यह इसीलिए लोगो को अधिक पसंद आता है क्योकि इससे लोगो का समय बचता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनका उपयोग करके आप Shopping से पैसे कमा सकते है भारत में कई लोग इन तरीको का उपयोग करके लाखो रुपए कमा रहे है
इसीलिए हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाने के तरीके क्या है?, शॉपिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप, ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाने के लिए ऐप,
Shopping Se Paise Kaise Kamaye, Shopping Karke Paise Kaise Kamaye,
यही कारण है कि आज मैं आपको NS Article पर Shopping से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम शॉपिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जान लेते है –
Shopping Se Paise Kamane Wala App Kya Hai? | शॉपिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप कौन कौन से है?
जब हम किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से Shopping करके किसी भी तरीके से पैसे कमाते है यह ऐप Shopping से पैसे कमाने वाले ऐप्स कहलाते है मार्किट में Shopping करके पैसे कमाने के लिए कई एप्लीकेशन है जिनमे से कुछ ऐप के बारे में हमने नीचे बताया है –
- कैशकरो पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
- अमेज़न पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
- मीशो पर शॉपिंग करके पैसे कमाए.
- फ्लिप्कार्ट पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
- शॉपिंग से Gopaisa से पैसे कमाए
- Shopsy पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
- शॉपिंग करके CouponDunia से पैसे कमाए
- शॉपिंग करके Letyshops से पैसे कमाए
कैशकरो पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
कैशकरो पर भी आप ऑनलाइन Shopping कर सकते है यहाँ पर आपको कई छोटे बड़े ब्रांड मिलते है जो अपने प्रोडक्ट को बेचते है इसीलिए यहाँ से आप अधिक से अधिक लोगो को अपने लिंक से Shopping करा कर पैसे कमा सकते है यह एक भारतीय ऐप है
इसके साथ इस ऐप को अन्य व्यक्ति के साथ Refer करने में आपको पैसे मिलते है लेकिन उस व्यक्ति का कैशकरो को ज्वाइन करके शॉपिंग करना जरुरी है क्योकि इसके बाद आपको इसके Shopping की गए पैसे में से कैशकरो कुछ % कमीशन आपको देता है
क्योकि आपने इस यूजर को कैशकरो के साथ कनेक्ट किया है आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फ़ोन में उपयोग कर सकते है क्योकि यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है इसके साथ इसको वेबसाइट पर जाकर वहां से भी चलाया जा सकता है
यहाँ से आप कम से कम 250 रुपए अपने बैंक अकाउंट में Wthdrawal कर सकते है यहाँ आपको Refer करने पर अपने दोस्त की Shopping का लगभग 10% लाइफटाइम मिलता रहता है
अमेज़न पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
वर्तमान में अमेज़न सबसे बड़ा Shopping प्लेटफार्म है जहाँ से पुरे दुनिया के लोग सामान खरीदते है क्योकि यह एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने का सुनहेरा मोका लोगो को देता है इसीलिए आप यहाँ से प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है
लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके इसका अप्रूवल लेना होगा जिसके बाद यहाँ पर आपको प्रोडक्ट को बेचने में अच्छा कमीशन मिल जाता है
इसीलिए आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए आपका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो के साथ अपने एफिलिएट लिंक को साझा करना है जिससे आपको अधिक कमीशन प्राप्त हो सके
मीशो पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
आपको मीशो के बारे में तप पता होगा क्योकि यह Reselling ऐप है यहाँ से आप शॉपिंग करके पैसे कमा सकते है आप इसके प्रोडक्ट को लोगो को बेचकर पैसे कमा सकते है जिसके आप अपने अनुसार मार्जिन तय करते है जिसके बाद जब यह प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुच जाता है
फिर जब इसकी Return डेट ख़तम होती है तो आपको आपका मार्जिन आपने बैंक अकाउंट में दे दिया जाता है इसके इसी फायदे के कारण लोगो इसका सबसे अधिक उपयोग करते है वर्तमान में इस ऐप ने भारत में कई महिलाओ और युवाओ को घर बेठे पैसे कमाने का मोका दिया है
उदहारण के लिए, आप मीशो पर मिलने वाले 400 रुपए के किसी प्रोडक्ट को 500 या 600 का बताकर कस्टमर को बेच सकते है ऐसे करके बहुत सारे लोग मीशो से हर महीने 30 हजार या इससे अधिक पैसे कमा रहे है
मीशो आपको Refer करके पैसे कमाने का मोका भी देता है जिसमे आप हर Refer किये गए यूजर के प्रथम पाच आर्डर पर 20% कमीशन के रूप में मिलता है लेकिन यह आर्डर उस यूजर ने Join करने के 6 महीने के अन्दर किये हो
इसके बाद आपको इसी यूजर के Join करने के बाद 18 महीने से पहले इसकी हर खरीदी हुई चीज पर आपको लगभग 1% का भुगतान प्राप्त होता है
फ्लिप्कार्ट पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
अमेज़न के बाद फ्लिप्कार्ट का नाम सबसे बड़ी Shopping कंपनी की लिस्ट में आता है यह एफिलिएट प्रोग्राम से आपको पैसे कमाने का मोका लोगो को दे रही है आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है यहाँ साधारण रूप से Shopping करने पर भी कॉइन मिलते है
