ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2024

Trust Wallet Kya Hai: – ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? आज का युग पुरी तरह से टेक्नोलॉजी का है भारत निरंत्तर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रग्रती कर रहा है अब यहाँ ट्रस्ट वॉलेट का नाम भारत में निरंतर रूप से बहुत पोपुलर होता जा रहा है ट्रस्ट वॉलेट एक तरह से एप्लीकेशन के रूप में हमारा सॉफ्टवेर वॉलेट है

जिसका उपयोग क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करने के लिए हम सभी लोग मुख्य रूप से करते है हाँ, कुछ लोग लम्बे समय तक क्रिप्टो करेंसी को स्टोर करने के लिए हार्डवेयर का उपयोग करते है लेकिन हार्डवेयर की तुलना में सॉफ्टवेर एप्लीकेशन का उपयोग करना बहुत सिंपल होता है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

अगर आप टेक्नोलॉजी के इस युग में क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करना चाहते है जिससे आप भविष्य में अच्छी ग्रोथ कर सके तो ऐसे में आपको ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग अपने क्रिप्टोकरेंसी को रखने के लिए करना चाहिए क्योकि कोई हैकर इसका कुछ नहीं बिगड़ सकता है

यह पुरी तरह से आपके हाथो में आपके वॉलेट की सुरक्षा 12 रिकवरी वर्ड्स को देकर देता है चलिए अब हम साधारण भाषा में समझेंगे कि ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? 

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? ( हिंदी में )

Table of Contents

मोबाइल के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी का आदान प्रदान या स्टोर करने के लिए डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग होता है क्योकि यह एक डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन है इसीलिए इसमें अपने डाटा का उपयोग केवल आप कर सकते है

यहाँ कंपनी के मालिक या किसी अन्य थर्ड पार्टी के साथ आपके डाटा को शेयर नहीं किया जा सकता है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करने वाले अन्य एप्लीकेशन ( वाज़िर्क्स आदि ) एक सेंट्रलाइज एप्लीकेशन होते है जिनका डाटा कंपनी के मालिक के पास होता है

ऐसे में यह सुरक्षा के लिए उचित नहीं होता है उदहारण के लिए, मान लेते है अगर किसी देश की सरकार सेंट्रलाइज एप्लीकेशन से यह डाटा मांगती है कि देश में कितने लोगो ने कितनी क्रिप्टोकरेंसी रखी है तो यह सेंट्रलाइज एप्लीकेशन सरकार को यह डाटा देंगी

लेकिन एक डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन से अगर आपका डाटा माँगा लिया जाए तो उनके पास कुछ नहीं मिलेगा यह सिक्यूरिटी को सबसे मजबूत बना देता है

हम सभी लोगो को इसके सुरक्षित होने के लिए यह भी बता देते है कि अगर कोई यूजर ट्रस्ट वॉलेट का लॉग इन पासवर्ड भूल जाता है तो उसके बाद वह अपने ट्रस्ट वॉलेट को किसी भी अन्य माध्यम से एक्सेस नहीं कर सकता है

यहाँ आपको अपने पस्वोर्ड को तोड़ने का भी कोई आप्शन नहीं मिलता है यह सभी चीजे इसको अत्यधिक सिक्योर बनाती है यह वॉलेट 40 से अधिक ब्लॉकचैन से मिलकर काम करता है इसमें आप अपने कॉइन को रिसीव और सेंड करने के लिए एक एड्रेस लिंक बना लेते है

जिसको आप किसी भी एक्सचेंज में डालकर उसके माध्यम से अपनी डिजिटल करेंसी को सेंड और रिसीव कर सकते है सिक्यूरिटी के लिए आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज Binance खुद इस ट्रस्ट वॉलेट को पूरी तरह से सुरक्षित समझता और सपोर्ट करता है

यह ट्रस्ट वॉलेट यूजर के फण्ड को ब्लॉकचैन पर सेव रखता है जिसका सम्पूर्ण यूजर के पास कण्ट्रोल होता है इसमें यूजर की किसी भी निजी इनफार्मेशन नहीं माँगा जाता है लेकिन आप ट्रस्ट वॉलेट टोकन को होल्ड करके इसको माफ़ भी करवा सकते है

नोट – ऐसी स्थिति से हम लोगो को हमेशा बचना चाहिए क्योकि ऐसा होना पर आप हमेशा के लिए अपने ट्रस्ट वॉलेट में उपलब्ध क्रिप्टोकरेंसी को खो सकते है

ट्रस्ट वॉलेट का मुख्य फीचर क्या है?

