Third Level Domain Kya hai ? Best Complete Guide in Hindi 2023

Third Level Domain Kya hai:- आज हम Third Level Domain क्या है ?, Third Level Domain कहाँ प्रयोग होतें हैं ? आदि के बारे में बात करेंगे

Third Level Domain Kya hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Third Level Domain Kya Hai ?

“Third Level Domain” जब हम किसी भी वेबसाइट के वेब एड्रेस को Right Hand Side से Left Hand Side की और पढ़ते है तब Second Level Domain के बाद dot ( . ) के पहले आने वाला लेवल Third Level Domain होता है

जैसा कि हमारी वेबसाइट के उदाहरण से समझते हैं हमारी वेबसाइट का यूआरएल www.nsarticle.com है अब यहाँ पर ये www एक Third Level Domain है क्योंकि यह Nsarticle जो कि एक Second Level Domain है उससे DNS क्रम के अनुसार बाद में आ रहा है

Third Level Domain का कहाँ प्रयोग होता हैं

अलग-अलग Organization, Websites कई तरीके से प्रयोग करते है जैसे –

Organization:- बड़े – बड़े Organizationअपनी Services के लिए अलग अलग Third Level Domain निर्धारित करती हैं इससे उन Organizationके यूजर सर्विस के अकॉर्डिंग डायरेक्ट उसी पेज पर जाते है और इससे किसी एक वेब पेज पर सारा लोड भी नहीं पड़ता है

File Transfer:- बहुत सी वेबसाइट अपने यूजर को कंटेंट डाउनलोड की सुविधा देते है इसके लिए वेबसाइट ( FTP ) सर्वर होते है जिससे यूजर बहुत आसानी से फाइल को डाउनलोड कर लेता है इसके लिए भी वेबसाइट Sub Domain का इस्तेमाल करती है फ़ाइल में Audio, Video, PDF आदि आते हैं

Service:- बहुत सी वेबसाइट अपनी सेवा के लिए सब डोमेन का इस्तमाल करता है जिसे उपयोगकर्ता सीधे पेज पर पहुँचता है

Country:- जैसे मैंने आपको Top Level Domain में बताया था कि CCTLD Top Level Domain में आते है कभी कभी ऐसा होता है कि वेबसाइट का Second Level Domain मतलब Website या Brand का नाम Third Level Domain होता है WWW को हम 4th Level Domain मानते है पर ऐसा जब होता है अगर वेबसाइट में कंट्री Based डोमेन होता है

Third Level Domain FAQ

टॉप लेवल डोमेन नेम क्या है?

“Top Level Domain” विश्व स्तर Domain होते है इन्हे सबसे ऊँचे स्तर के डोमेन कहा जाता है इनही डोमेन को Root Level Domain के बाद सबसे Highest Level Domain माना जाता है लेकिन यह डोमेन किसी एक विशेष देश से संबद्ध नहीं होते हैं

TLD को सर्च इंजन में रैंकिंग के लिए अच्छा डोमेन माना जाता है और इनको ( . ) के बाद लिखा जाता है जैसे – nsarticle.com में com एक Top Level Domain है सभी सर्च इंजन इन डोमेन्स को ज्यादा अच्छा मानते है

ऐसा नहीं है कि बाकि लेवल डोमेन अच्छे नहीं होते है लेकिन TLD की ज्यादा वैल्यू होती है

डोमेन कब बनाया गया था?

वर्ष 1985 में शुक्रवार 15 मार्च को सबसे पहले डोमेन बनाया गया जो की Symbols.com था

वेब सर्वर और डोमेन नाम क्या है?

“वेब सर्वर” आपकी वेब होस्टिंग को कहते है यही पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा डाटा स्टोर किया जाता है और “डोमेन नाम” आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब पता होता है जिससे इंटरनेट पर यूजर आपको सर्च करते है

सरकारी वेबसाइट के डोमेन का नाम क्या है?

सरकारी वेबसाइट के डोमेन का नाम .Gov है यह डोमेन सरकारी वेबसाइट के लिए ही होता है इसीलिए यह सरकारी वेबसाइट की पहचान होता है

आज मैंने आपको Third Level Domain क्या है ? Third Level Domain कैसे प्रयोग करतें हैं, Third Level Domain के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Third Level Domain” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni
Spread the love