WebP to PNG Convert कैसे करें? ( 8 Best Tools ) Complete Guide 2023

WebP to PNG Convert कैसे करें? ( 8 Best Tools ) Complete Guide 2024

WebP to PNG Convert  Kaise Kare: – WebP to PNG Convert कैसे करें? क्या आप अपनी इमेज फाइल के फॉर्मेट को बदलना चाहते है हाँ, WEBP फॉर्मेट एक तरह से Authorized Image Format है क्योकि यह इमेज को तेजी से लोड करने में सक्षम होता है

इसको सर्च इंजन गूगल ने विकसित किया था परन्तु आज भी ऐसे बहुत सारे डिवाइस है जो इमेज फाइल के इस फोमत को एक्सेस नहीं कर सकते है यहाँ हमे अपनी वेबपी इमेज को अन्य इमेज फाइल फॉर्मेट के प्रारूप में बदलनी पड़ती है

यही आज के समय में मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन टूल आ गए है जो आपकी इमेज को वेबपी टू पीएनजी में बदल देते है लेकिन अधिक टूल्स होने के कारण लोगो यह समझ नहीं पाते है कि हमे किस टूल का उपयोग करना चाहिए कौन सा हमारे लिए अच्छा है?

WebP to PNG Convert कैसे करें? ( 8 Best Tools ) Complete Guide 2023

इसी कारण को ध्यान में रखते हुए आज मैं इस लेख में आपको कुछ बेस्ट ऑनलाइन ऐसे टूल्स के बारे में जानकारी दूंगा जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबपी इमेज को पीएनजी में आसानी से बदल सकते है चलिए अब हम यह जान लेते है कि हमे वेबपी टू पीएनजी में बदलने की जरुरत क्यों पड़ती है?

हमे वेबपी टू पीएनजी में बदलने की जरुरत क्यों पड़ती है?

ऐसे बहुत सारे डिवाइस, टूल, सॉफ्टवेर है जो इमेज के वेबपी फॉर्मेट को सपोर्ट नहीं करते है यह हमारा इमेज फाइल को वेबपी टू पीएनजी में बदलने का सबसे मुख्य कारण बन जाता है क्योकि PNG फॉर्मेट दोषरहित कम्प्रेशन होता है

यही कारण है कि इमेज को PNG में बदलने से उसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है

8 Best WebP to PNG Converter List in Hindi? ( वेबपी टू पीएनजी बेस्ट वेबसाइट? )

मार्किट में आज के समय में ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जो छवियों अथार्थ इमेज के प्रारूप को रूपांतरण करने का काम कारती है अथार्थ साधारण भाषा में आप कह सकते है कि WebP to PNG में कन्वर्ट करती है

WebP to PNG Convert कैसे करें? ( 8 Best Tools ) Complete Guide 2023

परन्तु हम सभी वेबसाइट का उपयोग नहीं कर सकते है यही कारण है कि लोग बेस्ट WebP to PNG कन्वर्ट वेबसाइट को सर्च करते है नीचे मैंने आपको ऐसी ही बेस्ट वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है

  1. कनवटियों
  2. ऑनलाइन कनवर्टर
  3. जमजार
  4. Xconvert.com
  5. ऑनलाइन-convert
  6. क्लाउड कन्वर्ट
  7. Aconvert.com
  8. ऑनलाइनकन्वर्टफ्री

कनवटियों

कनवटियों इमेज के प्रारूप को बदलने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है यह इमेज को WebP से PNG में आसानी से बदल सकती है हाँ, बिल्कुल आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी वेबपी फाइल को पीएनजी में बदल सकते है

इन्टरनेट यूजर को यह वेबसाइट इसीलिए सबसे अधिक पसंद आती है क्योकि इसका उपयोगी करना बहुत सरल है अथार्थ इस वेबसाइट का यूजर इंटरफ़ेस बहुत अच्छा है यहाँ आप बिना साइन अप किये अपनी इमेज को आसानीसे बदल सकते है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आपको इस कनवटियों ( Convertio ) वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ अपनी उस वेबपी फाइल को अपलोड करेंगे जिसके प्रारूप को आप बदलना चाहते है
  • अब आपको यहाँ अपनी इमेज फाइल के उस फॉर्मेट का चुनाव करना है जिसमे आप उसको बदलना चाहते है ( हम यहाँ पीएनजी का चुनाव कर रहे है )
  • बस अब आप यहाँ से इस इमेज को पीएनजी में डाउनलोड कर सकते है

