Video Marketing Kya Hai? प्रकार, फायदे, कैसे करे Best Complete Guide 2023

Video Marketing Kya Hai? प्रकार, फायदे, कैसे करे Best Complete Guide 2024

Video Marketing Kya Hai: – आ गए सभी लोग? वीडियो मार्केटिंग क्या है? क्या आप Video Marketing के बारे में जानना चाहते है क्या आपको इस कहावत के बारे में पता है कि “जो दिखता है वो बिकता है” यह मार्केटिंग के लिए होती है

आज के इंटरनेट के इस युग में डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, आदि के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग करने बहुत फायदेमंद हो गया है ऐसे में वीडियो के माध्यम से की जाने वाली मार्केटिंग सबसे अधिक लोकप्रिय है Video Marketing Kya Hai? प्रकार, फायदे, कैसे करे Best Complete Guide 2023

क्योकि इसमें आप वीडियो के रूप में अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करते है ऐसे में आजकल सभी लोगो को वीडियो कंटेंट देखना पसंद होता है क्योकि वीडियो को हर व्यक्ति अपने इंटरेस्ट के अनुसार पूरा देखता है

इसीलिए सभी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में से Video Marketing सभी अच्छी मानी जाती है इसीलिए आज मैं आपको Video Marketing के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम Video Marketing Kya Hai के बारे में जान लेते है

Video Marketing Kya Hai? | वीडियो मार्केटिंग क्या है हिंदी में

Table of Contents

Video Marketing” जब कोई व्यक्ति अपने किसी बिज़नेस, प्रोडक्ट, सर्विस या सेवाओं का वीडियो कंटेंट बनाकर उसको वीडियो के माध्यम से इस उद्देश्य से प्रमोट करता है जिससे उस व्यक्ति को उसके बिज़नेस में लाभ हो इस बिज़नेस मार्केटिंग स्ट्रैटर्जी को हम Video Marketing कहते है

ऐसे वीडियो कंटेंट को मुख्य रूप से Video Publishing Platform YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat लोकल एरिया डिजिटल चैनल, अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट के रूप में प्रमोट किया जाता है जिसके बाद उस बिज़नेस का प्रॉफिट बढ़ता है

Video Marketing Kya Hai? प्रकार, फायदे, कैसे करे Best Complete Guide 2023

वीडियो मार्केटिंग में मुख्य रूप से इंगेजमेंट का रोल होता है वीडियो कंटेंट के लिए 90% कस्टमर मानते है कि वीडियो कंटेंट हर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर के लिए जरुरी होता है इसीलिए आजकल लगभग हर बड़ा या छोटा ब्रांड अपने प्रोडक्ट और बिज़नेस की Video Marketing जरूर करता है

Video Marketing कितने प्रकार की होती है? | Types Of Video Marketing in Hindi?

अगर आप Video Marketing करना चाहते है तो आपको सबसे पहले वीडियो मार्कटिंग के प्रकार को समझना होगा जिसके बाद आप वीडियो मार्केटिंग की सभी स्ट्रैटर्जी को अच्छे से समझ सकते है Video Marketing मुख्य रूप से कई प्रकार की होती है जैसे –

  1. 360 डिग्री वीडियो
  2. डेमो वीडियो
  3. ब्रांड वीडियो
  4. इवेंट वीडियो
  5. वेबिनार वीडियो या लाइव वीडियो
  6. शिक्षा सम्बन्धी या एजुकेशनल विडियो
  7. इंटरव्यू वीडियो
  8. एक्सप्लेनेर वीडियो
  9. केस स्टडी वीडियो
  10. एनिमेटेड वीडियो
  11. AR वीडियो (Augmented Reality)
  12. Customer Testimonial Videos

360 डिग्री वीडियो – यह Video Marketing की ऐसी स्ट्रैटर्जी होती है जिसमे आप चारो तरफ देख सकते है यह किसी भी जगह का Real में अहसास करने का सबसे अच्छा तरीका होता है

डेमो वीडियो – यह किसी प्रोडक्ट के काम करने की स्ट्रैटर्जी को वीडियो कंटेंट के रूप में रिकॉर्ड करता है जिसके हम डेमो वीडियो कहते है यह आपके बिज़नेस या प्रोडक्ट पर कस्टमर का ट्रस्ट करने के लिए सबसे उपयोगी Video Marketing स्ट्रैटर्जी होती है

इसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट के उपयोगी होने के बारे में सही लोगो को जानकारी देते है जिसको इंटरनेट पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु वीडियो कहते है

