Podcast Se Paise Kaise Kamaye : – क्या आप इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च कर रहे है कि पॉडकास्ट क्या है?, पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए? या पॉडकास्ट कैसे शुरू करते है?, या पॉडकास्ट किस प्लेटफार्म पर अपलोड करे?
आज पॉडकास्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है क्योकि आजकल भारत ( इंडिया ) का युवा ऑनलाइन करियर बनाने के लिए NS Article पर अलग अलग पैसे कमाने के लेख पढ़ते रहते है क्योकि यह प्लेटफार्म भारत के सबसे Trusted प्लेटफार्म में गिना जाता है
वैसे Podcast के इलावा भी आज ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है जिनमे Blogging Vs YouTube सबसे ऊपर है आज इंडिया में कम लोग पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए के बारे में सही जानकारी जानते है यही कारण है कि अभी इस फील्ड में आपको कम कम्पटीशन मिलता है
लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आप एक बेहतर कंटेंट क्रिएटर होने चाहिए क्योकि इससे आप अपना नाम बना सकते है आप सब जानते है कि आजकल डिजिटल, मोबाइल व एफिलिएट मार्केटिंग का युग है इसीलिए आज कम हर कोई घर बैठकर पैसे कमा रहा है
पॉडकास्ट भी इसी प्रकार ऑनलाइन घर बैठकर हजारो रुपए कमाने का एक बेस्ट तरीका है आज के समय में ऐसे बहुत सारे Influencer है जो पॉडकास्ट से बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है क्योकि पॉडकास्ट एक ऑडियो फाइल होती है इसी से आपकी कमाई होती है
हाँ, मैं आपको आज पॉडकास्ट के माध्यम से पैसे कमाने वाले सभी तरीको के बारे में जानकारी दूंगा जिसके बाद आपके मीनिंग ऑफ़ पॉडकास्ट ( Meaning Of Podcast ) व पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए ( Podcast Se Pasie Kaise Kamaye ) के बारे में सम्पूर्ण व सही जानकारी मिल जाएगी
चलिए अब हम Podcast Kya Hai in Hindi? के बारे में जान लेते है
Podcast Kya Hai in Hindi? | पॉडकास्ट क्या है हिंदी में
“पॉडकास्ट” एक प्रकार की ऑडियो कंटेंट फाइल होती है जिसमे हम ऑडियो के रुप में कंटेंट क्रिएट करते है इसी प्रोसेस को हम पॉडकास्ट कहते है लोग अलग अलग टॉपिक पर पॉडकास्ट करते है इसमें वह उस विषय ( टॉपिक ) को चुनते है जिनकी उनको बेहतर ( गहरी ) नॉलेज होती है
पॉडकास्ट में कई फेमस पर्सनालिटी के इंटरव्यू भी होते है क्योकि यह लोगो तक जानकारी को पहुचाने का एक बेस्ट तरीका है यही कारण है कि आज लोग पॉडकास्ट के माध्यम से लाखो पैसे कमा रहे है यह पॉडकास्ट एक विडियो कंटेंट के रूप में भी हो सकता है
क्योकि विदेशो में लोगो का इंटरव्यू अपने पॉडकास्ट में लेना बहुत प्रचलित है
Note- अगर आप एक ऑडियो पॉडकास्ट व ऑनलाइन पॉडकास्ट चला रहे है तब ऐसे में आपको शांत जगह पर बैठकर इस काम को करना होता है
Podcast Kitne Prakar Ke Hote Hai? | पॉडकास्ट कितने प्रकार के होते है?
