आज का article पढने के बाद आपको Telegram Kya Hai या Telegram Se Paise Kaise Kamaye या मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 या मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका आदि google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी |
क्योकि इस article में Telegram के बारे में लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है |
टेलीग्राम क्या है और टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए आज के समय में इसका नाम कौन नहीं जानता है आजकल सभी लोग टेलीग्राम को use करते है और टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च करते रहते है
अगर इस app के popular होने की बात करू तो इस Telegram App ने WhatsApp को भी पीछे छोड़ दिया है यह एक मेसेज app है जिसमे काफी अच्छे features जैसे Groups, Channels, Bots, Stickers आदि देखने को मिल जाते है
इसमें अकाउंट create करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरुरत होती है यह Email id, Google, Facebook आदि से अकाउंट create करने का आप्शन नहीं देता है
इस पर आप Youtube की तरह अपना चैनल create कर सकते है और अपने चैनल से अच्छे पैसे भी कमा सकते है यह एक मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका माना जाता है
इस article में जैसा मेने ऊपर बताया है कि में Telegram Kya Hai, Telegram Se Paise Kaise Kamaye, टेलीग्राम के बारे में सब कुछ आपको बताऊंगा इसमें पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा पढ़े होने की जरुरत नहीं है
आजकल तो 10th क्लास के बच्चे भी इससे बहुत अच्छे पैसे कमा लेते है इस article में आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया जायेगा इसमें में आपको टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज करने का तरीका भी जानेंगे
टेलीग्राम ही नही बल्कि आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे Youtube, Instragram, Snapchat, Fiverr, Facebook, Google Pay, Earn Karo आदि अगर आपको इनके बारे में भी जनना है
तो आप हमारे प्लेटफार्म NS Article पर जाकर देख सकते है क्या आपको पता है कि आप टेलीग्राम से अपने फ़ोन के स्टोरेज को बहुत राहत मिल जाती है और आपका smartphone ओर ज्यादा जी जाता है
क्योकि यह आपकी छोटी बड़ी सभी documents Files को इसमें safely रख सकते है टेलीग्राम cloud based instant messaging server माना जाता है और यह बहुत safe और अच्छा मेसेज app माना जाता है बिल्कुल WhatsApp की तरह |
टेलीग्राम क्या है | Telegram Kya Hai in Hindi
पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम मेसेज App है टेलीग्राम लगभग WhatsApp की तरह है लेकिन यह WhatsApp से ज्यादा मशहुर है और अच्छा भी है इसमें WhatsApp से भी ज्यादा Features है
लेकिन यह WhatsApp के बाद में शुरू हुआ है इसमें भी आपको Video, मेसेज, Audio, Stickers आदि भेजने का आप्शन आपको मिल जाता है
पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम में आप WhatsApp की तरह ग्रुप भी बना सकते है और इसकी खास बात यह है इसमें आप Youtube की तरह चैनल भी बना सकते है
- क्या आप Freelancing Website Fiverr से पैसे कमाना चाहते है
टेलीग्राम का इतिहास | टेलीग्राम किस देश का ऐप है?
Google Play Store में बहुत सारे app मिलते है जिनमे से कुछ app इंडिया के भी है और कुछ बाकि देशो के है अगर टेलीग्राम किस देश का ऐप है? की बात आती है तो यह जानकर आपको ख़ुशी होगी कि यह चाइना का app नहीं है
बल्कि यह भारत के सबसे अच्छे और भरोसेमंद दोस्त रूस का app है यह भारत में पहला app है जो इतने कम समय में इतना ज्यादा popular हुआ है
- 2023 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye
- Article Writing Se Paise Kaise Kamaye
- Paise Kamane Wale App
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2023 में ( Best Trick )
कहा जाता है कि WhatsApp को बर्बाद करने के लिए यह app शुरू किया गया था इसको रूस के Nikloi , Pavel और Axel Neff ने शुरू किया था और रूस के कुछ सकत नियमो की वजह से इसको कई जगह शिफ्ट करा गया था
जिसमे Dubai, Singapur, Brlin आते है लेकिन अभी टेलीग्राम का ऑफिस दुबई में है |


टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के लिए आवश्यक चीजे | Requirements for how to earn money from Telegram
- पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको internet की जरुरत पड़ेगी |
- पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको टेलीग्राम पर अकाउंट भी बनाना पड़ेगा |
- पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको पास एक टेलीग्राम चैनल भी होना चाहिए |
- पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट डालने के लिए Content की भी जरुरत होगी |
- पैसे कमाने वाला ऐप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट और Upi Service की भी जरुरत होगी | UPI Service जैसे – Paytm
टेलीग्राम में अपना टेलीग्राम अकाउंट और टेलीग्राम चैनल कैसे Create करे
टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है Telegram Se Paise Kaise Kamaye के लिए आपको सबसे पहले Telegram पर अकाउंट बनाने की जरुरत होती है
आपको बता दू इसमें आप केवल अपने मोबाइल नंबर से ही अकाउंट बना सकते है और अकाउंट बनने के बाद ही आप इस पर टेलीग्राम चैनल बना कर पैसे कमा सकते है
- टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से टेलीग्राम app को डाउनलोड कर लेना है
- इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Otp के जरिये से अपने टेलीग्राम अकाउंट को verify कर लेना है
- otp verify करने के बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट बनकर तेयार है
- अब आपको पेंसिल के Button पे Click करना है और New Channel को Select करना है
- अब आपको अपने चैनल का Name, डिस्क्रिप्शन , फोटो आदि ये डिटेल्स भरकर आपको उपर वाले Tick पर क्लिक करना है
- अब आपको ये सेलेक्ट करना है कि आपको प्राइवेट चैनल बनाना है या पब्लिक चैनल बनाना है
- याद रहे अगर आपको प्राइवेट चैनल create करना है तो आपका लिंक automatic टेलीग्राम पर बन जाता है और अगर आपको पब्लिक चैनल बनाना है तो आपको लिंक खुद बनाना पड़ेगा
- अब आपको पर्मालिंक add करके Next के बटन को दबाना है अब आपका चैनल बनकर तेयार है
टेलीग्राम से आप कितने पैसे कमा सकते है
जैसे मेने आपको बताया है कि टेलीग्राम पैसे कमाने वाला ऐप है इस पर आप 2 से 3 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है इससे आप लगभग 5000 से 25000 रुपए / महिना आराम से कमा सकते है
बाकि आपकी महनेत पर निर्भर करता है Telegram Se Paise Kaise Kamaye इससे पैसा कमाने के बहुत तरीके है में आपको सभी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के तरीके अच्छे से बताऊंगा
जिससे आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेते है आपको बता दू इससे कई लोग लाखो रुपए महीने के भी कमाते है
Telegram Se Paise Kaise Kamaye | 2023 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
आप में से कुछ को इसकी काफी जानकारी होगी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए यह Question बहुत लोग पूछते है टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको टेलीग्राम की सारी जानकारी होना जरुरी है
अगर आपको सबसे आसान और लोकप्रिय तारिके की बात करू तो इसमें एफिलिएट लिंक, डिजिटल एसेट, कोर्स सेलिंग आदि आते है ये सबसे आसान और अच्छे तरीके है
Telegram Ads | टेलीग्राम एड्स
यह एक popular और अच्छा Telegram Se Paise Kaise Kamaye में टेलीग्राम से पैसे कमाने का तरीका है इसमें आप अपने टेलीग्राम के चैनल पर Ads को लगाकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने चैनल पर followers की जरुरत होती है
जितने ज्यादा followers उतनी ज्यादा आपकी earning होती है टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में आपको अपना टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद उनको एक Category दे देनी है
याद रहे आपको वो Category देनी है जिसके बारे में आप Content डाल सकते है इसमें आप अपने ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल पर किसी कंपनी या कोचिंग का बैनर्स भी लगा सकते है और इन Adds के बदले पैसे कमा सकते है या आप कोचिंग के हर admissions पर कमीशन भी ले सकते है
आप अपने चैनल के users के according अपने टेलीग्राम चैनल पर लगी adds के पैसे ले सकते है आप अपने टेलीग्राम चैनल में कई छोटी बड़ी कंपनी के adds लगा सकते है
आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में adds के जरिये से प्रोडक्ट, ब्रांड्स और अन्य चैनल को प्रमोट भी कर सकते हो | इसके लिए आप अपने customer से payment एडवांस मे भी ले सकते है