ब्रांड वीडियो – यह Video Marketing स्ट्रैटर्जी किसी भी छोटे या बड़े ब्रांड को उसके प्रोडक्ट, सर्विस या सेवाओं के ब्रांडिंग करने के लिए बनाई जाती है जिसका उपयोग वह ब्रांड या कंपनी अपने सभी एड्स को कस्टमर को दिखाने के लिए करते है

इवेंट वीडियो – जब आप किसी इवेंट, फेस्टिवल, वेबिनार या समारोह की जानकारी को सभी लोगो को देने के लिए उसकी वीडियो बनाकर वीडियो मार्केटिंग के लिए कार्य करते है आपके द्वारा किया गया यही काम इवेंट Video Marketing स्ट्रैटर्जी कहलाता है

वेबिनार वीडियो या लाइव वीडियो – यह बहुत अधिक पॉपुलर Video Marketing स्ट्रैटर्जी है क्योकि इसमें आप किसी वेबिनार को Live मर्केटिंग करने के लिए यूजर को दिखाते है जिसके माध्यम से आप किसी प्रोडक्ट या जानकारी को लोगो के साथ वीडियो कंटेंट के रूप में साझा करते है

इस में आप अपने वीडियो से जुड़े लोगो या कस्टमर के साथ लाइव QnA भी कर सकते है

शिक्षा सम्बन्धी या एजुकेशनल विडियो – इस तरह की वीडियो स्ट्रैटर्जी में आप शिक्षा या एजुकेशन से सम्बंधित कंटेंट वीडियो को लोगो या यूजर ( स्टूडेंट्स ) के साथ साझा करते है

इंटरव्यू वीडियो – यह मार्केटिंग वीडियो स्ट्रैटर्जी हर बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसमें आप अपने नए कस्टमर का ट्रस्ट अपने ऊपर बनाने के लिए अपने पुराने कस्टमर से अपने लिए रिव्यु वीडियो में दिखाकर उसकी मार्केटिंग करते है

यह एक तरह से इंटरव्यू Video Marketing स्ट्रैटर्जी के रूप में होते है इसमें आप अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस से सम्बंधित इन्फ्लुएंसर को कॉन्टैक्ट करके इंटरव्यू लेते है क्योकि कस्टमर ही कस्टमर की बात को सच मानता है

एक्सप्लेनेर वीडियो – यह किसी भी बिज़नेस या प्रोडक्ट को लोगो या कस्टमर के सामने एक्सप्लेन करने के उद्देश्य से बनाई जाती है जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से आपके बिज़नेस या प्रोडक्ट से सम्बंधित सभी ऑडियंस का ध्यान अपने ऊपर खींचने का होता है

क्योकि यह एक तरह की प्रजेंटशन वीडियो होती है इसीलिए यह आपके बिज़नेस व प्रोडक्ट से सम्बंधित कस्टमर की सभी प्रॉब्लम को solve करती है जिसके बाद यूजर या कस्टमर की समास्या का समाधान उसको मिल जाता है

केस स्टडी वीडियो – यह एक तरह से किसी भी फैक्ट के बारे में केस स्टडी वीडियो हो सकती है इसका उपयोग किसी प्रोडक्ट को उपयोग करने के बारे में यूजर के केस स्टडी के रूप में सभी जयादा महत्वपूर्ण होती है

क्योकि ऐसा करने से आप यूजर को उस प्रोडक्ट को उपयोग करने के लिए यूजर को आकर्षित करते है यह एक तरह की How To Use स्ट्रैटर्जी होती है

एनिमेटेड वीडियो – यह भी वीडियो मार्केटिंग की स्ट्रैटर्जी में सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है क्योकि इसमें आप अपनी वीडियो में एनिमेटेड ( काटून ) के रूप में लोगो या यूजर को दर्शय दिखाते है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित कर सकते है

AR वीडियो (Augmented Reality) – यह वीडियो स्ट्रैटर्जी किसी भी बिज़नेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सबसे बेस्ट होती है क्योकि इसमें आप उस बिज़नेस या प्रोडक्ट का उपयोग करने पर यह आपको कैसे दिखेगा यह अपने यूजर को दिखा सकते है

Customer Testimonial Videos – यह भी बिज़नेस के लिए एक बेस्ट स्ट्रैटर्जी होती है क्योकि इसमें आप अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए एड्स वीडियो के रूप में एक Testimonial वीडियो बना सकते है

जिसमें आप कम समय में आपके प्रोडक्ट का उपयोग करने के लिए अपने यूजर के लिए एक टेस्ट वीडियो कंटेंट बनाते है जिससे आपके बिज़नेस या प्रोडक्ट पर अधिक से अधिक लोगो का ट्रस्ट बिल्ड हो सकते 

मार्केटिंग के लिए वीडियो कैसे बनाते है? | Marketing Ke Video Kaise Banaye?

