Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022

Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2024

Search Engine Ranking Kya Hai:- आज हम Ranking Kya Hai, रैंकिंग क्यों जरुरी होती है?, रैंकिंग के लिए गूगल कैसे काम करता है?, Featured Snippets कैसे काम करता है?,

गूगल में ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को कैसे बढाए?, ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ कैसे करे? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? जब आप ब्लॉग्गिंग में अपना Blogging Career बनाने की सोचते है तब आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन गूगल में रैंक करना होता है इसके लिए आपको Ranking Kya Hai के बारे में जरुर पता होना चाहिए

Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022

जब सर्च इंजन कैसे काम करता है कि बात आती है तब सबसे पहले Crawling Kya Hai की बात आती है जिसके बाद Indexing Kya Hai की बात आती है इसके बाद रैंकिंग की बात आती है यह सर्च इंजन के काम करने के स्टेप्स होते है

हर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर आज के समय में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए काम करता है ऐसे में नए ब्लॉगर को सर्च इंजन कैसे काम करता है? के बारे में जरुर पता होना चाहिए

क्योकि जब आपको सारी बाते पता होती है तभी आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा पाते है चलिए अब हम Search Engine Ranking Kya Hai के बारे में जानते है

Search Engine Ranking Kya Hai?

“Ranking” सर्च इंजन के काम करने की एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में एक पोजीशन दी जाती है सबसे अच्छी पोस्ट को टॉप में रैंकिंग दी जाती है जिससे उस पर ज्यादा ट्रैफिक आता है

सर्च इंजन गूगल का यह रैंकिंग प्रोसेस कुछ अल्गोरिथम पर काम करता है जैसे – Content Age, Content Keyword, Page Title, Useful Content आदि अलग अलग सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी अलग लगा हो सकती है क्योकि यह सभी अलग अलग तरीके से काम करते है

Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022

Google ने बताया है कि वह वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए 200 फैक्टर्स देखता है जिसके अनुसार ही रैंकिंग पोजीशन दी जाती है

जैसे जैसे समय होता जा रहा है वैसे वैसे सर्च इंजन के इस रैंकिंग अल्गोरिध्म को समझ पाना आज के समय में बहुत ज्यादा मुश्किल हो चूका है आजकल गूगल हर उस वेबसाइट को रैंक करता है जो सच में काम करती है

रैंकिंग क्यों जरुरी होती है?

“Ranking” वेबसाइट पर Organic Traffic लाने के लिए बहुत जरुरी होती है इससे वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते है जिससे वेबसाइट ओनर को कमाई होती है सेर्च इंजन गूगल के फर्स्ट पेज पर आर्टिकल रैंक होना अच्छा होता है

रैंकिंग के लिए गूगल कैसे काम करता है?

सर्च इंजन गूगल आज पूरी दुनिया में सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है ऐसे में सर्च इंजन गूगल के काम करने के बारे में हर कोई ब्लॉगर जानना चाहता है यह अपने Advance अल्गोरिध्म बोट्स के लिए आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है

इसके काम को हम इन स्टेप के द्वारा समझ सकते है जैसे –

Step 1 – सबसे पहले सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट के Hyperlink पर पहुचता है और आपके वेब पेज की Crawling शुरू कर देता है सर्च इंजन गूगल वेबसाइट के वेब पेज पर किसी Backlink या Sitemap या Manually Indexing के जरिये से पहुचता है

Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022

Step 2 – वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट को क्रॉल करने के बाद गूगल अपने सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट के उस वेब पेज को Index करता है जिसके हम Web Indexing कहते है यह स्टेप गूगल के सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट के वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट को दिखाने के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है

Step 3 वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करने के बाद जब यूजर उस ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट से रिलेटेड कीवर्ड गूगल के सर्च इंजन में सर्च करता है तब गूगल क्वालिटी कंटेंट और अपने अल्गोरिध्म के अनुसार उस कीवर्ड पर अपने यूजर को Top 10 वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट दिखा देता है इसी को हम Search Engine Ranking कहते है

Featured Snippets कैसे काम करता है?

Featured Snippets” यूजर की Query के अनुसार किसी भी वेबसाइट के वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट के Quality Content के कुछ हिस्से को अपने सेर्च रिजल्ट पेज में शून्य पोजीशन में दिखा देता है

यह पोजीशन एक ऐसी पोजीशन होती है जहाँ पर हर वेबसाइट आना चाहती है क्योकि इस पोजीशन में पुरे कीवर्ड का ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक जाता है

गूगल में ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को कैसे बढाए?