इसके लिए आप ब्रांड्स से Facebook, Instragram, Digital Marketing Groups, आदि के जरिये से Cकर सकते है आप अपने चैनल की category से related adds अपने चैनल में लगा सकते है इसके लिए आप अपने टेलीग्राम चैनल पर भी adds के लिए पोस्ट कर सकते है
Subscription Fee | सब्स्क्रिप्शन फीस
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में आप अपने टेलीग्राम चैनल में Subscription Fee के जरिये से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास जो content है वो बहुत ज्यादा अच्छा होना चाहिए जिसे आपके followers आपका Subscription ले पाए |
यह एक तरह की Paid entry होती है जिसमे आप अपने followers को prenium content, नोट्स, फाइल्स आदि दे सकते है ऐसा करके भी आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है
इस Subscription Fee को आप per month के हिसाब से ले सकते है इसके लिए आपको एक Private Telegram Channel Create करना होगा |
Affiliate Marketing | एफिलिएट मार्केटिंग
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में यह भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग करते है
जिसमे आपको आपके चैनल द्वारा किसी वेबसाइट, app, विडियो आदि पर जानने वाले users पर आपको आपके द्वारा तय किया गया कमीशन मिलता है
अगर आपके पास आपके टेलीग्राम चैनल में अच्छे users है तो आप इससे पैसे कमा सकते है इसेमें भी आपको अपने टेलीग्राम चैनल की category के according ही एफिलिएट मार्केटिंग करनी है
इसमें आपका कमिशन लगभग 1 से 50 % तक का हो सकता है और अगर आपके टेलीग्राम चैनल में 1 लाख से ज्यादा followers है तो आपको इससे हजरों रुपए आसानी से कमा सकते है
आप अलग अलग category के अनुसार अलग अलग एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है जैसे –
Amazon Affiliate | अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में यह एफिलिएट मार्केटिंग का ऐसा जरिया है जिससे लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है इसके लिए आपको Amazon Associate Program join करना पड़ेगा |
इसमें आपको थोड़ी सी महनत करनी है जितने भी अमजोने के अच्छे डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनकर उनको अपने टेलीग्राम चैनल पर डालना होता है आपके लिंक के द्वारा ख़रीदे गए प्रोडक्ट पर आपको कुछ कमिशन मिल जाता है
Hosting Affiliate Program | होस्टिंग एफिलिएट प्रोग्राम
मेरी सलाह है कि अगर आप एक ब्लॉगर है और आपका टेलीग्राम चैनल भी ब्लोगिंग से related है तो आपको एक बार यह तरीका जरुर अजमाना चाहिए इस से आपको होस्टिंग की एफिलिएट करने में आपको सबसे ज्यादा कमिशन मिलता है
मेने खुद इस तरीके से पिछले महीने Hostinger की 18 होस्टिंग सेल करिए थी जिससे मुझे 34400 रुपए मिले थे |
Yatra Affiliate | यात्रा एफिलिएट
Shopify Affiliate | शोपिफ्य एफिलिएट
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में यह भी काफी अच्छा और आसान तरीका है इसमें जो लोग ऑनलाइन शॉप खोलना चाहते है वो आपके टेलीग्राम चैनल के जरिये से उस ऑनलाइन शॉप का एफिलिएट कर सकते है जिससे आपको कमिशन मिलता है
ऑनलाइन शॉप के लिए आप Shopify पर जा सकते है
अपने ब्लॉग पर traffic भेजना | Sending traffic to your blog
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के जरिये से आपको यह जानकर हरानी होगी कि google के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन Youtube है और टेलीग्राम को तीसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है
आपको एक बात पता ही होगी कि अगर कोई नई मूवी आती है तो सबसे पहले और सबसे ज्यादा लोग उसे सर्च करने के लिए टेलीग्राम पर ही जाते है
इसीलिए आप अपने टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर traffic भेज सकते है और पैसे कमा सकते है आप नयी मूवी के नाम से चैनल बनाकर उस पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते है
आपके ब्लॉग का traffic बढने से आपकी Google Adsense earning incress हो जाती है यह आपके ब्लॉग के लिए organic traffic होता है | और आपका ब्लॉग और भी जयादा popular हो सकता है
पैड पोस्ट करके | By posting pad
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में इस तरीका से भी टेलीग्राम से पैसे कमाए जाते है यह एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट करने के पैसे ले सकते है यही Paid पोस्ट होती है
