Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai: – Titan ने SBI ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के साथ मिलकर डिजिटल घडी को लॉन्च किया है यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच है जिसका उपयोग SBI ग्राहक करके फायदा उठा सकते है यह भारत देश की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच है
आजकल कोरोना के बढ़ते हुए समय में SBI के साथ मिलकर मशहूर कंपनी टाइटन ने Contactless Payment Watch को लॉन्च किया जिसके खरीदने के बाद आप डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते है चलिए अब हम Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai के बारे में जान लेते है |
Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai?
“टाइटन Pay Yono SBI Watch” एक प्रकार की साधारण घडी है जिसके माध्यम से आप डिजिटल भुगतान कर सकते है
यह घडी Titan ( टाइटन ) कंपनी ने SBI ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के साथ मिलकर यह स्टाइलिश घडी को लॉन्च करने के बाद योनो (YONO SBI) के माध्यम से बिना रूकावट के ट्रांजैक्शन करने की सुविधा को Enable कर दिया गया है
क्योकि Titan आज घडी बनाने की सबसे दिग्गज कंपनी ने अपने 5 नए घडी मॉडल लॉन्च किया जोकि टाइटन और एसबीआई (SBI) को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट से जोड़ते है लेकिन यह सिर्फ SBI ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के कार्ड होल्डर्स के लिए काम करता है
- भारत के 12 बेस्ट शेयर मार्किट ब्लॉग हिंदी में
- भारत के 18 बेस्ट टेक्नोलॉजी ब्लॉग हिंदी में
- भारत के लाखो कमाने वाले हिंदी ब्लोग्गेर्स
इससे ज्यादा पेमेंट या भुगतान पर आपको पिन दर्ज करने की जरुरत पड़ जाती है इस वाच के अंदर सिक्योरिटी सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) चिप है चलिए अब Titan ( टाइटन ) घड़ी से पेमेंट कैसे करते यह जान लेते है
Titan ( टाइटन ) घड़ी से पेमेंट कैसे किया जाता है?
टाइटन ( Titan ) कंपनी ने डिजिटल भुगतान करने के लिए 5 घडी को लॉन्च किया जिसके माध्यम से आप नीचे बातये गए प्रोसेस से आप पेमेंट कर सकते है यह घडी से आप कॉन्टैक्टलेस पेमेंट POS मशीन पर टैप करके कर सकते है
जिसके 2000 रुपए तक का भुगतान अपने पिन को डाले बिना किया जा सकता था लेकिन इसको SBI ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) ने 5,000 रुपए तक कर दिया है क्योकि इसमें सिक्योरिटी सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) चिप लगी हुई होती है
जिसके माध्यम से भुगतान करने के लिए आप पीओएस मशीन पर Titan Pay Watch को टैप करते है और आप अपना भुगतान कर सकते है जब आप PoS मशीन के पास भुगतान करने के लिए जाते है तो आपको Titan Pay Powered Watch के ऑप्शन पर टैप करना होगा
जिसके बाद आपका कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पूरा हो जाता है
टाइटन की डिजिटल भुगतान घडियो की कीमत कितनी है?
टाइटन कंपनी की तरह से लॉन्च की गई इन 5 घडी में 3 घडी के मॉडल पुरुष के लिए और 2 घडी के मॉडल महिलाओ के लिए है जिसको खरीदने के बाद इसका उपयोग योनो ग्राहक कर सकते है टाइटन कंपनी ने यह 5 घडी अलग अलग वर्जन में लॉन्च की
पुरुष के लिए 2,995 रुपये, 3,995 रुपये और 5,995 रुपये इन घडी की कीमत है लेकिन महिलाओ के लिए 3,895 रुपये और 4,395 रुपये इस घडी की कीमत है जिसको खरीदने के लिए आपको टाइटन की वेबसाइट पर जाना होता है
10% के डिस्काउंट पर टाइटन घडी कैसे ख़रीदे?
अगर आप टाइटन की इन घडी को 10% के डिसस्कॉउंट पर खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको एसबीआई (YONO SBI) की वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको शॉप एंड ऑर्डर पर क्लिक करना है
अब आप फैशन एंड लाइफस्टाइल पर क्लिक करके टाइटन के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद जब आप इसकी घडी को खरीदने के लिए इसका पेमेंट करते है तब आप अपने पेमेंट में TITANPAY10 का कूपन कोड डालकर इस टाइटन की घड़ी पर 10% का डिसस्कॉउंट प्राप्त कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai, Titan ( टाइटन ) घड़ी से पेमेंट कैसे किया जाता है, टाइटन की डिजिटल भुगतान घडियो की कीमत कितनी है, 10% के डिस्काउंट पर टाइटन घडी कैसे ख़रीदे आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Titan Pay Yono SBI Watch Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
हाँ, यह एक बेहतर जानकारी है मुझे घडी पहनना पसंद है इसीलिए मैंने टाइटन की घडी को 10% डिसस्कॉउंट लेकर ख़रीदा है थैंक यू नितिन सोनी जी