ट्रस्ट वॉलेट का मुख्य रूप से उपयोग क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने, क्रिप्टोकरेंसी का लेंन देन में सबसे अधिक किया जाता है इस डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से आप 1 लाख 60 हजार से भी अधिक तरह के क्रिप्टोकरेंसी का लेन देन कर सकते है

अथार्थ इसके माध्यम से बिटकॉइन, Ethereum, रिप्पल जैसी 1 लाख 60 हजार से भी अधिक तरह के डिजिटल कॉइन मिल जायेंगे जिनको आप लेंन देन कर  सकते है इसका उपयोग करना पुरी तरह से मुफ्त और सुरक्षित है

ट्रस्ट वॉलेट को हमेशा सिक्योर रखने के लिए क्या करना चाहिए?

सिक्यूरिटी के मामले में ट्रस्ट वॉलेट पुरी तरह से सुरक्षित है लेकिन इसकी सिक्यूरिटी पुरी तरह से आपके हाथो में होती है जिसके लिए आप कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बातें का हमेशा ध्यान रखते है जो आपके ट्रस्ट वॉलेट को सिक्योर रखने के लिए महत्वपूर्ण होती है –

  • आपको हमेशा अपने ट्रस्ट वॉलेट रिकवरी Phrase वर्ड को सुरक्षित रखना होता है क्योकि हर बार आपको ट्रस्ट वॉलेट में लॉग इन होने के लिए इन रिकवरी Phrase वर्ड की जरुरत मुख्य रूप से होती है
  • ट्रस्ट वॉलेट रिकवरी Phrase वर्ड को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करे

हमे ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग क्यों करना चाहिए?

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करने के लिए आप कई सारे मुख्य कारण को अपना आधार बना सकते है –

  • यह ट्रस्ट वॉलेट पुरी तरह से सुरक्षित वॉलेट है जिसमे आप अपने क्रिप्टो करेंसी को स्टोर कर सकते है
  • इसका उपयोग करना बहुत आसान है इसीलिए आज हर उपयोगकर्ता केवल पढ़कर इसका अच्छे से उपयोग करना सीख जाता है
  • ट्रस्ट वॉलेट अपने उपयोगकर्ताओ से किसी भी प्रकार की कोई निजी इनफार्मेशन नहीं लेता है
  • इसका उपयोग करना हर उपयोगकर्ता के लिए बिल्कुल मुफ्त और सुरक्षित है आप अपने एंड्राइड और IOS दोनों में इसके मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है
  • ट्रस्ट वॉलेट का डाटा यूजर के सिवा कोई एक्सेस नहीं कर सकता है ट्रस्ट वॉलेट का सम्पूर्ण कण्ट्रोल आपके हाथो में रहता है
  • ट्रस्ट वॉलेट में आप अपने वॉलेट का बैकअप करके उसको पुनप्राप्त कर सकते है
  • इसमें ट्रस्ट वॉलेट लेंन देन के ऊपर एक गैस फीस अथार्थ शुल्क लेता है
  • इसमें 1 लाख 60 हजार से भी अधिक ब्लॉकचैन का सपोर्ट मिलता है जिनको आप खरीद, बेच और स्टोर कर सकते है

ट्रस्ट वॉलेट क्रिप्टोकरेंसी के लिए कैसे काम करता है?

