Reseller Hosting Kya Hai: – आज हम रिसेलर होस्टिंग क्या है?, रिसेलर होस्टिंग के क्या लाभ है?, रिसेलर होस्टिंग की क्या हानि है?, रिसेलर होस्टिंग कैसे काम करती है?, Reseller Hosting कितने प्रकार की होती है?
रिसेलर होस्टिंग बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है?, रिसेलर होस्टिंग कहाँ से खरीदनी चाहिए? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे ब्लॉगर? Reseller Hosting क्या है? आज हम आपको होस्टिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए रिसेलर होस्टिंग का परिचय देंगे जब आप ब्लॉग्गिंग या वेब डिज़ाइनर के रूप में अपना करियर बनाते है तब आपको होस्टिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी की जरुरत होती है
ब्लॉगर को होस्टिंग के बारे में इनफार्मेशन होना उसके ब्लॉग्गिंग करियर को सफल बनता है ऐसी ही वेब डिज़ाइनर के लिए भी अपने क्लाइंट के लिए होस्टिंग के बारे में जानकारी रखना उसके वेब डिज़ाइनर के करियर में उसको और आगे लेकर जाता है
इसीलिए आज मैं आपको Reseller Hosting के बारे में जानकारी दूंगा चलिए अब हम Reseller Hosting Kya Hai के बारे में जान लेते है –
Reseller Hosting Kya Hai? | रिसेलर होस्टिंग क्या है?
“Reseller Hosting” एक होस्टिंग सर्विस है जिसमे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपको अपनी होस्टिंग को Third Party या क्लाइंट को बेचने का मौका देती है जिससे आप प्रॉफिट कमा सकते है इसलिए आप इसको एक बिज़नेस मॉडल के रूप में देख सकते है
लगभग सभी वेब डिज़ाइनर इस बिज़नेस मॉडल का उपयोग करते है क्योकि इसमें आपको होस्टिंग सर्वर के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को खरीदने की जरुरत नहीं होती है बस आपको होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से रिसेलर होस्टिंग को खरीदना पड़ता है
जिसके बाद आप उस होस्टिंग को अपने क्लाइंट या किसी व्यक्ति को बेच सकते है जिससे आपको प्रॉफिट होता है यह एक तरह का होस्टिंग बिज़नेस है अगर आप होस्टिंग की अच्छी जानकारी रखते है तब आप अपना होस्टिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है
रिसेलर होस्टिंग के क्या लाभ है? | Reseller Hosting Ke Fayde Kya Hai?
Reseller Hosting के लाभ निम्नलिखित है जैसे –
- अगर आप रिसेलर होस्टिंग का बिज़नेस शुरू करते है तब आपको कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी फ्री में cPanel देती है
- इसमें आपको होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी का पूरा सपोर्ट मिलता है आप होस्टिंग मैनेज करने में हर मदत इनसे ले सकते है
- इसके साथ ही कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपको फ्री में SSL Certificate भी प्रोवाइड कर देती है
- Reseller Hosting में सिक्योरिटी, सर्वर मेन्टेन्स, अपडेट आदि काम होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी करती है
- आपके क्लाइंट को यह पता नहीं चलता है कि आपने किसी होस्टिंग कंपनी से लेकर उसको होस्टिंग दी है ऐसे मैं आप अपना होस्टिंग ब्रांड बना सकते है
- होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी का कस्टमर सपोर्ट पुरे 365 दिन और पुरे 24 घंटो का रहता है
- इसके लिए आपको हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ख़रीदने की जरुरत नहीं होती है
रिसेलर होस्टिंग की क्या हानि है? | Reseller Hosting Ke Nuksan Kya Hai?
