Search Engine Kya Hai:– आज हम सर्च इंजन कैसे काम करता है या सर्च इंजन कितने प्रकार के होते है, सर्च इंजन का उपयोग आदि आदि के बारे में बात करने वाले है Internet एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जिसमे रोज बहुत सारे Topics पर बहुत सारी जानकारी Add की जाती है
आपको जिस भी Question का Answer चाहिए आपको Search Engine के जरिये यहाँ मिल जायेगा और इसी वजह से यह दुनिया के हर मनुष्य की Help करता है चाहे वो मनुष्य कहा भी हो और चाहे वह कुछ भी करता हो
यानी Internet पर उपलब्ध जानकारी को हमारे तक पहुचने में सर्च इंजन का बहुत बड़ा role होता है पहले लोग सवालों का जवाब ढूढने के लिए बहुत परेशान होते थे कुछ सवालों के जवाब तो उनको मिलते भी नहीं थे
फिर internet का अविष्कार हुआ, internet के बाद Search Engine का अविष्कार 3 वज्ञानिको द्वारा कनाडा में हुआ कनाडा के एलन एमटैग,बिल हीलन और पीटर डच वज्ञानिको ने आर्की का अविष्कार करके सन 1991 में इसका नया version “Gophers” अपडेट किया आपको पता है
भारत में internet सन 1995 में 15 अगस्त को विदेश संचार निगम लिमिटेड के जरिये आया था internet आने के बाद भी बहुत समस्या थी जो समय के साथ – साथ improve होती गई | इसके साथ ही internet से आसानी से जानकारी ढूंढने के लिए Search Engine का अविष्कार हुआ
तभी से लोग सभी जानकारी Search Engine में ढूंढते है | इसीलिए आज हम इतनी आसानी से Search Engine में टाइप करके कोई भी जानकारी ढूंढ लेते है अगर आपको भी अपना सर्च इंजन बनाना चाहते है
वो भी में इस article में discuss करूँगा चलिए अब सर्च इंजन क्या है [ What is search engine in Hindi ] के बारे में जानते है
Search Engine Kya Hai? ( सर्च इंजन क्या है )
Search Engine internet का ही एक Tool है जो कि एक Software Program है यह WWW यानी World Wide Web से लोगो की information सर्च करने में या ढूंढने में Help करता है इसीलिए आज लोग Search Engine पर जनकारी ढूंढने के लिए जाते है
जब User Search Engine में अपनी जानकारी सर्च करने के लिए आता है तो Search Engine उसके द्वारा सर्च बॉक्स में लिखे गए Text में use Keyword और Phrase की Help से अपने User को Result दिखता है जिसे Search Engine अपने Result Page [ SERPs ] पर दिखता है
Search Engine अपने Result Page में यूजर द्वारा सर्च की गई जानकारी से सम्बंधित जानकारी Text Documents, Media Files यानी Images, Videos, Audio, Animations आदि के रूप में देता है
इन Search Engine के पास automatic program होते है जो automatic work करते है Search Engine अपनी Terms & Conditions पर चलता है | Search Engine सबसे अच्छी जानकारी को सबसे पहले दिखता है Search Engine में एक सर्च में यूजर को लाखो रिजल्ट मिल जाते है |
सर्च इंजन में सर्च करने का तरीका क्या है?
Search Engine के काम करने का तरीका बहुत कठिन होता है और एक सामान्य User के लिए इसको समझना भी मुश्किल है फिर भी में आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करुगा | हम Search Engine में 2 तरीके से सर्च करते है |
- Keyword Search ( कीवर्ड सर्च )
- Directory Search ( डायरेक्टरी सर्च )
keyword सर्च में हमें जो भी सर्च करना होता है हम उसे keyword यानी कुछ खास शब्दों या Key Phrase यानी कुछ शब्दों के समहू के रूप में Search Engine में सर्च करते है
Search Engine भी उन्ही Keyword या Key Phrase से related जानकारी जो कि Text Doccument, Images, Video, आदि के जरिये टॉप 10 sites की लिस्ट बनाकर अपने रिजल्ट पेज पर अपने database को Crawl करके आपको देता है
directory Search में आपको कुछ category जैसे – sports, Science, Education, Entertainment आदि चुननी पड़ती है और जब तक आपके सामने आपकी इच्छित विषय से related Websites नहीं आ जाती है तब तक आप उसे खोजते रहते है
सर्च इंजन के काम करने का तरीका क्या है?
