अपने लव लैटर में इन शानदार लाइन का उपयोग करें 

अपने लव लैटर में इन शानदार लाइन का उपयोग करें 

जो दिल में है वह आज मेरे शब्दों में होगा

तुम्हारे प्यार में पागल होना चाहता हूँ!

तुम्हारा प्यार काबुल हैं मुझे बस तुम्हारी बाहों में जीना चाहता हूँ

जब आप मेरे साथ हो, वह पल मुझे लाइफ का सबसे शानदार पल लगता हैं

कहतें हैं कि लाइफ में प्यार ना मिले तो लाइफ अधूरी लगती हैं

परन्तु मेरा प्यार अधूरा नहीं रहेगा क्योकि मैं उसके साथ हमेशा रहूँगा

मेरा तुम पहला और आखिरी प्यार हो

आपके दिल में मेरे लिए प्यार हो या ना हो लेकिन मेरे दिल का प्यार आपके लिए कभी कम नहीं होगा