Shared Hosting Kya Hai in Hindi? Best Complete Guide 2023

Shared Hosting Kya Hai in Hindi ( 2025 ) Best Complete Guide

Shared Hosting Kya Hai:- आज हम शेयर्ड वेब होस्टिंग क्या है, शेयर्ड होस्टिंग के फायदे और नुकसान?, शेयर्ड होस्टिंग किसे खरीदनी चाहिए?, शेयर्ड होस्टिंग कहाँ से खरीदें? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? शेयर्ड होस्टिंग सभी नए ब्लॉगर के लिए एक अच्छी और सस्ती वेब होस्टिंग होती है सभी ब्लोग्गेर्स आपको शुरू में शेयर्ड वेब होस्टिंग लेने के लिए ही बोलते है

नए ब्लॉगर के लिए Domain Name लेने के बाद दूसरा स्टेप एक अच्छी वेब होस्टिंग लेना ही होता है अब शुरू में ब्लॉगर को सही जानकारी नहीं होने के कारण वो वेब होस्टिंग लेने में जल्दबाजी कर देते है

आपको बता दू कि शुरू में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए यह शेयर्ड होस्टिंग एक अच्छा रास्ता होता है जैसे जैसे आप ब्लॉग्गिंग में आगे बढ़ते जाते है वैसे वैसे आप ब्लॉग्गिंग में सभी चीजो को सीखते जाते है

Shared Hosting Kya Hai? – What is Shared Hosting in Hindi?

“शेयर्ड होस्टिंग” यह एक वेब होस्टिंग होती है शेयर्ड होस्टिंग में एक सर्वर के Resources को कई वेबसाइट के साथ शेयर किया जाता है इसमें इन्टरनेट पर एक सर्वर में कई वेबसाइट को होस्ट किया जाता है

ज्यादातर नए ब्लॉगर इसको इसीलिए लेते है क्योकि यह एक सस्ती वेब होस्टिंग होती है पहले जब शेयर्ड होस्टिंग नहीं हुआ करती थी तब एक वेबसाइट को एक ही सर्वर दिया जाता था जो कि बहुत महंगा हो जाता था

अब कम Resources को इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट को भी एक पूरा सर्वर वेबसाइट के लिए लेना पड़ता था जैसे जैसे समय बिता वेब होस्टिंग कंपनी ने यह शेयर्ड होस्टिंग के तरीके को निकाल लिया

आज ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए यह एक अच्छा आप्शन माना जाता है क्योकि शुरू में आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है इसके साथ ही इसका CPanel भी काफी आसान होता है यह आपको 1.40$ – 7.95$/महिना में मिल जाती है

सभी नए ब्लॉगर की वेबसाइट में शुरू में कम ट्रैफिक होता है इसीलिए आप शुरू में शेयर्ड वेब होस्टिंग का उपयोग कर सकते है बाद में जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढता है आप अच्छी होस्टिंग पर जा सकते है

Shared Hosting सस्ती क्यों होती है?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बतया है कि इसमें एक सर्वर पर कई वेबसाइट को होस्ट किया जाता है और यही कारण है कि यह सस्ती पड़ जाती है अगर एक सर्वर को कई वेबसाइट के लिए बनाया जायेगा तब उसका कर्चा कई वेबसाइट में बाट दिया जाता है

Shared Hosting किसके लिए सही होती है?

नए ब्लॉगर के लिए यह एक बेस्ट आप्शन होता है क्योकि नए ब्लॉगर को ट्रैफिक लाने में 6 महीने से एक साल तक का समय लग जाता है इसीलिए अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तब आपको इसमें सबर रखना होता है और ऐसे में होस्टिंग का खर्चा आपको बहुत भारी लगता है

इसीलिए शेयर होस्टिंग आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी को आसान कर देती है जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढता है आप अपनी होस्टिंग को Change भी कर सकते है सभी ब्लॉगर यही काम करते है

Shared Hosting के फायदे क्या क्या होते है?

शेयर्ड होस्टिंग के फायदे निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहला फायदा आपको यह मिलता है कि यह होस्टिंग सस्ती होती है जिससे ब्लॉग्गिंग करना आपके बजट में आ जाता है
  • इसमें आपको Cpanel बहुत आसान दिया जाता है जिसको आप आसानी से उपयोग कर सकते है इसके साथ आप इसमें वर्डप्रेस भी इंस्टाल कर सकते है
  • इसमें आपको ज्यादा नॉलेज होने की भी जरुरत नहीं होती है क्योकि इसमें कई वेबसाइट होती है इसीलिए शेयर्ड होस्टिंग को होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी खुद ही मैनेज करती है
  • इसमें सभी होस्टिंग कंपनी आपको Upgrade करने का आप्शन देती है जिससे आप अपनी होस्टिंग को Change भी कर सकते है

Shared Hosting के नुकसान क्या क्या होता है?

शेयर्ड होस्टिंग के नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • इसमें आपको स्पीड की समस्या बनी रहती है वैसे आजकल शेयर्ड होस्टिंग में स्पीड की समस्या कम होती है लेकिन फिर भी इसका खतरा बना ही रहता है क्योकि एक सर्वर पर होस्ट सभी वेबसाइट में अगर ज्यादा ट्रैफिक आता है तब सर्वर की सभी वेबसाइट पर इसका असर पड़ता है
  • इसमें आपको ज्यादा साधन नहीं मिलते है ज्यादा साधन के लिए आपको अपने प्लान को अपग्रेड करना होता है
  • शेयर्ड होस्टिंग को सिक्यूरिटी के मामले में भी कमजोर माना जाता है क्योकि अगर किसी एक वेबसाइट में कोई वायरस आता है तब यह पुरे सर्वर पर असर करता है
  • जयादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए यह होस्टिंग अच्छी नहीं होती है क्योकि शेयर होस्टिंग ज्यादा ट्रैफिक को मैनेज नहीं कर पाती है

क्या आपकी वेबसाइट के लिए Shared Hosting अच्छी है?

