Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 10 Ways Best Complete Guide

Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 12 Ways Best Complete Guide

Telegram Channel Members Kaise Badhaye : – आ गए सारे टेलीग्राम यूजर? क्या आप अपने टेलीग्राम चैनल पर Members बढ़ाना चाहते है आज के समय में टेलीग्राम मेसेज एप्लीकेशन का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है

क्योकि आज के समय में Telegram मूवी डाउनलोड करने का मंच है यही कारण है कि Telegram पर मूवी डाउनलोड करने के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाता है आज के समय में टेलीग्राम पर Telegram चैनल बनाकर हर कोई पैसे कमा रहा है

Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 10 Ways Best Complete Guide

यही कारण है कि लोग इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Telegram चैनल पर Members कैसे बढ़ाये?

आज सभी लोग ऑनलाइन करिय बनाकर पैसे कमाना चाहते है लेकिन अगर ऐसे में Telegram पर आपके Telegram चैनल पर जितने अधिक Members या सब्सक्राइबर होने आप उतने अधिक पैसे कमाते है तो क्या आप टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये? के बारे में जानना चाहते है

नितिन सोनी के द्वारा लिखा गया आज का लेख टेलीग्राम चैनल के सदस्यों को कैसे बढ़ाएं की सम्पूर्ण जानकारी देता है

नोट – आप एक दम किसी ट्रिक का उपयोग करके Telegram चैनल के Members को नही बढ़ा सकते है लेकिन अगर आप इस लेख में बताई बातो को फॉलो करते है तो आप बहुत आसानी से अपने टेलीग्राम चैनल के सदस्यों को बढ़ा सकते है

चलिए अब गम Telegram चैनल मेंबर्स बढ़ाने के तरीके क्या है के बारे में जान लेते है

टेलीग्राम की सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Table of Contents

टेलीग्राम की मोबाइल एप्लीकेशन को वर्ष 2013 में Nikolai Durov Pavel Durov ने बनाया था जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट Telegram.Org है इस मेसेज एप्लीकेशन का Headquarters ) Dubai, United Arab Emirates में है

Telegram Channel Members Kaise Badhaye? | टेलीग्राम चैनल मेंबर्स बढ़ाने के तरीके क्या है?

टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर को बढ़ाना बहुत सिंपल काम है लेकिन आपको इसमें कोई जल्दी नहीं करनी है बस नीचे बताये हुए सभी पॉइंट अथार्थ स्टेप्स को फॉलो करना है –

  1. टेलीग्राम चैनल का नाम और यूजरनाम एक ही होने चाहिए
  2. टेलीग्राम चैनल का Groups प्रमोशन करना चाहिए
  3. ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करे
  4. अपने टेलीग्राम चैनल का फ्री प्रचार करे
  5. Quora के माध्यम से टेलीग्राम चैनल के मेंबर बढ़ाये
  6. टेलीग्राम चैनल का Paid प्रचार करे
  7. टेलीग्राम चैनल लिस्टिंग वेबसाइट पर अपने टेलीग्राम चैनल को लिंक करे
  8. सोशल मीडिया पर अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करे
  9. टेलीग्राम चैनल का टाइप पब्लिक होना चाहिए
  10. नियमित रूप से टेलीग्राम चैनल पर कंटेंट पब्लिश करना
  11. टेलीग्राम चैनल के नाम में Keyword का उपयोग करे
  12. टेलीग्राम चैनल में Advertisement कम करे

टेलीग्राम चैनल का नाम और यूजरनाम एक ही होने चाहिए

हाँ, यह काम बहुत महतवपूर्ण होता है आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको एक नाम और यूजरनाम से अपना Telegram चैनल बनाना है क्योकि ऐसा करके आप अपने Telegram चैनल को प्रोफेशनल बना देते है

जिसके बाद आपके टेलीग्राम चैनल पर हर कोई यूजर ट्रस्ट करता है इसके साथ आपके नाम या यूजरनाम को सर्च करके हर यूजर आपके ही Telegram चैनल पर पहुचता है

टेलीग्राम चैनल का Groups प्रमोशन करना चाहिए

हाँ, आज के समय में ऐसे बहुत सारे ग्रुप है जिन पर जाकर आप अपने Telegram चैनल को प्रमोट कर सकते है लेकिन इसमें आपको ऐसे ग्रुप के प्रमोशन लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर भी प्रमोट करना होता है अगर आप ऐसे ग्रुप का उपयोग करके अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करते है

Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 10 Ways Best Complete Guide

तो आप अपने चैनल के सब्सक्राइबर को बढाते है लेकिन आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको अपने टेलीग्राम Niche से सम्बंधित ग्रुप में अपने Telegram चैनल को प्रमोट करके अधिक फायदा लेना है

ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करे

क्या आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है अगर हाँ, तो यह आपके टेलीग्राम चैनल के लिए के बहुत बढ़िया बात है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अधिक से अधिक लोगो को जोड़ सकते है

लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर अपने Telegram चैनल के लिंक को देना होगा जिसके माध्यम से आपके ब्लॉग के यूजर आपके Telegram चैनल सब्सक्राइबर या मेम्बर बन जाते है

अपने टेलीग्राम चैनल का फ्री प्रचार करे

हाँ, आप जितने तरीके से भी अपने Telegram चैनल का फ्री अथार्थ मुफ्त में प्रचार कर सकते है आपको ऐसा जरुर करना है क्योकि यह आपके टेलीग्राम चैनल की Growth के लिए बहुत जरुरी हो जाता है इससे आप अपने Telegram चैनल पर Members को फ्री में बढ़ाते है

Quora के माध्यम से टेलीग्राम चैनल के मेंबर बढ़ाये

हाँ, क्या आप Quora का उपयोग नहीं करते है क्योकि आज के समय में Telegram चैनल पर सब्सक्राइबर के लिए आप Quora प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है लेकिन आपको इसमें अपने टेलीग्राम चैनल के niche से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे

क्योकि इसके बाद आप अपने Telegram चैनल का लिंक देकर अपने टेलीग्राम चैनल पर Members बढ़ा सकते है यह आपके टेलीग्राम चैनल को Quora के माध्यम से प्रमोट करने का तरीका है

नोट – अगर आप Quora पर किसी प्रकार का गलत लिंक या अधिक लिंक देंगे तो ऐसे में आपको Quora अपने प्लेटफार्म से ब्लाक कर सकता है

टेलीग्राम चैनल का Paid प्रचार करे

अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल के लिए कुछ पैसे Invest करके उसका Paid प्रचार कर सकते है तब यह काम आपको जरुर करना है क्योकि ऐसा करने से आपका टेलीग्राम चैनल अधिक ग्रो होता है इसमें आप Instant Telegram Subscriber प्राप्त कर सकते है

टेलीग्राम चैनल लिस्टिंग वेबसाइट पर अपने टेलीग्राम चैनल को लिंक करे

आज इन्टरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट मोजूद है जिन पर आप अपने Telegram चैनल के लिंक को लिस्ट कर सकते है जिससे आपके टेलीग्राम चैनल पर Subscriber बढ़ते है ऐसे वेबसाइट में TelegramChannels.me, telegramcatalog.com, tlgrm.eu, tgstat.com, TelegramGuide.com आते है

सोशल मीडिया पर अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करे

यह सबसे बेस्ट तरीका है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने टेलीग्राम चैनल पर असीमित Members को प्राप्त कर सकते है इसमें आप फेसबुक और Instagram, YouTube जैसे बड़े बड़े सोशल मीडिया प्लात्फ्रोम का उपयोग कर सकते है

Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 10 Ways Best Complete Guide

जहाँ पर आप अलग अलग अपने टेलीग्राम चैनल के Niche से सम्बंधित पेज और ग्रुप में अपने Telegram के लिंक को पोस्ट को Send कर सकते है

टेलीग्राम चैनल का टाइप पब्लिक होना चाहिए

हाँ, अगर आप अपने Telegram चैनल पर अधिक Members करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने टेलीग्राम चैनल को Public Channel रखना होगा क्योकि ऐसा करने के बाद ही आपका टेलीग्राम चैनल सर्च करने पर दिखाई देता है अन्यथा एक Private चैनल में आप जिसको Join लिंक देंगे

वह व्यक्ति ही उस टेलीग्राम चैनल से जुड़ेगा लेकिन पब्लिक चैनल होने के कारण आपको अधिक सब्सक्राइबर मिलते है क्योकि इसको हर कोई Telegram पर सर्च करके जोड़ सकता है

नियमित रूप से टेलीग्राम चैनल पर कंटेंट पब्लिश करना

यह काम बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि जब आप अपने Telegram अकाउंट बनाकर टेलीग्राम चैनल बनाते है तो आपको उस पर नियमित रूप से कंटेंट को पब्लिश करना है क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर आपके चैनल को छोड़कर चले जाता है

अगर आप अपने चैनल पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते है तो आप अंपने Telegram चैनल के सब्सक्राइबर को तेजी से बड़ा सकते है क्योकि अगर आप अपने चैनल पर एक्टिव होंगे तो आप अधिक टेलीग्राम चैनल ग्रो करते है