ऑनलाइन कनवर्टर

जो लोग वेबपी फाइल को पीएनजी में बदलना चाहते है वह लोग इस ऑनलाइन कनवर्टर वेबसाइट का उपयोग करते है यह एक तरह से सरल वेबसाइट है यहाँ भी आपको अपनी इमेज फाइल के वेबपी को पीएनजी में बदलने के लिए आपको किसी साइन अप करने की जरुरत नहीं पड़ती है

कुछ वेबसाइट में आपको किसी तीसरे सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना होता है लेकिन यहाँ आपको ऐसे कुछ करने की जरुरत नहीं है यह वेबसाइट आपको एसीबी, एआई, पीडीऍफ़ आदि जैसे बहुत सारे प्रारूपो में बदलने की अनुमति मुफ्त में देती है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आपको अपने डिवाइस का उपयोग करके theonlineconverter वेबसाइट में जाना है जिसके बाद आप यहाँ WebP to PNG कनवर्टर को ओपन करते है
  • अब आपको यहाँ अपनी वेबपी फाइल ( एक या इससे अधिक ) को अपलोड करना है ( याद रहे यहाँ केवल वही वेबपी फाइल को अपलोड करे जिसे आप कन्वर्ट करना चाहते है
  • इसके बाद आपको यहाँ दिए सेटिंग के आइकॉन का उपयोग करके अपनी जरुरत के अनुसार सेटिंग को सेट करना है जिसके बाद आप सीधा यहाँ दिए Convert बटन पर क्लिक करते है

जमजार

यह बहुत आसान स्टेप्स के साथ आपकी छवि अथार्थ इमेज को वेबपी से पीएनजी में बदलने का काम जमजार वेबसाइट बहुत अच्छे से करती है यहाँ से आप वेबपी टू पीएनजी कनवर्टर का उपयोग करके अपनी इमेज फाइल के प्रारूप को बदल सकते है यह एक ऐसी वेबसाइट है

जिसका उपयोग बिल्कुल मुफ्त है इतना ही नहीं यहाँ से आप ऑडियो, ईबुक, विडियो या अन्य किसी दस्तावेजो को भी मुफ्त में कन्वर्ट करने का काम करती है यह वेबसाइट आपके इमेज फाइल के यूआरएल के माध्यम से भी उसके प्रारूप को कन्वर्ट करने में सक्षम है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे बताये कुछ कुछ बेसिक स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से जमजार वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ अपनी फाइल को Add करने के लिए फाइल जोड़ें और नेविगेट करते है
  • अब आपको यहाँ अपनी उस इमेज फाइल का चुनाव करना है जिसको आप पीएनजी में बदलना चाहते है
  • बस इसके बाद आपको फाइल यहाँ अपलोड होने में कुछ सेकंड या मिनट का समय लेगी जिसके बाद आप यहाँ कन्वर्ट टू ड्रॉप – डाउन मेनू में अपने उस फॉर्मेट का चुनाव करते है जिसमे आप इसको बदलना चाहते है ( हम यहाँ पीएनजी को चुन रहे है )
  • इसके बाद आपको इस इमेज का रूपांतरण करने के लिए यहाँ Convert के बटन पर क्लिक करना है जिसके कुछ समय बाद आपकी यह इमेज यहाँ से पीएनजी में बदल जाती है

Xconvert.Com

इस वेबसाइट का उपयोग इमेज फाइल्स को PNG में बदलने में करते है अगर आपको अपनी इमेज को WEBP TO PNG कन्वर्ट करना है तो ऐसे में आप इस वेबसाइट का एक बार उपयोग करके जरुर देखे यह वेबपी इमेज को पीएनजी में बदलने का काम बहुत आसानी से करती है