जिस तरह Search Engine कई तरह के होते है वैसे ही यह सब अलग अलग तरह से काम करते है हर search engine का अपना एल्गोरिदम होता है और ये सब अलग अलग तरह से ये तय करते है कि search engine के सर्च रिजल्ट पेज में कौन सी वेबसाइट पहले आएगी
कौन सी website बाद में आएगी आपको बता दे कि Crawl based search engine में google, bing , yahoo आदि आते है search engine वेबसाइट के Web Pages में जाकर content की quality को organize करती है और इसी के अनुसार search engine रैंकिंग तय करता है
सर्च रिजल्ट को दिखने में Search Engine 3 Setps में तय करता है
- Crawling ( क्रॉलिंग )
- Indexing ( इंडेक्सिंग )
- Ranking ( रैंकिंग )
What is Crawling in Hindi? ( Crawling क्या है? )
crawling रेंगने को बोलते है जब search engine वेब पेज को Crawl करता है तो वो वेब पेज का पूरा डाटा जमा कर लेता है जिसमे वेब पेज में दी गए सभी जनकारी सभी सवालों के जवाब सब कुछ scan कर लेता है Crawling में search engine वेब पेज के Title, URL , Meta Description ,
images , keyword और Meta Tag के जरिये वेब पेज को समझता है जो डाटा यह जमा करता है इसे Crawling कहते है यह Crawling ही search engine का पहला काम होता है और किस वेब पेज को दुबारा कब crawl किया जाए यह search engine के एल्गोरिदम पर होता है
Crawling में search engine वेब पेज में इन बातो को देखता है?
- वेब पेज में कौन कौन से links है
- वेबसाइट ने किस किस पेज को डिलीट कर दिया है
- images और Videos कितनी है
- वेब पेज का title क्या है
- वेब पेज कब अपडेट किया गया है
- वेब पेज का description क्या है
- वेब पेज में कौन कौन से keyword इस्तेमाल किए गए है
What is Indexing in Hindi? ( Indexing क्या है? )
जब search engine वेब पेज को crawl करके डाटा जमा कर लेता है फिर search engine indexing के जरिये वेब पेज को सही क्रम में अपने database में स्टोर कर लेता है फिर वेब पेज यूजर को दिखाया जाता है search engine database में server होते है
जिसमे सभी वेब पेज की कॉपी होती है इस database में वेब पेज के title से लेकर एक्सटर्नल links तक सभी कुछ स्टोर रहता है और यही वेब पेज search engine अपने रिजल्ट पेज में दिखता है
What is Ranking in Hindi? ( Ranking क्या है? )
रैंकिंग ये सबसे Important पॉइंट होता है अलग अलग search engine का ranking एल्गोरिदम या रैंकिंग मेथड अलग अलग होता है इसमें search engine सर्च किए गए keyword की प्रोसेसिंग करता है
सभी सर्च इंजन अपने रैंकिंग फैक्टर्स को सीक्रेट ही रखते है लकिन अपने SEO को सही करके आप अपनी वेबसाइट के वेब पेज को रैंक करा सकते है रैंकिंग ही decide करती है कि किस वेब पेज की क्या पोजीशन रखनी है
Google के सर्च इंजन का ranking algorithm कैसे काम करता है?