पॉडकास्ट मुख्य रूप से केवल तीन प्रकार के होते है जैसे –
- Solo Podcast ( सोलो पॉडकास्ट )
- Interview Podcast ( इंटरव्यू पॉडकास्ट )
- Multi-Host Podcast ( मुल्ती-होस्ट पॉडकास्ट )
Interview Podcast ( इंटरव्यू पॉडकास्ट ) – क्या आप जानते है कि इंटरव्यू पॉडकास्ट क्या है? ( Interview Podcast Kya Hai ) इस तरह के पॉडकास्ट में आप ( अकेले या एक से अधिक लोगो के साथ ) किसी अन्य व्यक्ति का इंटरव्यू लेते है
जिसमे उनकी लाइफ से जुडी बातो व उनकी सफलता के बारे में जानकारी लोगो के साथ साझा करने के लिए Record करते है यह पॉडकास्ट से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट प्रकार है
लेकिन इंटरव्यू लेने के लिए आपको कई स्किल की जरुरत पड़ती है जैसे –
- आपको अपने आप को एक ऐसा व्यक्ति बनाना होगा जिससे कि आप अपने गेस्ट ( इंटरव्यू देने वाला व्यक्ति ) की सभी बातो को अच्छे से सुनना होगा जिसके लिए आपका एक बेहतर Listener बनना जरुरी है
- इसमें आप अपने गेस्ट ( इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति ) से पूछे जाने वाले सभी प्रशन को पहले से लिखकर रखे क्योकि ऐसा करने से आप सवाल पूछने में अधिक समय नहीं लगाते है
- आप अपने लाइव पॉडकास्ट में कुछ लोगो को अपने साथ बुलाकर उनको अपने इंटरव्यू में शामिल कर सकते है जिससे कि यह सभी लोग आपके गेस्ट ( इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति ) से प्रशन पूछे
- आपको अपने गेस्ट ( इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति ) के convenience के अनुसार अपने इंटरव्यू के एपिसोड को रिकॉर्ड करना है
Solo Podcast ( सोलो पॉडकास्ट ) – क्या आप यह जानते है कि सोलो पॉडकास्ट क्या है? यह एक ऐसा Podcast होता है जिसमे केवल आप हीपॉडकास्ट करते है जिसमे आप किसी विषय से सम्बंधित जानकारी लोगो के साथ साझा करने के लिए पॉडकास्ट रिकॉर्ड करते है
इसके माध्यम से आप एक Multi-Host पॉडकास्टिंग से अधिक पैसे कमा सकते है क्योकि आप इसमें सभी काम को अकेले ही करते है
Multi-Host Podcast ( मुल्ती-होस्ट पॉडकास्ट ) – क्या आप यह जानते है कि मुल्ती-होस्ट पॉडकास्ट क्या है? यह एक ऐसी पॉडकास्टिंग है जिसमे आप एक से अधिक लोगो के साथ पॉडकास्ट करते है
इसीलिए आप इस Podcast में एक से अधिक इंटरव्यू देने वाले व्यक्तियों को एक साथ बुलकर पॉडकास्ट कर सकते है यही कारण है कि इस पॉडकास्ट में माध्यम से आप ज्यादी ग्रो कर लेते है
लेकिन इसमें आप अपने कमाए हुए पैसो को भी एक से अधिक लोगो के साथ साझा करते है इसी कारण इस पॉडकास्ट में आपको कम प्रॉफिट होता है
Podcast Ke Fayde Kya Hote Hai? | पॉडकास्ट करने के फायदे क्या होते है?
पॉडकास्ट करने या बनाने के फायदे निमंलिखित होते है जैसे –
- आप अपने Podcast को कही पर ही बना सकते है इसमें आप अलग अलग जगह ट्रेवल करके एक बेहतर पॉडकास्ट बना सकते है क्योकि यह आराम से बैठकर करने वाला काम है
- पॉडकास्ट बनाने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि आप अलग अलग सफल लोगो के जीवन की रोचक बातो को जान सकते है जिसके साथ आप पैसे भी कमा सकते है
- आजकल पॉडकास्ट को सुनने वाले बहुत सारे अलग अलग प्लेटफार्म इन्टरनेट पर मोजूद है जिनमे एंकर, स्पॉटिफाई, आइट्यूंस, आदि के नाम आते है क्योकि यह सभी एक ऐसे पॉडकास्ट प्लेटफार्म है जहाँ पर डेली ( रोजाना ) लाखो लोग पॉडकास्ट को सुनते है
- क्योकि पॉडकास्ट बनाने या शुरू करने में आपको पैसे इन्वेस्ट करनी की जरुरत नहीं है इसीलिए आप Podcast को पार्ट टाइम भी कर सकते है
- इसमें आप उस विषय में पॉडकास्ट कर सकते है जिसकी आपको बहुत अधिक जानकारी है इसीलिए आप उस विषय पर अपने पॉडकास्ट को बना सकते है क्योकि जब इस विषय के पॉडकास्ट को लोग सर्च करेंगे तब आपका पॉडकास्ट देखेगा
क्या भारत में पॉडकास्ट करना पोपुलर है?