Reseller Hosting के हानि निम्नलिखित है जैसे –
- आपको होस्टिंग की गहरी जानकारी होना जरुरी होता है क्योकि अपने क्लाइंट के सभी सवालों के जवाब आपको देने पड़ते है
- आपको अपने क्लाइंट की होस्टिंग से रिलेटेड सभी समस्या को Solve करना पड़ता है
- आपको होस्टिंग को मैनेज करने के लिए टेक्निकल नॉलेज का होना जरुरी है
- आपको कण्ट्रोल पैनल की सभी जानकारी होना जरुरी होता है
- Reseller होस्टिंग में प्रोवाइड की जाने वाली होस्टिंग की क्वालिटी का अच्छा होना जरुरी होता है जिससे आपके क्लाइंट को आप बेस्ट सर्विस दे सके
- अगर आप रिसेलर होस्टिंग के माध्यम से बुसिनेस को शुरू करते है तब आपको सर्वर पर सीमित कंट्रोल ही दिया जाता है जिसके बाद आपको ज्यादातर कामो के लिए होस्टिंग प्रोवाइडर से संपर्क करना होता है
रिसेलर होस्टिंग कैसे काम करती है?
जब आप किसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से रिसेलर होस्टिंग खरीदते है तब आपको वह होस्टिंग कंपनी cPanel, WHM, डिस्क स्पेस, RAM, सर्वर आदि चीजे देती है
अब अगर आप अपनी होस्टिंग को अपने क्लाइंट को बेचते है तब यह होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपकी द्वारा खरीदी गई रिसेलर होस्टिंग को मैनेज करने में पूरा सपोर्ट करती है जिससे आपके लिए यह काम आसान बन जाता है
इसके साथ ही जब आप अपने क्लाइंट की वेबसाइट को अपनी Reseller Hosting में मैनेज करते है तब यह कंपनी मदत करती है जिसके बाद आपके क्लाइंट की वेबसाइट को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है
Reseller Hosting कितने प्रकार की होती है?
रिसेलर होस्टिंग कई प्रकार की होती है क्योकि इनमे से कुछ होस्टिंग cPanel, WHM और WHMCS के ऊपर आधारित होती है इसमें आपको VPS या डेडिकेटेड सर्वर के लिए व्हाइट-लेबल ब्रांडिंग होस्टिंग के द्वारा ही की जाती है
- VPS Hosting Kya Hai?
- Dedicated Hosting Kya Hai?
- Shared Hosting Kya Hai?
- Cloud Hosting Kya Hai?
- WordPress Hosting Kya Hai?
रिसेलर होस्टिंग बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है?
रिसेलर बिज़नेस मॉडल के काम करने का तरीका एकदम आसान है इसमें आप कुछ पैसे होस्टिंग में इन्वेस्ट करके उस होस्टिंग को अपने क्लाइंट को बेचते है जिसके बाद आप अपने क्लाइंट से उसका चार्ज लेकर अपना प्रॉफिट कमाते है
Example – अगर आप एक वेब डिज़ाइनर या ब्लॉगर है तब आप अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट डिज़ाइन करते है ऐसे में आपको होस्टिंग की जरुरत पड़ती है जिसमे आप उस वेबसाइट की फाइल्स को इंटरनेट पर होस्ट कर सके
अब मान लो आपने किसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से यह रिसेलर होस्टिंग खरीद ली जिसकी कॉस्ट आपको लगभग 5000/year पड़ गई अब आपके पास 10 क्लाइंट मौजूद है आप उन सभी को अपनी होस्टिंग मात्र 2000/year में बेचकर उनकी वेबसाइट को होस्ट कर देते है
अब ऐसे में आपके पास 20000 रुपए आते है लेकिन आपने होस्टिंग में केवल 5000 लगाए थे ऐसे आपको 15000 का प्रॉफिट देखने को मिला ऐसे ही यह रिसेलर होस्टिंग बिज़नेस काम करता है
रिसेलर होस्टिंग कहाँ से खरीदनी चाहिए?
