Title Tag Kya Hai in Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2022

Title Tag Kya Hai in Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2024

Title Tag Kya Hai in Hindi – आज हम Title Tag Kya Hai?, HTML Title Tag Kya Hai ?, Heading Tag और Title Tag में क्या अंतर होता है?, Title Tag क्यों जरुरी है?, टाइटल टैग को सर्च इंजन में कैसे सर्च करें?

टाइटल टैग कहाँ दिखाई देता है?, टाइटल टैग ( SEO Friendly Title ) कैसे बनाते हैं?, वर्डप्रेस में Title Tag को कैसे सेट करें?, टाइटल टैग के क्या फायदे होते हैं?, यूनिक टाइटल टैग कैसे बनाए? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Title Tag क्या है? ज्यादातर नए ब्लॉगर टाइटल टैग लिखने में बहुत गलती करते है जिसका असर ब्लॉग की रैंकिंग पर पड़ता है जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है तब वह सबसे पहले आपका Title Tag ही दिखता है यह On Page SEO का एक महतवपूर्ण पॉइंट है

Title Tag Kya Hai in Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2022

Title Tag का उपयोग सभी ब्लॉगर को करना होता है यह एक कला होती है जोकि सभी सफल ब्लॉगर को आती है नए ब्लॉगर को यह बात समझ नहीं आती है कि गूगल के बोट्स इन Title Tag के साथ साथ बाकि चीजो को देखकर आर्टिकल के विषय का पता लगाते है

इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में Title Tag की सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे चलिए अब टाइटल टैग क्या है के बारे में जानते है

Title Tag Kya Hai? | What is Title Tag in Hindi

Table of Contents

“Title Tag” एक HTML Element होता है जिसका उपयोग वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के लिए किया जाता है टाइटल के उपयोग से विजिटर को आर्टिकल के विषय के बारे में पता चलता है

हर सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में टाइटल टैग को दिखाया जाता है इसीलिए सभी ब्लॉगर इसको बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट मानते है और अपनी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को Attractive बनाते है

जिससे उनकी पोस्ट पर सर्च इंजन से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है इसमें आपके Topic से सम्बंधित Keywords का होना जरुरी होता है

Title Tag Kya Hai in Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2022

HTML Title Tag Kya Hai ?

HTML Title Tag” एक HTML कोड होता है जिसका उपयोग वेब पेज के विषयों की टाइटल हैडिंग के रूप में किया जाता है जिससे यूजर को किसी भी वेब पेज के विषय के बारे में पता चलता है

Heading Tag और Title Tag में क्या अंतर होता है?

Title Tag किसी भी वेबसाइट के वेब पेज के विषय को दिखता है जबकि Heading Tags वेब पेज के विषय की सभी हैडिंग को एक क्रम और वैल्यू देता है हैडिंग टैग में H1 – H6 तक हैडिंग होती है

जिसमे H1 की वैल्यू सबसे ज्यादा होती है और यह केवल टाइटल टैग में उपयोग की जाती है इसके अलावा H2 – H3 – H4 – H5 – H6 तक का इसका क्रम होता है

इसके क्रम के अनुसार इन हैडिंग की वैल्यू भी कम होती जाती है और H6 हैडिंग की वैल्यू सबसे कम होती है इसमें छोटी हैडिंग बड़ी हैडिंग की Sub – Heading होती है जैसे – H3, H2 को एक Sub Headings होती है

  • Heading Tag Kya Hai?

Title Tag क्यों जरुरी है?

जब भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की बात आती है तब हर ब्लॉगर SEO पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है आजकल ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल हो गया है

ऐसे में Title Tag और मेटा डिस्क्रिप्शन का बहुत बड़ा रोल होता है क्योकि यह दोनों सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में हर यूजर को दिखाई देते है जिससे यूजर आर्टिकल रीड करना है ता नहीं यह तय करता है

साथ ही सर्च इंजन भी इसमें उपस्थित कीवर्ड के जरिये आपके आर्टिकल के विषय को समझता है यह Search Engine Result Page, Web Browser & Social Network पर दिखाई देता है

जैसे बाकि काम जैसे Internal Linking, External Linking Heading Tags, Keyword Research आदि जरुरी होते है यह टाइटल टैग भी ब्लॉगर के जरुरी हो जाता है

टाइटल टैग को सर्च इंजन में कैसे सर्च करें?

जब आप किसी क्वेरी को सर्च इंजन में सर्च करते है तब आप उसमे कुछ कीवर्ड का उपयोग करते है इन कीवर्ड से रिलेटेड बहुत सारी वेबसाइट के वेब पेज के लिंक को आपको ब्लू कलर में एक क्रम में दिखाया जाता है

कुछ वेब पेज इस क्रम में ऊपर होते है कुछ वेब पेज इस क्रम में नीचे होते है हर वेब पेज के इस ब्लू कलर के टेक्स्ट को उस वेब पेज का टाइटल टैग कहा जाता है

जब सर्च इंजन को आपके title और मेटा डिस्क्रिप्शन मे रिलेटेड कीवर्ड सर्च इंजन को मिलते है तभी वह उस वेब पेज को सही पोजीशन पर दिखता है

अगर आप टाइटल या मेटा डिस्क्रिप्शन को सही से नहीं बताते है तब सर्च इंजन आपकी ब्लॉग पोस्ट के कीवर्ड को कही से भी उठाकर वहां दिखता है इसी वजह से आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल टैग को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी हो जाता है

टाइटल टैग कहाँ दिखाई देता है?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के वेब पेज का टाइटल टैग Search Engine Result Page, Web Browser & Social Network आदि में दिखाया जाता है

टाइटल टैग ( SEO Friendly Title ) कैसे बनाते हैं?