हाँ, क्योकि भारत ( इंडिया ) में वर्ष 2020 के सर्वे के अनुसार पॉडकास्ट को सुनने वाले लगभग में 57.6 मिलियन से अधिक Listeners मोजूद थे जो Podcast को सुनते थे जिसके कारण हमारा देश भारत यूएसए व चीन के बाद तीसरे स्थान पर आता है
इसको जानने के बाद आप यह अंदाजा लगा सकते है कि वर्तमान में भारत में Podcast करना कितना पोपुलर है इसी कारण भारत में आज बहुत लोग पॉडकास्ट कर रहे है एक सर्वे के अनुसार लोकप्रिय पॉडकास्ट अपलोड कंपनी Anchor ने वर्ष 2020 में २५०००+ पॉडकास्ट को अपलोड किया था
जिसको देखने के बाद लोगो व Media एंड Entertainment Outlook 2020 का यह कहना है कि भारत वर्ष 2023 के अंत तक म्यूजिक, रेडियो और पॉडकास्ट को सुनने वाले लोगों की संख्या डबल होकर 170.6 मिलियन तक पहुंच जाएगी।
क्या हम पॉडकास्ट को फुल टाइम करके करियर बना सकते है?
हाँ, क्योकि आज के समय में पॉडकास्ट एक बहुत अच्छा करियर आप्शन है ऐसे आप इसको एक फुल टाइम करियर के रूप में बना सकते है आजकल आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत सारे YouTubers व Influencer है जो अपना खुद का Podcast चला रहे है
जिसके माध्यम से इनको बहुत अधिक कमाई भी होती है लेकिन अधिक पैसे कमाने के चक्कर में आपको अपने नाम के ब्रांड को बिज़नस नहीं समझना है क्योकि ऐसा करके आप अपनी पॉपुलैरिटी को कम करते है
आज ऐसे भी लोग है जो Podcast में अपने खुद के प्रोडक्ट को सेल करके अधिक पैसे कमा रहे है लेकिन ऐसे लोग मार्किट में अपना विस्वाश बनाते है जिसके बाद लोग यह समझ जाते है कि यह व्यक्ति गलत प्रोडक्ट को नहीं बताता है
Podcast Channel Kaise Banaye? | पॉडकास्ट चैनल कैसे बनाए? & पॉडकास्ट कैसे शुरू करे?
क्या आप सर्च इंजन में यह सर्च कर रहे है कि पॉडकास्ट चैनल कैसे बनाये? Podcast का चैनल बनाना बहुत आसान है जिसके लिए आप हमारे बताये गए सभी स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- अपने पॉडकास्ट के लिए Niche व नाम का चुनाव करे
- पॉडकास्ट के लिए बेस्ट डिस्क्रिप्शन तैयार करे
- पॉडकास्ट के लिए आकर्षक कवर डिजाईन करे
- पॉडकास्ट के लिए म्यूजिक बनाए
- पॉडकास्ट अपलोड करने के लिए बेस्ट पॉडकास्ट प्लेटफार्म का चुनाव करे
अपने पॉडकास्ट के लिए Niche व नाम का चुनाव करे
अपना पॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पॉडकास्ट चैनल का नाम व विषय अथार्थ Niche चुनना होगा जिसके लिए आप छोटा व यूनिक नाम तय कर सकते है क्योकि ऐसे नाम लोगो को जल्द याद हो जाते है
ऐसे ही आपको अपने पॉडकास्ट के लिये एक फिक्स Niche को तय करना है क्योकि इसके बाद आप इस विषय के एक्सपर्ट बन सकते है
पॉडकास्ट के लिए बेस्ट डिस्क्रिप्शन तैयार करे
इसके बाद आपको अपने पॉडकास्ट के लिए एक बेहतर व Niche से सम्बंधित डिस्क्रिप्शन देना होता है जिसमे आपको कम शब्दों में लोगो को यह समझाना है कि आप किस तरह के Podcast को बनाते है
पॉडकास्ट के लिए आकर्षक कवर डिजाईन करे
अब आपको अपने पॉडकास्ट के Cover Design ( कवर डिजाईन ) को आकर्षक बनाना है क्योकि यह आपके बनाये गए पॉडकास्ट की ग्रो के लिए अच्छा होता है यह आपके पॉडकास्ट को देखने व सुनने के लिए अधिक से अधिक लोगो को आकर्षित करता है जिससे आप Eye Catching करते है
पॉडकास्ट के लिए म्यूजिक बनाए
अब आपको अपने Podcast में अपना आकर्षक इंट्रोडक्शन देना है जिसमे आप Outro म्यूजिक को अपने पॉडकास्ट को ग्रो करने के लिए बनाते है क्योकि यह आपके पॉडकास्ट चैनल को बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इसीलिए आप अपने Podcast में म्यूजिक जरुर डाले
