Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

Vlog Kya Hai in Hindi: – आज हम व्लॉग क्या है हिंदी में,  व्लॉग कितने प्रकार के होते है, आप व्लॉग की शुरुआत कैसे कर सकते है, आप यूट्यूब पर किस किस तरह के वीडियो कंटेंट को बना सकते है, व्लॉगिंग और ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर होता है,

Vlogging करने के लिए बेस्ट Vlogging प्लेटफार्म कौन से है, व्लॉग बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत है, Vlogging लोकप्रिय क्यों है? इसके क्या कारण है आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए क्रिएटर? हाँ, मैं जानता हु कि आने वाले समय में आप में से बहुत सारे लोग एक लोकप्रिय व्लॉगेर ( YouTube Vlogger ) होंगे जब से YouTube आया है इस पर इंडिया में क्रिएटर की संख्या रोजाना बढ़ती है |

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

लोगो के अंदर क्रिएटिविटी आ गई है ऐसे में कुछ लोग अपनी रचनात्मकता या रोजमर्रा की जिंदगी ( जीवन ) को YouTube के माध्यम से लोगो को दिखा रहे है जिसके बाद वह YouTube के माध्यम से अच्छी कमाई कर रहे है

आज YouTube पर ऐसे बहुत सारे Vlogger है जोकि अपने Vlog को क्रिएट करके YouTube पर अपलोड करते है ऐसे में आज इंडिया का हर मनुष्य Vlogging के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहता है

इसलिए आज मैं आपको Vlog Kya Hai, Vlog कैसे बनाए, Vlogging की लोकप्रियता के कारण, Blogging और Vlogging में अंतर, कुछ बेहतरीन Vlogging प्लेटफॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा 

Vlog Kya Hai in Hindi? | व्लॉग क्या है हिंदी में

Table of Contents

व्लॉग” एक वीडियो के रूप में कंटेंट होता है जिसमें हम अपनी लाइफ में जीने के तरीको, कुछ क्रिएटिव वीडियो कंटेंट, खुद का व्लॉग बनाकर लोगो का मनोरंजन करना आदि के रूप में लोगो के साथ साझा करते है

व्लॉगिंग एक प्रकार की Video Blogging है जिसमे आप अपना चेहरा लोगो को दिखा कर उनको अपने व्लॉग के देखने के लिए आकर्षित करते है इसमें कुछ समय बाद जैसे जैसे आपके साथ लोग जुड़ते जाते है। 

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

वैसे वैसे आपके कंटेंट की मांग लोगो के बीच बढ़ जाती है और आप एक सफल व्लॉगेर के रूप में जानने लगते है ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी दिनचर्या के बारे व्लॉग के माध्यम से लोगो के साथ साझा करते है। 

आज लोकप्रिय प्लेटफार्म YouTube पर लगभग एक अरब घंटे वीडियो रोजाना यूजर के द्वारा देखे जाते है

Vlog Kitne Prkaar Ke Hote Hai? | व्लॉग कितने प्रकार के होते है?

मुख्य रूप से व्लॉग केवल दो प्रकार के होते है –

  1. Record Video Vlog 
  2. Live Video Vlog 

Record Video Vlog – ऐसे व्लॉग को पहले क्रिएटर के द्वारा क्रिएट करके वीडियो के रूप में रिकॉर्ड किया जाता है उसके बाद वह उसको YouTube जैसे वीडियो पब्लिशिंग प्लेटफार्म पर पब्लिश करते है

ऐसे व्लॉग का पूरा कण्ट्रोल क्रिएटर के हाथ में होता है इसमें वह हर अपने ब्लॉग को बहुत आकर्षक बनाने के लिए Edit कर सकते है जिसके बाद उसको पब्लिश करके लोगो के देखने के लिए तैयार किया जाता है

Live Video Vlog – ऐसे व्लॉग में क्रिएटर डायरेक्ट कैमरा के सामने आकर अपने यूजर के साथ व्लॉग कंटेंट को साझा करते है इसमें क्रिएटर को सम्पूर्ण सेटअप पहले से ही करना होता है क्योकि इसमें होने वाली सभी एक्टिविटी को यूजर को डायरेक्ट ( Live ) दिखाते है

ऐसे वीडियो कंटेंट को आप Edit नहीं कर सकते है अगर इसमें कुछ भी गलती होती है तब वह आपके सभी यूजर के सामने आ जाती है लेकिन इसमें आप लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव चैट के माध्यम से अपने यूजर के साथ जुड़ सकते है

आप व्लॉग की शुरुआत कैसे कर सकते है? | Vlogging Kaise Shuru Kare in Hindi?