वेबसाइट के टाइटल टैग को बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको आपके टाइटल टैग में Keyword को जोड़ना होगा इसमें आप जिस कीवर्ड को टारगेट कर रहे है आप उसका उपयोग कर सकते है इसमें आप अपने टॉपिक के मुख्य कीवर्ड का उपयोग जरुर करे
  • इसके बाद आपको आपके टाइटल टैग में नंबर्स का उपयोग करना होगा इससे यूजर का आपके वेब पेज पर आने के लिए मन करता है
  • इसके बाद आपको टाइटल टैग में टाइटल टैग की लम्बाई का भी ध्यान रखना होता है क्योकि सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में केवल 60 Characters तक ही दिखाई देता है बाकि (…) के रूप में आता है जिसको कोई भी नहीं देखता है
  • इसके साथ ही अगर आप अपने टाइटल टैग में नंबर्स को Date या Year के रूप में आप लिख सकते है तो ऐसा जरुर करे इससे यूजर को आपके के कंटेंट फ्रेश होने का पता चलता है
  • इसके बाद आपको अपने टाइटल टैग में ऐसे शब्दों का भी उपयोग करना चाहिए जिस पर यूजर सबसे ज्यादा क्लिक करते है ऐसे शब्दों को Call To Action कहा जाता है । जैसे – buy, download, watch, learn, find आदि
  • Negative Words के उपयोग से बचना चाहिए आप नेगेटिव और पॉजिटिव शब्द का उपयोग कर सकते है

Title Tag Kya Hai in Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2022

वर्डप्रेस में Title Tag को कैसे सेट करें?

अगर आप एक वर्डप्रेस यूजर है तब आपको वर्डप्रेस में बहुत प्लगइन मिल जाते है जिससे आप अपने मेटा टाइटल टैग को सेट कर सकते है इसे स्टेप By स्टेप समझते है –

  • सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन कर लेना है जिसके बाद आप प्लगइन के सेक्शन में एक प्लगइन को इनस्टॉल करना होगा जैसे – Yoast या Rank Math.
  • अब आप जब भी आर्टिकल को पब्लिश करते है तब वहां आपको इन प्लगइन के Edit आप्शन मिल जाते है जहाँ से आप अपने आर्टिकल के टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन को SEO के अनुसार लिख सकते है
  • वर्डप्रेस के WordPress Post Editor Page में ही आपको टाइटल टैग लिखने के लिए सबसे ऊपर एक टाइटल बॉक्स मिल जाता है अगर आपको SEO की सही जानकारी होती है तब आप वहां से भी अपने टाइटल टैग को आसानी से बिना किसी प्लगइन के भी लिख सकते है

Best WordPress Title Optimization Plugin List –

  • Yoast SEO Plugin
  • Rank Math SEO Plugin
  • All in SEO Plugin

टाइटल टैग के क्या फायदे होते हैं?

टाइटल टैग के फायदे निमंलिखित होते है जैसे –
  • वेबसाइट या ब्लॉग के वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंकिंग बढती है जिससे आपकी पोस्ट के सर्च इंजन रिजल्ट पेज में ऊपर आने के चांसेस बन जाते है
  • टाइटल टैग से सर्च इंजन के बोट्स आपकी ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज के विषय का पता लगा लेते है
  • अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज में अपने टारगेट कीवर्ड को लिखते है तब इससे आपकी हाई रैंकिंग होती है

Best Tips टाइटल टैग बनाते समय इन बातों को ध्यान में रखें –

टाइटल टैग बनाते समय हर ब्लॉगर को इन बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

  • अगर आपको Keyword की वैल्यू का नहीं बता है तब आप एक सफल ब्लॉगर नहीं बना सकते है आपको अपने टाइटल टैग में सही कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए
  • इसके साथ ही आपको Keyword Stuffing नहीं करनी है नहीं तो आपके टाइटल टैग की लेंथ SEO के अनुसार ज्यादा हो जाएगी एक नेचुरल तरह से अपने कीवर्ड को टाइटल टैग में डाले
  • आपका टाइटल यूजर को अच्छे से समझ में आना चाहिए साथ ही Keyword का उपयोग टाइटल के शुरू में ही कर दे यह ज्यादा अच्छा रहता है
  • इसके साथ ही आप अपने टाइटल को जितना ज्यादा आकर्षित बनायेगे इसका लाभ आपको जरुर मिलता है
  • अपने टाइटल टैग को हमेशा एक यूनिक टाइटल रखे इसके साथ ही आपको अपने कंटेंट को एक लाइन में यूजर को बताना है जिससे यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए आ जाये
  • Negative Words के उपयोग से बचना चाहिए आप नेगेटिव और पॉजिटिव शब्द का उपयोग कर सकते है

Title Tag Kya Hai in Hindi | Title Tag Kaise Likhe ? Best Guide 2022

सर्च इंजन के अनुसार टाइटल टैग की लेंथ कितनी होनी चाहिए?