आजकल मार्किट में बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी मौजूद है जो आपको रिसेलर होस्टिंग की सुविधा दे देती है लेकिन आप नीचे बताई कंपनी से अपनी रिसेलर होस्टिंग को खरीद सकते है
MilesWeb
यह भारत की एक नामी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जहाँ आपको लगभग सभी प्रकार की होस्टिंग मिल जाती है यह होस्टिंग कंपनी आपको रिसेलर होस्टिंग की सुविधा भी देती है क्योकि यह भारत की कंपनी है तब इसके ऊपर भरोसा बढ़ जाता है
इस कंपनी का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है ऐसे बहुत सारे लोग है जो भारत की इस होस्टिंग कंपनी की रिसेलर होस्टिंग का लाभ उठा रहे है इसके लिए बस आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है जहाँ मेनूबार में आपको Reseller Hosting का ऑप्शन देखने को मिल जाता है
MilesWeb Reseller Hosting Basic Plan
- मुफ़्त एसएसएल प्रमाणपत्र
- 10 जीबी एसएसडी डिस्क स्पेस
- फ्री वेबसाइट बिल्डर
- नि: शुल्क डोमेन
- असीमित MySQL डेटाबेस
- असीमित बैंडविड्थ
- असीमित MySQL डेटाबेस
- असीमित ईमेल खाता
- असीमित डोमेन होस्ट
- 5 Cpanel खाता
- 24/7 तकनीकी सहायता
- 30 दिन पैसे वापस गारंटी
HostGator
यह भी एक लोकप्रिय होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जोकि भारत में बहुत फेमस है यह भी आपको लगभग हर होस्टिंग खरीदने के लिए मिल जाती है इसके साथ ही इसका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
इसके लिए बस आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है जहाँ मेनूबार में आपको Reseller Hosting का ऑप्शन देखने को मिल जाता है
HostGator Reseller Hosting Basic Plan
- 15 सीपीनल खाता
- 50 जीबी डिस्क स्थान
- 1000 जीबी बैंडविड्थ
- फ्री WHMCS पैनल
- सीपीनल + डब्ल्यूएचएम
- नि: शुल्क एसएसएल प्रमाणपत्र
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
रिसेलर होस्टिंग क्या है?
“Reseller Hosting” एक होस्टिंग सर्विस है जिसमे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपको अपनी होस्टिंग को Third Party या क्लाइंट को बेचने का मौका देती है जिससे आप प्रॉफिट कमा सकते है इसलिए आप इसको एक बिज़नेस मॉडल के रूप में देख सकते है
रिसेलर होस्टिंग कैसे काम करती है?
रिसेलर होस्टिंग के माध्यम से आप अपने क्लाइंट को अपनी खरीदी हुई रिसेलर होस्टिंग बेचते है और अपना प्रॉफिट बनाते है इसमें आप जिस होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से रिसेलर होस्टिंग खरीदते है
वह आपको पूरा कस्टमर सपोर्ट देती है इसके साथ ही वह आपकी रिसेलर होस्टिंग को मैनेज करती है जिससे आपके क्लाइंट की वेबसाइट को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो
आपके लिए सही होस्टिंग कौन सी है?
यह आपकी वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है अगर आपकी वेबसाइट पर कम ट्रैफिक आता है तब ऐसी स्थिति में आप शेयर्ड होस्टिंग का उपयोग कर सकते है लेकिन E – Commerce वेबसाइट के लिए क्लाउड होस्टिंग का उपयोग करना उचित होता है
रिसेलर होस्टिंग में क्या क्या मिलता है?
रिसेलर होस्टिंग में आपको लोकप्रिय होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी MilesWeb में मुफ़्त एसएसएल प्रमाणपत्र, 10 जीबी एसएसडी डिस्क स्पेस, फ्री वेबसाइट बिल्डर, नि: शुल्क डोमेन, असीमित MySQL डेटाबेस, असीमित बैंडविड्थ, असीमित MySQL डेटाबेस, असीमित ईमेल खाता, असीमित डोमेन होस्ट, 5 Cpanel खाता, 24/7 तकनीकी सहायता आदि मिलता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Reseller Hosting Kya Hai, रिसेलर होस्टिंग के क्या लाभ है?, रिसेलर होस्टिंग की क्या हानि है?, रिसेलर होस्टिंग कैसे काम करती है?, Reseller Hosting कितने प्रकार की होती है?
रिसेलर होस्टिंग बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है?, रिसेलर होस्टिंग कहाँ से खरीदनी चाहिए? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Reseller Hosting” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best Affiliate Marketing WordPress Theme In Hindi? 25 Best Theme Full Guide » NS Article