व्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • अगर आप अपने व्लॉग की शुरुआत करना चाहते है तब आपको सबसे पहले अपने व्लॉग के द्वारा पब्लिश की जाने वाली वीडियो सामग्री के कंटेंट के बारे में सोचना होगा क्योकि यह आपको लोगो के सामने एक नई पहेचान दिलाएगा
  • इसके बाद आप अपने वीडियो व्लॉग के लिए बेस्ट वीडियो पब्लिशिंग प्लेटफार्म का चुनाव करे है वैसे तो मार्किट में बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन आप लोकप्रिय प्लेटफार्म YouTube का उपयोग कर सकते है
  • YouTube के फ्री वीडियो पब्लिशिंग लोकप्रिय प्लेटफार्म है जिसका उपयोग आज पूरी दुनिया के लोग करते है इसके बाद आपको YouTube पर अपनी Gmail ID के माध्यम से व्लॉगिंग के लिए YouTube Channel क्रिएट कर लेना है
  • इसके बाद आपको एक अच्छे कैमरा या स्मार्टफोन की जरुरत है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने यूजर के लिए अपना वीडियो कंटेंट  क्रिएट करके रिकॉर्ड करते है 
  • इसके साथ आपको एक ऑडियो माइक की जरुरत है क्योकि आपके कंटेंट में यूजर को आपका ऑडियो सही से सुनाई देना जरुरी होता है
  • इतना काम करने के बाद आप अपने पहले व्लॉग को अपने व्लॉग के विषय के अनुसार क्रिएट कर लेते है इसके बाद आपको अपने कंटेंट की एडिटिंग किसी अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से करनी है
  • इसके बाद जब आपका वीडियो व्लॉग कंटेंट बन जाता है तब आप उसका YouTube SEO करके इसको YouTube पर पब्लिश कर देना है

Note – व्लॉगिंग के लिए आपको एक उच्च गुणवत्ता प्रदान करने वाली सामग्री को वीडियो के रूप में क्रिएट करने की जरुरत होती है क्योकि आज कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है ऐसे में आपके ट्रैंड को यूजर की समझ में आना जरुरी हो जाता है 

Best YouTube Video Content Create Topic List in Hindi? | आप यूट्यूब पर किस किस तरह के वीडियो कंटेंट को बना सकते है

आज YouTube पर हर व्लॉगेर के अपना व्लॉग बनाने का स्टाइल एकदम अलग है ऐसा व्लॉगेर इसलिए करते है क्योकि इससे वह अपने आप को एक अलग पहेचान दे सकते है और ऐसा करके लोगो को अपनी तरफ आकर्षक करने के चांस भी बढ़ जाते है.

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

आप अपने लिए बहुत सारे व्लॉग टॉपिक ढूंढ सकते है मैंने नीचे कुछ YouTube पर वीडियो कंटेंट क्रिएट किये जाने वाले विषयो के बारे में लिस्ट के रूप में जानकारी आपको दी है –

  1. Product Review & Unboxing ( प्रोडक्ट रिव्यू एंड अनबॉक्सिंग )
  2. real life vlogs ( रियल लाइफ व्लॉग्स )
  3. gaming vlog ( गेमिंग व्लॉग )
  4. Books Review ( बुक्स रिव्यु )
  5. Quick and Easy Daily Recipes ( क्विक एंड इजी डेली रेसिपी )
  6. about any engineering line ( कोई इंजीनियरिंग लाइन के बारे में )
  7. popular culture ( पॉपुलर कल्चर )
  8. beauty and fashion ( ब्यूटी एंड फैशन )
  9. about travel ( ट्रावेल के बारे में )
  10. about motivation ( मोटिवेशन के बारे में )
  11. about education ( एजुकेशन के बारे में )
  12. about comedy ( कॉमेडी के बारे में )
  13. about politics ( पॉलिटिक्स के बारे में )
  14. About software installation and editing ( सॉफ्टवेयर इनस्टॉल एंड एडिटंग के बारे में )
  15. about the quiz ( प्रश्नोत्तरी के बारे में )
  16. about social experiment ( सोशल एक्सपेरिमेंट के बारे )
  17. cooking video ( कुकिंग वीडियो )
  18. magic tricks ( मैजिक ट्रिक्स )
  19. trading video ( ट्रडिंग वीडियो )
  20. prank video ( प्रैंक वीडियो )

Vlogging Kyo Karte Hai? | Vlog Kyo Banate Hai?

