Social Share Button Kaise Lagaye: – आज हम Social Share Button Kya Hai, Social Share Button का उपयोग क्यों किया जाता है?, Blogger Me Social Share Button Kaise Add Kare?,
WordPress Me Social Share Button Kaise Add Kare?, Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Kare? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Social Share Button Kaise Add Kare? आज के समय में ब्लॉग पोस्ट में सोशल शेयर बटन का होना बहुत जरुरी होता है इससे आपकी वेबसाइट के यूजर को आपकी ब्लॉग पोस्ट शेयर करने में बहुत हेल्प होती है
- Backlink Kaise Check Kare?
- Backlink Kya Hai?
- SEO Me Backlink Kaise Check Kare?
- SEO Kya Hai?
- On Page SEO Kya Hai?
जिसके कारण आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ता है आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट दोनों में इन सोशल शेयर बटन को लगा सकते है यह अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा जरिया है
इसीलिए आज मैं सोशल मीडिया शेयर बटन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा साथ ही हम स्टेप बाई स्टेप बात करेंगे कि Blogger और WordPress में आप कैसे इन सोशल मीडिया शेयर बटन को अपनी ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते है चलिए Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Kare?
Social Share Button Kya Hai? | What is Social Share Button in Hindi?
Social Share Button सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी लिंक को शेयर करते है जिससे हम किसी वेब पेज, ब्लॉग पोस्ट, यूआरएल आदि को सोशल शेयर बटन के माध्यम से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है
Social Share Button का उपयोग क्यों किया जाता है?
“Social Share Button” जब हम किसी वेबसाइट के किसी वेब पेज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, ट्विटर, What’s ऐप आदि पर शेयर करना चाहते है तब ऐसे में हम उस वेबसाइट पर उस वेबसाइट के यूजर के लिए सोशल शेयर बटन का उपयोग करते है
Blogger Me Social Share Button Kaise Add Kare?
Blogger में सोशल शेयर बटन को Add करने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने Blogger का Blogger.Com डैशबोर्ड ओपन कर लेना है इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Theme के आप्शन में जाना है
- अब आपको Customise के बराबर में Edit HTML का आप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने Templete:EditTemplete की स्क्रीन ओपन हो जाएगी अब आप अपने कीवर्ड का Ctrl+F दबाना है और ऊपर एक सर्च बॉक्स आपको देखने को मिल जायेगा
- इसके बाद आपको वहां <data:post.body/> लिखना है और सर्च करना है
- इसके बाद आपको नीचे दिए कोड को <data:post.body/> के नीचे पेस्ट कर देना है
- याद रहे अगर आप अपने सोशल शेयर बटन को ब्लॉग पोस्ट के ऊपर लगाना चाहते है तब आप इस कोड को <data:post.body/> के ऊपर पेस्ट कर देना है नहीं तो आपको यह <data:post.body/> के नीचे ही पेस्ट करना है
- अब आपको राईट साइड में ऊपर Save का आइकॉन देखने को मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है
Note – आपके थीम की HTML फाइल में आपको यह <data:post.body 4 से 5 जगह हो सकता है इसके लिए आप अलग अलग जगह यह लगाकर चेक कर सकते है
Blogger HTML COPY Code Here: –
<div class=’addthis_toolbox addthis_default_style ‘>
<a class=’addthis_button_tweet’/>
<a class=’addthis_button_google_plusone’ g:plusone:size=’inline’/>
<a class=’addthis_button_facebook_like’ fb:like:layout=’button_count’/>
<a class=’addthis_button_facebook_send’/>
<a class=’addthis_button_stumbleupon_badge’/>
</div>
<script src=’//s7.addthis.com/js/300/addthis_widget.js’ type=’text/javascript’/>
WordPress Me Social Share Button Kaise Add Kare?
अगर आप वर्डप्रेस मे अपनी वेबसाइट को चलते है तब वहां आपको आपकी वेबसाइट पर सोशल शेयर बटन के लिए बहुत सारे प्लगइन मिल जाते है जिसमे Sassy Social Share प्लगइन एक अच्छा प्लगइन है
जिसका उपयोग बड़े बड़े ब्लॉगर करते है इस प्लगइन का उपयोग आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको प्लगइन से सेक्शन में जाना है और ADD New पर क्लिक करना है .
