Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2023

Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2024

Telegram Par Padhai Kaise Kare : – आ गए सभी नए टेलीग्राम यूजर? क्या आप एक स्टूडेंट है कुछ स्टूडेंट ऐसे है जो सर्च इंजन पर यह सर्च करते है कि टेलीग्राम से कैसे पढ़ें? क्योकि आज के इस इन्टरनेट के युग में टेलीग्राम का नाम बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लिस्ट में गिना जाता है
 

ऐसे में यहाँ पर बहुत सारे Telegram चैनल या टेलीग्राम ग्रुप ऐसे है जो स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट होते है आजकल बहुत सारे स्टूडेंट अपनी स्टडी करने के लिए टेलीग्राम का उपयोग करते है इसके साथ टेलीग्राम का उपयोग लोग मूवी देखकर मनोरंजन के लिए करते है

Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2023

क्योकि टेलीग्राम पर आप अपना Study Channel भी बना सकते है जिसके बाद आप अपने ज्ञान को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचा सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर अपना Telegram अकाउंट बनाना होगा

अगर आप एक Student है तब भी आप टेलीग्राम पर Best Study Channel को Join करके स्टडी भी कर सकते है यही कारण है कि आज इस लेख में आपको टेलीग्राम पर पढाई कैसे करे? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी

Telegram Par Padhai Kaise Kare? | टेलीग्राम पर पढाई कैसे करे?

Table of Contents

आज के समय में टेलीग्राम पर बहुत सारे Study चैनल उपस्थित है जो मुफ्त में यूजर को ज्वाइन करने की सुविधा देते है अगर आप ऐसे Best Study Telegram Channel in Hindi को ज्वाइन कर लेते है तब आप इन चैनल पर हर नए अपडेट के Notification को प्राप्त कर सकते है

आजकल जो स्टडी से सम्बंधित IPS, IAS ऑफिसर, इंग्लिश स्पीकिंग, जनरल नॉलेज जैसे परीक्षा होती है उनकी तैयारी करने के लिए छात्र इधर-उधर भटकते रहते है लेकिन यह बेस्ट स्टडी टेलीग्राम ग्रुप इस समस्या का समाधान है

Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2023

क्योकि इन सभी चैनल पर आपको आपकी परीक्षा से सम्बंधित वैल्यू कंटेंट मिलता है सबसे बढ़िया बात इस काम में यह है कि इन सभी Telegram चैनल को Join करना एकदम मुफ्त अथार्थ फ्री होता है चलिए अब हम Best Study Telegram Channel in Hindi के बारे में जान लेते है

Best Study Telegram Channel in Hindi?

आज टेलीग्राम पर बहुत सारे Best Study Telegram Channel है जिनके माध्यम से आप अपनी वर्तमान परीक्षा की स्टडी के लिए फ्री में तैयारी कर सकते है बस आपको इन Telegram चैनल के नाम को अपने टेलीग्राम के सर्च बॉक्स में सर्च करके इन को Join करना है

  • Dhyeya IAS Study material
  • Today in india
  • Best Sellar Books
  • Vision IAS
  • Polity Notes
  • NEET And JEE Notes
  • IAS& PCS Adda
  • Study upsc
  • General Knowledge
  • Book house

Telegram Channel Join Kaise Kare? | टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कैसे करते है?

टेलीग्राम पर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना एकदम आसान काम है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है

  • अगर आप Telegram पर किसी ग्रुप या चैनल को Join करना चाहते है तब ऐसे में इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम की मोबाइल एप्लीकेशन को Google Play Store पर सर्च करके डाउनलोड करना है
  • जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके अपने एक्टिव मोबाइल नंबर से यहाँ टेलीग्राम अकाउंट बना लेते है अब आपको यहाँ पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाले Search आइकॉन पर क्लिक करके अपने Telegram Study Channel Name को सर्च करना है
  • जिसके बाद आपको यह टेलीग्राम चैनल सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाई देने लगता है बस अब आप इस पर क्लिक करते है
  • इसके बाद यहाँ पर सबसे नीचे लिखे हुए Join बटन पर क्लिक करके आप इस चैनल को Join करते है बस इतना काम करने के बाद आप यह टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके इस ग्रुप के मेम्बर बन जाते है
  • जिसके बाद इसका हर नया अपडेट आपको Notification के रूप में प्राप्त होने लग जाता है
  • अब आप इस ग्रुप के माध्यम से अपनी Study को Continue कर सकते है यही तरीका है जिसके माध्यम से आप Telegram पर हर Telegram Channel को Join कर सकते है

ऐसे करके ही आप IPS, IAS ऑफिसर, इंग्लिश स्पीकिंग, जनरल नॉलेज जैसे परीक्षा से सम्बंधित Telegram चैनल को Join करके उनके माध्यम से अपनी पढाई कर सकते है

हमे अपने टेलीग्राम पर किस तरह की स्टडी के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने चाहिए?