गूगल में ब्लॉग पोस्ट की को रैंक करने का Guru मन्त्र आजतक किसी के पास भी नहीं है और न ही होगा लेकिन रैंकिंग फैक्टर्स को ध्यान में रखकर आप अपनी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज की रैंकिंग को बढ़ा सकते है

वैसे तो Google Search Engine में Content को SEO Ranking करने की 100 % Policy कोई नहीं जान सकता। फिर भी यदि हम अपने ब्लॉग में नीचे बताये गये कुछ Points पर Focus करें, तो अपने Posts की SEO Ranking सुधार कर बेहतर कर सकतें हैं।

Silo Structure – आपको अपनी वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज की रैंकिंग को बदहने के लिए अपनी वेबसाइट के Silo Structure को सही करना जरुरी होता है इससे आपकी वेबिस्ते को सर्च इंजन गूगल अच्छे से समझ पाटा है

Top Level Domain – आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का डोमेन एक Top Level Domain का होना जरुरी होता है इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर असार पड़ता है

SSL Certificate – आजकल हर वेबसाइट या ब्लॉग पर SSL सर्टिफिकेट का होना बहुत जरुरी हो गया है क्योकि यह वेबसाइट और यूजर के डाटा की लेन – देन को सुरक्षित बनाए रखता है

Robot.txt – आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Robot.txt फाइल का सही होना बहुत जरुरी होता है क्योकि यह आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन को क्रॉल करने की परमिशन देती है इसमें किसी भी प्रकार का Error आपके लिए सही नहीं होता है

Sitemap – आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के sitemap को जरुर सबमिट करना चाहिए क्योकि ऐसा करने के बाद सर्च इंजन गूगल को आपकी वेबसाइट की एक्टिविटी का पता चलता रहता है

इसके जरिये से सर्च इंजन आपकी वेबसाइट की हर लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज को तुरंत क्रॉल करके इंडेक्स करता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज को सर्च इंजन में दिखाया जाता है

Loading Speed – सर्च इंजन आज भी इसका बहुत ध्यान रखता है अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Loading Speed सही नहीं है तब आपकी वेबसाइट को गूगल जल्दी रैंक नहीं करता है स्पीड के लिए आप अपनी वेबसाइट के cache, Image & Video, Js & CSS, कस्टमाइज आदि का ध्यान रख सकते है

Web Hosting –  आपकी वेबसाइट की होस्टिंग का सीधा असर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की परफॉरमेंस पर दिखाई देता है ऐसे में वेब होस्टिंग का अच्छा होना बहुत जरुरी होता है अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आप कम दामो में एक अच्छी Shared Hosting या Cloud Hosting का उपयोग कर सकते है

Backlinks – वेब पेज का ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए यह एक फैक्टर होता है जिसमे आप अपनी वेबसाइट के लिए Quality Backlinks बना सकते है

इसके अलावा भी बहुत फैक्टर्स है लेकिन यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट और शुरूआती फैक्टर्स है जहां ज्यादातर नए ब्लॉगर गलती करते है

ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ कैसे करे?

ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इन बताओ का ध्यान रखे जैसे –

  • सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा सेटअप आचे से कर लेना है अपनी वेबसाइट में जरुरी और पोपुलर प्लगइन का ही इस्तेमाल करे
  • आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Blogging Niche के अनुसार आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखनी चाहिए
  • आपको अपनी पोस्ट में पोस्ट टॉपिक से रिलेटेड अच्छे अच्छे Keyword का इस्तेमाल करना है आप इन कीवर्ड का उपयोग अपने Title, Meta डिस्क्रिप्शन, पर्मालिंक, पोस्ट हैडिंग आदि में जरुर करे
  • इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में H2 और H3 की हैडिंग का इस्तेमाल सही क्रम में करना होगा साथ ही आप अपनी पोस्ट के लिए एक ATTRACTIVE Featured Image का इस्तेमाल जरुर करे
  • इसके बाद आपको अपने Content की लम्बाई को भी कम से कम 600 Words का रखना जरुरी होता है
  • इसके साथ ही अपनी पोस्ट में टॉपिक से रिलेटेड टैग का भी इस्तेमाल करे साथ ही यूजर के लिए एक क्वालिटी कंटेंट लिखे
  • इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग के बैलेंस को भी मेन्टेन रखना जरुरी होता है

Read This Articles:- 

FAQ

एक रैंकिंग परिभाषा क्या है?