जिससे आप पैसे कमा सकते है इसके साथ जब आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो आपको यहाँ प्रोडक्ट बेचकर बेहतर कमाई होती है यह फ्लिप्कार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कैसे कमाए? का उत्तर है
यहाँ आपको Refer करके पैसे कमाने का भी मोका मिल जाता है यह भारत का एक भरोसेमंद प्रोग्राम है
शॉपिंग से Gopaisa से पैसे कमाए
GoPaisa Shopping करने के लिए बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Shopping करने के लिए Gopaisa ऐप में आना है इसके बाद यहाँ से आप उस शॉपिंग वेबसाइट पर जाते है जिससे आप प्रोडक्ट खरीदना चाहते है
जिसके बाद आपको यहाँ से कुछ % कमीशन मिल जाता है वर्तमान में इस ऐप का उपयोग बहुत लोग करते है यही कारण है कि Gopaisa एक कैशबैक वेबसाइट है यहाँ आपको कई तरह के कूपन, डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक आदि मिलते है
इस वेबसाइट पर जाकर आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते है आप यहाँ से मिले कैशबैक का उपयोग करके रिचार्ज कर सकते है इसके साथ इस कैशबैक को सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त भी किया जा सकता है
Shopsy पर शॉपिंग करके पैसे कमाए
आप इस ऐप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है इसमें आप फ्लिप्कार्ट के Shopsy ऐप से Reselling करके पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप मीशो ऐप की तरह बिना पैसे लगाये पैसा कमाते है यहाँ पर आपको हर प्रोडक्ट पर कमीशन मिल जाता है
जिसको आप Shopsy अकाउंट के डैशबोर्ड में देख सकते है इसके साथ आप Shopsy को Refer करके पैसे कमा सकते है जिसमे आपको हर Refer के लगभग 150 रुपए का भुगतान दिया जाता है
शॉपिंग करके CouponDunia से पैसे कमाए
हाँ, आप इस CouponDunia से पैसे कमा सकते है क्योकि यह Shopping करके कैशबैक देने वाला एक बेस्ट मोबाइल ऐप है इसीलिए अगर आप इस ऐप पर उपलब्ध वेबसाइट से शॉपिंग करते है तो यह आपको बेस्ट डिस्काउंट और कैशबैक के अनेक ऑफर देता है
जिससे आपको प्रोडक्ट खरीदने पर विशेष छुट मिल जाती है यहाँ से आप अपने कैशबैक से DTH अथवा मोबाइल रिचार्ज को भी कर सकते है इसके साथ इस कैशबैक को अपने बैंक अकाउंट में भी प्राप्त किया जा सकता है
शॉपिंग करके Letyshops से पैसे कमाए
शॉपिंग करके पैसे कमाने के लिए आप Letyshops एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है क्योकि यहाँ से आप किसी भी ऑनलाइन Shopping वेबसाइट पर जाते है और शॉपिंग करते है जिसके बाद आपको यहाँ कैशबेक मिलता है
यह ऐप एफिलिएट प्रोग्राम पर निर्भर करता है क्योकि जब आप इसके लिंक से किसी Shopping वेबसाइट से शॉपिंग करते है तो इसके उस पर एफिलिएट कमीशन मिलता है जिसमे से कुछ हिस्सा आपको कैशबैक के रुप में दे दिया जाता है
इसीलिए यहाँ आपको सभी पोपुलर बड़े बड़े ब्रांड दिखाई देंगे जिस पर आपको शॉपिंग करनी है आप इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते है जिसके बाद आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते है यह एप्लीकेशन आपको Refer करने पर पैसे देता है जिसमे आपको हर Refer में लगभग 70 रुपए मिलता है
Shopping App Se Paise Kaise Kamaye? | ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाने के तरीके क्या है?
ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाने के तरीको के बारे में नीचे बताया गया है –
- ऑनलाइन शॉपिंग में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- Reselling शॉपिंग करके पैसे कमाए
- शॉपिंग करके कैशबैक से पैसे कमाए
- शॉपिंग ऐप को Refer करे और पैसे कमाए
ऑनलाइन शॉपिंग में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
आप ऑनलाइन Shopping करते समय एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है इसमें आपको सभी एफिलिएट मार्केटिंग को Join करना होगा जिसके बाद आप यहाँ से कमीशन के रूप में पैसे कमाते है वर्तमान में एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से बहुत लोग पैसे कमा रहे है
इसमें आप Amazon और FlipKart के जैसे बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके शॉपिंग से पैसे कमा सकते है इसमें जब आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेते है अब आपको यहाँ से अपने एफिलिएट लिंक को कॉपी करना है
( ध्यान रहे आप उसी प्रोडक्ट के लिंक को एफिलिएट लिंक अपने एफिलिएट प्रोग्राम अकाउंट से बनाये जिसको बेचकर आप पैसे कमाना चाहते है ) अब आप इस लिंक को अधिक से अधिक लोगो के साथ साझा करते है जिसके बाद जो लोग आपके लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदते है
उससे आपको प्रॉफिट होता है यह एक प्रकार का कमीशन होता है जो हर प्रोडक्ट के लिए अलग अलग तय होता है यहाँ आपको केवल इस बात का ध्यान रखना है कि आपके लिंक से लोग प्रोडक्ट को ख़रीदे जिसके बाद आप केवल एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपए हर महीने कमा सकते है
एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करे?