ट्रस्ट वॉलेट क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वॉलेट के रूप में काम करता है जब नए नए लोग क्रिप्टोकरेंसी को समझकर उनमे इन्वेस्ट करना चाहते है तो ऐसे लोग क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करने के लिए ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग एक सिक्योर वॉलेट के रूप में करतें है

अगर आप चाहते है कि आप डिजिटल कॉइन को एक से दुसरे में अदला बदली कर ले तो आप डिजिटल कॉइन को यहाँ से अन्य डिजिटल कॉइन में एक्सचेंज कर सकते है

ट्रस्ट वॉलेट में अपना अकाउंट कैसे बनाएं? ( मात्र कुछ बेसिक स्टेप के साथ )

ट्रस्ट वॉलेट में अपना अकाउंट बनाने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताये गए सभी कदम को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें जिससे आप ट्रस्ट वॉलेट में अपना अकाउंट में सफलतापूर्वक सफल हो सके –

पहला कदम – आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में ट्रस्ट वॉलेट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप एंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर और आइफ़ोन में ऐप स्टोर का उपयोग करते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

दूसरा कदम – अब आपको अपने मोबाइल डिवाइस में इस ट्रस्ट वॉलेट डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन को ओपन करना है अब आप यहाँ Get Started पर क्लिक करते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

क्योकि आप एक नए यूजर है इसीलिए आपको यहाँ I Don’t Have a Wallet के ऊपर क्लिक करना है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

तीसरा कदम – अब आप यहाँ अपनी सिक्यूरिटी के लिए 6 डिजिटल के पासवर्ड को क्रिएट करना होगा जिसके लिए आपको CREATE PASSCODE में 6 डिजिटल के पासवर्ड को भरना है अब आप दुबारा वही पास कोड डालकर इसको Confirm कर देंगे

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

चौथा कदम – अब आपको यहाँ से अपने Secret Phrase Backup सेक्शन में Back Up Manually के ऊपर क्लिक कर देंगे

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

पांचवा कदम – अब आपसे ट्रस्ट वॉलेट तीन मुख्य रूप से महत्वपूर्ण बातो को बताएगा जिनको आप पढ़ सकते है पढने के बाद आपको तीनो बॉक्स को चेक करना है जब आप इतना काम कर लेंगे तो आपको नीचे दिए Continue के बटन के ऊपर एक क्लिक करना है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

यह तीन महत्वपूर्ण पॉइंट्स इस प्रकार है कि –

If I loss my secret phrase, my fund will be lost forever.

हिंदी में अनुवाद – यदि मैं अपना गुप्त वाक्यांश खो दूं, तो मेरा कोष हमेशा के लिए नष्ट हो जाएगा अथार्थ अगर कोई यूजर अपने Secret Phrase को खो देता है तो उसका उसका वॉलेट, कोष या फण्ड हमेशा के लिए पुरी तरह से नष्ट हो जायेगा फिर आप कुछ नहीं कर सकते है

If I expose or share my secret phrase to anybody, my funds can get stolen.

हिंदी में अनुवाद – यदि मैं अपनी गुप्त बात किसी के सामने उजागर या साझा करूँ तो मेरा धन चोरी हो सकता है। साधारण शब्दों में, अगर आप अपने Secret Phrase को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करते है

तो आपके वॉलेट में उपस्थिति फण्ड चोरी भी हो सकता है ऐसे में आप कुछ नहीं कर सकते है इसीलिए हमेशा अपने Secret Phrase को संभालकर और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केवल आपकी है

Trust Wallet support will never reach out to ask for it.

हिंदी में अनुवाद – ट्रस्ट वॉलेट समर्थन इसके लिए पूछने के लिए कभी नहीं पहुंचेगा। अथार्थ मुख्य रूप से ट्रस्ट वॉलेट भविष्य में कभी भी किसी उपयोगकर्ता से पूछने के लिए कभी नहीं पहुंचेगा इसीलिए आपको हमेशा ध्यान रखना है कि ट्रस्ट वॉलेट आपके सिक्यूरिटी को पुरी तरह से आपके हाथ में देता है

छठा कदम अब यहाँ यह ट्रस्ट वॉलेट आपको आपके कुछ 12 कीवर्ड देगा जो आपके अकाउंट को हमेशा आपके द्वारा एक्सेस करने के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

सभी यूजर इनको अपनी किसी डायरी, नोटबुक, डिजिटल नोट्स या अन्य सुरक्षित जगह नोट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते है इसको आप यहाँ कॉपी पर क्लिक करके कॉपी कर सकते है नोट करने के बाद आपको Continue के ब्लू बटन पर क्लिक कर देना है

नोट – अगर आप इन 12 कीवर्ड को किसी कारण से भूल या खो देते है तो आपका अकाउंट पुरी तरह से नष्ट हो जायेगा जिसके बाद आपका उसमे स्थित क्रिप्टोकरेंसी और पैसा पुरी तरह ख़तम हो जायेगा   