कोई व्यक्ति अपना व्लॉग बनाकर व्लॉगिंग कई कारण से कर सकता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –

  • उस व्यक्ति को दोस्तों और परिवार के साथ घूमना-फिरना पसंद हो सकता है
  • YouTube से पैसा कमाने के लिए लोग व्लॉगिंग करके व्लॉग बनाते है
  • फेमस होने के लिए लोग Vlog बनाकर व्लॉगिंग करते है
  • जिन लोगो को दूसरों के साथ ऑनलाइन वीडियो से अपने जीवन को दूसरों के साथ साझा करना पसंद होता है वह व्लॉगिंग करके ऐसा करते है

अगर आप व्लॉगिंग करना चाहते है तब आपको इसके लिए अपना काफी समय, मेहनत और धैर्य रखना होगा इसके साथ आपको इसमें फुल टाइम करियर बनाने के लिए वर्षो का समय लग जाता है 

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

ऐसे में कम समय में कॉमेडी, कोर्स टुटोरिअल, विंडोज, होस्टिंग टिप्स एंड ट्रिक्स आदि के बारे में व्लॉगिंग करके पैसे नहीं कमाए जा सकते है

Vlogging Or Blogging Me Kya Antar Hai? | व्लॉगिंग और ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर होता है?

ऐसे बहुत सारे लोग है जो Vlogging और Blogging में अंतर क्या है? के बारे में जानना चाहते है क्योकि वह Blog और Vlog में बहुत कंफ्यूज हो जाते है अगर आप Blogging और Vlogging को एक समझते है तब आप यह गलत समझ रहे है

क्योकि Blogging में आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से टेक्स्ट के रूप में कंटेंट को क्रिएट करते है इसमें आप टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो का उपयोग करके कंटेंट तैयार करते है जिसके बाद ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर उस कंटेंट को पब्लिश करके लोगो के साथ साझा करता है

आज ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि टेक्स्ट के रूप में कंटेंट को पढ़ते है और ऐसी बहुत सारी चीजे है जो आपको वीडियो के रूप में नहीं बल्की टेक्स्ट कंटेंट के रूप में मिलती है लेकिन Vlogging में आप कंटेंट को वीडियो के फॉर्मेट में रिकॉर्ड करके क्रिएट करते है इसमें टेक्स्ट का कोई काम नहीं होता है

Vlogging करने के लिए बेस्ट Vlogging प्लेटफार्म कौन से है?

आज बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिन पर आप Vlogging कर सकते है लेकिन अधिकतर Vlogger अपने Vlog के लिए लोकप्रिय Vlogging प्लेटफार्म YouTube का उपयोग करते है इसके अलावा भी आप इसके लिए Facebook Video और Live का उपयोग कर सकते है 

Vlog Banane Ke Liye Kin Chijo Ki Jarurat Hoti Hai? | व्लॉग बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत है?

व्लॉग बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरुरत होती है जैसे – 

  • Vlogging के विषय की जानकारी
  • SmartPhone ( स्मार्टफोन )
  • Digital Camera ( डिजिटल कैमरा )
  • Video Editing Software ( वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर )
  • Tripod ( कैमरा या स्मार्टफोन स्टैंड )
  • Microphone ( ऑडियो माइक )

Vlogging लोकप्रिय क्यों है? इसके क्या कारण है?

आज के समय में Vlogging की लोकप्रियता बहुत ज्यादा तेजी के साथ बढ़ती जा रही है ऐसे में इसका सबसे बड़ा कारण लोगो को वीडियो कंटेंट पसंद होना है आज के समय में लोगो को कंटेंट देखना या सुनना ज्यादा पसंद है इसके अलावा भी कुछ कारण है जिनको नीचे बताया गया है –

यह दुनिया के लोगो के साथ आपको जोड़ता है

क्योकि जब आप व्लॉगिंग करते है तब आप अपना परिचय पूरी दुनिया के लोगो को देते है ऐसा इसलिए होता है क्योकि आज Video Vlog या ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी जिंदगी को लोगो के साथ साझा करते है जिसके बाद लोग आपको पसंद करते है

Vlogging शुरू करना बहुत आसान है

देखिए ब्लॉग्गिंग की तुलना में एक Vlogging करना बहुत आसान काम है क्योकि इसमें आपको ज्यादा काम नहीं करने पड़ते है बस आपको इसके लिए जरुरी चीजों की व्यवस्था करनी है.

