Smart Contract Kya Hai? डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट मेटा फोर्स स्पेशल ( पार्ट 25 ) Best Guide 2023

Smart Contract Kya Hai? डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट मेटा फोर्स स्पेशल ( पार्ट 25 ) Best Guide 2024

Smart Contract Kya Hai: – स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट क्या है? हमारा संकल्प आप सभी लोगो को मेटा फोर्स बिज़नस से जुडी लगभग हर बात को समझाना है जब हम नए लोगो को यह बताते है कि यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट पर Based है तो नए लोग इसको अच्छे से समझ नहीं पातें है

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट एक तरह का डिजिटल Aggrement होता है जो प्रोग्रामिंग भाषा के द्वारा लिखा जाता है यह ब्लॉकचैन नेटवर्क या टेक्नोलॉजी में स्टोर होता है जिसको बदला या रोका नहीं जा सकता है यही कारण है कि जब एक बार मेटा फोर्स ने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को लिख दिया

Smart Contract Kya Hai? डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट मेटा फोर्स स्पेशल ( पार्ट 25 ) Best Guide 2023

तो अब इसको कोई बदल नहीं सकता है इस Aggrement के लिखी हुई टर्म्स और कंडीशन के हिसाब से यह आटोमेटिक ब्लॉकचैन नेटवर्क पर चलता है चलिए अब हम साधारण भाषा में समझ लेते है कि स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट क्या है? हिंदी में?

Smart Contract Kya Hai? ( स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट क्या होता है? )

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसमे हर तरह से कॉन्ट्रैक्ट या Aggrement के टर्म्स और कंडीशन को लिखा जाता है यह पुरी तरह से ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की मदद से कण्ट्रोल होतें है इस कॉन्ट्रैक्ट को डेवलप करने के लिए कुछ स्पेशल भाषा Solidity ( प्रोग्रामिंग भाषा ) का उपयोग होता है

जिस व्यक्ति को प्रोग्रामिंग भाषा JavaScript आती है वह खुद इस भाषा Solidity ( प्रोग्रामिंग भाषा ) को जल्द सीख सकता है और खुद स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को डेवलप कर सकतें है वर्ष 1994 में Nick Szabo ने इसका सबसे पहले उपयोग किया था

जो एक कंप्यूटर साइंटिस्ट थे इसके बाद बर्ष 2013 में इसका उपयोग Vitalik Buterin ( प्रोग्रामर ) ने Ethereum ब्लॉकचैन में किया था क्योकि यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर स्टोर होतें है इसीलिए यह कई जगह पर स्टोर होती है जिसके कारण यह Decentralized हो जाता है

साधारण कॉन्ट्रैक्ट में, हम लोग मुख्य रूप से किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति की मदद लेते है परन्तु, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में हमे किसी भी थर्ड पार्टी व्यक्ति की जरुरत नहीं होती है क्योकि यह पुरी तरह से डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से क्रिएट क्या जाता है

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के फायदें क्या होतें है?

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के बहुत सारे अनेक फायदें होतें है जिनमे से कुछ मुख्य फायदो के बारे में हमने आपको नीचे बताया है – 

  • इसके आपको किसी थर्ड पार्टी सर्विस की जरुरत नहीं होती है जिससे आपके पैसे बचतें है
  • यह कॉन्ट्रैक्ट कंप्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से Execute होतें है यही कारण है कि यह पुरी तरह से आटोमेटिक होतें है
  • इस कॉन्ट्रैक्ट में व्यक्ति को किसी भी प्रकार मैन्युअल पेपर वर्क की जरुरत नहीं होती है
  • यह कॉन्ट्रैक्ट एक नार्मल कॉन्ट्रैक्ट की तुलना में बहुत जल्द Execute होतें है क्योकि इनमे कंप्यूटर प्रोग्राम होती है
  • इस स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को हम ब्लॉकचैन में Decentralized Distributed System में स्टोर किया जाता है यही कारण है कि इसको हैक करना या बदलना नामुनकिन होता है ऐसे में यह कॉन्ट्रैक्ट सबसे अधिक सुरक्षित होता है
  • जब यह कॉन्ट्रैक्ट एक बार कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में लिख जातें है तो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग इनमे होने के कारण इनको किसी से छुपाया नहीं जा सकता है

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट कैसे बनाएं? ( क्या करना पड़ता है? )

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग भाषा की बेहतर नॉलेज होना जरुरी है अगर आप ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी, Solidity लैंग्वेज का ज्ञान रखतें है तो आप इस कॉन्ट्रैक्ट को लिखना शुरू कर देंगे

जिसके बाद आप इस कॉन्ट्रैक्ट को Solidity लैंग्वेज में लिखतें है इसमें आप किसी एक Ethereum नेटवर्क का या अन्य किसी नेटवर्क का उपयोग करके आप इस स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को Deploy करतें है

इसके बाद आपका यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट Ethereum ब्लॉकचैन या अन्य किसी ब्लॉकचैन पर स्टोर हो जाता है जिसके बाद यह आटोमेटिक काम करता है

All Meta Force Articles Serious Parts: –

Note – हमारे साथ मेटा फोर्स बिज़नस को करने के लिए आप हमे Instagram पर Direct Message कर सकतें है हमने अपने Instagram का लिंक आपको नीचे दिया है –

एनएस आर्टिकल Instagram ऑफिसियल लिंक = क्लिक करें?

FAQ

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में गलती हो जाये तो क्या करें?

अगर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में गलती हो जाती है तो उसको सुधारा नहीं जा सकता है इसीलिए इसको अच्छे से चेक करने के बाद ही Deploy करतें है

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट का अर्थ क्या है?

यह एक तरह का डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट है जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में स्टोर किया जाता है इस कॉन्ट्रैक्ट को हम Solidity प्रोग्रामिंग भाषा के माध्यम से लिखतें है लेकिन ध्यान रहे कि एक बार जब यह कॉन्ट्रैक्ट किसी ब्लॉकचैन नेटवर्क पर Deploy कर दिया जाता है

तो उसको बाद में ठीक नहीं किया जा सकता है क्योकि इसमें ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है इसीलिए इसको रोकना या हैक करना नामुनकिन है

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट कैसे काम करता है?

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता है इसमें जब आप एक बार नियम और शर्त को स्टोर कर देतें है तो इसको बदला नहीं जा सकता है क्योकि ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर स्टोर होने के बाद यह आटोमेटिक चलता है

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट कौन लिखता है?

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को हर वह व्यक्ति लिख सकता है जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी और Solidity प्रोग्रामिंग भाषा की नॉलेज रखता है क्योकि इस कॉन्ट्रैक्ट को कोडिंग लैंग्वेज Solidity के द्वारा लिखा जाता है

क्या स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट ब्लॉकचैन पर रहतें है?

हाँ, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट ब्लॉकचैन पर रहतें है जब आप एक बार इसको ब्लॉकचैन पर स्टोर कर देतें है तो इसको बदला या रोका नहीं जा सकता है

क्या मेटा फोर्स स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट है?

हाँ, मेटा फोर्स बिज़नस में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट है यही कारण है कि यह पुरी तरह से एक Decentralized सिस्टम है जिसके Mr Lado मालिक नहीं है

आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपके साथ साधारण भाषा में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के बारे में उपयोगी इनफार्मेशन को शेयर किया है जिसका उपयोग करके आप सभी लोग स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को अच्छे से समझ सकतें है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Smart Contract Kya Haiके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top