मार्केटिंग करने के लिए वीडियो बनाने के लिए आप नीचे बताये गई स्ट्रैटर्जी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है 

  • अपने बजट को पता करे
  • वीडियो मार्केटिंग के लिए अपने Goal तैयार करे
  • बिज़नेस की वीडियो मार्केटिंग के लिए टारगेट ऑडियंस का पता लगाए
  • वीडियो पब्लिशिंग का समय निर्धारित करे
  • अपलोड करने वाले प्लेटफार्म का चैनल का चुनाव करना
  • वीडियो कंटेंट के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना
  • कैमरा और शूटिंग का सेटअप करके वीडियो क्रिएट करना
  • कंटेंट बनाकर एडिटिंग करना
  • वीडियो को मार्केटिंग के लिए अपलोड करने के लिए दे देना है

अपने बजट को पता करे

यह काम आपको Video Marketing के लिए सबसे पहला महत्वपूर्ण काम है क्योकि मार्केटिंग एक ऐसा काम है जिसमे आपका पैसा पानी की तरह बहकर खर्च हो जाता है इसीलिए आपको सबसे पहले अपने बजट को जानना है

वीडियो मार्केटिंग के लिए अपने Goal तैयार करे

जब आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करके Video Marketing करना चाहते है तब आपको अपने Goal को तैयार करना है क्योकि आपके बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए बनाया गया एक सही प्लान आपके बिज़नेस को सफल बनाता है

बिज़नेस की वीडियो मार्केटिंग के लिए टारगेट ऑडियंस का पता लगाए

जब आपको अपने बिज़नेस के लिए Video Marketing का बजट पता चल जाता है तो आपको अपनी टारगेट ऑडियंस कौन सी है इस बात का पता लगाना है इसके लिए आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट से सम्बंधित Niche की पहचान कर सकते है

वीडियो पब्लिशिंग का समय निर्धारित करे

यह काम किसी भी Video Marketing के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि किसी भी वीडियो मार्केटिंग के पब्लिश होने का समय उस वीडियो के वायरल होने या अधिक से अधिक व्यूज उस वीडियो कंटेंट के पब्लिश होने पर आने के लिए मुख्य रूप से जरुरी होता है

अपलोड करने वाले प्लेटफार्म का चैनल का चुनाव करना

जब आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वीडियो कंटेंट बनाना चाहते है तो उससे पहले आपको उस यूट्यूब चैनल या प्लेटफार्म का चुनाव करना होगा जिस पर आपको अपनी वीडियो को अपलोड कराकर प्रमोट करना है

क्योकि यह आपके बजट या आप कितना अधिक अपने बिज़नेस को लोगो तक पहुँचाना चाहते है इस बात पर निर्भर करता है क्योकि यह सबसे जरुरी पॉइंट है इसीलिए आपको इसका ध्यान जरूर रखना है

वीडियो कंटेंट के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना

यह काम हर किसी वीडियो कंटेंट को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले किया जाता है क्योकि जब भी आप किसी वीडियो को क्रिएट करते है तो आपको उसके लिए स्क्रिप्ट तैयार करने की जरुरत होती है क्योकि इसमें आपको कम से कम समय में अपने बिज़नेस की इनफार्मेशन को देना होता है

इसीलिए ऐसे में आपको एक वैल्यू कंटेंट वीडियो बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखनी होगी

कैमरा और शूटिंग का सेटअप करके वीडियो क्रिएट करना

जब आप अपने Video Marketing के लिए कंटेंट  स्क्रिप्ट को तैयार कर लेते है तब उसके बाद आपको अपने वीडियो कंटेंट को क्रिएट करना या करवाना होता है जिसके लिए आपको कैमरा की जरुरत होगी इसके साथ आपको अपने कंटेंट को क्रिएट करने के लिए शूटिंग का सेटअप भी करना होगा

