Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi

Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi

Travel Blogger Kaise Bane: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? ट्रेवल ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करेंअगर आपके मन में यह सवाल है तब आपके लिए Nitin Soni ( itznitinsoni ) के द्वारा लिखा गया यह लेख बहुत जरुरी है आजकल घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है

नई नई जगह पर घूम कर आपको कई नई चीजों का अनुभव प्राप्त होता है इसमें आप नए नए लोगो से मिलते है जिसके बाद आपको अलग अलग लोगो के रहन सहन और रीति रिवाज़ और नई संस्कृति के बारे में पता चलता है

Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi NS Article

क्योकि आजकल Blogging हर कोई करना चाहता है ऐसे में Travel Blogger कैसे बनेका सवाल आपके मन में आता है अलग अलग जगह पर घूमने के लिए आपको Traveling की जानकारी होना जरुरी है लेकिन अगर आप Travel Blogging करना चाहते है तब आपको Blogging सीखनी होगी

Note – Blogging से सम्बंधित बहुत सारे लेख आप NS Article पर पढ़ सकते है जोकि एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर और हमारे लेखक Nitin Soni ने सभी नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए लिखे है

आप ट्रैवेलिंग से सम्बंधित बुक्स और लेख पढ़कर ट्रेवल करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ऐसे में अगर आप धूम फिर कर अथार्थ Travelling करके Travelling Blogging के माध्यम से पैसे कमा सकते है आप इसको करियर के रूप में भी ले सकते है

Blogging Kya Hai? | ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में

Table of Contents

ब्लॉग्गिंग जब कोई व्यक्ति किसी विषय की जानकारी को इंटनेट पर एक ब्लॉग बनाकर उसमे कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट के रूप में लिखकर पब्लिश करता है इसको हम हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग कहते है

Blogging में आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल ( लेख ) को पब्लिश करते रहते है इसमें अगर आपको किसी विषय की गहरी जानकारी है तब आप उसको बाकि लोगो के साथ साझा कर सकते है आप कई विषयो पर अपना ब्लॉग बना सकते है जिनको हम Blogging Nicheकहते है

Blogging करने से आप एक कंटेंट राइटर के रूप में अपना प्रोफेशन बना लेते है आप Blogging करने के लिए फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जोकि सर्च इंजन गूगल ने बनाया हैBlogger.Com का उपयोग कर सकते है अगर आप वर्डप्रेस Blogging शुरू करना चाहते है

तब इसके लिए आपको मात्र ₹3000 के न्यूनतम निवेश के साथ एक डोमेन नामऔर  होस्टिंग को खरीदना होगा जिसके बाद आप वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग को डिज़ाइनकर सकते है 

Travel Blogging Kya Hai? | ट्रेवल ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में

Travel Blogging” जब कोई ब्लॉगर ट्रैवेलिंग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैवेलिंग से सम्बंधित जानकारी को अपने लेख के माध्यम से ब्लॉग पर पब्लिश करता है उन ब्लॉगर के द्वारा की जाने वाली ब्लॉग्गिंग को Travel Blogging कहते है

इसमें ट्रेवल से सम्बंधित लेख के विषय जैसे – कहाँ ट्रेवल करना है, कैसे करना है, कब करना है आदि विषय आते है

Travel Blogging Se Paise Kaise Kamaye? | ट्रेवल ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?

ट्रेवल ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनके बारे में नीचे बताया गया है अगर आप Travel Blogging करके पैसे कमाना चाहते है तब आप इन तरीको का उपयोग कर सकते है जिसके बाद आप Travel Blogging से लाखो रुपए महीना कमा सकते है 

  • Google Adsense के माध्यम से पैसे कमाए
  • Sponsorship के माध्यम से पैसे कमाए
  • Afilliate marketing के माध्यम से पैसे कमाए
  • Backlink देकर पैसे कामना
  • ब्लॉग के माध्यम से अपनी Travel Images को बेचना
  • सोशल मीडिया के माध्यम से Travel कंटेंट को प्रमोट करना

Google Adsense के माध्यम से पैसे कमाए

यह Travel Blogging करके पैसे कमाने का सबसे पहला और बेस्ट तरीका है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग को गूगल के एड्स नेटवर्क Google Adsense से अप्रूवल कराते है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड्स दिखने लग जाती है

जब आपके ब्लॉग के यूजर आपके ब्लॉग का उपयोग करते समय आपके एड्स पर क्लिक करेंगे तब उसके पैसे आपको आपके Google Adsense अकाउंट में मिल जाते है जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते है

Sponsorship के माध्यम से पैसे कमाए

यह भी Travel Blogging करके पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग पर Sponsorship Post और एड्स को लगाते है क्योकि इसमें प्रोडक्ट या एड्स ट्रैवेलिंग से जुड़े हुए होते है ऐसे में आपकी कमाई अधिक हो जाती है

Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi

Travel Blogging के लिए हमे Sponser कैसे मिलते है?