आपको पता है कि यह सवाल बहुत आसान है लेकिन इसका जवाब बहुत मुश्किल है क्योकि सर्च इंजन अपने एल्गोरिथम को पुरी तरह से नहीं बताता है एक सुर्वे में बताया है कि google ने अपने सर्च रिजल्ट पेज में रैंकिंग के लिए 200+ rules बना रखे है
लेकिन वो rules क्या है ये सीक्रेट ही रहता है लेकिन google ने बताया कि रिजल्ट पेज में रैंकिंग google वेब पेज के content की quality के according करता है
क्योकि वो अपने users को सही और अच्छी जानकारी देना चाहता है google अपने rules को अपडेट करता रहता है | और इसीलिए पहले वेब पेज या वेबसाइट रैंक करना बहुत easy था लेकिन अब थोरा मुश्किल है अगर google के according उसके algorithm की बात करे तो वो
सबसे पहले अपने यूजर की query को keyword से समझता है
ये बात सच है कि google के लिए उसके यूजर की query को समझना यूजर के द्वारा लिखे गये keyword आसान कर देते है सबसे पहले वो अपने यूजर की query को समझता है तभी तो वो रिजल्ट दिखायेगा |
क्या लिखा है , किस भाषा में लिखा है , क्या अर्थ है आदि समझने की कोशिश करता है और अगर कोई google का यूजर गलती से अपनी query में mistakes कर देता है तो उसे समझना google के लिए ओर भी कठिन हो जाता है
इसलिए google उसकी query को सही करता है और रिजल्ट दिखता है और इससे अलावा users जब कोई शॉप ढूढ़ते है तो google query के हिसाब से अलग अलग रिजल्ट दिखता है
इसी तरह कोई सवाल पूछते है maths का तो वो अलग रिजल्ट दिखता है क्योकि उसको पता लग जाता है कि ये maths का सवाल है ये सब काम google का algorithm तय करता है
अपनी index File से मिलाता है
अब google अपने users की query को समझने के बाद इस query को अपने index स्टोर जिसमे सभी वेबसाइट के वेब पेज का डाटा होता है उससे उसे मैच करता है और query से जुढ़े पेज को ढूढता है
यह query की भाषा को भी ध्यान में रखता है google वेब पेज के Title, Meta Description, Meta Tags, keywords आदि के जरिये query ढूढता है
वेब पेज की रैंकिंग
internet पर आज करोड़ो वेबसाइट मोजूद है पर जैसा कि मेने आपसे पहले ही आपको बताया कि google वेब पेज के content की quality को देखता है और उसी के हिसाब से वो अपने सर्च रिजल्ट में वेब पेज की रैंकिंग देखता है
google वेब पेज के content की quality को देखने के लिए कई फैक्टर्स को देखता है
- वेबसाइट की स्पीड
- यूजर experience
- keyword रिपीट
- फ्रेश content और जानकारी
Context
इसमें google सभी चीजो को फ़िल्टर करता है जैसे location, country, area, past search history आदि
Result show
फ़िल्टर के बाद google अपने users को रिजल्ट शो करते है रिजल्ट में google text , images , videos आदि चीजे देता है जिससे google के यूजर को और भी सुविधा देता है
अगर आप google का algorithm english में जानना चाहते हो तो Click Here
सर्च इंजन के उपयोग क्या है? ( Use of Search Engine in Hindi? )
search engine का उपयोग कई उदेश्यों से किया जाता है
- Entertainment यानी मनोरंजन के लिए
- Education यानी study या पढाई के लिए
- ऑनलाइन शौपिंग के लिए
- अपने carrer के लिए जानकारी ढूंढने के लिए
- ऑनलाइन earning के लिए
- न्यूज़ देखने के लिए
- Videos देखने के लिए
- मैप में जगह ढूढने के लिए
- गाने सुनने के लिए
- Business की grow करने के लिए
सर्च इंजन के प्रकार कितने होते है? ( Types of Search Engine in Hindi? )
search इंजन के कई प्रकार के होते है
- Meta Search Engine
- Crawler-Based Search Engine
- Hybrid Search Engine
- Specialized Search Engine
- Web Directories
- News Serach Engine
- Image Search Engines
- Music Search Engine
Meta Search Engine
ये search engine किसी और search engine से डाटा लेकर users को search result दिखता है जब यूजर search engine में अपना text डालता है तो यह सर्च इंजन कई अन्य सर्च इंजन पर सर्च करके उस पर अपना algorithm लागु करके अपने यूजर को रिजल्ट दिखता है
- Dogpile
- Metacrawler
- DuckDuckGo
Crawler-Based Search Engine
इन सर्च इंजन के नाम से ही पता चल जाता है कि ये सर्च इंजन crawl करके रिजल्ट शो करते है इस बारे में हम ऊपर बात कर चुके है यह crawling के बाद indexing और फिर ranking वाला मेथड है
- Yahoo!