- अब आपको यहाँ सर्च बॉक्स में Sassy Social Share लिखना है और सर्च करना है इसके बाद आपको यह प्लुगिंग इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेना है
- इसके बाद आप Theme Section में अपने सोशल शेयर आइकॉन की Shape को सेलेक्ट करेंगे
- इसके बाद आप Width = 80, Height = 35, border radius = 50 सेट करे अब आपको Counter Position को सेलेक्ट करना है
- अब आपको Floating interface theme को सेट करना है इसमें आप Shape को अपने अनुसार रख सकते है इसके बाद Size = 40 रख देना है और Save Changes के बटन को दबा देना है
- इसके बाद आपको Standard Interface का सेटअप करना है इसके लिए आप Target Url को default रखे साथ ही आप नीचे Title में जो लिखना चाहे लिख सकते है
- अब Select Sharing Services में उन शेयर आइकॉन को सेलेक्ट करना है जिनको आप अपनी पोस्ट में लगाना चाहते है
- अब आपको Horizontal alignment को Center कर देना है इसके बाद आपको Position with respect to content में Top of the content और Bottom of the content को चेक करना है
- अब आपको Placement में Posts और Pages के बॉक्स को चेक करना है और नीचे Save Changes के बुत्तिओं पर क्लिक कर देना है
इतना करने के बाद आपकी ब्लॉग के सभी वेब पेज और ब्लॉग पोस्ट में कंटेंट के ऊपर और नीचे आपके द्वारा चुने हुए सोशल शेयर बटन लग जाते है
Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Kare? | Social Share Button Kaise Lagaye?
ब्लॉग पोस्ट में सोशल शेयर बटन को AddThis वेबसाइट के माध्यम से कैसे लगाये?
- सबसे पहले आपको AddThis की वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन कर लेना है इसके बाद आपको यहाँ पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है यहाँ पर आप अपनी Email id, Google Facebook Account, Twitter Account के माध्यम से अकाउंट बना सकते है
- इसके बाद आपको ऊपर टूल के आप्शन पर क्लिक करना है
- अब आप Share Buttons के आप्शन पर जाए
- अब आप जिस तरह का Interface शेयर बटन में चाहते है टूल टाइप में उसको सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको Selected By You पर जाकर अपने सोशल आइकॉन को सेलेक्ट कर लेना है
- इसके बाद आप यहाँ टाइम सेलेक्ट कर सकते है कि आपको यह कितने समय के लिए लगाना है
- अब आप एक्टिवेट टूल पर क्लिक करे इसको अपने ब्लॉग पर चालू कर सकते है
AddThis Website Link – addthis.com
Note – ऊपर Blogger Me Social Share Button Kaise Add Kare? में दिया गया सोशल शेयर बटन स्क्रिप्ट कोड Addthis वेबसाइट का ही है
इसके अलावा भी आप Sumo.Com वेबसाइट का भी अपने ब्लॉग में सोशल शेयर बटन लगाने के लिए उपयोग कर सकते है
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आप ऊपर SingUp के बटन पर जायेंगे
- इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा जिसमे आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल, ईमेल एड्रेस डालना है और इसके नीचे एक नया पासवर्ड बनाने के लिए दाल देना है
- इसके बाद आपको यहाँ एक HTML Script मिल जाएगी आपको इसको यहाँ से कॉपी कर लेना है
- इसके बाद आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आना है और Theme के आप्शन में जाना है
- अब आपको Customise के बराबर में Edit HTML का आप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद यहाँ आपकी वेबसाइट का पूरा HTML Code देखने को मिल जायेगा
- अब आपको यहाँ अपने कीबोर्ड में Ctrl+ F दबाना है अब आपको यहाँ ऊपर एक सर्च बार देखने को मिलेगा
- आपको इसमें </body> सर्च करना है इसके बाद आपको यहाँ इस टैग के ऊपर अपने इस कॉपी करे हुए कोड को पेस्ट कर देना है
इतना करने के बाद आपको इन शेयर बटन को एक्टिव भी करना होता है नहीं तो यह अभी आपके ब्लॉग पर दिखाई नहीं देते है इसके लिए आपको वहां आना है जहाँ से आपने इस कोड को कॉपी करा था अब इस कोड स्क्रिप्ट के नीचे आपको Start Using Sumo के बटन पर क्लिक करना है
इतना करने के बाद आपके सामने Sumo.Com का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको ऊपर एक Extras का आप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है अब आपको यहाँ शेयर के बटन को दबाना है और अब जब भी यूजर आपकी पोस्ट्स को शेयर करेंगे
Sumo Website Link – sumo.com
तब यह आपको यहाँ पर दिखाई देगा कि कितने लोगो ने पोस्ट को शेयर किया है अब आपको सेटिंग का आप्शन मिलेगा इसमें आपको दो आप्शन अवैलब्लेंस सर्विसेज और सिलेक्टेड सर्विसेज मिलेंगे
