“Google EAT” गूगल का एक Concept है जो कि गूगल को यह बताता है कि यूजर को बताई जाने वाली जानकारी सही है और यह जानकारी सही लोगो के द्वारा दी जा रही है
“Google EAT Update” Algorithm July 2018 में Google ने अपने गुणवत्ता परीक्षन के लिए अपने दिशानिर्देशों को अपडेट किया Google ने इस अपडेट को YMYL या चिकित्सा संबंधित विषयों के लिए लागु किया था या
E- EXPERTISE ( विशेषज्ञता ) A- AUTHORITATIVENESS ( अधिकार ) T- TRUSTWORTHINESS ( ट्रस्ट )
अगर किसी व्यक्ति को किसी विशेष विषय या क्षेत्र का अच्छा ज्ञान है तब वह उस विषय का विशेषज्ञ होता है गूगल इसको कंटेंट के According देखता है इसमें गूगल वेबसाइट को नहीं देखता है इसका मतलब गूगल विशेषज्ञ द्वारा लिखे गए कटेंट की तलाश में होता है
अधिकार यह बहुत इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है अगर आप कोई काम कर रहे है तो आपके पास उसका अधिकार होना बहुत जरुरी है अगर आप किसी भी ब्लॉग के राइटर है और आप हेल्थ पर अपना कंटेंट लिखते है तब आपका डॉक्टर या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति होना जरुरी है
ट्रस्ट होना बहुत जरुरी है इसके लिए गूगल आपकी वेबसाइट के कंटेंट पर यूजर के Interact होने से देखता है यूजर आपके कंटेंट को कितना शेयर कर रहे है कितना पढ़ रहे है इन सभी चीजो को देखता है इससे ही गूगल रैंकिंग improve करता है
EAT बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि अगर किसी अविश्वसनीय वेबसाइट पर पब्लिश आर्टिकल को गूगल रैंक कर देता है जो कि गलत इनफार्मेशन दे रही है तब लोगो के इससे भ्रामीत होने की संभावना बढ़ जाती है जो कि बहुत गलत है
Google के विशेषज्ञ कहते है कि यह अकेला ही रैंकिंग फैक्टर नहीं है लेकिन Google EAT का बहुत ध्यान रखता है क्योकि रैंकिंग के ओर भी फैक्टर्स है जैसे कि Backlinks, SEO आदि गूगल अपने अलोगोरिध्म पर काम करता है इसीलिए आपको इसको समझना होता है
YMYL Website यानी (Your Money Your Life) जो वेबसाइट पैसे और स्वस्थ से सम्बंधित जानकारी यूजर को देती है उनको YMYL website कहते है” इन वेबसाइट पर EAT Effect पढता है
Health, Fitness, Diet, Nutrition, Finance, Insurance, Investment, e-commerce आदि वेबसाइट YMYL Websites के अन्दर आती है