शेयर्ड होस्टिंग के सस्ता होने के कारण आज वेबसाइट बनाना बहुत सस्ता हो गया है आपको अपने काम के हिसाब से होस्टिंग को चुनना चाहिए क्योकि अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना समय देते है तब आप समय के साथ साथ बहुत कुछ सिख जाते है

जिससे आपके लिए वेबसाइट बनाने से लेकर उसपर काम करना आपको सब कुछ आ जाता है लेकिन अगर एक नए ब्लॉगर की बात करे तो उसको यह सब सिखने में 8 से 12 महीने तक का समय लग जाता है

इसीलिए शुरू में आप अपने काम के हिसाब से होस्टिंग को खरीद सकते है बाद में आप ट्रैफिक बढ़ने पर उसको बदल भी सकते है

Shared Hosting कहाँ से खरीदना चाहिए?

आपको आज मार्किट में बहुत सारी नयी कंपनी मिल जाती है जो आपको शेयर्ड होस्टिंग प्रोवाइड कराती है Best Hosting Company जैसे

BlueHost

आप ने BlueHost का नाम तो सुना ही होगा यह एक बहुत अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है यह होस्टिंग आपको अच्छे दामो के साथ ही अच्छे फीचर भी देती है WordPress भी ऑफिशियली इसको ही Recommend करता है

इसमें आपको वेबसाइट की स्पीड भी बहुत अच्छी देखने को मिल जाती है इसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है

BlueHost Basic Plan Feature

  • Hosting at around Rs 179 per month
  • email marketing tools
  • Automatic Daily Malware Scan
  • 1 website hosting facility
  • 50 GB SSD Storage
  • 1 Top Level Domain Free for one year
  • Free SSL Certificate
  • Free Speed Boosting CDN
  • Unlimited Bandwidth and much more.

पेमेंट मेथोर्ड = All Online Payment Methord Availabile

Hostinger

Hostinger आज भारत में होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली एक लोकप्रिय कंपनी बन चुकी है यह कंपनी भी आपको कम दामो में शेयर्ड होस्टिंग देती है अगर आप इसमें एक अच्छी दामो वाली होस्टिंग लेने की सोच रहे है

तब आपको इसका Premium Shared Hosting प्लान ले लेना चाहिए इसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है

Hostinger Basic Plan Feature –

  • approx Rs.69 per month
  • Can host 1 website.
  • Cloudflare Protected Nameservers
  • Weekly Backup
  • 30GB SSD Storage
  • Capable of handling 10000 Visitor Monthly.
  • 1 email account
  • Free SSL Certificate
  • 100 GB bandwidth and more

पेमेंट मेथोर्ड = All Online Payment Methord Availabile

HostGator

होस्टगेटर भी एक अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है अगर आप एक स्माल वेबसाइट बनाना चाहते तब आप इसका Starters वाला प्लान ले सकते है इसके साथ ही यह आपको 5 साल का प्लान एक साथ लेने में 50% तक की छुट भी देता है

इसमें आपको विंडोज, वीपीएस, वर्डप्रेस, डेडिकेटेड वगेरे होस्टिंग के साथ ऐड ऑन फीचर्स भी मिलता है इसके साथ ही आपको 45 डेज की मनी बेक गारंटी भी मिलती है

HostGator Basic Plan Feature –

  • free domain
  • disk space
  • transfer
  • email account
  • Unlimited Databases
  • free ssl

पेमेंट मेथोर्ड = All Online Payment Methord Availabile

MilesWeb

MilesWeb  इंडिया की ही एक वेब होस्टिंग कंपनी है यहाँ आपको अच्छी वेब होस्टिंग मिल जाती है ऑनलाइन बिज़नस के लिए यह एक अच्छी होस्टिंग होती है इसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है

MilesWeb Basic Plan Feature –

  • 60 rupees per month
  • Can host 1 website.
  • 1GB SSD Disk Space
  • Free SSL Certificate
  • 10 email accounts
  • Unlimited Bandwidth and many more

पेमेंट मेथर्ड = All Online Payment Methord Availabile

Read This Articles:- 

FAQ

शेयर्ड होस्टिंग कितना ट्रैफिक हैंडल कर सकती है?

“शेयर्ड होस्टिंग” में आप लगभग 5000 से 8000 विजिटर तक रोज का ट्रैफिक हेंडल कर सकती है

शेयर्ड होस्टिंग US और India सर्वर में से किस सर्वर पर लेना चहिये?

शेयर्ड होस्टिंग को अगर आप इंडिया में रहते है तब आपको इंडिया के सर्वर पर इसको लेना चहिये और अगर आप Us में रहते है तब आपको US के सर्वर पर लेना चहिये

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Shared Hosting Kya Hai, शेयर्ड होस्टिंग के फायदे और नुकसान?, शेयर्ड होस्टिंग किसे खरीदनी चाहिए?, शेयर्ड होस्टिंग कहाँ से खरीदें? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Shared Hosting” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top