Telegram App Use Kaise Kare : – आ गए सभी टेलीग्राम यूजर? क्या आप टेलीग्राम का उपयोग सही प्रकार से नहीं कर पाते है क्योकि ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर यह सर्च करते है कि Telegram Kaise Use Kare?
यही कारण है कि आज NS Article पर आपको टेलीग्राम कैसे चलाये? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी हाँ, मैं जानता हु कि कुछ लोग सर्च इंजन में यह सर्च कर रहे है कि टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाते है?
लेकिन आज मैं आपको How to Use Telegram In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा ऐसे बहुत सारे लोग है जो मूवी को देखने के लिए टेलीग्राम का सबसे अधिक उपयोग करते है हाँ, टेलीग्राम अपने सर्वर पर सभी मूवी को स्टोर कर लेता है
आज के समय में अगर आप अपना Telegram Group बना लेते है तो ऐसे में आप उस ग्रुप में 2 लाख से अधिक लोगो को जोड़ सकता हु Whatsapp पर आप केवल ग्रुप में 500 member को जोड़ सकते है
लेकिन आज टेलीग्राम Whatsapp का बेस्ट अल्टरनेटिव बन गया है क्योकि आज Whatsapp की तरह टेलीग्राम में भी End to End Encryption का फीचर देखने को मिलता है जिसके माध्यम से टेलीग्राम की हर CHAT सुरक्षित रहती है
टेलीग्राम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप अधिक साइज़ की फाइल को भी सेंड कर सकते है इसकी यही वजह ने आज Google Play Store के माध्यम से इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड कराया है
- टेलीग्राम पर बॉलीवुड मूवी चैनल कौन से है?
- टेलीग्राम से मूवीज डाउनलोड कैसे करे/
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?
ऐसे में अगर आप टेलीग्राम कैसे चलाये के बारे में जान लेते है तो आप अपने टेलीग्राम अकाउंट का सही प्रकार से उपयोग करना सीख जाते है चलिए अब हम Telegram App Kya Hai के बारे में जान लेते है
Telegram App Kya Hai? | टेलीग्राम ऐप क्या है हिंदी में
“टेलीग्राम” एक मेसेज एप्लीकेशन है जिसमे आप अपने Contact के सभी टेलीग्राम यूजर से चाटिंग कर सकते है क्योकि इसमें आपको end to end Encrypt का फीचर मिलता है जिससे आपकी चाटिंग एकदम सुरक्षित रहती है आप जितना भी डाटा टेलीग्राम पर उपलोड करते है
वह सब Telegram के सर्वर पर सेव होता है इस ऐप को भारत के दोस्त रूस के दो भाइयो ने मिलकर वर्ष 2013 बनाया था
Telegram Ke Fayde Kya Hai? | टेलीग्राम मेसेज एप्लीकेशन के लाभ क्या है?
टेलीग्राम मेसेज एप्लीकेशन के लाभ निमंलिखित होते है जैसे –
- टेलीग्राम एप्लीकेशन का उपयोग Computer, स्मार्टफोन और Iphone में कर सकते है इसके साथ यह Telegram एप्लीकेशन बहुत तेज है जिससे आप मेसेज को तेज Send और Receive कर सकते है क्योकि यह एप्लीकेशन क्लाउड सर्वर का पर कार्य करता है
- टेलीग्राम की सिक्यूरिटी बहुत अधिक है इसके साथ आपको टेलीग्राम में End to End Encryption की सुविधा मिल जाती है इसके साथ अगर आप Telegram पर ग्रुप बनाते है तो आप उसमे बहुत सारे अथार्थ 2 लाख लोगो को जोड़ सकते है
- टेलीग्राम पर आप Large मीडिया फाइल्स को भी आसानी से भेज सकते है और रिसीव कर सकते है Telegram पर आप मूवीज टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अपनी पसंदीदा मूवी को डाउनलोड करके देख सकते है
Telegram Ke Nuksan Kya Hai? | टेलीग्राम मेसेज एप्लीकेशन की हानि क्या है?