सातवा कदम अब आपको यहाँ Verify Recovery Phrase अपने 12 कीवर्ड को उनके क्रम अनुसार यहाँ क्रम में लगाना है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

जिसके बाद आप अपने ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट को पुरी तरह से Create कर लेते है

अब आपको यहाँ Push Notification को Enable करने का आप्शन मिलेगा जिसको चालू करके आप हर किसी एक्टिविटी के नोटिफिकेशन को रिसिव कर सकते है इसके लिए आप यहाँ ब्लू कलर के Enable बटन पर क्लिक कर देतें है

क्रिप्टो करेंसी को ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से ट्रान्सफर कैसे करें?

क्रिप्टो करेंसी को ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से ट्रान्सफर किया जा सकता है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए साधारण स्टेप्स का उपयोग मुख्य रूप से कर सकते है –

पहला कदम – सबसे पहले आपको अपने ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करके उसमे जिस भी क्रिप्टोकरेंसी को जोड़ना यह ऐड करना है उसके ऊपर क्लिक करना होगा लेकिन उससे पहले आपको यहाँ ऊपर दिए Toggle Sign के ऊपर क्लिक करके सर्च में उस क्रिप्टोकरेंसी के नाम को सर्च करना होगा

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

( उदहारण के लिए हम DAI अथार्थ DAI STABLECOIN को सर्च करतें है यह हम POLYGON का Find करेंगे अब यहाँ से इस POLYGON के DAI को ENABLE कर देना है जिसके बाद यह आपके एप्लीकेशन में होम पेज पर दिखाई देगा

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

दूसरा कदम – अब आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे क्योकि यहाँ से आपको DAI जोड़ना अथार्थ Receive करना है तब आप यहाँ दिए रिसीव ( Receive ) के बटन के ऊपर क्लिक करके यहाँ से अपने एड्रेस लिंक या कोड को कॉपी कर लेते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

जिसके लिए आप यहाँ Copy के ऊपर क्लिक करते है ध्यान रहे आप यहाँ से Scanner का उपयोग भी इस DAI क्रिप्टोकरेंसी को जोड़ना के लिए कर सकते है लेकिन हम केवल Receive कोड का उपयोग करेंगे

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

तीसरा कदम – अब आप इस कॉपी किये गए कोड को अपने उस मेम्बर को भेजेंगे जिसके माध्यम से आप जुड़ रहे है लेकिन उससे पहले आपको उसको अपने मेटा फ़ोर्स प्लान के अनुसार पेमेंट भेजना होगा यह सबसे बेस्ट आप्शन होता है

लेकिन आपके पास पहले से अगर किसी एक्सचेंज में POLYGON के DAI है तो आप वहां से भी अपने इस ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट में क्रिप्टोकरेंसी को ट्रान्सफर कर सकते है जिसके लिए भी आप इसी रिसीव एड्रेस का उपयोग करते है

उदहारण के लिए, हम बिनांस का उपयोग करते है जहाँ आप इस Copy किये गए रिसीव एड्रेस को पेस्ट करके वहां से क्रिप्टोकरेंसी को सेंड करते है

चौथा कदम – अब अगर आप जिस मेम्बर के माध्यम से जुड़ रहे है उससे आप क्रिप्टो करेंसी ले रहे है तो कुछ समय बाद आपके ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट में यह क्रिप्टोकरेंसी ऐड हो जायेगी

क्या हर क्रिप्टोकरेंसी का रिसीव और सेंड एड्रेस एक होते है?