- Bing
- DuckDuckGo
- Yandex
- Ask
Hybrid Search Engine
यह वो सर्च इंजन होते है जिसमे crwal के साथ साथ human के जरिये भी opreate किए जाते है लेकिन अब सभी Hybrid इंजन Crawl इंजन बनते जा रहे है क्योकि इसमें वेब डायरेक्ट्रीज के जरिये भी काम होता है जो की पहले होता था | पहले Google भी वेब डायरेक्ट्रीज के जरिये भी काम करता था |
- Bing
- Yahoo
Specialized Search Engine
इस सर्च इंजन में शूपिंग सर्च इंजन आते है
- JustDial
- Google Shopping
- Yahoo Shopping
- PriceGrabber
Web Directories
यह डायरेक्टरी सिस्टम वेबसाइट को अलग अलग category में लिस्ट करता है इसमें साईट owner अपनी वेबसाइट को category और description देकर SUBMIT करके रजिस्टर करता है
यह automatic नहीं होता है इसमें टीम मैन्युअली रिव्यु करती है और इसके बाद ही अप्प्रोवे या रिजेक्ट करती है अपनी वेबसाइट को ढूढने के लिए सर्च करे शब्दों या वाक्य से डिस्क्रिप्शन का मैच होना जरुरी होता है तभी आप अपनी वेबसाइट को इसके सर्च बॉक्स में सर्च कर सकते है
- A1WebDirectory
- Blogarama
- 9sites
- Yahoo Directory
- DMOZ
- BOTW
News Serach engine
इन सर्च इंजन का इस्तेमाल News खोजने या देखने के लिए किया जाता है
- Google News
- Yahoo News
Image Search Engines
इन इंजन का इस्तेमाल images देखने या निकलने के लिए किया जाता है
- Google Image
- Bing Image
- Yahoo! Image
Music Search Engine
इस सर्च इंजन का इस्तेमाल गाने और म्यूजिक खोजने या सुनने या डाउनलोड करने के लिए किया जाता है
- Allmusic
- Last FM
- Sound Click
- BeeMP3
TOP 9 Best Search Engine List in World? ( दुनिया के 9 बेस्ट सर्च इंजन कौन-कौन से हैं? )
World Most Popular Search Engine Name List in Hindi में आज में आपको टॉप 9 सर्च इंजन के बारे में बताऊंगा जिससे आपको इन सर्च इंजन के बारे में ओर भी जानने को मिलेगा |
Google – यह world का सबसे popular और अच्छा सर्च इंजन है एक सर्वे में पता चला है कि वर्ल्ड के popular सर्च इंजन में हर 1 सेकंड में लगभग 63000+ सर्च होती है और लगभग 70 से 80% internet के users google का ही इस्तेमाल करते है
सर्च इंजन के शेयर मार्किट में लगभग 92.81% हिस्सा google का ही है इसमें हर साल लगभग 2.5 ट्रिलियन सर्चेस होती है | google सन 1997 में अमेरिकन कंप्यूटर के साइंटिस्ट लैरी पेज और सर्जरी ब्रिन दोनों ने मिलकर शुरू किया |
इसके competition में अभी तक कोई भी सर्च इंजन नहीं है और google अपने हर यूजर को सही और quality content वाली जनकारी देता है और यह इसको अच्छा बनाने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है और जिन दो लोगो ने इसकी शुरआत की थी वो दोनों कॉलेज के दोस्त थे |
Bing – यह भी बहुत अच्छा Search Engine है इसको माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है यह दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा Search Engine है इसको सन 2009 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO Steve Ballmer ने बनाया था
Search Engine के शेयर मार्किट में इसका हिस्सा लगभग 2.38% है माइक्रोसॉफ्ट का जो पुराना सर्च इंजन ऑन एनएसएन सर्च इंजन उससे रिप्लेस किया था Bing के Search Engine को लोग गूगल के प्रतियोगी के रूप में देखते है |
Baidu – यह चीन का popular Search Engine है इसको चाइना ने ही बनाया था यह अपने users को कई सर्विस provide करता है चीन ने इसको सन 2000 में लॉन्ग करा था यह और देशो में Google और yahoo की तरह फेमस नहीं है लेकिन इसको चीन में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है |
Yahoo! – यह वर्ल्ड का सबसे पहले लॉन्ग होने वाला सबसे popular सर्च इंजन है यह तीसरा लोकप्रिय Search Engine माना जाता है और yahoo सर्च इंजन को सन 1995 में शुरू किया गया yahoo का yahoo मेल सबसे ज्यादा popular है
यह सर्च पोर्टल के अलावा ओर भी service अपने users को देता है इसको लगभग 6% लोग internet के users use करते है यह google से पुराना Search Engine है