अपनी ट्रैवेलिंग जर्नी या Travel Blogging करते समय Sponser Find करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

  • Third Party Sponser और Blogger को कंटेट करने वाले आर्गेनाइजेशन से जुड़े
  • आज ऐसी बहुत सारी Travel Related Products कंपनी है जोकि Sponsership देती है आप उनसे कंटेंट कर सकते है
  • Travel से सम्बंधित हर छोटी बड़ी कंपनी से जुड़े रहे

Afilliate marketing के माध्यम से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग यह हर ब्लॉग से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग के Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक अपनी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने यूजर को suggest करके आपके लिंक द्वारा प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते है

जिसके बाद आपको उस पर आपका तय कमिशन मिल जाता है इसके लिए आप Amazon कि Affiliate Marketing ज्वाइन कर सकते है

Backlink देकर पैसे कामना

अगर आपका ब्लॉग एक Travel Blogging के रूप में लोकप्रिय हो जाता है तब आप अपने ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग को Paid बैकलिंक के रूप में बैकलिंक है ऐसा करके आप साइड इनकम Genrate कर सकते है

ब्लॉग के माध्यम से अपनी Travel Images को बेचना

यह एक बहुत दिलजस्प काम है क्योकि इसमें आप ब्लॉग पर अपनी Travelling जर्नी में खींची गई फोटो जैसे – प्रकर्ति, लोगो की फोटो, सुन्दर जगह की फोटो आदि को खींचकर अपने ब्लॉग के माध्यम से उन फोटो को बेच सकते है

इसके अलावा भी ऐसी बहुत वेबसाइट है जो आपकी Travelling जर्नी में खींची गई फोटो को खरीद सकती है या आप एक पैकेज के रूप में लोगो को अपने द्वारा खींची गई फोटो का कॉपीराइट फ्री रूप में उपयोग कर सकते है

सोशल मीडिया के माध्यम से Travel कंटेंट को प्रमोट करना

आज सोशल मीडिया पैसे कामना का अच्छा साधन है ऐसे में आप अपने सोशल मीडिया पर ट्रेवल कंटेंट को पब्लिश या प्रमोट करके अपनी ऑडियंस बना सकते है जिसके बाद आपको कई सारी स्पोंसरशिप सोशल मीडिया के माध्यम से मिल जाती है

Best Hindi Travel Blog List in Hindi?

लोकप्रिय हिंदी Travel Blogging Blogs की लिस्ट इस प्रकार है –

  • Inditales.Com
  • Indiatravelblog.Com
  • Isharethese.Com
  • Indiaseday.Com
  • Myyatradiary.Com
  • Desitraveler.Com
  • Devilonwheels.Com
  • Tourknowledge.Com
  • Traveltalesfromindia.In
  • Lakshmisharath.Co
  • Sandeepachetan.Com
  • Safarjankari.Com

Travel Blogger Kaise Bane? | Travel Blog Kaise Start Kare? | Travel Blog Kaise Banaye?

अभी तक आपने Travel Blogging In Hindi आर्टिकल में ट्रेवल ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जाना है अब हम Travel blogging कैसे शुरू करे के बारे में बात करेंगे क्योकि ट्रेवल ब्लॉग बनाना बहुत आसान है 

Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi

इसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है जिसके बाद आप एक ब्लॉग बनाकर Professional Travel Blogging कर सकते है इसके अलावा आप नीचे बताई गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके अपना ट्रेवल ब्लॉग बना सकते है

  • क्या आपका ट्रेवल ब्लॉग्गिंग में इंटरेस्ट है
  • ब्लॉग के लिए सही डोमेन ख़रीदे
  • ब्लॉग के लिए सही Hosting का चुनाव
  • ट्रेवल ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करे

क्या आपका ट्रेवल ब्लॉग्गिंग में इंटरेस्ट है

यह Travel Blogging के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण पॉइंट है क्योकि इसमें आप अपने इंटरेस्ट को देख सकते है क्योकि अगर आपका इंटरेस्ट ट्रैवेलिंग ब्लॉग्गिंग में नहीं होगा तब आप इसमें आगे नहीं बढ़ पाएंगे

आपको अपने ट्रेवल ब्लॉग को एक पैशन के रूप में लेकर चलना है जिसके बाद आपको ट्रेवल ब्लॉग्गिंग करने में मज़ा आने लग जाता है

ब्लॉग के लिए सही डोमेन ख़रीदे

क्योकि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन नाम की जरुरत पड़ती है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर पहेचान देने के लिए डोमेन खरीदते है इसमें आप अपने डोमेन को एक टॉप लेवल डोमेन खरीद सकते है

आपका डोमेन जितना छोटा होगा उतना अधिक लोगो को आपका डोमेन और वेबसाइट याद रखने में आसानी होगी इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छे से डोमेन नाम को रजिस्टर कर सकते है

ब्लॉग के लिए सही Hosting का चुनाव

क्योकि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन नाम के बाद एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है अगर आप कम पैसो के चक्कर में आकर एक बेकार वेब होस्टिंग खरीद लेते है