किसी भी कंपनी या ब्रांड के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको सर्च इंजन में उस कंपनी का नाम लिखने के बाद एफिलिएट प्रोग्राम लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाकर Sign Up करते है
जिसके बाद आपको एफिलिएट प्रोग्राम के लिए फॉर्म भरकर Apply करना है इसके बाद आपके अकाउंट को अप्रूवल के लिए भेजा जाता है जब आपका अकाउंट अप्रूवल होता है तब आप यहाँ से अपने प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को कॉपी कर सकते है
जिसको आप लोगो के साथ शेयर करते है यह लिंक आप सोशल मीडिया, ब्लॉग और YouTube चैनल पर शेयर कर सकते है
Reselling शॉपिंग करके पैसे कमाए
हाँ, आप Reselling Shopping करके पैसे कमा सकते है इसके आप किसी भी Reselling एप्लीकेशन के प्रोडक्ट पर आपने मार्जिन को लगाकर उसको बेच सकते है जिसके बाद आपका तय प्रॉफिट आपको मिल जाता है
क्योकि यहाँ पर आपको कई सारे होल सेल कंपनी मिलती है जो अपने प्रोडक्ट को लगभग होल सेल रेट पर आपको देता है
शॉपिंग करके कैशबैक से पैसे कमाए
जब आप शॉपिंग करते है तो ऐसे में आपको बहुत सारे कैशबैक मिलते है क्योकि वर्तमान में इन्टरनेट पर ऐसे कई सारी ई कॉमर्स वेबसाइट मोजूद है जहां आपको अच्छा कैशबैक मिल जाता है जिसमे CashKaro, GoPaisa, CouponDunia आदि शामिल है
शॉपिंग ऐप को Refer करे और पैसे कमाए
ऐसे अनेक Shopping मोबाइल ऐप है जिनको Refer करके आप पैसे कमा सकते है यह Shopping एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है बस आपको इन ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनानें के बाद इसको अधिक से अधिक लोगो के साथ साझा करना है
जिसके बाद जब लोग आपके लिंक से इन ऐप पर अकाउंट बनकर इनका उपयोग करके शॉपिंग करते है तो आपको पैसे मिलते है इन ऐप में Shopsy, मीशो और CashKaro शामिल है
FAQ
ऐसा कौन सा ऐप है जो आपको शॉपिंग करने के लिए पैसे देता है?
शॉपिंग करने के लिए पैसे कमाने का मोका आपको Meesho, Amazon, FlipKart, CashKaro, GoPaisa, Shopsy, CouponDuniya आदि ऐप देते है
₹1000 रोज कैसे कमाए? ( गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए? )
₹ 1000 रोज कमाने के लिए आप मीशो ऐप पर रोजाना ऐसे प्रोडक्ट को बेच सकते है जिन पर आप अच्छा मार्जिन लगाकर पैसे कमा सकते है क्योकि यहाँ से आप केवल एक प्रोडक्ट को बेचकर ₹1000 रोज कमा सकते है
लेकिन इसके लिए आपको ऐसा प्रोडक्ट बेचना होगा जिस पर आपको लगभग 1000 रुपए का मार्जिन लगा सकते है
मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?
अगर आप अनपढ़ है तो आप पैसे कमाने के लिए चाय की दूकान, खेती करना, पान की दूकान, किराने की दूकान, साइकिल रिपेयरिंग का काम, रेस्टुरेंट, फ़ूड सर्विस, जूस का काम, डेरी का काम आदि शामिल है
शुरुआती लोगों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
शुरुआती लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐसे ऑनलाइन तरीको का उपयोग कर सकते है जिसमे आपको इंटरेस्ट है क्योकि ऐसे काम को आप आसानी से करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
फ्री अथार्थ मुफ्त में पैसे कमाने वाले ऐप में CashBoss, Pocket Money, Task Mate और Skill Clash आदि शामिल है
मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
अपने मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के लिए ऐसी एप्लीकेशन को Refer कर सकते है जो आपको Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमाने का मोका देता है
आपने क्या सीखा
आज मैंने आपको Shopping App Se Paise Kaise Kamaye के इस लेख में आपको शॉपिंग करके पैसे कमाने के लगभग सभी तरीको के बारे में जानकारी दी गई है जिसका उपयोग करके आप कमाई कर सकते है
इसके साथ हमने यहाँ कुछ ऐसे ऐप के बारे में जानकारी दी जो शॉपिंग करके पैसे कमाने के लिए उपयोग में लाये जाते है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Shopping App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Nice Information. Thanks For Sharing This.
Welcome, Jay Bhai. Please visit Again.
Great information thank you for sharing this article with us
Thank You, Preet Ji