SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2023

What is SEO in Hindi: – आज हम SEO Kya Hai in Hindi,  Search Engine Optimization के लाभ क्या है?, Search Engine Optimization ब्लॉग की रैंकिंग में क्यों जरुरी होता है,

SEO कितने प्रकार के होते है?, Organic Vs Inorganic ट्रैफिक में क्या अंतर है?, SEO कैसे सीखे? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? SEO के बारे में आज हर कोई ब्लॉगर बताता है कि ब्लॉग्गिंग में SEO ब्लॉग की जान होता है जब भी कोई ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखने में मेहनत करता है ऐसे में हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी पोस्ट सर्च इंजन में अच्छी रैंक करे

SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2022

जिससे वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आप SEO के बारे में सही जानकारी नहीं रखते है तब आप ब्लॉग्गिंग में असफल ही रहते है

जब ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की बात आती है तब पोस्ट का रैंक होना जरुरी होता है इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट करते है

आज के समय में ब्लॉग्गिंग में आपको बहुत कम्पटीशन देखने को मिल जाता है ऐसे में वेबसाइट का SEO आपकी कामयाबी में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है SEO के अन्दर बहुत सारी Activity आती है

बिना SEO के सर्च इंजन गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को महत्व नहीं देता है आज इन्टरनेट से पैसे कमाने में ब्लॉग्गिंग के अच्छा रास्ता है

लेकिन ब्लॉग्गिंग में रोजाना बहुत लोग आते है लेकिन कुछ लोग ही इसमें सफल हो पाते है सभी सफल ब्लॉगर SEO पर ध्यान देते है अब हम SEO Kya Hai in Hindi के बारे में बात करेंगे –

SEO Kya Hai in Hindi | What is SEO in Hindi

Table of Contents

“SEO” अपने ब्लॉग की पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करने का एक तरीका है जिससे ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप पोजीशन पर रैंक होने में मदत मिलती है SEO को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहा जाता है इससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझ पाते है जिससे ब्लॉग की रैंकिंग बढती है

जिससे आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन से Organic Traffic आता है आज दुनिया में सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है सर्च इंजन गूगल यूजर की क्वेरी के कीवर्ड को कंटेंट से मैच करके क्वालिटी कंटेंट यूजर को दिखता है

SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2022

अगर आपकी वेबसाइट की पोस्ट का SEO सही होता है और क्वालिटी कंटेंट होता है ऐसे में सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को टॉप पर रैंक करता है जिससे आपके पास Organic Traffic आता है जिससे आपकी Earning होती है

जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा यूजर विजिट करेंगे आपका आर्टिकल पढेंगे आपकी वेबसाइट पर अपना टाइम देंगे सर्च इंजन की नजरो में आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट बढ़ने लगता है

Note – SEO एक फैक्ट है जोकि वेबसाइट या ब्लॉग के रैंक करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है

SEO का फुल फॉर्म क्या है?

SEO = Search Engine Optimization ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन )

Search Engine Optimization ब्लॉग की रैंकिंग में क्यों जरुरी होता है

“Search Engine Optimization” एक प्रक्रिया है जिसके जरिये हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को लोगो तक पहुचाते है अगर आपकी वेबसाइट सही विजिटर तक नहीं पहुचेगी तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की सारी मेहनत बेकार हो जाती है

क्योकि Search Engine Optimization में Keyword Placement, Backlinks जैसी बहुत चीजे आते है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा रैंक करता है

बिना Keyword के आपकी वेबसाइट को कोई भी यूजर ढूंड नहीं पाता है क्योकि जब सर्च इंजन ही आपके कंटेंट को समझेगा नहीं तब वह सही यूजर तक उस जानकारी को कैसे पंहुचा सकता है

SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2022

आप सभी जानते ही होंगे कि सर्च इंजन क्या है? सर्च इंजन कैसे काम करता है? फिर भी आपको मैं Search Engine Optimization को समझाने के लिए थोडा सा बता देता है सर्च इंजन जब आप अपनी वेबसाइट के आर्टिकल को पोस्ट करते है