तब आपको बाद में जब ज्यादा ट्रैफिक ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है तब दिक्कत आती है आप Hostinger, A2 Hosting, Cloudways से होस्टिंग ले सकते है क्योकि इनकी होस्टिंग का उपयोग मैंने किया हुआ है

ट्रेवल ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करे

जब आप होस्टिंग पर डोमेन ले लेते है तब आपको कीवर्ड रिसर्च करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश की जाने वाली सभी ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड को ढूंढ लेना है ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के लिए स्ट्रैटर्जी तैयार कर लेते है कीवर्ड रिसर्च के लिए आप SEMrush टूल का उपयोग भी कर सकते है

वेबसाइट या ब्लॉग को डिज़ाइन करके सेटअप करे

वेबसाइट को डिज़ाइन करके आप अपने ब्लॉग को एक आकर्षक लुक दे सकते है क्योकि एक ब्लॉग का डिज़ाइन उसकी पहेचान होता है वर्डप्रेस पर आप GeneratePress थीम का उपयोग भी कर सकते है

ब्लॉग पर High Quality Content या लेख पब्लिश करे

यह एक जरुरी काम है आपको अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे ब्लॉग के कंटेंट को पब्लिश नहीं करना है क्योकि सर्च इंजन गूगल और यूजर को हाई क्वालिटी कंटेंट की जरुरत होती है क्योकि एक अच्छा कंटेंट आपके ब्लॉग की जान और पहेचान है इसीलिए ब्लॉग्गिंग में Content is King होता है.

Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi

आप के ब्लॉग पर ओरिजिनल कंटेंट आपके ब्लॉग पर यूजर और सर्च इंजन के ट्रस्ट और आपके ब्लॉग की अथॉरिटी को बढ़ता है

ब्लॉग के लिए High Quality बैकलिंक बनाए

क्योकि बैकलिंक हर ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन गूगल में रैंक करने के लिए एक रैंकिंग फैक्टर होता है इसलिए आप अपने ब्लॉग पर Quality बैकलिंक को बना सकते है जिसके बाद आपके ब्लॉग का DA और PA और सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ जाती है

Travel Blogging करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स क्या है?

ट्रेवल ब्लॉग्गिंग करते समय आप निम्लिखित चीजों का ध्यान रखना जरुरी है –

  • आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना लिखते रहना है इसके साथ अपने यूजर की सभी कमैंट्स का जवाब दे
  • अपने ब्लॉग पर ट्रैवेलिंग करने की सही जानकारी लोगो के साथ साझा करके अपने ब्लॉग का ट्रस्ट बिल्ड करे
  • वेबसाइट बनाने से पहले NS Article के माध्यम से Blogging Section में जाकर ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लेख पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है

Read This Articles:- 

FAQ

क्या में बिना Travel किए Travel Blogger बन सकता हूं?

नहीं, लेकिन इसके लिए आप ट्रैवेलिंग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आप सर्च इंजन गूगल या YouTube Videos के माध्यम इनफार्मेशन ले सकते है लेकिन कुछ समय बाद आपको ट्रैवेलिंग करके जानकारी लेना अनिवार्य है

क्योकि बिना ट्रेवल किये आप ट्रेवल ब्लॉग्गिंग सही तरीके से नहीं कर सकते है

Travel Blogger का उद्देश क्या होता है?

एक ट्रेवल ब्लॉगर का उद्देश्य खुद को और अपने ब्लॉग से जुड़े यूजर या लोगो को ट्रेवल से सम्बन्धित जानकारी और अपना अनुभव देना होता है एक ट्रेवल ब्लॉगर का फ़र्ज़ है कि उसके द्वारा दी गई सभी जानकारी उपयोगी और बिल्कुल सही हो

ट्रैवल ब्लॉगर की सैलरी कितनी होती है?

एक ट्रेवल ब्लॉगर किसी के यहाँ नौकरी नहीं करता है जोकि उसकी सैलेरी के बारे में बात की जाए बल्कि यह एक प्रोफेशनल काम होता है जिसके माध्यम से एक ट्रेवल ब्लॉगर की इनकम 7,500 रुपए से 7,50,000 रुपए तक या इससे भी अधिक हो सकती है 

Travel Blogger कितने पैसे कमाते है?

एक नार्मल ट्रेवल ब्लॉगर शुरू में हर महीने के लगभग Rs25,000 कमा लेता है

ट्रेवल ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?

ट्रेवल ब्लॉग्गिंग करके आप गूगल Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, बैकलिंक बेचकर, इमेज बेचकर, स्पोंसरशिप आदि के माध्यम से कमा सकते है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Travel Blogger Kaise Bane, ट्रेवल ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?, ट्रेवल ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए, ट्रेवल ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में, Travel Blog Kaise Start Kare, Travel Blog Kaise Banaye,

Travel Blogging करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स क्या है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Travel Blogging” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

1 thought on “Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs in Hindi”

  1. Pingback: Astra Theme Review In Hindi? Best Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top