टेलीग्राम मेसेज एप्लीकेशन से आपको केवल दो हानि है जैसे –
- आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को Instant डिलीट कर सकते है इसके साथ आप Telegram पर विडियो और वौइस् कॉल कर सकते है
- टेलीग्राम पर आपके मोबाइल डिवाइस के इन्टरनेट कनेक्शन की स्पीड धीमी होने के कारण आप मेसेज को Send नहीं कर सकते है इसके साथ आप अपने कांटेक्ट की अधिक इनफार्मेशन को प्राप्त नहीं कर सकते है
Telegram Install Kaise Kare? | टेलीग्राम को इनस्टॉल कैसे करे?
- हाँ, क्योकि जब आप टेलीग्राम का उपयोग करना चाहते है तो उसमे सबसे पहले आपको टेलीग्राम को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है
- जिसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करते है इसके बाद आप ऊपर दिए गए Search बार में Telegram लिखकर सर्च करते है
- जिसके बाद आपको यहाँ सबसे ऊपर Telegram का ऐप मिलता है अब आप उस पर क्लिक करके नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करते है
- अब कुछ समय के बाद जब यह एप्लीकेशन पूरी तरह डाउनलोड हो जाती है तो यह आटोमेटिक आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जाती है
Telegram Account Kaise Banaye? | टेलीग्राम अकाउंट कैसे क्रिएट करे?
टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत आसान काम है इसके लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- Telegram पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से टेलीग्राम एप्लीकेशन को Download करके इनस्टॉल करना है जिसके बाद आप इस ऐप को ओपन करते है
- अब आपको अपनी Country को चुनना है जिसके बाद आप अपने एक्टिव मोबाइल नंबर को भरते है जिसके बाद आप इस मोबाइल नंबर पर भेजे हुए OTP से वेरीफाई करते है
- बस इतना काम करने के बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट क्रिएट हो जाता है और आप Telegram के होम पेज पर पहुच जाते है
टेलीग्राम एप्लीकेशन अन्य मेसेज एप्लीकेशन से अलग क्यों होती है?
टेलीग्राम एप्लीकेशन के अन्य सभी मेसेज एप्लीकेशन से अलग होने के निमंलिखित कारण है जैसे –
- क्योकि टेलीग्राम एप्लीकेशन Telegram Cloud Basic Server पर कार्य करता है यही कारण है कि यह मेसेज एप्लीकेशन बहुत फ़ास्ट तरीके से काम करता है
- आप टेलीग्राम ग्रुप में लगभग 2 लाख लोगो को जोड़ सकते है लेकिन अन्य मेसेज एप्लीकेशन में आप लिमिटेड ग्रुप में Members ही जोड़ सकते है
- टेलीग्राम पर आप हर लार्ज फाइल को Send और रिसीव कर सकते है लेकिन अन्य मेसेज एप्लीकेशन में आप अधिक साइज़ की फाइल को नहीं भेज सकते है
- Telegram एप्लीकेशन अन्य मेसेज एप्लीकेशन की तुलना में अधिक सुरक्षित है क्योकि इसमें आपको End To End Encrypted का फीचर मिल जाता है
- टेलीग्राम पर आप अपनी एजुकेशन के लिए एजुकेशन चैनल को Join करते है इसके साथ आप मूवी देखने के लिए अपने पसंदीदा मूवी चैनल को ज्वाइन कर सकते है
टेलीग्राम एप्लीकेशन किस देश की है?
टेलीग्राम एप्लीकेशन को रूस में रहने वाले Nikolai and Pavel Durov ने बनाया था यही कारण है कि Telegram रूस की कंपनी है जिस पर भारत को सबसे अधिक भरोसा है
Telegram App Use Kaise Kare? | Telegram Me Message Kaise Send Kare?
टेलीग्राम को चलाना बहुत आसान काम है क्योकि टेलीग्राम एक मेसेज एप्लीकेशन है इसीलिए हम टेलीग्राम का मुख्य रूप से उपयोग मेसेज भेजने के लिए करते है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Telegram की मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसके बाद आप Start Messaging के बटन पर क्लिक करते है अब आप कंट्री को चुनते है इसके बाद आपको Fast Name और Last Name भरकर Continue पर क्लिक करते है
- अब आपको Pencil के आइकॉन पर क्लिक करके सभी Notification को Allow कर देना है
- अब आपका टेलीग्राम अकाउंट बन गया है अब आपको जिस व्यक्ति को मेसेज भेजना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करते है
- अब आपको नीचे दिए गये Blue बटन पर क्लिक करके अपनी Contact लिस्ट को ओपन करना है अब आप उस व्यक्ति का चुनाव करते है जिसको आप मेसेज भेजना चाहते है ( आप सर्च करके भी देख सकते है )
- इसके बाद आप नीचे दिखाई देने वाले Text Message के बॉक्स पर क्लिक करके अपना पूरा मेसेज टाइप कर लेते है ( यहाँ से आप Image, Video, Audio, GIF, Stickers आदि भेज सकते है )
बस इसके बाद आप साइड में दिखाई देने वाले ब्लू Send आइकॉन पर क्लिक करके अपने मेसेज को भेज सकते है
Telegram Se Photo Or Video Kaise Send Kare?