पॉडकास्ट अपलोड करने के लिए बेस्ट पॉडकास्ट प्लेटफार्म का चुनाव करे
जब आप अपने Podcast को बनाते है तब आपको पॉडकास्ट को अपलोड करने के लिए बेस्ट पॉडकास्ट प्लेटफार्म की जरुरत होती है क्योकि इसी प्लेटफार्म पर आप अपने पॉडकास्ट को अपलोड करते है इसको हम Podcast होस्टिंग कहते है
आप अपनी पॉडकास्ट होस्टिंग में सभी होस्टिंग Directories को कांटेक्ट करके अपने सभी पॉडकास्ट को एक साथ सभी जगह अपलोड कर सकते है
बस इतना काम करने के बाद आप आप अपने पॉडकास्ट चैनल को बना लेते है क्योकि यह स्टेप्स आपके लिए पॉडकास्ट चैनल बनाने में बहुत सहायक होते है चलिए अब हम पॉडकास्ट को ग्रो कैसे करे? यह जान लेते है
पॉडकास्ट के लिए किन किन चीजो की जरुरत है?
पॉडकास्ट के लिए आपको निमंलिखित चीजो की जरुरत होती है जैसे –
- प्रोफेशनल माइक ( Professional Mic )
- बेहतर पॉडकास्ट होस्टिंग ( Best Podcast Hosting )
- मोबाइल में हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन या वाई-फाई कनेक्शन
- शांत एरिया जहाँ आप पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर सके
- पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर
- एक अच्छा लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन
- पॉडकास्ट एडिटिंग सॉफ्टवेर
पॉडकास्ट रिकॉर्ड व एडिटिंग करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेर कौन से है?
पॉडकास्ट रिकॉर्ड व एडिटिंग करने के लिए बहुत सारे अच्छे सॉफ्टवेर है जिनको हमें मोबाइल फ़ोन व लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए अलग अलग बताया है जैसे –
लैपटॉप व कंप्यूटर अथार्थ ( Mac व PC के लिए )
- Audacity
- Adobe audition cc
- Ocenaudio
मोबाइल अथार्थ ( Android व IOS के लिए )
- वाइस प्रो
- Lexis ऑडियो एडिटर
- Wave Editor
- म्यूजिक एडिटर
बेस्ट होस्टिंग प्लेटफार्म व होस्टिंग वेबसाइट कौन सी है?
आज मार्किट में बहुत सारी होस्टिंग प्लेटफार्म व होस्टिंग वेबसाइट मोजूद है जोकि बहुत लोकप्रिय व पोपुलर है इन सभी के बारे में नीचे बताया गया है जैसे –
Anchor – यह पॉडकास्ट के प्लेटफार्म के रूप में सबसे अधिक पोपुलर प्लेटफार्म या होस्टिंग है आज बहुत सारे लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए कर रहे है क्योकि इस होस्टिंग का सपोर्ट नेटवर्क बहुत अच्छा है इसीलिए अगर आप इसके माध्यम से पैसे कमाना चाहते है
तब ऐसे में आपको सबसे पहले एंकर की वेबसाइट पर जाना है या आप इसके ऐप के माध्यम से भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है
इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है कि जब आप अपने Anchor अकाउंट में 1000 Listeners कर लेते है तब आपको इसमें 15 डॉलर दिए जाते है
Buzzsprout – यह भी एक अच्छा Podcast प्लेटफार्म है क्योकि यह प्लेटफार्म वर्ष 2009 से मार्किट में है इस प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन दोनों का उपयोग कर सकते है
Note – आप Buzzsprout की वेबसाइट पर 90 दिन तक फ्री में पॉडकास्ट बनाकर अपलोड कर सकते है आप Buzzsprout प्लगइन को भी खरीद सकते है
Pocket FM – आप इस प्लेटफार्म पर भी बहुत अच्छा Podcast बना सकते है आप इस पर अपना पॉडकास्ट चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है क्योकि इस होस्टिंग का कस्टमर सपोर्ट एकदम बेस्ट है इसीलिए आप इसका उपयोग कर सकते है
Google Podcast – यह गूगल का एक बेस्ट पॉडकास्ट प्लेटफार्म है क्योकि इसमे आप न्यूज, स्पीच, मोटिवेशन, स्टोरी, आदि चीजे शेयर करके अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है आप यहाँ अपनी ऑडियो पॉडकास्ट फाइल को भी अपलोड कर सकते है
Khabri Studio App – यह आपके लिए सबसे बेहतर एप्लीकेशन हो सकती है क्योकि आप यहाँ पर अपने हिंदी Podcast को भी अपलोड कर सकते है जिसके बाद आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाती है
Podbean Podcast Platform – पॉडकास्ट को अपलोड करने के लिए आप इस होस्टिंग का उपयोग भी कर सकते है क्योकि यह प्लेटफार्म Eassy To Use है इसीलिए यहाँ पर आप फ्री में पॉडकास्ट को अपलोड कर सकते है
Spreaker Podcast Studio – यह भी पॉडकास्टिंग के लिए एक बहुत लोकप्रिय व बेहतर मोबाइल ऐप है जिस पर आप अपना पॉडकास्ट बनाकर अपलोड कर सकते है इसके मोबाइल एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है
बहुत लोग ऐसे है जो इस मोबाइल एप्लीकेशन पर Podcast को अपलोड करके अच्छे पैसे कमा रहे है
Podcast Grow Kaise Kare? | पॉडकास्ट ग्रो कैसे करे?
जब आप अपना Podcast चैनल बना लेते है तब आप अपने पॉडकास्ट को ग्रो करने के लिए मेहनत करते है क्योकि जब तक आपका यह पॉडकास्ट चैनल ग्रो नहीं होता है तब तक आप पॉडकास्ट से अधिक पैसे नहीं कमा सकते है
अपने पॉडकास्ट को अधिक ग्रो करने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- आप अपने इन्स्ताग्राम पेज, YouTube चैनल व ब्लॉग के माध्यम से अपने द्वारा बनाये गए पॉडकास्ट को अधिक ग्रो कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास एक Instagram पेज, YouTube चैनल व ब्लॉग पर अधिक लोग होने जरुरी है
- आज ऐसे बहुत सारी पॉडकास्ट डायरेक्टरी इन्टरनेट पर मोजूद है जिन पर आप अपने पॉडकास्ट को लिस्ट करके वहां से अपने पॉडकास्ट के लिए listeners लाकर अपने Podcast को ग्रो कर सकते है
- अगर आप अपने द्वारा बनाये गए पॉडकास्ट को अधिक से अधिक ग्रो करना चाहते है तब ऐसे में आपको उन लोगो का पॉडकास्ट इंटरव्यू लेना होगा जो बहुत ज्यादा फेमस है क्योकि ऐसा करके आप अपने पॉडकास्ट को अधिक ग्रो कर सकते है
बस आपको फेमस लोगो को इंटरव्यू के लिए केवल 10 से 15 मिनट के लिए कॉल पर बुलाना है लेकिन अगर आप ऐसे व्यस्त लोगो से 2 घंटे का इंटरव्यू लेने के लिए कहते है तब ऐसे में आपको फेमस लोग मना कर सकते है
- आप अपने Podcast के लिंक को YouTube के डिस्क्रिप्शन में देकर अपने पॉडकास्ट को अधिक ग्रो कर सकते है क्योकि Youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है ऐसे में आप इसका उपयोग करके पॉडकास्ट को अधिक ग्रो कर सकते है
- अपने सोशल मीडिया प्लाफोर्म का उपयोग करके अपने Podcast को अधिक ग्रो करे क्योकि यह भी पॉडकास्ट को ग्रो करने के लिए एक बेहतर तरीका है इसीलिए आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पॉडकास्ट को शेयर कर सकते है
Podcast Se Paise Kaise Kamaye? | पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में आप पॉडकास्ट से कई प्रकार से पैसे कमा सकते है जिन सभी तरीको के बारे में मैंने आपको नीचे बताया है अगर आप नियमित रूप से अपने पॉडकास्ट को अपलोड करते है तो आप ऑडियंस बना सकते है
- पॉडकास्ट के माध्यम से बुक बेचकर पैसे कैसे कमाए
- पॉडकास्ट के माध्यम से कोर्स सेल करके पैसे कमाए
- पॉडकास्ट के माध्यम से पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए
- पोडकास्ट से स्पोंसोर्शिप के माध्यम से पैसे कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पॉडकास्ट से पैसे कमाए
- पॉडकास्ट के माध्यम से Crowdfunding से पैसे कमाए
- पेड सब्सक्रिप्शन के माध्यम से पॉडकास्ट से पैसे कमाए
- पॉडकास्ट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए
पॉडकास्ट के माध्यम से बुक बेचकर पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर है तब आप इस तरीके का उपयोग करके Podcast से पैसे कमा सकते है क्योकि आजकल डिजिटल के इस युग में पीडीऍफ़, ऑडियो फाइल्स बुक, EBooks का जमाना है ऐसे में यह पैसिव इनकम करने का एक सबसे बेस्ट तरीका है
क्योकि इसके लिए आप केवल एक बार ही काम करते है जिसमे आप अपनी एक बेस्ट EBook को बनाते है जिसके बाद यह बुक आप अलग अलग प्लेटफार्म पर अपनी इस बुक को अपलोड करके एक पैसिव इनकम कमा सकते है आज मार्किट में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है
जिन पर आप अपनी बुक को अपलोड कर सकते है जैसे – अमेज़न या फ्लिप्कार्ट | लेकिन इसमें आपको अपने Niche से सम्बंधित विषय पर बुक को बनाना या रिकॉर्ड करना है क्योकि इसमें आप इस विशेष विषय के विशेषज्ञ है तो ऐसे में आप इन विषय पर बेहतर ई बुक बनाकर सेल कर सकते है
यह भी Podcast के माध्यम से पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका माना जाता है क्योकि आज के समय में ई बुक अपलोड करके लोग लाखो रुपे कमा रहे है
लेकिन इसके लिए आपको बेस्ट बुक बनानी होगी आजकल भारत में लोग बुक के रूप में ऑडियो फाइल को सुनना बहुत पसंद करते है क्योकि इसमें लोगो का बहुत समय बचता है
पॉडकास्ट के माध्यम से कोर्स सेल करके पैसे कमाए
जो लोग किसी विषय की जानकारी को लोगो के साथ साझा करते है वह लोग हमेशा कोर्स बेचकर या सेल करके पैसे जरुरी कमाते है क्योकि इसमें ऐसे लोगो को अपने विषय से सम्बंधित एक पेड कोर्स बनाना होता है जिसके बाद वह अपनी हर ऑडियंस को यह कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है
आजकल Podcast में भी आप कोर्स बेचकर बहुत अच्छी इनकम कर सकते है लेकिन आपको अपने द्वारा बनाये गए कोर्स में यूजर को वैल्यू देनी होती है जिसके बाद आपके इस कोर्स को अधिक से अधिक लोग खरीदते है इसके लिए आप Udemy जैसी वेबसाइट पर अपने कोर्स को बेच सकते है
पॉडकास्ट के माध्यम से पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए
हाँ, यह तरीका भी आजकल Podcast से पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है क्योकि इसमें आप अपने Podcast Niche से सम्बंधित कंपनी से पेड प्रमोशन करके पैसे कमाते है इस पेड प्रमोशन में आप किसी ब्रांड, प्रोडक्ट या कंपनी को पैसे लेकर प्रमोट करते है
ऐसे में आप अधिक कमाई कर सकते है क्योकि आपके पास उस कंपनी, ब्रांड या प्रोडक्ट से समबन्धित ऑडियंस होती है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको उस Niche का एक एक्सपर्ट बनाना होगा जिसके बाद पेड प्रमोशन कराने के लिए कंपनी आपके साथ खुद कांटेक्ट करती है
पोडकास्ट से स्पोंसोर्शिप के माध्यम से पैसे कमाए
इसके बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता है क्योकि यह Podcast के जरिये भी पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है आजकल हर कोई क्रिएटर स्पोंसोर्शिप के माध्यम से पैसे कमाता है इसीलिए instagram, फेसबुक, ट्विटर, YouTube पर लगभग हर क्रिएटर ऐसे पैसे कमाता है
जिन लोगो को स्पोंसोर्शिप के बारे में नहीं पता है उनको मैं बता देता हु कि स्पोंसोर्शिप ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है जिसमे आप उस कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट का उपयोग अपने कंटेंट में करके उसे प्रमोट करते है
इस तरीके में भी आप केवल अपने पॉडकास्ट Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट की स्पोंसोर्शिप ही करते है क्योकि आपके पास उससे सम्बंधित ऑडियंस है जिससे स्पोंसोर्शिप देने वाली कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है जिन लोगो के पास ऑडियंस की संख्या अधिक होती है