तब सर्च इंजन आपके आर्टिकल को क्रॉल करता है जिसको हम Web Crawling? कहते है इसके बाद सर्च इंजन आपके आर्टिकल को इंडेक्स करता है जिसको  Web Indexing? कहते है और इसके बाद सर्च इंजन आपके आर्टिकल को रैंकिंग देता है जिसको Search Engine Ranking?  कहते है

Search Engine Optimization का रोल सिर्फ रैंकिंग, यूजर एक्सपीरियंस पर होता है Search Engine Optimization करने पर आपको एकदम रिजल्ट नहीं मिलते है इसके लिए आपको सबर रखने की जरुरत होती है

अगर यहाँ में यूजर की बात करू तो यूजर सभी कंटेंट को नहीं पढ़ते है जब भी कोई यूजर किसी क्वेरी के बारे में जानना चाहता है तब यूजर सर्च इंजन के फर्स्ट पेज के सिर्फ 5 आर्टिकल तक ही जाता है

इसमें में भी ज्यादातर यूजर पहले आर्टिकल से ही जानकारी ले लेते है ऐसे में आपके आर्टिकल का पहले नंबर पर होना आपके लिए जरुरी होता है क्योकि Search Engine Optimization एक रैंकिंग फैक्टर है तब यह हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जरुरी हो जाता है

Search Engine Optimization के लाभ क्या है?

Search Engine Optimization के लाभ निमंलिखित है जैसे –

  • SEO से आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढती है जोकि एक अच्छी वेबसाइट की पहचान होती है
  • SEO से आपकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखती है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है
  • SEO से आपकी वेबसाइट का User Experience बढ़ता है जिससे वेबसाइट की वैल्यू बनती है
  • SEO से आपकी वेबसाइट टॉप पोजीशन पर दिखाई देती है जिससे आपकी वेबसाइट का Trust बढ़ता है
  • SEO से आपकी वेबसाइट की सोशल मीडिया पर भी Visibility बढती है जब आप Facebook, Twitter, Pinterest जैसे प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट को शेयर करते है
  • SEO से आपकी वेबसाइट एक User Friendly वेबसाइट बनती है
  • SEO से आपकी वेबसाइट बाकि वेबसाइट से कम्पटीशन में आगे होती है

SEO कितने प्रकार के होते है? | Types Of SEO in Hindi?

SEO तीन प्रकार के होते है जैसे –

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

On Page SEO – इसको हम अपनी वेबसाइट के अन्दर ही करते है यह Search Engine Optimization में सबसे बड़ा महत्व रखता है इसमें कई एक्टिविटी होती है जो कि हर ब्लॉग के ON Page SEO का हिस्सा होती है

इससे आप अपनी वेबसाइट का ब्लॉग के कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करते है जिसमे SEO Friendly Article के सभी गुण आते है जैसे – Title, Meta description, Keyword आदि

SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2022

On Page SEO Kaise Kare?

ON Page SEO के लिए आपको निमंलिखित कामो को करना होगा जैसे –

Keyword Researchयह ON Page SEO का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है एक सही Keyword Research? आपकी वेबसाइट की सफलता का कारण होती है आपका Keyword आपके ब्लॉग के अनुसार जितना अच्छा होगा यह आपके लिए उतना ज्यादा कामयाब साबित होगा

जब भी आप अपना आर्टिकल लिखे तब उससे पहले अपने Keyword को टारगेट जरुर करे On Page SEO को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है Keyword Research करना। आप ये भी कह सकते है की On Page SEO का शुरुवात कीवर्ड रिसर्च से होता है। LSI कीवर्ड का उपयोग करे

Internal Linking – इंटरनल लिंकिंग SEO के लिए जरुरी है और इससे आपकी वेबसाइट की बाकि पेज की भी वैल्यू बढती है जिससे उनकी सर्च इंजन रैंकिंग इमप्रोवे होते है इससे हर पोस्ट पर ट्रैफिक जाता है

External Linking – एक्सटर्नल लिंकिंग SEO के लिए जरुरी है इसीलिए हर पोस्ट में कम से कम एक एक्सटर्नल लिंकिंग SEO के लिए जरुरी होता है