कई बार आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट से किसी को फोटो या विडियो को Send करना होता है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Telegram एप्लीकेशन को ओपन करके उसमे अपना अकाउंट लॉग इन करना है जिसके बाद आप उस नंबर पर क्लिक करके जिसके फोटो और विडियो भेजने है
- इसके बाद आपको नीचे Message बॉक्स के बराबर में एक Pin जैसा Attachment का आइकॉन देखी देता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन की Gallery ओपन हो जाती है इसके साथ आपको यहाँ पर Location, Gallery,Contact, File आदि आप्शन भी मिलते है
- आप इनके माध्यम से अपने डिवाइस में से जिस फाइल अथार्थ Video और Photo को भेजना है उसको चुनकर Send कर सकते है
Telegram Channel Kaise Create Kare? | टेलीग्राम पर टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?
टेलीग्राम पर चैनल बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में Telegram को ओपन करना है जिसके बाद आप होम पेज पर आने के बाद Pencil के आइकॉन पर क्लिक करके New Channel के आप्शन पर क्लिक करते है
- अब आपको अपने इस Telegram चैनल का नाम और शोर्ट डिस्क्रिप्शन भरकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप अपने चैनल का टाइप Private और Public चैनल को चुनते है जिसके बाद आप नीचे अपने पर्मालिंक को सेट करते है अब आप नीचे तीर के आइकॉन पर क्लिक करके अपना चैनल बना लेते है
- बस इतना काम करने के बाद आप Telegram पर अपना Telegram चैनल बना लेते है अब आप यहाँ अपने सब्सक्राइबर को जोड़ सकते है यही से आप ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करके Administrators पर जाकर नया Admin बना सकते है
- इसके साथ ऊपर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके अपने इस चैनल की Photo, Name और डिस्क्रिप्शन को दुबारा सेट कर सकते है
Telegram Message Forward Kaise Kare? | टेलीग्राम पर मेसेज को फॉरवर्ड कैसे करे?
टेलीग्राम पर अपने मेसेज को Forward करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने Telegram ऐप को ओपन करते है अब आप जिस मेसेज को फॉरवर्ड करना चाहते है उस पर जाकर आपको Tab करना है
- इसके बाद आपको सामने Forward का विकल्प दिखाई देता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप उस चैनल, ग्रुप या Telegram यूजर या अपने Contact को चुनते है जिस पर आपको यह मेसेज Forward करना है
- अब आप यहाँ दिए गए Send के आप्शन पर क्लिक करके इस मेसेज को Forward कर सकते है
Telegram Group Kaise Banaye? | टेलीग्राम पर टेलीग्राम ग्रुप कैसे बनाये?
टेलीग्राम पर ग्रुप बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Telegram एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसके बाद आप 3 डॉट्स पर क्लिक करके New Group के आप्शन पर जाते है
- अब आप अपने उन सभी Contact को सेलेक्ट करते है जिनको आप अपने ग्रुप में जोड़ना चाहते है इसके बाद आप अपने उस ग्रुप का नाम और प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करके Continue के बटन पर क्लिक कर देना है
- बस इतना काम करने के बाद आप अपना ग्रुप बना लेते है अब आप अपने अन्य Contact को यहाँ इस Telegram ग्रुप में जोड़ सकते है
Telegram Group Feature in Hindi? | टेलीग्राम ग्रुप के फीचर क्या है?