मात्र कुछ स्टेस में इस Xconvert.Com के माध्यम से रूपांतरण किया जा सकता है यहाँ से आप अपनी इमेज के आकार और क्वालिटी का चुनाव भी कर सकते है जिससे आप अपने अनुसार अपनी इमेज को सेट कर सके

अगर आप यहाँ से हाई क्वालिटी में इमेज को रखना चाहते है तो वह काम भी कर सकते है यह पुरी तरह से फ्री ( मुफ्त ) टूल है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Xconvert वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आप यहाँ होम पेज पर आ जायेंगे अब आप यहाँ से WEBP to PNG Converter पर क्लिक करना है जहाँ आप Add File के ऊपर क्लिक करते है
  • अब आपको यहाँ अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में से अपनी उस इमेज को यहाँ सेलेक्ट करना है जिसको WEBP से PNG में बदलना है ( आप ड्रैग एंड ड्रॉप भी कर सकते है )
  • इसके बाद आपकी यह इमेज यहाँ अपलोड होने में थोडा समय लेती है परन्तु जन यह यहाँ सफलतापूर्वक अपलोड हो जाती है तो आप यह दिए Convert बटन पर क्लिक करते है
  • जिसके बाद केवल कुछ सेकंड यह प्रोसेसिंग करता है जिसके बाद आप यहाँ से अपनी PNG में हुई इमेज को प्राप्त कर सकते है बस आपको इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए यहाँ दिए Download बटन पर क्लिक करना है

ऑनलाइन-convert

यह भी इमेज के प्रारूप को बदलने के लिए एक बेस्ट वेबसाइट स्रोत्र है यहाँ से इन्टरनेट यूजर के लिए इमेज फाइल को पीएनजी में बदलना बहुत आसान काम है जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताये कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र के माध्यम से ऑनलाइन-कनवर्टर की वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ इमेज के कन्वर्ट आउटपुट का चुनाव करते है
  • इसके बाद आपको यहाँ से सूची में इमेज के प्रारूप को अथार्थ कन्वर्ट टू पीएनजी का चुनाव करना है जिसके बाद आप Go के बटन पर क्लिक कर सकते है
  • अब आपको यहाँ अपनी फाइल को अपलोड करना होता है जिसको आप यहाँ रूपांतरण करना चाहते है जैसी ही यह फाइल यहाँ अपलोड हो जाती है तभी आपको यहाँ Convert के बटन पर क्लिक करके अपनी इस इमेज फाइल को पीएनजी में बदल देना है

क्लाउड कन्वर्ट

हो सकता है कि आपने Cloudconvert का नाम सूना हो? क्योकि यह वेबसाइट भी WEBP इमेज को PNG में बदलने में सक्षम है क्योकि यहाँ आप एक बार में कई इमेज फाइल को PNG में रूपांतरण कर सकते है जिससे आपके मूल्यवान समय की यहाँ बचत हो जाती है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे बताये कुछ बेसिक स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Cloudconvert के वेबसाइट पर विजिट करना है जिसके बाद आप यहाँ फाइल्स के ड्रॉप-डाउन मेनू को खोलते है
  • अब आपको यहाँ अपनी छवि फाइल को अपलोड करना है ( यह आप आप अपने पसंदीदा आप्शन के माध्यम से कर सकते है )
  • जिसके बाद आप यहाँ आउटपुट स्वरूप में PNG का चुनाव करते है क्योकि आपको अपनी इमेज फाइल को PNG में बदलना है अब आप रिच आइकॉन और नेविगेट करते है

इसके बाद यहाँ Convert के बटन पर क्लिक करके आप अपनी इमेज फाइल को रूपांतरण कर सकते है

Aconvert.Com

यह भी एक बिल्कुल सही ऑनलाइन टूल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से इमेज फाइल के फॉर्मेट को बदलने में किया जाता है अगर आप इसका उपयोग करते है तो यहाँ आपको बिल्कुल पैसे देने की जरुरत नहीं होती है अथार्थ आप फ्री में इसके माध्यम से अपनी WebP इमेज को PNG में बदल सकते है