Title Tag – अपनी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को हमेशा 65 Character का रखे तभी आपके आर्टिकल का टाइटल के SEO Friendly टाइटल बनता है अगर आप ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को ज्यादा बड़ा रखेगे

तब आपको उसका कोई भी फायदा नहीं मिलता है कुछ नए ब्लॉगर टाइटल को बड़ा रखते है जिससे उनकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Clicks आये लेकिन यह एक गलत स्टेप होता है आप 65 Character के आर्टिकल में नंबर और पॉवर वर्ड का उपयोग जरुर करे

Meta Description – मेटा डिस्क्रिप्शन हर ब्लॉग पोस्ट के लिए जरुरी होता है और इसका SEO Friendly होना बहुत जरुरी होता है इसके लिए आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के कीवर्ड को अपने मेटा डिस्क्रिप्शन में डालना चाहिए साथ ही आपको अपने मेटा डिस्क्रिप्शन के लम्बाई को भी छोटा रखना चाहिए

Post URL – आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल में कीवर्ड का उपयोग करते हुए अपने यूआरएल को छोटा रखना चाहिए इससे आपका यूआरएल SEO के अनुसार होता है इसके साथ ही यूआरएल को हिंदी में या उसमे नंबर लिखने से जितना हो सके बचे

Alt Tag – आपनी वेबसाइट या ब्लॉग में उपयोग की जाने वाली हर इमेज में ALT TAG का उपयोग SEO के लिए जरुर करे?

Image Optimization – आपनी वेबसाइट या ब्लॉग में उपयोग की जाने वाली सभी इमेज को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी होता है यह आपकी वेबसाइट के SEO के लिए जरुरी होता है और इससे आपकी स्पीड का लोडिंग टाइम भी सही होता है

Heading Tags – ब्लॉग पोस्ट के SEO के लिए हैडिंग टैग्स का उपयोग बहुत जरुरी होता है इससे सर्च इंजन और यूजर आपके कंटेंट को अच्छे से समझ पाते है जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस सही रहता है

साथ ही ब्लॉग पोस्ट के Title को हमेशा H1 रखे H1 हैडिंग का उपयोग आर्टिकल में केवल टाइटल में किया जाता है बाकि आप H2 – H6 तक ही Sub Heading का उपयोग कर सकते है हैडिंग में कीवर्ड का उपयोग जरुर करे

Keyword Density – अपनी ब्लॉग पोस्ट की Keyword Density को मेन्टेन रखे यह आर्टिकल की लम्बाई के अनुसार न तो ज्यादा होनी चाहिए और न ही कम होनी चाहिए

Use Image & Video – अपनी ब्लॉग पोस्ट में इमेज, विडियो आदि का उपयोग जरुर करे इससे यूजर को आर्टिकल समझने में आसानी होती है

यह ON Page SEO के सभी जरुरी पॉइंट थे जिनका ध्यान रखना जरुरी है

OFF Page SEO – इसमें आप अपनी वेबसाइट के बहार काम करते है यह भी Search Engine Optimization का एक महतवपूर्ण पार्ट है इससे भी आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इमप्रोवे होती है

यह एक तरह से आपकी वेबसाइट को प्रमोटे करता है इसमें बहुत सारी एक्टिविटी आती है इसमें आप Backlink क्रिएट करते है जैसे –  Social Bookmarking, Profile Backlinks आदि

SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2022

OFF Page SEO Kaise Kare?

OFF Page SEO के लिए आपको निमंलिखित कामो को करना होगा जैसे –

Search Engine Submission – आपको अपनी वेबसाइट को सभी सर्च इंजन में सबमिट करना चाहिए

Directory Submission – यह भी एक तरह का सबमिशन है जिसके जरिये हम अपनी वेबसाइट को सभी Directory सबमिशन वेबसाइट पर सबमिट करते है जिसके बाद हमको Backlink मिलता है

Comment Backlink – इसमें आप हाई अथॉरिटी और अपने Blogging Niche से सम्बंधित वेबसाइट पर कमेंट करते है जिससे आपको Backlink मिलता है

Social Media – इसमें आप सभी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को शेयर करके वहां से ट्रैफिक लेते है सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, instragram, ट्विटर आदि

Bookmarking – इसमें आप अलग अलग बुकमार्किंग वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट को सबमिट करके backlink बनाते है