वह लोग स्पोंसोर्शिप के माध्यम से लाखो रुपे कमा लेते है लेकिन इसके लिए आपको अपने Niche में पोपुलर या फेमस बनना होगा
एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पॉडकास्ट से पैसे कमाए
हाँ, एफिलिएट मार्केटिंग पॉडकास्ट के माध्यम से पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है इसके लिए आप अलग अलग कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते है जिसके बाद आप वहां से एफिलिएट लिंक को क्रिएट करके अपने Podcast में माध्यम से उसको प्रमोट करके पैसे कमा सकते है
क्योकि इस प्रोसेस में जब लोग आपके दिए हुए लिंक के माध्यम से सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदते है तब ऐसे में आपको आपका कमीशन मिल जाता है यह कमीशन आपको आपके उसी एफिलिएट अकाउंट में प्राप्त होता है जिसमे से आपने अपना एफिलिएट लिंक बनाया था
आप अपने Podcast के डिस्क्रिप्शन में इस लिंक को देकर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है यह एक बेस्ट तरीका है इसी कारण आज लोग पॉडकास्ट करके एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपए महिना कमा रहे है आप भी कमा सकते है
लेकिन इसके लिए आपके पास एक अच्छी ऑडियंस होनी जरुरी होती है यहाँ पर आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि आपको यहाँ अपने पॉडकास्ट के Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट को ही प्रमोट करना है क्योकि ऐसे लोगो को उस प्रोडक्ट की जरुरत होती है
ऐसे में आप अधिक से अधिक लोगो को अपना प्रोडक्ट बेच सकते है इसमें एफिलिएट मार्केटिंग से कमाया हुआ पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है क्योकि यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है
लेकिन जिन लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है वह मेरा यह एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए का लेख पढ़ सकते है
पॉडकास्ट के माध्यम से Crowdfunding से पैसे कमाए
यह भी पॉडकास्ट से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है क्योकि इसमें आप क्राउडफंडिंग से पैसे कमाते है क्योकि क्राउडफंडिंग में आप अपने paytm या गूगल पे नंबर के को देकर पैसे कमाते है यह एक तरह से लोगो से अपने पॉडकास्ट में सपोर्ट मागने का एक तरीका होता है
क्योकि इसमें जो लोग आपको पसंद करते है वह आपको पैसो के रूप में सपोर्ट करते है जिसके लिए आप अपने पॉडकास्ट के लास्ट में लोगो से सपोर्ट करने के लिए बोल सकते है हाँ, आज बहुत सारे ऐसे लोग है जो आपको आपके Podcast में जरुर सपोर्ट करते है
लेकिन आपके पॉडकास्ट का कंटेंट वैल्यू होना चाहिए अगर यह लोगो को पसंद आता है तब ऐसे में आप इससे पैसे कमाते है
पेड सब्सक्रिप्शन के माध्यम से पॉडकास्ट से पैसे कमाए
हर कंटेंट क्रिएटर इस तरीके का उपयोग करके पैसे जरुर कमाता है लेकिन इसके लिए आपके द्वारा बनाये जाने वाला कंटेंट में वैल्यू होनी चाहिए तभी लोग आपके कंटेंट के देखने व सुनने के लिए पैसे देते है
हाँ, यह पेड सब्सक्रिप्शन के तरीके में आप लोगो या अपने यूजर से कंटेंट को पढने, देखने या सुनने के लिए पैसे लेते है यह तरीका मुख्य रूप से सभी YouTubers फॉलो करते है क्योकि यह लोग अपने कंटेंट के बदले में अपने सब्सक्राइबर से पैसे लेते है
इस तरीके के माध्यम से भी लोग लाखो रुपे कमा लेते है लेकिन इसमें आपको अपने कंटेंट की अनुसार एक वैल्यू अमाउंट पर ही अपने कंटेंट को सेल करना है नहीं, तो यह ज्यादा महँगा हो जाता है
