जब मैं तुम्हे हँसते हुए देखता हूँ मुझे तुम बहुत सुन्दर लगती हो और मैं खुश हो जाता है हँसते हुए तुम्हारे गालो का डिम्पल मुझे केवल तुम्हे देखते रहने के लिए कहता है
आप मुझे पिंक और लाल कलर में बहुत सुंदर लगती हो हाँ, यह सच है क्योकि जब तुम लाल कलर के कपडे पहेनती हो तो ऐसे में मुझे हमारा भविष्य जिसमे मैं और तुम शादी करके खुश रहते है वह दिखाई देता है
क्या मैं तुम्हारा कोई निक नाम रख सकता हूँ क्योकि मुझे लगता है कि आपका कोई ऐसा सुन्दर नाम होंना चाहिए जिससे केवल मैं प्यार से आपको बुला सकू
मेरे जीवन में केवल एक सबसे खुबसूरत पल था जब तुम मेरी जिंदिगी में आई मैं आज भी भगवान् को उस पल के लिए धन्यवाद कहता हूँ क्योकि उस पल के कारण मुझे तुम्हारे जैसे खुबसूरत फ्रेंड मिली है
तुम मेरे जीवन का एक ऐसा गिफ्ट हो जो मुझे भगवान् ने स्पेशल रिक्वेस्ट करने पर दिया है यही कारण है कि मैं इतना खुशनसीब हूँ