Classified Submissionइसमें सभी फ्री Advertise वेबसाइट आती है जिनके जरिये से आप अपनी वेबसाइट का फ्री में Ad करते है

Guest Post – इसमें आप अपनी वेबसाइट के Niche से सम्बंधित हाई अथॉरिटी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करते है जिससे आपकी वेबसाइट को Backlink मिलता है

Question, Answer Website – इसमें आप Question, Answer Website पर अपनी वेबसाइट के Niche से संभंधित प्रश्नों के उत्तर देते है साथ ही आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी देते है

Wekipedia Backlink – इसमें आप हाई अथॉरिटी वेकिपेडिया से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlink बना सकते है इसके लिए आपको Wekipedia की जानकारी को अपडेट करना होता है आप अपनी वेबसाइट के Niche के अनुसार आर्टिकल को अपडेट कर सकते है

Fourm Backlink – इसमें आप Fourms सबमिशन वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सबमिट करके backlink बनाते है

Article Submit – इसने आप अलग अलग आर्टिकल सबमिशन वेबसाइट पर अपने आर्टिकल को सबमिट करके Backlink क्रिएट करते है

Document Submission – इसमें आप डॉक्यूमेंट फाइल के जरिये डॉक्यूमेंट सबमिशन वेबसाइट से Backlink बना सकते है

Image Submission – इसमें आप इमेज के जरिये इमेज सबमिशन वेबसाइट से Backlink बना सकते है Example – Pinterest

Web 2.0 Submissionइसमें आप Web 2.0 सबमिशन से अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बना सकते है

यह OFF Page SEO के सभी जरुरी पॉइंट थे जिनका ध्यान रखना जरुरी है

Technical SEO – इसमें आपकी वेबसाइट के सभी Technical काम आते है जोकि वेबसाइट के Search Engine Optimization के लिए जरुरी होते है क्योकि यह सभी फैक्टर्स technical होते है जैसे – Sitemap, Broken Link, Robot.txt आदि

SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2022

Technical SEO Kaise Kare?

Technical SEO के लिए आपको निमंलिखित कामो को करना होगा जैसे –

Website Loading Speed – जब आप अपनी वेबसाइट को रैंक करना चाहते है तब आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड सही होना बहुत जरुरी होता है और इसका असर सीधे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर पड़ता है

आपकी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस भी ख़राब होता है आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का 3 सेकंड से कम होना बहुत जरुरी होता है

Sitemap Submit – आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Sitemap को Google Search Console में सबमिट करना बहुत जरुरी होता है इससे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट की न्यू पोस्ट का पता जल्दी चल जाता है और आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी इंडेक्स होती है

Robot.txt – आपको अपनी वेबसाइट की Robot.txt फाइल को सही से मैनेज करना चाहिए इससे आप सर्च इंजन के बोट्स को वेबसाइट क्रॉल करने की परमिशन देते है साथ ही आप अपनी वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए मना भी कर सकते है

Canonical – यह इशू वेबसाइट या ब्लॉग में यूआरएल के बनने से आ जाता है आपको इसको भी सही करना जरुरी होता है

Website Navigation – यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी काम होता है इसमें आपकी वेबसाइट के यूजर का एक्सपीरियंस अच्छा होता है साथ ही आपकी वेबसाइट को एक्सेस करना यूजर के लिए आसान हो जाता है

Broken Links – जब भी आप अपनी किसी ब्लॉग पोस्ट को अपने ब्लॉग से डिलीट कर देते है तब ऐसे में जहाँ जहाँ आपने अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक दिया होता है वहां का लिंक टूट जाता है जिसको Broken Links कहते है आपको इसको भी ठीक करना होता है

यह Technical SEO के सभी जरुरी पॉइंट थे जिनका ध्यान रखना जरुरी है

Local SEO Kya Hai in Hindi?

Local SEO” यह एक ऑप्टिमाइज़ प्रक्रिया है इसमें हम लोकल ऑडियंस को टारगेट करते है जैसे – किसी लोकल बिज़नस में लोकल ऑडियंस के लिए ब्लॉग का Address बताना होता है जिससे लोकल ऑडियंस आपके बिज़नस को विजिट कर सकती है

यह इन्टरनेट पर किसी Particular लोकेलिटी को टारगेट करता है जिससे आपको लाभ मिलता है इसीलिए सभी लोग अपने बिज़नस का लोकल SEO करते है वैसे वेबसाइट के जरिये से आप पुरे वर्ल्ड की ऑडियंस को टारगेट कर सकते है

Organic Vs Inorganic ट्रैफिक में क्या अंतर है?

“Organic Traffic” हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर सर्च इंजन के जरिये से ब्लॉग पोस्ट रैंक करा कर ट्रैफिक लाते है जबकि “InOrganic Traffic” हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर Ads के जरिये लाया जाता है

SEO Terms in Hindi?

SEO की कुछ टर्म्स होती है अब हम Basic SEO Terms in Hindi के बारे में जानते है –

Backlink – यह एक तरह का Hyperlink होता है यह SEO में महतवपूर्ण होते है इससे दूसरी वेबसाइट सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट पर Refer करते है जिससे सर्च इंजन रैंकिंग Improve करता है

Page Rank – इससे गूगल के अल्गोरिध्म रिलेटिव इम्पोर्टेन्ट पेज का पता लगाते है

Anchor Text – यह एक टेक्स्ट होता है जोकि Backlink के ऊपर का टेक्स्ट होता है और जब यूजर उस पर क्लिक करता है तब वह उस लिंक पर Redirect हो जाता है जोकि उस Anchor Text के नीचे होता है अगर आप इस टेक्स्ट में अपने कीवर्ड को डालते है तब यह SEO के लिए अच्छा रहता है

Title Tag – यह आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज का टाइटल होता है इसमें आपको अपना कीवर्ड जरुर मेंशन करना चाहिए और इसको ज्यादा लम्बा नहीं लिखना चाहिए

Meta Tag – यह आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज का मेटा डिस्क्रिप्शन होता है इसमें आपको अपना कीवर्ड जरुर मेंशन करना चाहिए और इसको ज्यादा लम्बा नहीं लिखना चाहिए

Search Algorithm सर्च इंजन के लगभग 200 अल्गोरिध्म होते है जिनके जरिये से सर्च इंजन काम करता है क्वालिटी और सम्बंधित वेब पेज को रैंकिंग देता है

SERPयह सर्च इंजन का रिजल्ट पेज होता है जिस पर सर्च इंजन सबसे अच्छे कंटेंट को टॉप में रैंक करता है

Keyword Densityयह ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में उपयोग होने वाले कीवर्ड की संख्या होती है जोकि SEO के लिए बहुत ज़रूरी होती है

Keyword Stuffingयह ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में उपयोग होने वाले कीवर्ड की संख्या ज्यादा होने पर होती है इससे आपके कंटेंट पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है जोकि SEO के लिए सही नहीं होता है

Robots.txt यह एक फाइल होती है जोकि हर वेबसाइट के वेब पेज को सर्च इंजन को क्रॉल करने के लिए हाँ या ना बोलती है और सर्च इंजन इसकी बात को फॉलो करता है

SEO और Internet marketing में क्या अंतर होता है?

“Search Engine Optimization” एक प्रक्रिया है जिसके जरिये हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को लोगो तक पहुचाते है अगर आपकी वेबसाइट सही विजिटर तक नहीं पहुचेगी तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की सारी मेहनत बेकार हो जाती है

इससे आप इन्टरनेट मार्केटिंग कर सकते है जबकि Internet Marketing इन्टरनेट के जरिये किसी भी चीज या प्रोडक्ट को सेल करना या उसकी मार्केटिंग करने को कहते है

SEO और SEM में अंतर क्या है?

“SEO” का लक्ष्य आपकी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना होता है जिससे सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी हो सके और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic आ सके

जबकि “SEM” एक मार्केटिंग प्रक्रिया है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर यूजर को बनाते है और मार्किंग करते है

FAQ

SEO क्या मतलब है, और इसका उपयोग क्या है?