अवैलब्लेंस सर्विसेज:- हर सोशल मीडिया के सोशल शेयर बटन आपको इसमें मिल जाते है
सटेक्टेड सर्विसेज:- यहाँ आपको कुछ सोशल शेयर बटन पहले से ही मिल जाते है जिनको आप अपने ब्लॉग में लगा सकते है साथ ही आपको जो बटन नहीं चाहिए उसको आप यहाँ से हटा भी सकते है
Darg करके ड्राप करने से यहाँ सोशल मीडिया बटन जुड़ जाते है और बटन हटाने के लिए आप उस पर डबल क्लिक कर सकते है इसके बाद आपको यहाँ नीचे शेयर बटन की कुछ सेटिंग जैसे – कलर कैसे चाहिए, साइज़ कैसा चाहिए, बैकग्राउंड कैसा चाहिए
इसके बाद आप नीचे दिए गए Save के बटन पर क्लिक करके इन सेटिंग को सेव कर सकते है इसके बाद आपको Layout का आप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको जहाँ भी अपने ब्लॉग में सोशल शेयर आइकॉन चाहिए
आप उस जगह को सेलेक्ट कर ले यहाँ आप जिस जगह की पट्टी को ब्लू करेंगे वहां आपके यह सोशल शेयर बटन दिखाई देंगे इसके बाद आपको नीचे Save पर क्लिक कर देना है बस अब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रिफ्रेश करे वहां आपको आपके सोशल शेयर बटन दिखाई देने लग जायेंगे
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
क्या Social Sharing Icons का इस्तेमाल करने के बाद हमारी वेबसाइट की स्पीड कम होगी?
नहीं ऐसा नहीं होता है अगर आप कोडिंग के माध्यम से अपने सोशल शेयर बटन लगा रहे है तब ऐसा नहीं होता है लेकिन कुछ सोशल मीडिया शेयर बटन प्लगइन आपकी वेबसाइट की स्पीड पर असर डाल सकते है
सोशल शेयर बटन के लिए वर्डप्रेस में कौन सा प्लगइन बेस्ट है?
वर्डप्रेस पर आप अपनी वेबसाइट में सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने के लिए Sassy Social Share प्लगइन का उपयोग कर सकते है इसमें आपको लगभग सब कुछ अपने अनुसार कस्टमाइज करने के आप्शन मिल जाते है साथ ही इससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड पर भी प्रभाव नहीं पड़ता है
क्या सोशल शेयर आइकॉन को हम अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं?
हाँ आप जैसे चाहे वैसे अपने ब्लॉग पर सोशल मेडी शेयर बटन को कस्टमाइज कर सकते है अगर आपको कोडिंग की अच्छी जानकारी है तब आप इसको अच्छे से कर सकते है लेकिन प्लगइन के माध्यम से आप लिमिट चीजो को ही कस्टमाइज ही कर सकते है
सोशल मीडिया शेयर बटन क्या है इसका उपयोग क्या है?
“Social Share Button” जब हम किसी वेबसाइट के किसी वेब पेज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, ट्विटर, What’s ऐप आदि पर शेयर करना चाहते है
तब ऐसे में हम उस वेबसाइट पर उस वेबसाइट के यूजर के लिए सोशल शेयर बटन का उपयोग करते है इसका उपयोग वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट को यूजर के द्वारा शेयर किये जाने के लिए किया जाता है
आपने क्या सीखा
आज मैंने Social Share Button Kaise Lagaye, Social Share Button Kya Hai, Social Share Button का उपयोग क्यों किया जाता है?, Blogger Me Social Share Button Kaise Add Kare?, WordPress Me Social Share Button Kaise Add Kare?, Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Kare? आदि जानकारी आपको दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Social Share Button” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Article Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best WordPress Plugin In Hindi For Blog 2022 Beginners Complete Guide » NS Article
Pingback: Free Me Website Promote Kaise Kare ? ( बेस्ट 22 तरीके ) Best Guide » NS Article
Pingback: On Page SEO Techniques In Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide » NS Article
मुझे आपका ब्लॉग बहुत पसंद है.. बहुत अच्छे रंग और amp; थीम। क्या आपने यह वेबसाइट स्वयं बनाई है या
क्या आपने इसे अपने लिए करने के लिए किसी को नियुक्त किया है? जैसा मैं देख रहा हूं, कृपया उत्तर दें
अपना खुद का ब्लॉग बनाएं और यह पता लगाना चाहेंगे कि आपको यह कहां से मिला।
Pingback: Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide » NS Article
Pingback: Pro Best Blogging Tips In Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Yoast SEO Vs RankMath In Hindi? No 1 WordPress SEO Plugin Best Guide » NS Article
Pingback: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )