Telegram Download Kaise Kare : –आ गए सभी टेलीग्राम यूजर? क्या आप लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के बारे में जानते है कुछ लोग ऐसा है जो सर्च इंजन पर यह सर्च कर रहे है कि टेलीग्राम डाउनलोड कैसे करे?
क्या आप टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करने का तरीका जानते है आज मैं आप सभी लोगो को टेलीग्राम के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला है हाँ, मैं जानता हु कि आप में से अधिकतर लोगो ने टेलीग्राम का नाम जरुरी सुना होगा और कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनको मूवीज देखना बहुत पसंद है
इसी कारण आप टेलीग्राम के नाम से परिचित है क्योकि टेलीग्राम एक मेसेज एप्लीकेशन है जिस पर आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करके अन्य किसी भी टेलीग्राम यूजर को मेसेज सेंड कर सकते है लेकिन आज के इस युग में हर कोई फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर का उपयोग करता है
लेकिन Telegram App के मार्किट में आने के बाद व्हात्सप्प पर लोगो को निर्भरता कम हुई है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि व्हात्सप्प पर आप अधिक MB की मीडिया फाइल को सेंड नहीं कर सकते है
लेकिन टेलीग्राम पर आप MB नहीं, GB तक की मीडिया फाइल्स को आसानी से सेंड कर सकते है इसीलिए आज मैं आपको टेलीग्राम एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम Telegram Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
Telegram Kya Hai in Hindi? | टेलीग्राम क्या है हिंदी में
“टेलीग्राम” एक मेसेज एप्लीकेशन है जो आपके डाटा को टेलीग्राम के सर्वर पर स्टोर करती है जिसके कारण आपके मोबाइल डिवाइस का स्पेस नहीं भरता है यही कारण है कि यह टेलीग्राम एप्लीकेशन Whatsapp मेसेज एप्लीकेशन से अलग है क्योकि यह एक मेसेज ऐप है
इसीलिए आप इसका उपयोग अन्य टेलीग्राम यूजर से गुप्त रूप से चाटिंग करने, मीडिया फाइल्स भेजने, स्टीकर सेंड करने, कॉल करने के लिए कर सकते है लेकिन उस टेलीग्राम यूजर का टेलीग्राम रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास कांटेक्ट में सेव होना जरुरी है
जिसके बाद आप उस टेलीग्राम यूजर को Video Call व Voice कॉल कर सकते है इसी तरह यह टेलीग्राम एप्लीकेशन आपको ग्रुप व टेलीग्राम चैनल बनाने का मोका भी देती है यही एक तरह से Whatsapp की तरह है
जिसमे आप मीडिया फाइल के रूप में इमेज, विडियो, ऑडियो, GIF की अधिक से अधिक बड़ी या ज्यादा GB की फाइल को आसानी से सेंड कर सकते है आज के समय में यह टेलीग्राम एप्लीकेशन सभी एंड्राइड और IOS डिवाइस के प्ले स्टोर में उपलब्ध है
जिसके आज पूरी दुनिया के लगभग 40 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है लेकिन ऐसे में बहुत सारे भारतीय लोग ऐसे है जिनको Telegram App Kaise Download Karte hain के बारे में जानकारी नही होती है लेकिन उन लोगो को Telegram Download Karna hai.
इसीलिए चलिए अब हम Telegram Download Kaise Kare या Telegram App Download Karne Ka Tarika को जान लेते है नीचे मैं आपको यह काम स्टेप बाई स्टेप बता दूंगा चलिए अब हम टेलीग्राम एप्लीकेशन के इतिहास के बारे में जान लेते है
History of Telegram in Hindi? | टेलीग्राम का इतिहास क्या है हिंदी में
अगर आप एक भारतीय है तब ऐसे में अगर आप टेलीग्राम का उपयोग करते है तो आपको इसकी सुरक्षा के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है क्योकि यह एप्लीकेशन भारत के सबसे पुराने व भरोसेमंद दोस्त रूस की है
हाँ, टेलीग्राम को वर्ष 2013 में रूस मे दो भाइयो ने मिलकर इस टेलीग्राम एप्लीकेशन को शुरू किया था जिसको रशियन सोशल नेटवर्क वीके मे लांच या शुरू किया गया
यह मोबाइल एप्लीकेशन सबसे पहले IOS के लिए वर्ष 2013 में अगस्त के महीने में व एंड्राइड यूजर के लिए अक्टूबर के महीने में लाइव किया गया जिसके बाद इसकी सफलता ने वर्ष 2016 में इसने दस करोड़ यूजर व वर्ष 2018 में 20 करोड़ यूजर मिले
जिसके बाद इसकी सफलता की लहर ने वर्ष 2019 में केवल 1 दिन अथार्थ 24 Hours के अन्दर 30 लाख नए यूजर प्राप्त किये जिसके बाद वर्ष 2020 की शुरू में यह आकड़ा 40 करोड़ हो चूका था
Telegram App Download Karne Ka Tarika Kya Hai? | Telegram Download Kaise Kare?
