Web Crawling Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Web Crawling Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2024

SEO Me Web Crawling Kya Hai:- आज हम Web Crawling Kya Hai, Crawling Kya Hai, Web Crawler कैसे काम करता हैं?, Web Crawling SEO में क्या महत्व रखती है? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Crawling जोकि सर्च इंजन की प्रक्रिया का सबसे पहला पार्ट है ब्लॉगर और कंटेंट राइटर के लिए इसके बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है सभी ब्लॉगर को पता होना चाहिए कि हमारा कंटेंट SERP में रैंक कैसे होता है

Web Crawling Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

क्योकि जब भी ट्रैफिक की बात आती है तब सबसे पहले ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना होता है इसके बाद ही ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिटर आते है इसीलिए आज हम Web Crawling के बारे में बात करेंगे आपको बता दू कि यह तीन स्टेप होते है जैसे – Crawling, Indexing और Ranking |

Web Crawling Kya Hai ? | SEO Me Web Crawling Kya Hai

“Crawling” एक प्रक्रिया है जिससे वेब पेज के कंटेंट को Analysis किया जाता है और उसको यूजर की क्वेरी के अनुसार सर्च इंजन में दिखाया जाता है यह काम गूगल के Bots के द्वारा किया जाता है

क्रॉल करने के बाद उस वेब पेज को सर्च इंजन के डेटाबेस में सेव कर लिया जाता है जिसके बाद यूजर को वह वेब पेज तुरंत दिखाया जाता है

इन्टरनेट पर आज अरबो वेब पेज है जिनका डाटा सर्च इंजन के डेटाबेस में सेव होता है और जैसे जैसे यह वेब पेज अपडेट होते है वैसे वैसे सर्च इंजन का सेव डाटा भी दुबारा Crawl करके अपडेट होता है

Crawling के बाद आपके वेब पेज को Index किया जाता है जिसके बाद ही गूगल के सर्च रिजल्ट पेज में उस वेब पेज को एक रैंकिंग दी जाती है जब आपके एक वेब पेज की Crawling की जाती है तब उस वेब पेज पर उपलब्ध Internal और External Link को भी गूगल के Bots साथ में Crawl करते है

Web Crawling Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

Note – वेब पेज को सफलतापूर्वक Crawl करवाने के लिए वेबसाइट ओनर को अपनी वेबसाइट Google Search Console जैसे वेबमास्टर में Verify करनी होती है साथ ही अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Sitemap भी सबमिट करना होता है

इसके बाद आप Google Search Console के URL Inspection Tool के जरिये से अपने वेब पेज को Index करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है जिसमे सबसे पहले आपके वेब पेज को गूगल के Bots के द्वारा Crawl किया जायेगा फिर इंडेक्स किया जायेगा

Web Crawler कैसे काम करता हैं?

जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है कि आज इन्टरनेट पर अरबो वेब पेज उपलब्ध है ऐसे में सर्च इंजन को यूजर के द्वारा पूछी गयी क्वेरी के अनुसार सभी सबमिट वाले वेब पेज को क्रॉल करता है और यूजर को दिखता है

आज हर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर टॉप में रैंक कराना चाहते है इसके साथ ही आज के समय में रोज न्यू वेबसाइट बनती है जिससे वेब पेज की संख्या भी बढती जा रही है इसके साथ ही पुरानी वेबसाइट के वेब पेज भी रोज अपडेट होते है

Web Crawling Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

हाँ इसके साथ ही कुछ Policies भी होती है जिनके अनुसार सर्च इंजन Content अपडेट वाले वेब पेज को कब क्रॉल करना है या किस क्रम के अनुसार क्रॉल करना शुरू करना है आदि चीजे तय करता है  जैसे –

Web Crawling Priority – इसमें सर्च इंजन High Quality Content को देखते है इसके लिए यह Domain Authority, Page Authority, Hyperlinks, No of Visitors आदि को देखते है

Revisit Web Pages  – इसमें सर्च इंजन उन वेब पेज को तुरंत दुबारा Crawl करते है जिनको वेबसाइट ओनर के द्वारा Update या Redirect करते है

Robots.txt Protocol Rules – होस्टिंग सर्वर के द्वारा हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की एक Robot.txt File बनाई जाती है जिसका उपयोग सर्च इंजन के Bots को वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए हाँ या न बोलता है

इसमें वेबसाइट ओनर आपनी वेबसाइट के वेब पेज को सर्च इंजन द्वारा क्रॉल करने की परमिशन को हाँ या ना बोल सकता है अगर Robot.txt फाइल वेबसाइट को Crawl करने की परमिशन नहीं देता है तब ऐसे में सर्च इंजन उस वेबसाईट के वेब पेज को क्रॉल नहीं करता है

अगर आपकी वेबसाइट की Robot.txt फाइल कोई Error देती है तब भी सर्च इंजन वेब पेज को क्रॉल नहीं करते है

Internal Linkingइंटरनल लिंकिंग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के SEO को Improve करती है साथ ही यूजर एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज पर जाता है जिससे बाउंस रेट भी अच्छा होता है