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

इसके बाद आपको अपना कंटेंट क्रिएट करते रहना है इसके अलावा बस आपको वीडियो बनाने की स्किल और वीडियो एडिटिंग की स्किल आना जरुरी होता है

Vlogging करना एक दिलजस्प काम है

लोगो को व्लॉगिंग करने में बहुत ज्यादा मज़ा आता है क्योकि इसमें लोग एन्जॉय करते हुए अपने ब्लॉग को लोगो के लिए और अपने लिए दिलजस्प बनाते है

Vlogging करना बहुत सस्ता है

यह एक सस्ता करियर ऑप्शन है जिसको आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे, कैमरा स्टैंड और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के साथ शुरू कर सकते है

लोगो को वीडियो देखना पसंद है

लोगो को वीडियो देखना बहुत पसंद है क्योकि इसमें कंटेंट को वीडियो और ऑडियो के रूप में पेश किया जाता है जिस कारण से लोग इसको सुनकर और देखर आनंद ले सकते है और YouTube के एक सर्वे के अनुसार यह पता चला है कि

Vlog Kya Hai in Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide

केवल YouTube जैसे लोकप्रिय वीडियो पब्लिशिंग प्लेटफार्म पर 1 सेकंड में 80000 से अधिक वीडियो को यूजर के द्वारा देखा जाता है 

Read This Articles: –

FAQ

Vlogs का मतलब क्या होता है?

“व्लॉग” एक वीडियो के रूप में कंटेंट होता है जिसमें हम अपनी लाइफ में जीने के तरीको, कुछ क्रिएटिव वीडियो कंटेंट, खुद का व्लॉग बनाकर लोगो का मनोरंजन करना आदि के रूप में लोगो के साथ साझा करते है

व्लॉग क्या है उदाहरण सहित?

“व्लॉग” एक वीडियो के रूप में कंटेंट होता है जिसमें हम अपनी लाइफ में जीने के तरीको, कुछ क्रिएटिव वीडियो कंटेंट, खुद का व्लॉग बनाकर लोगो का मनोरंजन करना आदि के रूप में लोगो के साथ साझा करते है

व्लॉगिंग एक प्रकार की Video Blogging है जिसमे आप अपना चेहरा लोगो को दिखा कर उनको अपने व्लॉग के देखने के लिए आकर्षित करते है इसमें कुछ समय बाद जैसे जैसे आपके साथ लोग जुड़ते जाते है

Vlog और Blog में क्या अंतर है?

Blogging में आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से टेक्स्ट के रूप में कंटेंट को क्रिएट करते है इसमें आप टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो का उपयोग करके कंटेंट तैयार करते है जिसके बाद ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर उस कंटेंट को पब्लिश करके लोगो के साथ साझा करता है

लेकिन Vlogging में आप कंटेंट को वीडियो के फॉर्मेट में रिकॉर्ड करके क्रिएट करते है इसमें टेक्स्ट का कोई काम नहीं होता है

Vlog में क्या बनायें? | व्लॉग कैसे बनाये?

व्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कैमरा के माध्यम से व्लॉग को वीडियो कंटेंट के रूप में क्रिएट करना है इसके बाद आपको उसकी वीडियो एडिटिंग करके अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो का YouTube SEO करके उसको पब्लिश कर देना है

Vlog कहाँ पर बनायें?

व्लॉग बनाने के लिए आप लोकप्रिय वीडियो पब्लिशिंग और व्लॉगिंग प्लेटफार्म यूट्यूब का उपयोग कर सकते है जहाँ पर एक सेकंड में लगभग 80000 से अधिक वीडियो को देखा जाता है

Vlog बनाने के लिए कौन से टूल की जरुरत पड़ती है?

व्लॉग बनाने के लिए आपको Vlogging के विषय की जानकारी , Smart Phone ( स्मार्टफोन ), Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ), Video Editing Software ( वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ), Tripod ( कैमरा या स्मार्टफोन स्टैंड ), Microphone ( ऑडियो माइक ) आदि की जरुरत पड़ती है

लोग व्लॉग क्यों करते हैं?

लोग ज्यादातर अपने व्यक्तित्व और जीवन जीने के तरीके को दिखाकर पैसे कमाने के लिए व्लॉगिंग करते है इसमें वह अपना नाम एक फेमस व्लॉगेर के रूप में फेमस करते है ऐसे करने के बाद लोग क्रिएटर को पहचान ने लगते है

यूट्यूब में व्लॉग का मतलब क्या होता है?

यूट्यूब में ब्लॉग बनाने का मतलब अपने लाइफस्टाइल या रोजाना जीवन जीने के तरीके को एक वीडियो कंटेंट के रूप मे रिकॉर्ड करके लोगो को दिखाना होता है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Vlog Kya Hai in Hindi, व्लॉग कितने प्रकार के होते है, आप व्लॉग की शुरुआत कैसे कर सकते है, आप यूट्यूब पर किस किस तरह के वीडियो कंटेंट को बना सकते है, व्लॉगिंग और ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर होता है,

Vlogging करने के लिए बेस्ट Vlogging प्लेटफार्म कौन से है, व्लॉग बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत है, Vlogging लोकप्रिय क्यों है? इसके क्या कारण है आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Vlog Kya Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top