यह मात्र 1 मिनट के अंदर आपकी इमेज फाइल को PNG में बदलने में सक्षम है परन्तु इसके सर्वर से 1 घंटे बाद आपकी इमेज परमानेंट डिलीट हो जाती है अगर आपकी इमेज इससे अधिक इसमें है तो वह खुद डिलीट हो जायेगी यह वेबसाइट सभी तरह के डिवाइस में अच्छे से काम करती है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको Aconvert वेबसाइट पर आना है फिर आप यहाँ Select File के बटन पर क्लिक करते है जहाँ से आपनी अपनी इमेज फाइल को जोड़ सकते है ( आप ड्रैग और ड्रॉप का उपयोग करके भी यह काम कर सकते है )
  • इसी के साथ यह वेबसाइट इमेज के लिंक और गूगल ड्राइव के माध्यम से भी इमेज को ले लेती है
  • अब आपकी फाइल यहाँ अपलोड होती है जिसके बाद आप यहाँ इस इमेज के Size, OutPut Format और Image Quality का चुनाव करते है जिसके बाद आप Convert Now के बटन पर क्लिक करके अपनी इमेज को पीएनजी में बदलने के प्रोसेस को शुरू कर सकते है
  • जब यहाँ आपकी फाइल पुरी तरह से कन्वर्ट हो जायेगी तो उसके आप Download के बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में Save कर सकते है

ऑनलाइनकन्वर्टफ्री

जिस तरह से इसके नाम में फ्री आता है ठीक उसी तरह यह भी एक फ्री वेबसाइट है यह एक तरह का ऑनलाइन कनवर्टर टूल है जो छवि फाइल अथार्थ इमेज फाइल के वेबपी फॉर्मेट को पीएनजी फोमत में बदलने में पुरी तरह से सक्षम है

इस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑडियो, इमेज, विडियो या अन्य द्स्तावेज को परिवर्तित कर देता है इस वेबसाइट का उपयोग करना साधारण इन्टरनेट यूजर के लिए बहुत आसान है

हमारे नीचे बताये केवल कुछ सिंपल स्टेप्स का उपयोग करके आप इसको फॉलो कर सकते है –

  • यहाँ सबसे पहले आपको Onlineconvertfree वेबसाइट को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पीएनजी कनवर्टर पर क्लिक करते है अब आपको यहाँ अपनी इमेज फाइल को चुनना है
  • यहाँ आपको जिस फाइल को पीएनजी में बदलना है उसको डालकर आगे बढना है ( यह काम आप ड्रैग और ड्रॉप के माध्यम से भी कर सकते है )
  • बस इसके बाद आपको यहाँ Convert के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप यही कुछ समय प्रतीक्षा करते है फिर यहाँ फाइल रूपांतरण होने के बाद आप इसको यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Anyconv

यह एक तरह का फ्रीवेयर सॉफ्टवेर है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी इमेज फाइल को पीएनजी में बदल सकते है यहाँ से आप ऑडियो, विडियो, इमेज या अन्य दस्तावेजो को भी निशुल्क अथार्थ मुफ्त में परिवर्तित कर सकते है यही कारण है कि यह एक बेस्ट वेबपी टू पीएनजी रूपांतरण है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आप इस Anyconv वेबसाइट पर जाते है
  • जिसके बाद आप यहाँ इमेज इंटरफ़ेस में पीएनजी कनवर्टर का चुनाव करते है
  • अब आप यहाँ अपनी इमेज को अपलोड करेंगे
  • जिसके बाद यह केवल कुछ सेकंड में ही आपकी इमेज को पीएनजी में बदल देगा

WebP to PNG Convert  Kaise Kare? ( WebP to PNG Convert कैसे करें? )

ऑनलाइन WebP to PNG कन्वर्ट करने के लिए मार्किट में बहुत सारे ऑनलाइन टूल है जिनमे से लगभग सभी बेस्ट टूल के बारे में मैंने ऊपर बताया है परन्तु यहाँ मैं आपको Theonlineconverter.Com के माध्यम से WebP to PNG कन्वर्ट करने के बारे में बिल्कुल स्टेप बाई स्टेप जानकारी दूंगा