हाँ, मैं जानता हु कि आप सभी लोगो के मन में यह सवाल जरुर होगा लेकिन इसका जवाब आपको खुद ही तय करना होगा जिसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स का ध्यान रख सकते है

  • अपने लिए Telegram ग्रुप को ज्वाइन करने से पहले आपको यह जानना है कि आप वर्तमान में कौन सी क्लास ( कक्षा ) में यह और आपका करियर क्या है जिसकी पढाई आप आगे चलकर करना चाहते है
  • जब आप पढाई करते है तब वह कौन सा विषय अथार्थ Subject है जिसके अन्दर आपको सबसे अधिक इंटरेस्ट है क्योकि आप इससे सम्बंधित आगे पढाई करके अपना करियर बना सकते है
  • अगर आप 12th पास हुए है तब अब आप किस चीज की परीक्षा की तैयारी करने वाले है आपका Goal क्या है
  • आप क्या बनाना चाहते है उसके लिए आपको कौन कौन सी परीक्षा देनी होगी आप इसका रोडमैप बना सकते है जिसके बाद आपको किस Telegram स्टडी चैनल को ज्वाइन करना है इसका उत्तर खुद मिल जाता है

Telegram Channel Kaise Create Kare? | Telegram Channel Kaise Banaye? ( Step By Step Process )

क्या आप किसी विषय के टीचर है और बेस्ट सोशल मीडिया एप्लीकेशन Telegram के माध्यम से वह विषय अपने स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते है तब ऐसे में आपको सबसे पहले Telegram पर अपना Telegram चैनल क्रिएट करना होगा

Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2023

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप Telegram चैनल के प्रकार के बारे में जान सकते है

टेलीग्राम चैनल कितने प्रकार के होते है? |  Types Of Telegram Channel in Hindi?

आज के समय में टेलीग्राम चैनल मुख्य रूप से केवल दो प्रकार के होते है जैसे –

Private Channel ( प्राइवेट चैनल ) – इस चैनल के नाम से ही आप समझ सकते है कि यह चैनल प्राइवेट होता है जिसके केवल आप ही लोगो को Add कर सकते है क्योकि यह चैनल Telegram पर चैनल नाम सर्च करने पर दिखाई नहीं देते है

Public Channel ( पब्लिक चैनल ) – इस चैनल में टेलीग्राम का हर यूजर आसानी से इसके नाम को Telegram पर सर्च करके Join कर सकते है

आज के समय में टेलीग्राम चैनल को क्रिएट करना बहुत आसान काम है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है क्योकि आजकल लोग लैपटॉप व मोबाइल का उपयोग टेलीग्राम के लिए करते है

इसीलिए आपको कंप्यूटर व मोबाइल दोनों से टेलीग्राम चैनल बनाने के तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है

Computer Me Telegram Channel Kaise Banaye? | कंप्यूटर में टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में टेलीग्राम का उपयोग करते है तो आप सबसे पहले Telegram की एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है जिसके लिए आप नीचे दिए हुए Download Telegram For PC के बटन पर क्लिक कर सकते है

Download Telegram For PC

  • इस टेलीग्राम एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के बाद आप अपना टेलीग्राम अकाउंट बनाते है जिसके बाद आप अपना टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Menu Icon अथार्थ ऊपर दी गई 3 Lines पर क्लिक करते है
  • अब आपको यहाँ दिए गए New Channel पर क्लिक करना है अब आप अपने इस टेलीग्राम चैनल के नाम व डिस्क्रिप्शन को लिखना है उसके बाद आप नीचे दिए गए Create के आप्शन पर क्लिक कर देते है
  • इसके बाद आपको अपने इस टेलीग्राम चैनल की Display Photo को अपलोड करके फिर नीचे दिए गए Create के आप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप अपने इस टेलीग्राम चैनल के टाइप को चुनना है
  • अब आप अपने इस टेलीग्राम चैनल के पर्मालिंक को सेट करते है जिसमे आप अपने टेलीग्राम चैनल के नाम को भर सकते है इसके बाद आप नीचे दिए गए Save के आप्शन पर क्लिक करते है

बस इतना काम करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर Telegram चैनल को क्रिएट कर लेते है जिसके बाद आप अपने इस टेलीग्राम चैनल में अधिक से अधिक 200 members को जोड़ सकते है

Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2023

जिसके लिए आप Add के बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस से 200 Contacts को इस टेलीग्राम चैनल में Add कर सकते है

Mobile Se Telegram Channel Kaise Banaye? |  मोबाइल से टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?