अगर आप वीडियो कंटेंट खुद क्रिएट कर रहे है तब आपको अपने कैमरे को हाई क्वालिटी वाला रखना होगा जिससे यूजर का इंगेजमेंट बेहतर होता है इसके अलावा भी शूटिंग के सेटअप के लिए कैमरा, ट्रिपॉड, लाइट सेटअप, माइक्रोफोन, शांत माहौल, ग्रीन बैकग्राउंड स्क्रीन आदि की जरुरत पड़ेगी

कंटेंट बनाकर एडिटिंग करना

जिसके बाद आप अपने वीडियो कंटेंट को बना सकते है लेकिन अगर आपको वीडियो कंटेंट बनाने की जानकारी नहीं है तो आप किसी वीडियोग्राफर की मदत ले सकते है

जब आपके वीडियो कंटेंट की शूटिंग हो जाती है इसके बाद आपको अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे – Adobe Premier Pro से अपने वीडियो कंटेंट की एडिटिंग करनी है आप चाहे तो यह काम खुद कर सकते है या आप किसी अन्य अच्छे एडिटर से यह काम करा सकते है

वीडियो को मार्केटिंग के लिए अपलोड करने के लिए दे देना है

जब आपका वीडियो कंटेंट तैयार हो जाता है तो आपको उसको अपलोड करने के लिए अपने द्वारा चुने गए यूट्यूब चैनल, प्लेटफार्म को दे देना है या अगर आप खुद के चैनल पर वीडियो को अपलोड करना चाहते है तो आप यह काम कर सकते है

इसके अलावा भी आप अपने बिज़नेस कंटेंट वीडियो को सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट कर सकते है

वीडियो मार्केटिंग करने के बाद इनबाउंड मार्केटिंग करके अपने कस्टमर को आकर्षित कैसे करे?

जब आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वीडियो कंटेंट क्रिएट करके मार्केटिंग कर लेते है तो उसके बाद आपको उसकी इनबाउंड मार्केटिंग जरूर करनी है क्योकि यह आपके बिज़नेस की ग्रो के लिए जरुरी होता है

Video Marketing Kya Hai? प्रकार, फायदे, कैसे करे Best Complete Guide 2023

अपने वीडियो कंटेंट की मार्केटिंग करने के बाद आप इनबाउंड मार्केटिंग करने के लिए नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है 

  • जब आप अपने कंटेंट की वीडियो बनाकर मार्केटिंग करेंगे अगर इससे आपके कस्टमर की समस्या Query का समाधान होगा तो इससे आपके कस्टमर का ट्रस्ट आपके ऊपर बन सकता है
  • अगर आप अपने वीडियो कंटेंट में अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट को क्यों खरीदना चाहिए इसकी लीड अपने सभी कस्टमर को दे देते है तो यह तरह का क्लोज होता है
  • वीडियो मार्केटिंग में दी गई सभी कंटेंट इनफार्मेशन को सही प्रकार से देने पर आप अपने हर कस्टमर से कंटेंट कर सकते है ऐसा करके आप अपने यूजर या कस्टमर को कन्वर्ट कर सकते है 
  • जब आपके एक प्रोडक्ट को आपका कस्टमर खरीदता है तो आप अपने बाकि प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उसको आकर्षित करते है यह एक तरह का डिलाइट हो जाता है 

Video Marketing Ke Fayde Kya Hai? | वीडियो मार्केटिंग के फायदे क्या है हिंदी में

Video Marketing करने के बहुत सारे फायदे होते है जैसे –

  • वीडियो मार्केटिंग करने से आपके बिज़नेस में आपको High Conversion मिलता है इसके अलावा भी Video Marketing SEO के लिए बेहतर होता है
  • क्योकि आजकल हर कोई वीडियो कंटेंट देखता है ऐसे में हर कोई आपके बिज़नेस के बारे में जानकारी को देखता है
  • Video Marketing करने से आप अपने बिज़नेस को ग्रो करते है क्योकि इससे आपके यूजर आपके प्रोडक्ट को सही प्रकार से समझ सकते है
  • वीडियो मार्केटिंग करके आप कस्टमर को आकर्षित कर सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Video Marketing Kya Hai, वीडियो मार्केटिंग क्या है हिंदी में, Video Marketing कितने प्रकार की होती है, मार्केटिंग के लिए वीडियो कैसे बनाते है,

वीडियो मार्केटिंग करने के बाद इनबाउंड मार्केटिंग करके अपने कस्टमर को आकर्षित कैसे करे, वीडियो मार्केटिंग के फायदे क्या है हिंदी में आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Video Marketing Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top