इसमें आप जो भी पोस्ट डालते है चाहे वो किसी कंपनी की हो , ब्लॉग की हो , किसी दुसरे चैनल की हो , कोई प्रोडक्ट की हो आदि की हो सकती है और इसके आप पैसे ले सकते है
इससे आपको महीने में लगभग 5 से 10 हजार तक की earning हो सकती है अगर पोस्ट आपके टेलीग्राम चैनल की category से related होती है तो ज्यादा अच्छा है
link shortening | लिंक शॉर्टनर
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में यह भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का तरीका है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल पर लिंकशॉर्ट को शेयर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है लिंकशॉर्ट करने के लिए आपको popular वेबसाइट से लिंक को शॉर्ट करना है और अपने टेलीग्राम चैनल पर डाल देना है
मान लो अगर शॉर्ट लिंक किसी नई मूवी का है तो जैसे लोग उस मूवी को सर्च करेंगे वो आपके लिंकशॉर्ट से जायेंगे तो इसके आपको पैसे मिल जाते है इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर अच्छा traffic होना चाहिए
इससे आप लगभग 500 रुपए रोज कमा सकते हो | लिंकशॉर्ट के लिए कुछ वेबसाइट है जैसे –
- Adf.Ly Network
- Smoner.com
- ShrinMe.io
- ShrinkEarn.com
- Za.Gl Shortener
अपने यूट्यूब चैनल पर traffic भेजना | Sending traffic to your Youtube Channel
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए आजकल सभी youtubers इस तरीके का इस्तेमाल करते है और इसका कारण यह है कि टेलीग्राम तीसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है अगर आप एक youtuber है तो आपको इसे जरुर इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आप नये youtuber है तो आप इससे अपने youtube channel पर 4000 घंटो का वाच टाइम और 1000 suscribers भी आसानी से पुरे कर सकते है
अपने youtube को monitize करके youtube से पैसे कमाने का रास्ता भी खोल सकते है अगर इससे आपके youtube videos पर views जाएगे तो इससे आपकी youtube earning को भी बड़ा सकते है
इसके अलावा भी आप और किसी दुसरे youtube चैनल पर views भेज सकते है और उस youtuber से इसके पैसे ले सकते है
Refer करे और कमाए | Refer and Earn
यह एक बहुत अच्छा टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए का तरीका है और आसान भी है इसमें आप किसी App को अपने टेलीग्राम चैनल के जरिये से अपने Followers को refer कर सकते है
जिससे आपको referral money के रूप में अपने टेलीग्राम चैनल से काफी अच्छी कमाई हो सकती है और इससे कामये हुए पैसे आप अपने paytm Account में लेकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
इससे लिए आपको सर्च इंजन google के Google Play Store में बहुत सारे पैसा कमाने वाले आप मिल जाते है जो refer और earn करके भी बहुत अच्छे पैसे दे देते है इसमें जितने ज्यादा लोग आपके दिए गए referral Code से app में लॉग इन करेंगे आपको उतनी ही जयादा earning हो जाएगी |
कुछ अच्छी refer and earn वाली application ( ऐप )
- Upstox
- EarnKaro
- Google Pay India
- MPL
- Sikka Pro
- Cashkaro
- WinZO Superstar
- Paytm
- Groww Application
टेलीग्राम स्पोंसरशिप | Telegram Sponsorship
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए का यह तरीका भी आपको अच्छा लगेगा इससे भी आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है जब भी कोई नया app बनता है तो कंपनी को उस app का Promotion और add कराना होता है
यह कंपनी ज्यादा तर youtube को add देती है लेकिन आजकल यह add टेलीग्राम चैनल को भी दिया जा रहा है
इससे आप इन apps की स्पोंसरशिप लेकर इनका प्रचार कर सकते है जिसके आपको अच्छे पैसे मिल जाते है इसमें भी आपके पास जितने ज्यादा followers होंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होती है
इतना ही नहीं अगर आपके टेलीग्राम चैनल में अच्छे followers और suscribers है तो आप नये चैनल की भी स्पोंसरशिप ले सकते हो | इससे आपकी कमाई और भी ज्यादा हो जाएगी |
कोर्स सेल | Course Sell
टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके से आप किसी कंपनी या किसी कोचिंग के कोर्स को अपने टेलीग्राम चैनल पर बेचकर पैसे कमा सकते है जैसे – कोई seo कोर्स , Tutorial, Fitness Training कोर्स आदि आप अपने टेलीग्राम चैनल की category के हिसाब कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है
