillar Post” एक लम्बी पोस्ट होती है यह 3000 – 5000 तक की हो सकती है लेकिन आप 2000 वर्ड्स से कम की पोस्ट को पिलर पोस्ट का नाम नहीं दे सकते है
Pillar Post में क्या नया कर सकते है?
आप अपने ब्लॉग की पिलर पोस्ट में अपने टॉपिक के हिसाब से बहुत कुछ ऐड कर सकते है यह आपके ब्लॉग की केटेगरी पर निर्भर करता है लेकिन आपको इसमें नयी नयी चीजें ही ऐड करनी होगी
आज क्या सीखा
आज के आर्टिकल में मैंने आपको Pillar Post Kya Hai in Hindi, पिलर पोस्ट बनाने के क्या फायदे होते हैं, पिलर पोस्ट कैसे बनायें आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Pillar Post के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Silo Structure Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Featured Snippets Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Featured Image Regenerate Kaise Karen ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
This Article is Very Helpful
Thank You Karan
Pingback: Original Content Is King Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide 2023 » NS Article