आपके कंटेंट को क्वालिटी मिलती है इंटरनल लिंक से Bots आपकी वेबसाइट के लिंक को ज्यादा से ज्यादा क्रॉल करते है साथ ही यह वेब पेज की रैंकिंग को भी Improve करते है

Backlinksअगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल या सर्च इंजन की नजरो में एक अच्छी और Useful वेबसाइट बनाना है तब आपको अपनी वेबसाइट पर High Quality Backlinks बनाने जरुरी होते है Backlinks आपकी वेबसाइट को एक trusted वेबसाइट बनाते है

XML Sitemapइसके जरिये से ही सर्च इंजन के क्रॉलर को आपकी वेबसाइट के वेब पेज के अपडेट होने का पता चलता है जिससे वह आपकी वेबसाइट के वेब पेज को दुबारा क्रॉल करके अपने डेटाबेस को अपडेट करते है

Web Crawling SEO में क्या महत्व रखती है?

वेबसाइट पर सर्च इंजन से Organic Traffic लाने के लिए Web Crawling बहुत जरुरी हो जाती है इसीलिए आपको Robot.txt फाइल में Bots को Disallow नहीं करना चाहिये ऐसा करके आप अपनी वेबसाइट के वेब पेज को सर्च इंजन की नजरो से बचा रहे है

Web Crawling Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2022

SEO के लिए आपकी वेबसाइट के वेब पेज की Crawling बहुत जरुरी होती है आप अपनी वेबसाइट के वेब पेज को क्रॉल न करने के लिए No Index Meta Tag का भी इस्तेमल कर सकते है

इसके अलावा भी आपकी वेबसाइट या वेब पेज का सर्च रिजल्ट पेज में न आने के कारण यह भी हो सकते है जैसे –

  • आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के द्वारा Penalized किया जाना
  • ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज का यूआरएल गूगल में सबमिट नहीं होना
  • आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड सही नहीं होना
  • क्रॉलर को आपकी वेबसाइट के पेज को क्रॉल करने में Error आना
  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Google Search Console में Verify नहीं होना
  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Sitemap Google Search Console में सबमिट नहीं होना
  • एक्सटर्नल लिंक का न मिलना

Read This Articles:- 

FAQ

वेब क्रॉलिंग से आप क्या समझते हैं?

“Crawling” एक प्रक्रिया है जिससे वेब पेज के कंटेंट को Analysis किया जाता है और उसको यूजर की क्वेरी के अनुसार सर्च इंजन में दिखाया जाता है यह काम गूगल के Bots के द्वारा किया जाता है

क्रॉल करने के बाद उस वेब पेज को सर्च इंजन के डेटाबेस में सेव कर लिया जाता है जिसके बाद यूजर को वह वेब पेज तुरंत दिखाया जाता है

वेब क्रॉलर का उदाहरण क्या है?

Amazonbot एक वेब क्रॉलर है यह सामग्री को पहचान ने का काम करता है इसके साथ ही Baiduspider भी एक वेब क्रॉलर है जोकि Baidu का Bot है

वेबक्रॉलर कैसे काम करते हैं?

सर्च इंजन का वेब क्रॉलर यूजर के द्वारा पूछी गयी क्वेरी के अनुसार सभी सबमिट वाले वेब पेज को क्रॉल करता है और यूजर को दिखता है इसके साथ ही पुराने वेब पेज की अपडेट या Redirect को भी दुबारा क्रॉल करते है

सर्च इंजन क्या है इसके प्रकार?

“Search Engine“ internet का ही एक Tool है जो कि एक Software Program है यह WWW यानी World Wide Web से लोगो की information सर्च करने में या ढूंढने में Help करता है इसीलिए आज लोग Search Engine पर जनकारी ढूंढने के लिए जाते है

सर्च इंजन कई प्रकार के होते है जैसे – Meta Search Engine, Crawler-Based Search Engine, Hybrid Search Engine, Specialized Search Engine, Web Directories, News Serach Engine, Image Search Engines, Music Search Engine.

वेब क्रॉलर का दूसरा नाम क्या है?

वेब क्रॉलर का दूसरा नाम Web Bots होता है

भारत का सर्च इंजन क्या है?

भारत ने वर्ष 2021 में आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाते हुए qmamu.com नाम से सर्च इंजन बनाया है जो कि 26 जनवरी 2021 में शुरू किया गया है

यूट्यूब क्या सर्च इंजन है?

नहीं यूट्यूब एक विडियो देखने वाला एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है जिसमे Youtube Creators के द्वारा अलग अलग प्रकार की सामग्री की विडियो अपलोड करी जाती है इसके वर्ष 2005 में बनाया गया था जिसको वर्ष 2006 में सर्च इंजन गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया था

क्या यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है

हाँ आज YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है

गूगल सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन क्यों है?

गूगल के आज सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने का कारण इसके High Quality Content को यूजर को दिखाना माना जाता है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको SEO Me Web Crawling Kya Hai, Web Crawling Kya Hai, Crawling Kya Hai, Web Crawler कैसे काम करता हैं?, Web Crawling SEO में क्या महत्व रखती है? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Crawling Kya Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top