इसको Jerry Yang और Devid Filo दोनों ने मिलकर शुरू किया था और सन 2011 में yahoo ने bing सर्च इंजन के साथ हाथ मिला लिया तभी से yahoo को भी bing ही operate करता या समालता है |
Yandex – यह रूस का यानी Russia का सबसे popular और अच्छा Search Engine है हम यह कह सकते है कि जैसे इंडिया में google popular है वैसे ही रूस में yandex है
इसको सन 1997 में Arkady valozh और Arkady Borkovsky में बनाया था Search Engine की शेयर मार्किट के हिसाब से यह ०.01% है यह अपने users को और भी सुविधा जैसे कि Mail, Translate, Browser, Market, Map, Video और भी कई service देता है |
Ask – यह Search Engine एक question और आंसर जैसे वेबसाइट की तरह है जिसमे users या उपभोगता अपने सवालों और उनके जवाबो को खोजते है है लगभग 20 साल पूराना Search Engine है और यह भी category के हिसाब से रिजल्ट देता है |
AOL – ये Search Engine बहुत अधिक popular नहीं है पर इसका प्रयोग हिंदी सर्च के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है यह हिंदी सर्च के लिए बहुत अच्छा है
लेकिन इसका इस्तेमाल भारत में ज्यादा नहीं होता है पर फिर भी इसमें लाखो हिंदी के bloggers और वेबसाइट है जो हिंदी भाषा में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग लिखते है Search Engine शेयर मार्किट में इसका लगभग ०.०6% है इसको एक अमेरिकन वेब पोर्टल कंपनी जो कि एक ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है उसने बनाया था
DuckDuckGo – इसको सन 2008 शुरू किया गया यह बाकि Search Engine की तरह इतना popular नहीं है और यह अपने users की गतिविधियों को ट्रैक भी नहीं करता है यह सभी users के लिए एक जैसा ही रिजल्ट दिखता है |
Dogpile – यह Search Engine भी बाकि Search Engines की तरह popular नहीं है यह एक तरह से Meta Search Engine है यह अपने सर्च रिजल्ट को किसी और Search Engine से लाकर उसमे अपना terms & conditions use करके दिखता है इसको सन 1995 में शुरू किया था |
भारत के Search Engines के नाम क्या है? ( Indian Search Engines Name in Hindi? )
भारत ने भी कुछ Search Engine को बनाया है पर वो सभी सर्च इंजन इतने popular नहीं है वो Search Engine इस प्रकार है –
- 123 Khoj (खोज सर्च इंजन)
- Guruji (गुरूजी)
- Epic Search (एपिक सर्च इंजन)
- 13 Tabs (एक दो तीन टैब)
- Qmamu (क्यु मामू )
- Ibharat (आई भारत)
- Neeva Search Engine (नेवा सर्च इंजन)
सर्च इंजन कैसे बनायें? ( How to Make Search Engine In Hindi )
जैसा कि मेने पहले ही कहा था कि में आपको आपका खुद का सर्च इंजन बनाने के बारे में बताऊंगा | मे आपको यह भी बता दू कि यह एक सॉफ्टवेर होता है इसके लिए आपको सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी होना जरुरी है
इसके साथ ही आपको IT और Coding की भी जानकारी होने चाहिए इसके बाद ही आप असली सर्च इंजन बनाने के लिए तैयार होंगे और अगर आप केवल Fun के लिए सर्च इंजन बनाना है तो चलिए शुरू करे
सबसे पहले तो आपको एक वेबसाइट पर जाना है जिसका नाम Google My Way Website है और इसका लिंक – Click Here
अब आपको create बॉक्स में अपने सर्च इंजन का नाम डालना है और सिम्पली create के बटन पर क्लिक करे | बस आपका सर्च इंजन बनकर तैयार है अब आप नीचे अपने सर्च इंजन का Logo भी अपलोड कर सकते है तो दोस्तों ये सिंपल प्रोसेस था जिससे कवल 1 मिनट में आपका सर्च इंजन रेडी है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
दुनिया के प्रमुख सर्च इंजन कौन से है?
वैसे तो प्रमुख Search Engine बहुत से है जैसे Google, Bing, Yahoo, Baidu, Yandex आदि | पर Search Engine में लोग सबसे ज्यादा Google का ही इस्तेमाल करते है
इसका एक कारण यह भी है कि Google Search Engine हर कंपनी के मोबाइल में पहले से ही install होता है | हम आगे गूगल कैसे काम करता है के बारे में भी बात करेंगे |
कौन-सा सर्च इंजन कब आया था?