मोबाइल से टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Telegram के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है जिसके बाद आप ऊपर दिखाई देने वाली 3 लाइन्स पर क्लिक करते है
  • अब आपको यहाँ पर New Channel के आप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आप अपने टेलीग्राम चैनल के नाम को भरते है यही आप नीचे अपने टेलीग्राम चैनल के डिस्क्रिप्शन को भरकर और अपने टेलीग्राम चैनल की प्रोफाइल फोटो अपलोड करके नीचे दिए Create के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप अपने Telegram चैनल के टाइप को चुनते है इसके साथ यही पर नीचे आप Permanent Link पर अपना पर्मालिंक को सेट कर सकते है ( ध्यान रहे कि सीक्रेट चैनल के लिए आप Private Channel के चुनते है अन्यथा आप Public Channel चने )
  • अब आप यहाँ Save के बटन पर क्लिक करके अपने इस टेलीग्राम चैनल को क्रिएट करके शुरू करते है अब आप यहाँ Add पर क्लिक करके अपने इस टेलीग्राम चैनल पर Members को Add कर सकते है

Telegram Channel Me Post Kaise Kare? | अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट कैसे करे?

हाँ, मैं जानता हू कि आप अपना Telegram चैनल बना चूका है इसके बाद आप यह जानना चाहते है कि आप Telegram चैनल पर पोस्ट कैसे कर सकते है क्योकि टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट करना बहुत आसान काम है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Telegram एप्लीकेशन को ओपन करके अपने टेलीग्राम चैनल पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ पर दिए गए Text Box के माध्यम से टेक्स्ट कंटेंट को पब्लिश कर सकते है
  • इसके साथ आप यहाँ दिए हुए Attachment आइकॉन के माध्यम से अपनी डिवाइस में उपस्थित मीडिया फाइल्स को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते है जिस पर क्लिक करने के बाद आप यहाँ चैनल पर अपलोड करने वाली अपनी मीडिया फाइल में फोटो या विडियो को चुनते है
  • जिसके बाद आप Send के बटन पर क्लिक करके इस फाइल को अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड कर सकते है

टेलीग्राम पर किस केटेगरी में चैनल कैसे बनाएं?

आप आप टेलीग्राम पर अपना Telegram चैनल बनाना चाहते है तब ऐसे में आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार केटेगरी को चुनकर अपना चैनल बना सकते है

Telegram Par Padhai Kaise Kare? Best Complete Guide 2023

क्योकि आज के समय में टेलीग्राम पर अधिक कमाई मूवी, एजुकेशनल, कॉमेडी, मोटिवेशन, स्टोरी, ऑनलाइन Deals, पॉलिटिक्स, न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खाना बनाना आदि से सम्बंधित Telegram केटेगरी में होती है

नोट – आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि टेलीग्राम पर एडल्ट कंटेंट डालने वाले सभी चैनल बंद या बेन होते रहते है ऐसे में आप अपने टेलीग्राम चैनल पर ऐसे एडल्ट कंटेंट को न पब्लिश करे

FAQ

टेलीग्राम पर कैसे पढ़ा जाता है?

टेलीग्राम पर पढने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम ऐप को इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप अपने इस पर अपना टेलीग्राम अकाउंट बनाकर अपने पढाई करने वाले टेलीग्राम चैनल के नाम को सर्च करके ज्वाइन कर सकते है जिसके बाद आप टेलीग्राम पर पढाई कर सकते है

टेलीग्राम पर हम क्या क्या कर सकते हैं?

क्योकि  टेलीग्राम एक मेसेज एप्लीकेशन है जिसका उपयोग मुख्य रूप से टेलीग्राम चैनल व टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इस पर आप मेसेज भेजना व प्राप्त करना, कॉल करना, मीडिया फाइल को शेयर करना, आदि काम कर सकते है

टेलीग्राम से क्या फायदा होता है?

क्योकि टेलीग्राम एक फ़ास्ट मेसेज एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप 2GB तक की फाइल को आसानी से अपलोड कर सकते है क्योकि यह फाइल टेलीग्राम के सर्वर पर स्टोर होते है

इसीलिए यह आपके डिवाइस के स्पेस को नहीं फुल करती है इसके साथ इस पर आप सीक्रेट रूप से चाटिंग भी कर सकते है

टेलीग्राम पर ब्लू स्टार का क्या मतलब है?

टेलीग्राम पर ब्लू स्टार का मतलब टेलीग्राम का व्यवस्थापक यूजर होना होता है जो टेलीग्राम पर एक बेस्ट व्यवस्थापक यूजर होता है उसके टेलीग्राम अकाउंट पर ब्लू स्टार आता है

क्या कोई मेरा टेलीग्राम सर्च हिस्ट्री देख सकता है?