SEO का मतलब आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को सर्च इंजन बेहतर करना होता है जिससे आपकी वेबसाइट को रैंक होने में मदत मिलती है

“Search Engine Optimization” एक प्रक्रिया है जिसके जरिये हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को लोगो तक पहुचाते है अगर आपकी वेबसाइट सही विजिटर तक नहीं पहुचेगी तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की सारी मेहनत बेकार हो जाती है यह तीन प्रकार का होता है जैसे – Technical SEO, ON Page SEO, OFF Page SEO

SEO का टारगेट क्या है?

SEO का टारगेट आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग दिलाने में मदत करना है

क्या SEO हमेशा बदलता रहता है?

हाँ, SEO सर्च इंजन के अल्गोरिध्म के अनुसार बदलता रहता है सभी ब्लॉगर को इसके लिए एकदम अपडेट रहना होता है

Local SEO क्या होता है?

Local SEO” यह एक ऑप्टिमाइज़ प्रक्रिया है इसमें हम लोकल ऑडियंस को टारगेट करते है जैसे – किसी लोकल बिज़नस में लोकल ऑडियंस के लिए ब्लॉग का Address बताना होता है जिससे लोकल ऑडियंस आपके बिज़नस को विजिट कर सकती है

SEO के लिए वेबसाइट की पेज स्पीड का क्या महत्त्व है?

गूगल की एक अपडेट में उसने कहाँ कि ज्यादा अच्छी स्पीड वाली वेबसाइट को ज्यादा रैंकिंग दी जाती है गूगल के अनुसार एक अच्छी वेबसाइट की पेज स्पीड 5 से 6 सेकेंड के बिच में होनी चाहिए

क्या SEO का मतलब डिजिटल मार्केटिंग होता है?

नहीं, SEO के जरिये आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है क्योकि डिजिटल मार्केटिंग में SEO, SEMApp MarketingEmail MarketingSocial Media Marketing आदि चीजे आती है

क्या SEO में कोडिंग जरुरी होती है?

नहीं SEO के लिए कोडिंग जरुरी नहीं होती है क्योकि कोडिंग Web Devlopment, Anroid App Devlopment आदि का Base है

एस ई ओ का क्या उपयोग है?

एस ई ओ का उपयोग वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है इससे आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन में रैंकिंग बढती है

सबसे बेस्ट SEO strategy क्या है?

SEO strategy गूगल के अल्गोरिध्म के अनुसार समय समय पर बदलती रहती है इसीलिए SEO के लिए कोई भी SEO strategy बेस्ट नहीं हो सकती है

SEO के लिए कीवर्ड क्या हैं?

कीवर्ड ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट में होते है जिससे सर्च इंजन आपके कंटेंट को समझता है और अलग अलग जगह पर रैंक करता है

इंस्टाग्राम में SEO क्या है?

Instagram में SEO के लिए आप अपनी पोस्ट में कीवर्ड या हैशटैग लगाकर उसको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना होता है

SEO कैसे सीखे?

SEO को सिखने के लिए आपको स्टेप By स्टेप आपको Search Engine Optimization को समझना होगा जैसे कि मैंने आपको बताया है कि SEO कितने प्रकार के होते है इसमें क्या क्या होता है

अब आपको सबसे पहले अपने ON Page SEO को सीखना होगा इसके बाद आप Technical SEO को सीखे और ब्लॉग्गिंग में एक्टिव रहे इसके बाद आप OFF Page SEO की तरफ जाए

Search Engine Optimization के बारे में मैं आपको हर चीज डिटेल मैं भी बताऊंगा क्योकि यह सभी ब्लॉगर की सफलता का कारण होता है इसीलिए आप कमेंट में भी बता सकते ही कि आपको पहले किसके बारे में जानना है नहीं तो मैं सभी टॉपिक को एक एक करके NS Article पर Explain जरुर करूँगा

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको SEO Kya Hai in Hindi,  Search Engine Optimization के लाभ क्या है?, Search Engine Optimization ब्लॉग की रैंकिंग में क्यों जरुरी होता है,

SEO कितने प्रकार के होते है?, Organic Vs Inorganic ट्रैफिक में क्या अंतर है?, SEO कैसे सीखे? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “What is SEO in Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

43 thoughts on “SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide 2023”

Leave a Comment