सन 1990 में www के आने के बाद दुनिया में सबसे पहला सर्च इंजन Archie [ आर्की ] आया जिसको कनेडा की McGill यूनिवर्सिटी ऑफ कनाडा के 3 वज्ञानिको ने अपने कॉलेज के Time में बनाया इसके बाद इसको अपडेट करके Archie का न्यू अपडेट “Gophers” सन 1991 में हुआ |
इसके बाद सन 1994 में Webcrawler Search Engine आया फिर सन 1995 में Yahoo! internet का पहला Popular सर्च इंजन आया | फिर और भी Search Engines आये जैसे Excite, AltaVista, Magellan, Infoseek आदि और इसके बाद सन 1997 में दुनिया का प्रमुख सर्च इंजन Google आया |
Keyword किसे कहते है?
keyword आपकी बात Search Engine को समझाने वाला एक शब्द या एक शब्दों से ज्यादा वाला एक वाक्य है जब भी कोई User Search Engine में जो भी सर्च करता है उसमे keyword की पहचान करके Search Engine आपको रिजल्ट देता है जिसे वो अपने रिजल्ट पेज पर दिखता है
सबसे पहले सर्च इंजन का आविष्कार किस ने किया था?
सन 1990 में www के आने के बाद दुनिया में सबसे पहला सर्च इंजन Archie [ आर्की ] आया
जिसको कनेडा की McGill यूनिवर्सिटी ऑफ कनाडा के 3 वज्ञानिको ने अपने कॉलेज के Time में बनाया कनाडा के एलन एमटैग,बिल हीलन और पीटर डच वज्ञानिको ने इसका अविष्कार करके सन 1991 में इसका नया version “Gophers” अपडेट किया |
आपने क्या सिखा?
इस article में मेने Search Engine Kya Hai या सर्च इंजन कैसे काम करता है या सर्च इंजन कितने प्रकार के होते है, सर्च इंजन का उपयोग आदि से related सभी जनकारी आपको दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Search Engine Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2022 में ( Best Trick ) » NS Article
Pingback: एक हफ्ते यानी 7 दिन तक सोशल मीडिया से दूर रहें, तब आपकी सेहत में सुधार होगा: अध्ययन
Pingback: tamil nadu tourist places in hindi | तमिलनाडु में घूमने की जगह कौन-सी है » NS Article
Pingback: 100 percent solution Google Adsense Approve Kaise Kare in Hindi ( Best Trick ) » NS Article
Pingback: 2022 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | Best Online Earning App Telegram- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके » NS Article
Pingback: Best Paise Kamane Wala App - पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए ) » NS Article
Pingback: हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये | 50+ Best ideas Complete Guide in Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Guest Post क्या है Guest Blogging कैसे करें ( Benefits ) | Complete Guide in Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Google Question Hub क्या है Google Question Hub कैसे काम करता है | Best Complete Guide in Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Keyword Research क्या है 2022 में Google पर Rank करने के लिए Keyword research कैसे करे | Best Guide in Hindi » NS Article
Pingback: 2022 में अपने ब्लॉग वेबसाइट की Domain Authority कैसे बढ़ाये Complete Guide in Hindi » NS Article
Pingback: Article Writing Se Paise Kaise Kamaye Best Full Process Complete Guide in Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Blogging Tips in Hindi 2022 ब्लोगिंग करने के लिए बेस्ट टिप्स | Best Complete Guide ( Best Trick ) » NS Article
Pingback: Backlink Kya Hai in Hindi 2022 High Quality Backlink कैसे बनाये Best Trick Complete Guide
Pingback: Alexa Ranking Kya Hai In Hindi 2022 Alexa Rank Kaise Badhaye Best Trick Complete Guide | NS Article
Pingback: हर महिला कमाये 80 हजार रुपए महिना Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Best Guide 2022 | NS Article
Pingback: Spam Score Kya Hai Spam Score Kaise Kam Kare In Hindi Best Complete Guide 2022 | NS Article
Pingback: Google EAT Kya Hai EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2022 | NS Article
Pingback: Domain Name Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Web Indexing Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article
मैं लगातार छोटी सामग्री पढ़ता था जो कि भी उनके मकसद को स्पष्ट करें, और वह भी इस लेख के साथ हो रहा है जिसे मैं यहां पढ़ रहा हूं।
Thank You, Please Visit Aagain
Pingback: SEO Kya Hai ? What Is SEO In Hindi Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Top Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
Pingback: YouTube Video Kaise Download Kare? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Third Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
Pingback: 130+ High DA/PA High Quality Do Follow Backlinks Website List In Hindi » NS Article
Pingback: Jaat Ko Kabu Kaise Kare? 100% कामयाब तरीके Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Muslim Ko Kabu Kaise Kare? सबसे बेस्ट तरीके Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Gusse Ko Control Kaise Kare? 18 Ways 100% Result Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Best Affiliate Marketing WordPress Theme In Hindi? 25 Best Theme Full Guide » NS Article
Pingback: Bounce Rate Ko Kaise Kam Kare In Hindi Best Complete Guide 2023 » NS Article