पॉडकास्ट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे पॉडकास्ट क्रिएटर है तब ऐसे में आप अपने पॉडकास्ट के माध्यम से अपने खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको तब पैसे कमते है जब आपका प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोग खरीदते है
क्योकि इससे आपके प्रोडक्ट में आपको प्रॉफिट होता है इसीलिए यह भी पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए में एक बेस्ट पैसे कमाने का तरीका होता है
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- Jio फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
- DH क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
FAQ
पॉडकास्ट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
पॉडकास्ट से आप असीमित पैसे कमा सकते है क्योकि यह ऑनलाइन पैस कमाने का एक बेस्ट तरीका है आजकल इसका उपयोग करके लोग लाखो रुपए महीने की कमाई कर रहे है लेकिन आपकी कमाना आपके द्वारा किये जाने वाली मेहनत के ऊपर निर्भर करती है
पॉडकास्ट से कैसे पैसे कमाएं?
आप पॉडकास्ट के माध्यम से कई प्रकार से पैसे कमा सकते है जैसे – एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, ई बुक बनाकर, स्पोंसोर्शिप करके, प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते है
पॉडकास्ट क्या होता है?
“पॉडकास्ट” एक प्रकार की ऑडियो कंटेंट फाइल होती है जिसमे हम ऑडियो के रुप में कंटेंट क्रिएट करते है इसी प्रोसेस को हम पॉडकास्ट कहते है लोग अलग अलग टॉपिक पर पॉडकास्ट करते है इसमें वह उस विषय ( टॉपिक ) को चुनते है जिनकी उनको बेहतर ( गहरी ) नॉलेज होती है
पॉडकास्ट में कई फेमस पर्सनालिटी के इंटरव्यू भी होते है क्योकि यह लोगो तक जानकारी को पहुचाने का एक बेस्ट तरीका है यही कारण है कि आज लोग Podcast के माध्यम से लाखो पैसे कमा रहे है यह पॉडकास्ट एक विडियो कंटेंट के रूप में भी हो सकता है
पॉडकास्ट कहाँ पब्लिश करें?
आप पॉडकास्ट को Anchor, PocketFM, Buzzsprout आदि जैसे पॉडकास्ट प्लेटफार्म या पॉडकास्ट होस्टिंग पर पब्लिश या अपलोड कर सकते है
पॉडकास्ट किसके लिए उपयोग किया जाता है?
पॉडकास्ट ऑडियो व विडियो कंटेंट के रूप में क्रिएट किया जाता है जिसके बाद हम इस Podcast को अलग अलग पॉडकास्ट प्लेटफार्म या होस्टिंग पर पब्लिश करके इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाते है
जिसके बाद इसका उपयोग वह सभी लोग करते है जो इस विषय से सम्बंधित पॉडकास्ट को देखना या सुनना चाहते है
पॉडकास्ट ऐप क्या होता है?
पॉडकास्ट को बनाकर अपलोड करने के लिए पॉडकास्ट ऐप या एप्लीकेशन होती है जिनका उपयोग सभी Podcast क्रिएटर व पॉडकास्ट सुनने या देखने वाले यूजर करते है यह मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिनको आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है
क्या पॉडकास्ट से पैसा कमाया जा सकता है, वो भी कितना?
हाँ, बिल्कुल आप पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको ऑडियो व विडियो के रूप में पॉडकास्ट को क्रिएट करना होता है जिसके बाद आप नियमित रूप से पॉडकास्ट पब्लिश करके अच्छे पैसे कमा सकते है
भारत में भी वर्ष २०२० से पॉडकास्ट से पैसे कमाने वाले लोगो की संख्या बढ़ रही है ऐसे में आप पॉडकास्ट से महीने के लाखो रुपए आसानी से कमा सकते है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Hindi Language Se Paise Kaise Kamaye? Best 8 Ways Complete Guide 2023 » NS Article