Third Level Domain Kya hai? Best Complete Guide in Hindi 2023

Third Level Domain Kya hai? Best Complete Guide in Hindi 2024

Third Level Domain Kya hai:- आज हम Third Level Domain क्या है ?, Third Level Domain कहाँ प्रयोग होतें हैं ? आदि के बारे में बात करेंगे इससे पहले वाले आर्टिकल में हम लोगो ने Root Domain Kya Hai? को अच्छे से समझा रुट डोमेन में हमने जाना कि डोमेन लेवल को Right Side से Left Side के ओर से पढ़तें हैं

इसके अलावा भी हमने Top Level Domain or Second Level Domain के बारे में बात करी है लेकिन आज सिर्फ Third Level Domain के बारे में बात करेंगे डोमेन के बारे में तो आप सभी लोग जानते है कि डोमेन आपकी वेबसाइट या आर्गेनाइजेशन का वेब एड्रेस होता है

जिसके जरिये से यूजर इंटरनेट पर आपको ढूंढ सकते है

Third Level Domain Kya Hai?

Third Level Domain जब हम किसी भी वेबसाइट के वेब एड्रेस को Right Hand Side से Left Hand Side की और पढ़ते है तब Second Level Domain के बाद dot ( . ) के पहले आने वाला लेवल Third Level Domain होता है

जैसा कि हमारी वेबसाइट के उदाहरण से समझते हैं हमारी वेबसाइट का यूआरएल www.nsarticle.com है अब यहाँ पर ये www एक Third Level Domain है क्योंकि यह Nsarticle जो कि एक Second Level Domain है उससे DNS क्रम के अनुसार बाद में आ रहा है

Third Level Domain को Sub Domain भी कहा जाता है “Sub Domain” हमेशा Main डोमेन के आगे ही आता है अगर आपके पास आपका Main Domain है तब आप सब डोमेन को आसानी से क्रिएट कर सकते है ऐसा जरुरी नहीं है कि यह केवल WWW हो आप यहाँ कुछ भी लिख सकते है

Third Level Domain Kya hai? Best Complete Guide in Hindi 2023

अगर आपकी वेबसाइट एक Food वेबसाइट है तब आप सब डोमेन में www की जगह Food भी लिख सकते है लेकिन ज्यादातर वेबसाइट के यूआरएल में WWW ही उनका Third Level Domain होता है Sub Domain से वेबसाइट Attractive लगती है

ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट पर लोड को संतुलित करने के लिए “Third Level Domain’ के नामों का प्रयोग किया जाता है

Third Level Domain का कहाँ प्रयोग होता हैं?

अलग-अलग Organization, Websites कई तरीके से प्रयोग करते है जैसे –

Organization:- बड़े – बड़े Organizationअपनी Services के लिए अलग अलग Third Level Domain निर्धारित करती हैं इससे उन Organizationके यूजर सर्विस के अकॉर्डिंग डायरेक्ट उसी पेज पर जाते है और इससे किसी एक वेब पेज पर सारा लोड भी नहीं पड़ता है

File Transfer:- बहुत सी वेबसाइट अपने यूजर को कंटेंट डाउनलोड की सुविधा देते है इसके लिए वेबसाइट ( FTP ) सर्वर होते है जिससे यूजर बहुत आसानी से फाइल को डाउनलोड कर लेता है इसके लिए भी वेबसाइट Sub Domain का इस्तेमाल करती है फ़ाइल में Audio, Video, PDF आदि आते हैं

Service:- बहुत सी वेबसाइट अपनी सेवा के लिए सब डोमेन का इस्तमाल करता है जिसे उपयोगकर्ता सीधे पेज पर पहुँचता है

Third Level Domain Kya hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Country:- जैसे मैंने आपको Top Level Domain में बताया था कि CCTLD Top Level Domain में आते है कभी कभी ऐसा होता है कि वेबसाइट का Second Level Domain मतलब Website या Brand का नाम Third Level Domain होता है WWW को हम 4th Level Domain मानते है पर ऐसा जब होता है अगर वेबसाइट में कंट्री Based डोमेन होता है

जैसे मान लो हमारी वेबसाइट का पूरा URL www.nsarticle.co.uk है यहाँ .uk Top Level Domain है, .co Second Level Domain है, nsarticle एक Third Level Domain है और www को हम 4th Level Domain मानते है

Read This Articles:- 

FAQ

टॉप लेवल डोमेन नेम क्या है?

“Top Level Domain” विश्व स्तर Domain होते है इन्हे सबसे ऊँचे स्तर के डोमेन कहा जाता है इनही डोमेन को Root Level Domain के बाद सबसे Highest Level Domain माना जाता है लेकिन यह डोमेन किसी एक विशेष देश से संबद्ध नहीं होते हैं

TLD को सर्च इंजन में रैंकिंग के लिए अच्छा डोमेन माना जाता है और इनको ( . ) के बाद लिखा जाता है जैसे – nsarticle.com में com एक Top Level Domain है सभी सर्च इंजन इन डोमेन्स को ज्यादा अच्छा मानते है

ऐसा नहीं है कि बाकि लेवल डोमेन अच्छे नहीं होते है लेकिन TLD की ज्यादा वैल्यू होती है

डोमेन कब बनाया गया था?

वर्ष 1985 में शुक्रवार 15 मार्च को सबसे पहले डोमेन बनाया गया जो की Symbols.com था

वेब सर्वर और डोमेन नाम क्या है?

“वेब सर्वर” आपकी वेब होस्टिंग को कहते है यही पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा डाटा स्टोर किया जाता है और “डोमेन नाम” आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब पता होता है जिससे इंटरनेट पर यूजर आपको सर्च करते है

सरकारी वेबसाइट के डोमेन का नाम क्या है?

सरकारी वेबसाइट के डोमेन का नाम .Gov है यह डोमेन सरकारी वेबसाइट के लिए ही होता है इसीलिए यह सरकारी वेबसाइट की पहचान होता है

आपने क्या सीखा

आज मैंने आपको Third Level Domain क्या है ? Third Level Domain कैसे प्रयोग करतें हैं, Third Level Domain के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Third Level Domain के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

6 thoughts on “Third Level Domain Kya hai? Best Complete Guide in Hindi 2024”

  1. Pingback: Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide » NS Article

  2. Pingback: Godaddy Se Domain Kaise Kharide? फायदे, Renew कैसे करे Best Guide 2022 » NS Article

  3. Pingback: E-Commerce Kya Hai? | E-Commerce Website Kaise Banaye? Best Guide 2023 » NS Article

  4. Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2023 Beginner Best Guide » NS Article

  5. Pingback: Technical SEO Kya Hai In Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: Domain Name Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top