“Ranking” सर्च इंजन के काम करने की एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में एक पोजीशन दी जाती है सबसे अच्छी पोस्ट को टॉप में रैंकिंग दी जाती है जिससे उस पर ज्यादा ट्रैफिक आता है

सर्च इंजन रैंकिंग का क्या मतलब है?

किसी वेबसाइट या ब्लॉग में Organic ट्रैफिक लाने के लिए सर्च इंजन में वेबसाइट या ब्लॉग के वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट का रैंक होना जरुरी होता है बिना रैंकिंग के ट्रैफिक नहीं आता है सर्च इंजन रैंकिंग में सबसे पहले High Quality कंटेंट को रखना जाता है जो कि सर्च इंजन के अल्गोरिध्म के अनुसार तय किया जाता है

टॉप 1 सर्च इंजन कौन सा है?

दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन गूगल है यह सर्च इंजन अकेला ही खोज बाजार में 80% की हिस्सेदारी रखता है आज गूगल का मोबाइल पर लगभग 95% तक का कब्ज़ा है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Search Engine Ranking Kya Hai, रैंकिंग क्यों जरुरी होती है?, रैंकिंग के लिए गूगल कैसे काम करता है?, Featured Snippets कैसे काम करता है?,

गूगल में ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को कैसे बढाए?, ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ कैसे करे? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Ranking Kya Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

28 thoughts on “Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2024”

  1. Pingback: Local Seo Kya Hai In Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article

  2. Pingback: FAQ Kya Hota Hai ? FAQ Schema Markup Kya Hai ? Best Guide 2022 » NS Article

  3. Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article

  4. Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article

  5. Pingback: Title Tag Kya Hai In Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: Free Web Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye? 18 Reason Best Guide » NS Article

  7. Pingback: Off Page SEO Kya Hai? | 16+ Off Page SEO Technique In Hindi Best Guide » NS Article

  8. Pingback: Image Submission Kya Hai? 50+ Image Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article

  9. Pingback: White Hat SEO Kya Hai? Black Hate SEO?, ( Best SEO Technique ) Best Guide 2023 » NS Article

  10. Pingback: Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare? वर्डप्रेस और ब्लॉगर ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2023 » NS Article

  11. Pingback: Bounce Rate Ko Kaise Kam Kare In Hindi Best Complete Guide 2023 » NS Article

  12. Pingback: Dofollow Or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare Best Guide 2023 » NS Article

  13. Pingback: On Page SEO Techniques In Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide » NS Article

  14. Pingback: Website Traffic Kaise Badhaye ? | ( रोजाना लाए 10K Visitor ) Best Complete Guide » NS Article

  15. Pingback: 29 Best WordPress Plugin In Hindi For Blog Beginners Complete Guide » NS Article

  16. Pingback: Domain Authority DA PA Kya Hai ? 8+ DA / PA Tips Best Guide In Hindi » NS Article

  17. Pingback: Honeygain Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 15000 रुपए ) Best Guide 2023 » NS Article

  18. Pingback: Keyword Density Kya Hai In Hindi ? Best Complete Guide 2023 » NS Article

  19. Pingback: Haryana Ke Ladko Ko Kabu Kaise Kare? Best 6 Ways Complete Guide 2023 » NS Article

  20. Pingback: Hindi Language Se Paise Kaise Kamaye? Best 8 Ways Complete Guide 2023 » NS Article

  21. Pingback: Pathan Ko Kaise Kabu Kare? 100% Result Best Complete Guide 2023 » NS Article

  22. Pingback: Best WordPress Newspaper Theme In Hindi? 22 Best News Website Themes 2023 » NS Article

  23. Pingback: Whatsapp Par Ladki Ko Impress Kaise Kare? अजमाएं 17 Best Tips Guide ( 2023 ) » NS Article

  24. Pingback: Instagram Account Manager Kaise Bane? Best Complete Guide 2023 » NS Article

  25. Pingback: Pradhan Mantri Ko Kabu Kaise Kare? ( रहस्य कमजोर लोग न पढ़े ) Best Guide 2023 » NS Article

  26. Pingback: Hindu Ko Kabu Kaise Kare? दम है तो लेख पढ़े 100% कामयाब Best Guide 2023 » NS Article

  27. Pingback: Sardar Ko Kabu Kaise Kare? 100% कामयाब 9 तरीके Best Guide 2023 » NS Article

  28. Pingback: Airtel Sim Block Kaise Kare? Online Sim Kaise Band Kare? Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top