नही, यह संभव नहीं है टेलीग्राम पर ऐसे कोई भी व्यक्ति आपके टेलीग्राम सर्च हिस्ट्री को नहीं देख सकते है लेकिन आप खुद अपनी सम्पूर्ण टेलीग्राम सर्च हिस्ट्री को देख सकते है

टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन करता है?

आज के समय में भारत में मूवीज को देखने व डाउनलोड करने के लिए टेलीग्राम का उपयोग सबसे अधिक होते है क्योकि भारत में यह एप्लीकेशन वर्ष 2022 के सर्वे के अनुसार लगभग 70 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुकी गई इसके बाद रूस में इसका उपयोग होता है

क्योकि रूस में इसको लगभग 24 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया है इसके साथ ही यहाँ पर तीसरे नंबर पर अमेरिकी यूजर आते है जो इस एप्लीकेशन को 20 मिलियन से अधिक डाउनलोड कर चुके है

क्या टेलीग्राम पर चित्र भेजना सुरक्षित है?

हाँ बिल्कुल Telegram पर चित्र भेजना सुरक्षित है क्योकि टेलीग्राम एन्क्रिप्टेड, निजी, सुरक्षित और स्वतंत्र है यही कारण है कि यह टेलीग्राम एप्लीकेशन व्हात्सप्प मेसेज एप्लीकेशन से बहुत अधिक लोकप्रिय हो चुकी है

क्या टेलीग्राम एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है?

आज के समय में रूस के इस एप्लीकेशन का उपयोग बहुत अधिक लोग पूरी दुनिया में कर रहे है ऐसे में यह टेलीग्राम प्लेटफार्म बहुत सुरक्षित बन जाता है

टेलीग्राम पर ब्लॉक करने के बाद क्या होता है?

जब आप अपने टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कर देते है तब वह टेलीग्राम यूजर आपको मेसेज नहीं भेज सकता है इसके साथ यह आपके सभी संदेशों और मीडिया फ़ाइलों को भी नहीं देख सकता है

किसी को टेलीग्राम नंबर कैसे पता करें?

नहीं, आप ऐसे किसी Telegram यूजर के मोबाइल नंबर का पता नहीं लगा सकते है लेकिन हाँ, जिन लोगो के कांटेक्ट आपके मोबाइल में पहले से Save होते है तो आप उन सभी के टेलीग्राम यूजर होने का पता अपने टेलीग्राम अकाउंट से लगाकर उनके साथ कांटेक्ट कर सकते है

जिसके बाद आप उस टेलीग्राम यूजर से चाटिंग कर सकते है

टेलीग्राम में लास्ट सीन रिसेंटली का क्या मतलब है?

यह टेलीग्राम पर आपके Last Seen को Hide करने का आप्शन होता है जिसके माध्यम से आप अपने टेलीग्राम अकाउंट के लास्ट सीन की हाईड करके लोगो को एक्टिव होने का पता चलने से रोक सकते है

जिसके बाद जब भी आप टेलीग्राम पर एक्टिव होते है किसी भी अन्य टेलीग्राम यूजर को पता नहीं चलता है कि आप इस समय टेलीग्राम पर एक्टिव है

टेलीग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

अगर आप अपने टेलीग्राम अकाउंट में Self-Destruct Timer को ऑन करते है तब ऐसे में अगर आप अपनी तय समय सीमा पर टेलीग्राम पर एक्टिव नहीं होते है तो आपका Telegram अकाउंट स्वत डिलीट कर दिया जाता हैं। इसकी समय सीमा 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने और 1 महीना हो सकती है

पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम पर कौन से चैनल बनाएं?

अगर आप टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लिए अपना Telegram चैनल बनाना चाहते है तब इसके लिए आप टेलीग्राम को अपने इंटरेस्ट के अनुसार केटेगरी में बनाकर उस पर उससे सम्बंधित कंटेंट नियमित रूप से पब्लिश कर सकते है

क्योकि इसके बाद आप उस टेलीग्राम चैनल से बहुत अधिक कमाई कर सकते है ऐसे में आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अधिक सब्सक्राइबर को जोड़ लेते है जिसके बाद आप Affiliate Marketing, sponsored app, Course selling आदि तरीको से अच्छे पैसे कमा सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Telegram Par Padhai Kaise Kare, टेलीग्राम पर पढाई कैसे करे, टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कैसे करते है, हमे अपने टेलीग्राम पर किस तरह की स्टडी के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने चाहिए,

टेलीग्राम चैनल कितने प्रकार के होते है?, कंप्यूटर में टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं,  मोबाइल से टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये, अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट कैसे करे, टेलीग्राम पर किस केटेगरी में चैनल कैसे बनाए के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Telegram Par Padhai Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top