“Root Domain” वेबसाइट Address के ( Domain Name System ) DNS के Highest Level Domain ( HLD ) को कहा जाता है Google इसको बहुत महत्व देता है इसके साथ ही यह वेबसाइट को रैंक करने में लाभदायक साबित होता है
वेबसाइट का रुट डोमेन वेबसाइट के होमपेज को देखता है आप इसको Root Level Domain ( RLD ) या Zero Level Domain भी कह सकते है क्योंकि यह Top Level Domain ( TLD ) से पहले आता है
वेबसाइट के अलग अलग पेज को रुट डोमेन की सहायता से ही बनाया जाता है लेकिन वेबसाइट के हर पेज के URL में रुट डोमेन का होना जरुरी होता है डोमेन को हम राइट हैंड साइड से लेफ्ट हैंड साइड की ओर पढ़ते है
डोमेन के हर लेवल का अपना एक महत्व होता है और इन सभी लेवल को Hierarchial Order में रखते है इसके साथ ही इन लेवल को अलग करने के लिए हम Period या Dot (.) का इस्तेमाल करते है
Examples –
nsarticle.com
india.gov
speedtest.net
मैं आपको हमारी वेबसाइट के डोमेन से ही समझाता हु जैसे – www.nsarticle.com यहाँ पर WWW एक Third Level Domain ( TLD ) होता है और इसको हम Sub-Domain कहतें हैं। और यहाँ NSARTICLE एक Second Level Domain ( SLD ) होता है और COM को हम Top Level Domain ( TLD ) कहतें है। क्योकि Root Level Domain Top Level Domain से पहले आता है।
यही कारण है कि हम इसको Zero Level Domain भी बोलते है इसको Period या Dot (.) से दिखाया जाता है। इसके अन्दर चरक्टेर्स नहीं होते है इसीलिए इसको Empty चरक्टेर्स से दिखाया जाता है आप Root Level Domain को वेबसाइट का Complete Address भी बोल सकते है
यह Second Level Domain (2LD) और Top Level Domain (TLD) का Combination है। यह Website का Unique Link होता है। इसके अलावा आप इसको Website या ब्लॉग का Home Page भी कह सकतें हैं। आप वेबसाइट के पेज या पोस्ट को बदल सकते है लेकिन रुट डोमेन एक ही होता है इसको आप बदल नहीं सकते है
Root Domain Examples:-
यहाँ भी मैं आपको अपनी वेबसाइट के जरिये से ही समजाऊंगा जैसे – “https://www.nsarticle.com” यह हमारी वेबसाइट का पूरा URL है और इसका Root Domain “nsarticle.com” है अब जैसे कि मैंने आपको बताया है कि Root Domain Unique होता है, आप इसमें Sub-Domain जोड़ सकते है इसके साथ ही आप इसमें पेज, केटेगरी और पोस्ट भी Add कर सकते है
nsarticle.com
https://nsarticle.com/blogging
https://nsarticle.com/contact-us
https://nsarticle.com/google-eat/
यहाँ पर nsarticle.com एक Root Domain हैं और इसमें Pages, Posts or Category बदल रही है लेकिन हमारा Root Domain वही है आप जिस भी Website या blog के डोमेन नाम को रजिस्टर करते है आपको उसके रूट डोमेन का एक्सेस मिल जाता है
इसके बाद हम इस Root Domain के जरिये से एक अच्छी होस्टिंग से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बना सकते है और इसमें Web Pages, Posts Category के URL भी बना सकते है
Root Domain का क्या महत्व है ?
आप सभी लोग जानते होंगे कि Website Authority होना कितना जरूरी होता है SEO के अंदर Inbound Links बहुत जरुरी होते है और इन्ही की वजह से वेबसाइट की Domain Authority Increase होती है
आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा Inbound Links होंगे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी उतनी ज्यादा अच्छी होगी
यह लिंक रुट डोमेन पे ही बनाये जाते है आप इनको पेज पर नहीं बनाते है और वेबसाइट या ब्लॉग के किसी Sub Domain या पेज पर बनाये हुए लिंक उस वेबसाइट या ब्लॉग के Root Domain की अथॉरिटी को बढ़ाते है इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पे भी इफ़ेक्ट पढता है
“डोमेन एड्रेस” किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस होता है जिसके जरिये से हम उस वेबसाइट या ब्लॉग पर जा सकते है Search Engine की नजरों में भी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान उस वेबसाइट या ब्लॉग के “डोमेन एड्रेस” से होती है
डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं ?
“डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन” बहुत आसान होता है इसके लिए आप डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन (Domain Name Registration) की वेबसाइट पर जा सकते है और टेक्स्ट बॉक्स में सर्च करके पता लगा सकते है कि क्या वो डोमेन नाम जो आपको चाहिए वो उपलब्ध है
डोमेन रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है ?
“डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन” से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की एक पहचान बनती है और अगर आप किसी ब्रांड या कंपनी को चालू करके उसे इन्टरनेट पे ले जाना चाहते है तब आपके लिए यह डोमेन नाम जरुरी हो जाता है
इंटरनेट में कितने डोमेन हैं?
वर्ष 2021 के सर्वे के अनुसार आज इंटेरनेट पर 363.5 मिलियन डोमेन नाम पंजीकरण हो चुके हैं।
डोमेन कब बनाया गया था?
वर्ष 1985 में शुक्रवार 15 मार्च को सबसे पहले डोमेन बनाया गया जो की Symbols.com था
आपने क्या सीखा
आज मैंने आपको Root Domain क्या है ? Root Domain Examples, Root Domain का क्या महत्व है ? Root Domain के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Root Domain” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Top Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Second Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Third Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Domain Name Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Nice Article is Very Helpful bhai
Pingback: Godaddy Se Domain Kaise Kharide? फायदे, Renew कैसे करे Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide » NS Article
Pingback: Local SEO Kya Hai In Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2023 Beginner Best Guide » NS Article