टेलीग्राम को अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना बहुत आसान है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- अपने एंड्राइड मोबाइल में Telegram App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google Play Store को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पर सबसे ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स जिस पर Search For Apps लिखा है उस पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आप इसमें Telegram लिखकर सर्च करते है इसके बाद यहाँ पर आपको टेलीग्राम की एप्लीकेशन सबसे ऊपर सर्च रिजल्ट में दिख जाती है जिसके सामने दिए हुए Download के बटन पर आपको क्लिक करना है
( ध्यान रहे आप जिस टेलीग्राम को डाउनलोड कर रहे है उसकी डाउनलोड संख्या 500M से अधिक है )
- क्योकि इसके बाद यह टेलीग्राम एप्लीकेशन आपके मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाता है जिसके बाद यह आटोमेटिक आपके मोबाइल में इनस्टॉल होगा
- अब आप इसका उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल में इस डाउनलोड की गई टेलीग्राम एप्लीकेशन को ओपन करते है जिसके बाद आप यहाँ दिए गए Start Messaging के बटन पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको अपनी Country को सेलेक्ट करना है क्योकि इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को यहाँ डाल सकते है ( लेकिन ध्यान रहे यहाँ आपको एक्टिव मोबाइल नंबर भरना है जिसको आप अपना अकाउंट बनाने के लिए टेलीग्राम पर रजिस्टर करना चाहते है )
- जिसके कुछ समय में बाद आपके नंबर को OTP वेरीफाई करना होता है अब आपको अपना Telegram Name लिखना है जिसके बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट सफलतापूवक क्रिएट हो जाता है
बस इतना काम करने के बाद अधिकतम यूजर के एंड्राइड एप्लीकेशन में यह Telegram App डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जाता है अब आप अपने मोबाइल फ़ोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है
जिसमें आप यहाँ Message भेज सकते है, Video Call या Voice Call कर सकते है, Telegram Groups बना सकते है, Telegram Channel बना सकते है
नोट – अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर टेलीग्राम को डाउनलोड करने के लिए आप अपने क्रोम ब्राउज़र के माध्यम से टेलीग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है
टेलीग्राम एप्लीकेशन की विशेषता क्या है हिंदी में
अगर आप टेलीग्राम का उपयोग करने से पहले इसकी विशेषता के बारे में जानना चाहते है तब ऐसे में आप इसकी बहुत सारी विशेषता के बारे में नीचे बताये गए सभी पॉइंट्स को पढ़ सकते है
- इस टेलीग्राम एप्लीकेशन की सबसे पहली विशेषता यह है कि इस एप्लीकेशन में आप 1GB तक की विडियो और डॉक्यूमेंट फाइल को आसानी से Share व रिसीव कर सकते है इसके साथ यह टेलीग्राम एप्लीकेशन बहुत फ़ास्ट स्पीड में काम करती है
- टेलीग्राम में अधिक सिक्यूरिटी के लिए स्क्रीन चैट सिक्योरिटी का ऑप्शन का आप्शन भी मिलता है इसके साथ इसके आपको वॉइस कॉल में एंड टू एंड एंक्रिप्ट की सुविधा भी दी जाती है
- इस टेलीग्राम एप्लीकेशन में मुख्य रूप से एंक्रिप्शन layer 3 है इसीलिए यह मेसेज एप्लीकेशन बहुत भरोदेमंद हो जाती है क्योकि अधिकतम में में एंक्रिप्शन layer 2 होती हैं इसके साथ इसमें बोट्स भी होते है अथार्थ टेलीग्राम पर बोट्स की सुवीधा भी है
- टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी लोकेशन को भी शेयर कर सकते है इसके साथ आप इस मेसेज ऐप के माध्यम से अपने हर मेसेज के Send करने के बाद भी एडिट करके देख सकते है और इसमें आप अपने अकाउंट के रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदल भी सकते है
- इस टेलीग्राम मोबाइल एप्लीकेशन में आप अपनी एक से अधिक प्रोफाइल रख सकते है
- क्योकि टेलीग्राम के आज पूरी दुनिया में 550 मिलियन से अधिक यूजर है इसीलिए आप इसकी बढती लोकप्रियता को देख सकते है इसके साथ यह टेलीग्राम एप्लीकेशन आपको मल्टीपल अकाउंट बनाने की अथॉरिटी देता है
- क्योकि टेलीग्राम एप्लीकेशन पर आपका डाटा मोबाइल में सेव न होकर टेलीग्राम के सर्वर पर होता है इसीलिए आप अपने एक टेलीग्राम आईडी का उपयोग अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों में कर सकते है आपको हर डिवाइस से लॉग इन करने पर आपका डाटा सर्वर पर मोजूद मिलता है
FAQ
टेलीग्राम डाउनलोड करना है कैसे करें?