नहीं, हर क्रिप्टोकरेंसी का एड्रेस, रिसीव और सेंड एड्रेस अलग अलग होता है आप किसी अलग क्रिप्टोकरेंसी के रिसीव या सेंड एड्रेस को कॉपी करके किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को ट्रान्सफर नहीं कर सकते है

आपको जिस क्रिप्टोकरेंसी को ट्रान्सफर करना है उसी के रिसीव या सेंड एड्रेस को कॉपी करके अपने एक्सचेंज के माध्यम से उस क्रिप्टोकरेंसी को सेंड करना है उदहारण के लिए, अगर आपको बिटकॉइन ट्रान्सफर करना है

तो आप बिटकॉइन के ही रिसीव एड्रेस को कॉपी करेंगे जिसके बाद भी आप अपने एक्सचेंज में जाकर बिटकॉइन को ट्रान्सफर कर सकते है

नोट – ध्यान रहे अलग क्रिप्टोकरेंसी अगर आप अलग कॉइन के रिसीव एड्रेस को कॉपी करके भेजेंगे तो आप अपने क्रिप्टोकरेंसी को हमेशा के लिए खो देंगे

ट्रस्ट वॉलेट में टोकन या कॉइन कैसे ऐड करते है?

ट्रस्ट वॉलेट में अगर आप होम में किसी कॉइन को जोड़ना होता है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये हुए कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो करते है लेकिन नए यूजर के अकाउंट में डिफ़ॉल्ट रूप से बिनांस, बिटकॉइन और एथिरियम ऐड होता है

किसी भी कॉइन का टोकन को अपने ट्रस्ट वॉलेट में ऐड करने के लिए सबसे पहले आप अपने ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करते है जिसके बाद आप ऊपर राईट साइड में दिए Toggle Sign पर टैप करते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

 

इसके बाद आपको यहाँ सर्च बॉक्स में उस कॉइन के नाम को सर्च करना है जिसको आप यहाँ जोड़ना चाहते है अब सर्च लिस्ट में आपको उस कॉइन या टोकन के नाम से सामने दिए बटन पर क्लिक करके उसको Disable से Enable कर देते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

इसके बाद आपका यह कॉइन का टोकन आपको आपकी होम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा

भारत में क्या ट्रस्ट वॉलेट सुरक्षित है?

यह सौ प्रतिशत सुरक्षित है, भारत के लोग जब किसी एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो उसमे सबसे पहले उस मोबाइल एप्लीकेशन की सुरक्षा को देखा जाता है लेकिन अगर आप इसका उपयोग करते है तो यह आपके लिए पुरी तरह से सुरक्षित होगा

यहाँ आपको किसी भी तरह से आपको अपना कोई निजी डाटा ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, पर्सनल डिटेल्स देने की जरुरत नहीं होती है बस यह आपको 12 रिकवरी वर्ड्स देगा जिनको आप सुरक्षित रखेंगे

क्योकि हर बार आपके वॉलेट को एक्सेस करने के लिए यह वर्ड महत्वपूर्ण है इनके बिना आप अपने वॉलेट को लॉग आउट होने पर लॉग इन नहीं कर सकते है दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज बिनांस खुद ट्रस्ट वॉलेट को सपोर्ट करता है

क्या हम ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करते है? ( सच्चाई? )

हाँ, बिल्कुल हमारे लेखक नितिन सोनी खुद इस सिक्योर ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग मेटा फौर्स प्रोग्राम और क्रिप्टोकरेंसी को रखने के लिए करते है हम इसका उपयोग सबसे अधिक मेटा फौर्स के प्रोग्राम से डेली पैसे कमाने के लिए करते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

अगर आपको भी हमारी तरह रोजाना एक अच्छी इनकम करनी है तो आप हमारे इस प्रोग्राम से सम्बंधित सभी लेखो को पढ़ सकते है बस आपको हमारे साथ जुड़े रहना है और हम आपको सब कुछ बताएँगे?

All Meta Force Articles Serious Parts: –

Read More Articles: – 

आपके मन के कुछ सवाल

क्या क्रिप्टोकरेंसी के लिए ट्रस्ट वॉलेट सुरक्षित है?

हाँ, क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर रखने के लिए ट्रस्ट वॉलेट पुरी तरह से सुरक्षित होता है जो ऑनलाइन काम करता है इसमें किसी भी प्रकार की निजी इनफार्मेशन यूजर से नहीं लिया जाता है जिससे यह पुरी तरह सुरक्षित बना जाता है

यहाँ आपको 12 रिकवरी वर्ड दिए जातें है जिनकी सुरक्षा केवल आपके हाथो में होती है

ट्रस्ट वॉलेट को पैसे प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

मुख्य रूप से ट्रस्ट वॉलेट मैं पैसे देखने में आपको केवल कुछ मिनटों का समय लग सकता है आप इसको 1 या 2 मिनट बोल सकते है लेकिन कभी कभी यहाँ पैसे दिखाने में 20 मिनट का समय लग जाता है

ट्रस्ट वॉलेट के मालिक कौन है? यह किस देश का है?