अगर एक बार आप अपने कोर्स बेचने लग जाते है और इससे आपके टेलीग्राम चैनल पर भी लाखो followers हो जाते है तब आप और भी ब्लोगेर्स, कोचिंग, इंस्टिट्यूट आदि के कौसे अपने टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते है जिसे आपको अच्छे पैसे मिल सकते है |
डोनेशन | Donation
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके में यह टेलीग्राम चैनल का एक नया feature है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल में डोनेशन button लगा सकते है ऐसा करने के बाद जो भी अपका content पड़ेगा अगर use वो content अच्छा लगेगा तो फिर वो आपको कुछ पैसे डोनेट करना चाहता है
तो वो डोनेशन के बटन पर क्लिक करके आपको पैसे डोनेट कर सकता है बस आपको इसके लिए अपने content के बीच में एक डोनेशन बटन लगा देना है यह content creator के लिए एक तरह की tip होती है
टेलीग्राम चैनल बेचकर | Selling Telegram Channels
टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके से बहुत से लोग लाखो रुपए कमा रहे है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है इसमें आपको लगभग 20000 followers के 40 से 50 हजार आसानी से आपको मिल सकते है
यह एक टेलीग्राम से बहुत ज्यादा पैसे कमाने का बहुत ज्यादा अच्छा और आसान तरीका है चैनल बेचने के लिए आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल सकते है |
टेलीग्राम पर गेम खिलवाकर | Playing Games on Telegram
टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके से आप टेलीग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल पर गेम खिलवा सकते है जिसके आप अच्छे पैसे कमा सकते है
इसमें अगर कोई भी 2 खिलाडी आपकी गेम खेलते है और अगर वो दोनों 200-200 रुपए इस गेम में लगाना चाहते है तो वो आपको अपने अपने 200 रुपए भेज देंगे |
फिर ये दोनों खिलाडी गेम खेलते है इनमे से जो भी खिलाडी गेम जीत जाता है वो आपको अपने जीते हुए गेम का स्क्रीनशॉट भेज देता है और आपके पास जो 400 रुपए आये थे
आप उसमे से 40 % अपना कमीशन काटकर बाकि के 320 रुपए अपने जीते हुए खिलाडी को दे देते है यह एक अच्छा तरीका है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है |
प्रोडक्ट बेचकर | Product Sell
टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके को सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है इसमें जैसे कि अगर आप एक author या writter है तो आप अपनी बुक्स को अपने टेलीग्राम चैनल पर sell यानी बेच सकते है
इतना ही नहीं इसमें अगर आपको कोई भी और किसी भी प्रकार की कंपनी है तो आप अपनी कंपनी का प्रोडक्ट भी बेच सकते है
इसमें आप अपने tutorials, courses , design tips आदि भी बेच सकते है इसके अलावा अगर आप एक टीचर है तो आप ऑनलाइन कोचिंग देकर भी पैसे कमा सकते है
मीशो ऐप | Meesho App
टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके meesho app से भी पैसे कमा सकते है अगर आपकी कोई कंपनी नहीं है तो आप meesho app पर अपने अकाउंट बना सकते है जिसमे आप meesho app के प्रोडक्ट्स अपने टेलीग्राम चैनल पर sell कर सकते है
इसके सभी प्रोडक्ट हाई quality के होते है और इस पर आपको कमिशन भी अच्छा मिल जाता है इस तरीके से आप लगभग 3000 रुपए तक का रोज कमिशन ले सकते है
इसमें आप meesho के प्रोडक्ट के ऊपर अपनी कमिशन भी जोड़ सकते है और sell कर सकते है यह कमिशन आपको प्रोडक्ट के डिलीवरी के बाद आपके अकाउंट में मिल जाता है
टेलीग्राम बोट्स | Telegram Bots
यह भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है और ये ज्यादा मुस्किल भी नहीं होगा इसके लिए आपके Mind में थोड़ी creativity और Knowledge होनी बहुत जरुरी है
इसमें आप लोगो के बिजनिस के लिए टेलीग्राम बोट्स बनाते है इसका मतलब आप मैन्युअल कामो को आटोमेटिक बना देते है जैसे automatic reply, automatic posts, automatic reply remove आदि
यह बोट्स चैनल को मैनेज करने का काम करते है और इसमें आपको बार बार चैनल को नहीं खोलना पड़ता है इससे आपका काफी समय भी बच जाता है
इसमें बस आप एक कमांड सेट कर देते है और फिर यह automatic हो जाता है टेलीग्राम बोट्स बनाना आप youtube से सीख सकते है और इससे आप पैसे कमा सकते है |
टेलीग्राम चैनल मेनेजर | Telegram Channel Manage
टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि इसमें क्या करना है इसे भी आप पैसे कमा सकते है इसमें आप किसी और बिसनेस या ब्रांड के टेलीग्राम चैनल को मैनेज करते है जिसके लिए आप हर content के लिए अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है
इसमें आपको किसी और बिसनेस या ब्रांड के टेलीग्राम चैनल पर content डालना , followers या suscribers के साथ संपर्क में रहना , followers को कैसे incress किया जाए ये सोचना , लोगो के questions के answer देना, हर अपडेट अपने followers को देना आदि काम करने होते है
इसमें आप लगभग 300 से 700 रुपए रोज कमा सकते है इसके बाद आपके एक्स्पेरिंस के according आपकी कमाई incress हो जाती है
स्टिकर बेचकर | By Selling Stickers
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए में टेलीग्राम से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है इसमें अगर आप एक creator है तो आप अपने Stickers को बेच सकते है और पैसे भी कमा सकते है
इससे भी आप लगभग 200 से 600 रुपए तक रोज कमा सकते है बस आपके अन्दर टेलेंट होना चाहिए इसमें आप एडवांस में भी payment ले सकते है और अपनी कमाई incress कर सकते है |
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के लिए कुछ categories
- Education ( शिक्षा )
- Share Market ( शेयर मार्किट )
- Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग )
- SEO Course ( एस ई ओ कौर्स )
- Youtube Channel Tips ( youtube चैनल tips )
- Blogging Tips ( ब्लॉग्गिंग टिप्स )
- Make Money Online Tips ( ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके )
FAQ
टेलीग्राम के पब्लिक और प्राइवेट चैनल में या अंतर है ?
प्राइवेट चैनल को आप अपने टेलीग्राम सर्च बॉक्स में सर्च नहीं कर पाएंगे | ऐसे टेलीग्राम चैनल में हर कोई add नहीं हो सकता है इसमें add केवल टेलीग्राम चैनल का owner ही कर सकता है ऐसे टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल ज्यादा तर अपने कौसे को बेचने के लिए किया जाता है
पब्लिक चैनल को कोई भी टेलीग्राम के सर्च बॉक्स में सर्च कर सकता है और इस चैनल कोई भी join कर सकता है इसके लिए चैनल के owner के इनविटेशन की जरुरत नहीं पड़ती है
ऐसे चैनल में आप कितने भी suscribers या followers कर सकते है यह चैनल टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा आप्शन है
क्या टेलीग्राम में मूवी डाउनलोड लिंक या मूवी चैनल बनाना चाहिए
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के लिए में आपको बता दू कि टेलीग्राम पर मूवीज के links डालना या शेयर करना Illegal होता है लेकिन बहुत से लोग ऐसा करके बहुत अच्छे पैसे कमा भी रहे है यह करना है या नहीं ये आपकी इच्छा है
लेकिन एक सच यह भी है कि कही ना कही मूवीज की वजह से भी टेलीग्राम आज इतना popular सर्च इंजन बन पाया है
टेलीग्राम Group Vs Channel क्या है
टेलीग्राम Group Vs Channel में जो टेलीग्राम के ग्रुप्स होते है वो बिल्कुल WhatsApp की तरह होते है यह भी अपनी Family, Friends, Team Members आदि के लिए Create किया या बनाया जाता है और इसमें पोस्ट करने का अधिकार सभी join members को होता है
जो टेलीग्राम के चैनल होते है वो बिल्कुल Youtube Channel की तरह होते है यह Creators अपने suscribers, followers, members आदि के लिए Create या बनाये जाते है
इसी चैनल से आप टेलीग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते है और इसमें पोस्ट करने का अधिकार केवल एडमिन या owner को होता है
टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने का सबसे easy तरीका कौन सा है
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के लिए अगर में टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके की बात करू तो वो Telegram Adds, Affiliate Marketing, Refer and Eran, अपने ब्लॉग पर traffic भेजना आदि है
इस article में मेने Telegram Kya Hai या Telegram Se Paise Kaise Kamaye या मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 या मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका और टेलीग्राम से related सभी जनकारी आपको दी है
उमीद करता हू कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए आवश्यक साबित होगी | अगर आप पोस्ट के लेखक से संपर्क करना चाहे तो instragram पर हमारे लेखक से contact कर सकते है |
Article Credit By = itznitinsoni
उपयोगी कंटेंट है थैंक यू नितिन सोनी मैं आपको आपके इंस्ट्राग्राम पर फॉलो कर रहा हु कृपया मुझे अपने साथ जोड़े