टेलीग्राम चैनल के नाम में Keyword का उपयोग करे

हाँ, यह भी एक महत्वपूर्ण काम है क्योकि जब आप अपना Telegram चैनल बनाते है तो उसमे कुछ महतवपूर्ण Keyword होते है जो आपके कंटेंट से सम्बंधित या आपके टेलीग्राम Niche से सम्बंधित होते है यही कारण है कि आपको टेलीग्राम चैनल के नाम में अपने कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए

क्योकि ऐसा करने से आपके चैनल पर अधिक सब्सक्राइबर होने के बाद यह उस कीवर्ड को टेलीग्राम पर सर्च करने पर सबसे ऊपर दिखाई देता है जिससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है

इसीलिए आप अपने Telegram चैनल के डिस्क्रिप्शन में और Telegram चैनल के नाम को Keyword का उपयोग कर सकते है

टेलीग्राम चैनल में Advertisement कम करे

हाँ, अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर कंटेंट से अधिक Advertisement करते है तो ऐसे करने से आपके सब्सक्राइबर परेशान हो जाते है जो आपके Telegram चैनल की ग्रोथ के लिए सही नहीं होता है

इसीलिए आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको अपने Telegram चैनल में कम एड्स प्रमोट करने है

Read This Articles: –

FAQ

टेलीग्राम में मेंबर कैसे बढाए?

अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल में मेंबर बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर बताये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा इसके साथ आपका टेलीग्राम चैनल के पब्लिक टेलीग्राम चैनल होना जरुरी होता है क्योकि ऐसा करने से आपके टेलीग्राम चैनल को हर कोई सर्च करके ज्वाइन कर सकते है

टेलीग्राम प्रमोशन कैसे करे?

टेलीग्राम चैनल को प्रमोशन करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल के लिए सोशल मीडिया अकाउंट, ग्रुप, पेज बनाकर प्रचार कर सकते है इसके साथ आप अन्य टेलीग्राम चैनल ओनर से अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोशन करा सकते है

इसके अलावा आप YouTube पर एड्स और ब्लॉग पर टेलीग्राम चैनल के लिंक को लगाकर प्रमोशन कर सकते है

क्या हम टेलीग्राम चैनल को फ्री में प्रमोट कर सकते है?

हाँ, यह संभव है इसके लाइट आप सोशल मीडिया, YouTube चैनल और ब्लॉग के माध्यम से मुफ्त अथार्थ फ्री में अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट कर सकते है

में टेलीग्राम चैनल में 200 से अधिक सदस्य कैसे जोड़ सकता हु?

नहीं, यह काम संभव नहीं है क्योकि वर्तमान में टेलीग्राम केवल टेलीग्राम चैनल में केवल 200 सदस्य जोड़ने की अनुमति हमे देता है यही कारण है कि हम अपने टेलीग्राम चैनल पर केवल 200 सदस्य को जोड़ सकते है

में Instagram पर अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट कैसे कर सकता हु?

यह काम आप इमेज और विडियो के माध्यम से कर सकते है हाँ, क्योकि अपने टेलीग्राम चैनल का प्रचार करने के लिए आपको अपने चैनल का लिंक Instagram अकाउंट के Bio में देना होगा इसके साथ क्योकि आप instagram एक फोटो और विडियो कंटेंट पब्लिश एप्लीकेशन है

इसीलिए आपको Photo और Video कंटेंट पब्लिश करके अपने instagram पर अधिक ऑडियंस लानी होगी क्योकि इसके बाद आप अपने टेलीग्राम चैनल का प्रचार कर सकते है

में अपने टेलीग्राम चैनल का प्रचार कैसे करे?

इस काम के लिए आपको मेरा लेख पूरा पढना होगा जिसके बाद आप टेलीग्राम चैनल पर प्रचार करके सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है बस आपको ऊपर बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करना है

क्या में टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर खरीद सकता हु

हाँ, यह संभव है लेकिन टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर खरीदकर आप अपने टेलीग्राम चैनल की ऑडियंस को ग्रो कर सकते है क्योकि यह नकली सब्सक्राइबर होते है यही कारण है कि यह टेलीग्राम सब्सक्राइबर आपके टेलीग्राम चैनल के केवल सब्सक्राइबर की संख्या को बढाते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Telegram Channel Members Kaise Badhaye, टेलीग्राम चैनल मेंबर्स बढ़ाने के तरीके क्या है, टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये, टेलीग्राम चैनल के सदस्यों को कैसे बढ़ाएं बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Telegram Channel Members Kaise Badhaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

3 thoughts on “Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 12 Ways Best Complete Guide”

  1. यह लेख मेरे लिए मदतगार रहा है क्योकि मैंने इसको पूरा पढ़ा और इसको फॉलो करके अपने टेलीग्राम चैनल के Members बढ़ाये है

  2. Pingback: Mobile Se Paise Kaise Kamaye? Best 34 Ways Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top