ट्रस्ट वॉलेट टेक्नोलॉजी के मालिक Viktor Radchenko जी है जो अमेरिका के रहने वाले है यह ट्रस्ट वॉलेट टेक्नोलॉजी अमेरिका देश से सम्बंधित है

ट्रस्ट वॉलेट में कितना चार्ज लगता है?

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करना बिल्कुल फ्री अथार्थ मुफ्त है यहाँ किसी भी कार्य के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है

फ़ोन खो जाने या ख़राब हो जाने पर ट्रस्ट वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी का क्या होगा?

अगर आपका मोबाइल फ़ोन किसी कारण से खो, टूट और ख़राब हो जाता है तो ऐसे में आपके ट्रस्ट वॉलेट की क्रिप्टोकरेंसी को आप दुबारा प्राप्त कर सकते है लेकिन आपके पास आपके सभी रिकवरी वर्ड्स होने चाहिए

जिसको आप दुबारा ट्रस्ट वॉलेट एप्लीकेशन को नए फ़ोन में इनस्टॉल करके इन रिकवरी वर्ड्स के माध्यम से अपने वॉलेट को दुबारा एक्सेस कर सकते है

मैं अपने ट्रस्ट वॉलेट से पैसे कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

आप अपने ट्रस्ट वॉलेट से डायरेक्ट पैसे नहीं निकल सकते है क्योकि यहाँ क्रिप्टोकरेंसी को आप सबसे पहले अपने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के पास भेजते है जहाँ से आप पैसो को सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है

क्या ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टोकरेंसी को बेचा जा सकता है?

आप ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से केवल क्रिप्टोकरेंसी का लेन देन कर सकते है यहाँ आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते है यहाँ आपको क्रिप्टोकरेंसी को बेचने के लिए Sell का आप्शन मिलता है जिसके माध्यम से यह संभव है

क्या ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टोकरेंसी को ख़रीदा जा सकता है?

हाँ, इसके लिए आपको यहाँ Buy का आप्शन देखने को मिलता है जिसके माध्यम से यह संभव है

Note – हमारे साथ मेटा फाॅर्स बिज़नस को करने के लिए आप हमे Instagram पर Direct Message कर सकतें है हमने अपने Instagram का लिंक आपको नीचे दिया है –

एनएस आर्टिकल Instagram ऑफिसियल लिंक = क्लिक करें?

आपने क्या सीखा

इस उपयोगी लेख में हमने अपने यूजर को ट्रस्ट वॉलेट एप्लीकेशन के बारे में कुछ विशेष इनफार्मेशन को बताया है जो आपके ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करने के लिए एक सही गाइड के रूप में कार्य करता है

मुझे उमीद है कि आप सभी को ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

8 thoughts on “ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2024”

  1. Pingback: मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने? 1 करोड़ + इनकम कैसे करें? ( पार्ट 14 ) Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमाए? सब कुछ समझा दूंगा ( पार्ट 11 ) Best Guide 2023 » NS Article

  3. Pingback: मेटा फाॅर्स का फ़ोर्स कॉइन क्या है? भविष्य में क्या करना चाहिए? ( पार्ट 19 ) Best Guide 2023 » NS Article

  4. Pingback: नए लोगो के लिए मेटा फोर्स प्रश्न - उत्तर? मेटा फोर्स बिज़नस ( पार्ट 23 ) Best Guide 2023 » NS Article

  5. Pingback: मेटा फाॅर्स में पैसे इन्वेस्ट क्यों करें? Full Review ( पार्ट 22 ) Best Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: Smart Contract Kya Hai? डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट मेटा फोर्स स्पेशल ( पार्ट 25 ) Best Guide 2023 » NS Article

  7. Pingback: Meta Force Coin Price Hindi? ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन ) Best Guide 2023 » NS Article

  8. Pingback: Decentralized Meaning In Hindi? डिसेंट्रलाईज़ेड मेटा फोर्स ( पार्ट 26 ) Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top