टेलीग्राम ग्रुप के फीचर निमंलिखित है जैसे –
Specific Replies – हाँ, इस बेस्ट आप्शन के माध्यम से आप ग्रुप में केवल Relevant Person तक पंहुचा सकते है जिसके लिए आपको बस उस व्यक्ति के मेसेज के ऊपर लेफ्ट स्वाइप करना होता है जिसके बाद अपना मेसेज टाइप करके Send पर क्लिक करके मेसेज भेज देना है
Pinned Message – इस फीचर के माध्यम से आप अपने Telegram ग्रुप में सभी महत्वपूर्ण मेसेज को Pin कर सकते है जिसके लिए आप अपने ग्रुप के टॉप में दिखाई देने वाले Pinned Message Group के आप्शन का उपयोग करते है
Mentions – आप अपने Telegram ग्रुप में अपने ग्रुप Members को मेंशन कर सकते है
Telegram Feature in Hindi? | टेलीग्राम एप्लीकेशन के बहुत महतवपूर्ण फीचर क्या है?
टेलीग्राम पर कुछ ऐसे फीचर आपको मिलते है जो बहुत महत्वपूर्ण होते है जैसे –
- टेलीग्राम पर आप People Nearby के आप्शन के माध्यम से अपने लोकल के लोगो के साथ चाटिंग कर सकते है
- आप Telegram पर Setting के आप्शन के माध्यम से महत्वपूर्ण सेटिंग कर सकते है जिसमे Chat Setting, Privacy, Notification, Sound, device आदि के आप्शन मिलते है
- आप टेलीग्राम पर Saved Message के आप्शन के माध्यम से सभी महतवपूर्ण मेसेज को सेव कर सकते है
- टेलीग्राम के माध्यम से आप Voice कॉल कर सकते है इसके लिए आप Call के आप्शन का उपयोग कर सकते है
- Telegram पर Language के आप्शन के माध्यम से आप अपनी कंट्री के अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते है
FAQ
क्या टेलीग्राम एक भारतीय एप्प है?
नहीं, ऐसा नहीं है Telegram को रूस के दो भाइयो ने मिलकर बनाया था इसीलिए यह Russia की एप्लीकेशन है
क्या टेलीग्राम बिना फोन नंबर के इस्तेमाल किया जा सकता है?
नहीं, ऐसा संभव नहीं है क्योकि आप केवल अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से Telegram पर अकाउंट बनाकर Telegram का उपयोग कर सकते है
टेलीग्राम के फाउंडर का नाम क्या है?
टेलीग्राम के फाउंडर या मालिक Nikolai and Pavel Durov है क्योकि इन्होने रूस में इस एप्लीकेशन को बनाया था जिसका उपयोग आज हर कोई मेसेज करने के लिए करता है
टेलीग्राम ग्रुप कितने प्रकार के होते है?
टेलीग्राम ग्रुप मुख्य रूप से केवल दो प्रकार के होते है जैसे – Super Group और Basic Group.
टेलीग्राफ कैसे काम करता है?
टेलीग्राम एक मेसेज एप्लीकेशन है जिसका उपयोग मुख्य रूप से मेसेज करने के लिए करते है इसके साथ आप इस एप्लीकेशन का उपयोग एजुकेशन और मूवी देखने के लिए भी किया जाता है
क्योकि Telegram पर अपलोड होने वाली हर मीडिया फाइल Telegram के सर्वर पर अपलोड होती है जिसके कारण आपके मोबाइल का स्पेस नहीं भरता है
टेलीग्राम को लांच किस वर्ष में किया गया था?
टेलीग्राम को सबसे पहले वर्ष 2013 में लांच किया गया था
टेलीग्राम चनेंल ज्वाइन कैसे करते है?
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Telegram अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप जिस Telegram चैनल को ज्वाइन करना चाहते है उसका नाम ऊपर सर्च आइकॉन पर क्लिक करके सर्च करते है
जिसके बाद आप उस Telegram चैनल पर क्लिक करके नीचे दिए गए Join के बटन पर क्लिक करके इस Telegram चैनल को ज्वाइन लेते है
टेलीग्राम पर हम क्या क्या कर सकते हैं?
टेलीग्राम पर हम messages भेजना, call करना, Sticker भेजना, ग्रुप भेजना, फाइल्स भेजना आदि काम कर सकते है
टेलीग्राम चैनल कितने प्रकार के होते है?
टेलीग्राम चैनल मुख्य रूप से केवल दो प्रकार के होते है जैसे – Private Channel और Public Channel.
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…