अलग अलग सर्च इंजन के अनुसार टाइटल टैग की लेंथ अलग अलग होती है सर्च इंजन गूगल ने इसकी लेंथ को 60 – 65 characters तक रखा है इसके साथ ही Bing और Yahoo जैसे सर्च इंजन ने इसकी लेंथ को 65 – 70 characters तक रखा है

यूनिक टाइटल टैग कैसे बनाए?

ब्लॉगर के लिए एक यूनिक टाइटल टैग बनाना जरुरी है एक जैसे टाइटल डुप्लीकेट टाइटल कहलाते है जिससे रैंकिंग पर असर पड़ता है इसके लिए आप मैन्युअली सर्च इंजन पर एक बार चेक कर सकते है कि किस तरह के टाइटल सर्च इंजन में उपलब्ध है

Read This Articles:- 

FAQ

टाइटल में क्या लिखें?

टाइटल में सबसे पहले Focus Keyword को लिखना चाहिए इसके बाद आपको शोर्ट शब्दों में अपने आर्टिकल के विषय को लिखना है इसके बाद आप अपने ब्रांड का नाम दे सकते है

टाइटल कौन सा टैग है?

टाइटल एक HTML टैग है जिसका उपयोग Header में किया जाता है यह हमेशा H1 हैडिंग में होता है

ब्लॉग टाइटल कब तक होने चाहिए?

ब्लॉग टाइटल की लम्बाई 60 वर्ण होते है आपको पता होना चाहिए ट्विटर पर 8 – 12 शब्दों के बीच की हेडलाइंस दिखाई जाती है इसके साथ ही फेसबुक पर 12 – 14 शब्दों के बीच की हेडलाइंस दिखाई जाती है

सबसे बड़ा हेडिंग टैग कौन सा है?

सबसे बड़ा हेडिंग टैग H1 टैग होता है जिसका उपयोग हर वेब पेज में सबसे पहले केवल टाइटल टैग में ही किया जाता है यह हैडिंग टैग साइज़ में भी बाकि हैडिंग टैग्स से बड़ा होता है और इसके वैल्यू भी सभी हैडिंग टैग में सबसे ज्यादा होती है H1 टैग एक HTML हैडिंग टैग होता है

टाइटल टैग क्या है?

“Title Tag” एक HTML Element होता है जिसका उपयोग वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के लिए किया जाता है टाइटल के उपयोग से विजिटर को आर्टिकल के विषय के बारे में पता चलता है

टाइटल टैग कहां लगाना चाहिए?

टाइटल टैग का उपयोग हर वेबसाइट के वेब पेज में टाइटल के रूप में किया जाता है इसको <Head> टैग में लगाया जाता है

टाइटल टैग कैसा दिखना चाहिए?

टाइटल टैग यूजर को एकदम आकर्षित दिखना चाहिए टाइटल टैग में आपका मुख्य कीवर्ड जरुर होना चाहिए यह टाइटल के शुरू में होता है तब ज्यादा ठीक होता है साथ ही पॉवर वर्ड का उपयोग भी करे

टाइटल टैग की कितनी लेंथ होनी चाहिए?

अलग अलग सर्च इंजन में टाइटल टैग की लेंथ अलग अलग होती है सर्च इंजन गूगल के अनुसार टाइटल टैग की लेंथ को 60 से 65 characters के बीच होनी चाहिए बाकि सर्च इंजन के लिए टाइटल टैग की लेंथ 65 से 70 चरक्टेर्स तक होनी चाहिए

SEO पेज टाइटल क्या है?

जब आपके वेब पेज का टाइटल SEO के अनुसार होता है तब हम उसको SEO पेज टाइटल कहते है इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बूस्ट मिलता है

SEO टाइटल में क्या लिखना चाहिए?

SEO टाइटल में Keyword, Numbers, Power Words आदि लिखना चाहिए

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Title Tag Kya Hai?, HTML Title Tag Kya Hai ?, Heading Tag और Title Tag में क्या अंतर होता है?, Title Tag क्यों जरुरी है?, टाइटल टैग को सर्च इंजन में कैसे सर्च करें?

टाइटल टैग कहाँ दिखाई देता है?, टाइटल टैग ( SEO Friendly Title ) कैसे बनाते हैं?, वर्डप्रेस में Title Tag को कैसे सेट करें?, टाइटल टैग के क्या फायदे होते हैं?, यूनिक टाइटल टैग कैसे बनाए? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “What is Title Tag in Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top