अपनी टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में Google Play Store के सर्च बॉक्स में Telegram लिखकर सर्च करते है
जिसके बाद आप टेलीग्राम एप्लीकेशन के सामने Download के बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है जिसके बाद यह आटोमेटिक आपके मोबाइल में Install हो जाती है
मुझे टेलीग्राम डाउनलोड कहां मिल सकते हैं?
आपको टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड व IOS में प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर सर्च बार में Telegram लिखकर सर्च करके मिल सकते है
या आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के क्रोम ब्राउज़र में जाकर Telegram लिखकर सर्च करके टेलीग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट से यह टेलीग्राम डाउनलोड कर सकते है
क्या मैं टेलीग्राम फ्री में डाउनलोड कर सकता हूं?
हाँ, जी क्योकि यह टेलीग्राम एक मुफ्त मेसेज एप्लीकेशन है इसीलिए आप अपने मोबाइल डिवाइस में Google Play Store में Telegram लिखकर सर्च करके फ्री ( मुफ्त ) में टेलीग्राम डाउनलोड कर सकते है
टेलीग्राम प्ले स्टोर से डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?
अगर आपके मोबाइल डिवाइस में टेलीग्राम प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं हो रहा है तब ऐसे में आपको अपने टेलीग्राम प्ले स्टोर के Cache को क्लियर करना होगा
जिसके लिए आप अपनी मोबाइल की Settings के आप्शन में जाकर Apps के आप्शन में Google Play Store को ढूंड कर Clear Cache के बटन पर क्लिक करके इसके Cache को रिमूव कर सकते है
क्या टेलीग्राम सुरक्षित ऐप है?
हाँ, यह हर भारतीय के लिए बिल्कुल सुरक्षित ऐप है क्योकि यह एप्लीकेशन भारत के सबसे पुराने व भरोसेमंद दोस्त रूस की है हाँ, टेलीग्राम को वर्ष 2013 में रूस मे दो भाइयो ने मिलकर इस टेलीग्राम एप्लीकेशन को शुरू किया था जिसको रशियन सोशल नेटवर्क वीके मे लांच या शुरू किया गया
टेलीग्राम का उपयोग कितने देश करते हैं?
आज टेलीग्राम एप्लीकेशन का उपयोग करने वाले यूजर की संख्या 550 मिलियन से अधिक है क्योकि यह आज दुनिया के लगभग 155 देशों में डाउनलोड करके उपयोग करने के लिए उपलब्ध है जिसको यूजर Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है
टेलीग्राम कौन सा देश अप्प?
यह टेलीग्राम एप्लीकेशन भारत के सबसे पुराने व भरोसेमंद दोस्त रूस की है हाँ, टेलीग्राम को वर्ष 2013 में रूस मे दो भाइयो ने मिलकर इस टेलीग्राम एप्लीकेशन को शुरू किया था जिसको रशियन सोशल नेटवर्क वीके मे लांच या शुरू किया गया
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Mobile Se Paise Kaise Kamaye? Best 34 Ways Complete Guide 2023 » NS Article