Second Level Domain Kya Hai: – जब भी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बारे में सोचते है तब सबसे पहले उसके डोमेन नाम की बात होती है क्योंकि यही आपकी वेबसाइट का पता होता है
आज हम सेकंड लेवल डोमेन क्या है, Second Level Domain कैसे चुने Country Code सेकंड लेवल डोमेन क्या है आदि के बारे में बात करेंगे जैसे कि मैंने आपको पहले आर्टिकल में Root Domain Kya Hai ? को अच्छे से समझाया था
उसमे मैंने आपको बतया था कि डोमेन लेवल को Right Side से Left Side के ओर से पढ़तें हैं इसके बाद हमने Top Level Domainकी बात करी थी लेकिन आज सिर्फ Second Level Domain के बारे में बात करेंगे
Second Level Domain Kya Hai ?
Table of Contents
“Second Level Domain” डोमेन का यह लेवल टॉप लेवल के बाद में आने वाला लेवल होता है लेकिन डोमेन नाम लिखते समय यह टॉप लेवल डोमेन से पहले लिखा जाता है जैसे – nsarticle.com में nsarticle एक सेकंड लेवल डोमेन है और .Com एक टॉप लेवल डोमेन है
लोग इसको शॉर्ट फॉर्म में SLD या 2LD भी कहते है जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का Main Name रखते है वो हमारा सेकंड लेवल डोमेन होता है यह किसी Company, Brand, Person, Project आदि के नाम पर रखा जाता है
Country Code Second Level Domain Kya Hai ?
“Country Code Second Level Domain” इन डोमेन्स का सभी कंट्री कोड्स को एक्सेस नहीं होता है और यह किसी कंट्री के टॉप लेवल डोमेन के पहले आने वाला लेवल होता है जैसे अगर हम मान ले कि हमारा वेबसाइट का डोमेन नाम nsarticle.co.uk है
अब इसमें .co हमारा CCSLD ( Country Code Second Level Domain ) है क्योंकि यह .uk एक Top Level Domain है और nsarticle एक Second Level Domain है
Reserved Second Level Domain Kya Hai ?
“Reserved Second Level Domain” को Internet Assigned Numbers Authority जो कि 1970 में शुरू की गई एक संस्था है यह डोमेन Research और illustration सम्बंधित कार्यों के लिए Reserved रहते है
Second Level Domain क्या विशेषतायें हैं ?
SLD या 2LD की विशेषताए है जैसे –
यह आपकी website, organization या brand के लिए एक स्पेशल नाम Brand Name होता है
यह आपके यूजर को आपकी website, organization या brand का परिचय देता है
यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट के अनुसार SEO में हेल्प करता है
यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Niche के बारे में भी बताता है
Second Level Domain कैसे चुनें ?
SLD या 2LD को चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखे जैसे –
आपको अपने SLD को जितना हो सके छोटा रखना चाहिए इससे वो आपके यूजर को आसानी से याद रहेगा
आपको अपने SLD में Numbers या Dash ( – ) को अवॉयड करना चाहिए
अपना SLD नाम चुनते समय एक बार उस नाम को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी चेक कर ले क्योंकि अगर वो नाम अवेलेबल नहीं है तब आपकी वेबसाइट सभी जगह अलग अलग नाम से हो जाती है जो कि यूजर के लिए सही नहीं रहता है
अगर आपके द्वारा चुने गए SLD का कोई मीनिंग निकलता है जो कि उसके द्वारा किये जाने वाले काम को प्रदर्शित करता है तब यह और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है
आपको आपके द्वारा लिए गए डोमेन को टाइम से पहले ही Renewal करा लेना चाहिए क्योंकि अगर वो Expire हो जाता है तब आपके लिए उसको Renew करना मुश्किल हो जाता है
FAQ
डोमेन के 3 प्रकार क्या हैं?
डोमेन नाम तीन प्रकार के होते है – 1. TLD 2. Country Code TLD ( CCTLD ) 3. Sub Domain
डोमेन कैसे बनता है?
डोमेन नाम जितना छोटा होता है उतना ही अच्छा होता है क्योंकि छोटे नाम को याद करना लिखना और पढ़ना आसान होता है और इससे लोग आपको आसानी से ढूंढ सकते है
डोमेन का मतलब क्या होता है?
“Domain” एक नाम होता है जो कि इंटरनेट पर Website, Blog, Organization, Brand, Company आदि की पहचान होता है इसमें Website, Blog, Organization, Brand, Company द्वारा चुने गए नाम के बाद .com या .in जैसे Top Level Domain होते है
डोमेन नाम क्या रखें?
डोमेन नाम को आप अपनी Company, Brand, Organization आदि के नाम पर रख सकते है
वेब सर्वर और डोमेन नाम क्या है?
“वेब सर्वर” आपकी वेब होस्टिंग को कहते है यही पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा डाटा स्टोर किया जाता है और “डोमेन नाम” आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब पता होता है जिससे इंटरनेट पर यूजर आपको सर्च करते है
डोमेन नाम खरीदने में कितना खर्चा आता है?
अगर आप एक नया डोमेन खरीदना चाहते है तब आपको 10$ se 20$/वर्ष यानि 700 रुपए से लेकर 1400 रुपए हर साल का खर्चा आ सकता है
डोमेन नाम कौन देता है?
“डोमेन नाम” को ICANN “इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स” द्वारा मान्यता प्राप्त डोमेन नाम रजिस्ट्रार द्वारा दिया जाता है
आपने क्या सीखा
आज मैंने आपको Second Level Domain Kya Hai, Country Code Second Level Domain क्या है, Reserved Second Level Domain क्या है, Second Level Domain कैसे चुनें आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Second Level Domain” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
5 thoughts on “Second Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2023”