  • इसमें सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ वेबपी इमेज फाइल को यहाँ दिए हुए बॉक्स में अपलोड करते है
  • जब आपकी यह इमेज फाइल यहाँ अपलोड हो जाती है तो आप यहा सेटिंग के बटन पर क्लिक करते है जिसके बाद आप यहाँ अपणु सुविधा और जरुरत के अनुसार आप्शन को अप्लाई करते है
  • अब आपको Convert के बटन पर क्लिक करके कुछ समय अथार्थ प्रोसेसिंग पुरी होने तक इन्तेजार करना है
  • इसके बाद जब इसकी प्रोसेसिंग पुरी तरह से कम्पलीट हो जाती है तो यहाँ आप दिए गए Download बटन पर क्लिक करके अपनी इस पीएनजी इमेज को डाउनलोड कर सकते है
  • यह टूल इमेज की क्वालिटी को बिल्कुल भी कॉम्प्रेस नहीं करता है यहाँ आप बल्क में भी इमेज को एक साथ कन्वर्ट कर सकते है इस वेबसाइट का उपयोग मुफ्त है जिसका उपयोग लगभग हर तरह के डिवाइस अथार्थ Mac, Window, Linux में काम करता है

Read More Articles: – 

FAQ

WebP को PNG में कैसे बदलें?

वेबपी को पीएनजी में बदलने के लिए आप आप हमारे इस लेख में बताये तरीको का उपयोग कर सकते है यहाँ मैंने आपको कुछ बेस्ट ऐसी वेबसाइट के बारे में भी बताया है जिनका उपयोग WebP को PNG में बदलने के लिए किया जा सकता है

क्या आप WEBP को JPG में बदल सकते है?

हाँ, बिल्कुल आप वेबपी छवियो अथार्थ इमेज को JPG ( जेपीजी ) में ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जिस तरह से हमने इस लेख में वेबपी को पीएनजी में बदला है बस आपको यहाँ इमेज प्रारूप बदलने के फॉर्मेट में JPG ( जेपीजी ) का चुनाव करना है

जिसके बाद आप इन सभी वेबसाइट के माध्यम से अपनी इमेज फाइल को WEBP से JPG में बदल सकते है

में WEBP फॉर्मेट में इमेज कैसे सेव करूँ?

अगर आप अपनी किसी इमेज को WEBP में सेव करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी इमेज को फोटो एडिटर ( फोटोशोप ) में लेकर सेव करने पर क्लिक करके यहाँ फाइल के फॉर्मेट में WEBP का चुनाव करके इसको सेव करें

मैं केवल छवियों को WEBP के रूप में क्यों सहेज सकता हूँ?

गूगल ने पिछले वर्ष क्रोम ब्राउज़र को कुछ इस प्रकार स्थानांतरित किया कि जब कोई यूजर इमेज फाइल को सहेज करे तो वह WEBP प्रारूप में ही डिफाल्ट रूप से होनी चाहिए क्योकि यह प्रारूप इमेज फाइल को लगभग 25 प्रतिशत छोटा बना देता है

PNG और JPEG में क्या अंतर है?

PNG इमेज RGB कलर को पुरी तरह से सपोर्ट करती है यह 24bit RGB कलर पैलेट को भी दिखाने में सक्षम है परन्तु PNG के अलावा अन्य इमेज के साइज़ बहुत बड़े होते है जो अपनी इमेज के कॉम्प्रेस होने के बाद भी अपनी गुणवत्ता को नहीं खोते है

इमेज को JPG में कैसे बदलें?

इमेज का JPG फाइल फॉर्मेट एक तरह से सभी फोटोशॉप एप्लीकेशन में होता है अथार्थ आप ऐसे फोटोशॉप एप्स के माध्यम से आसानी से अपनी इमेज के किसी भी फाइल फॉर्मेट अथार्थ ( PNG, WEBP आदि ) को JPG में बदल सकते है

आपने क्या सीखा

आज इस लेख में मैंने आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप इमेज फाइल के प्रारूप को बदल सकते है इसी के साथ यहाँ मैंने आपको WebP to PNG कन्वर्ट के बारे में सभी महत्वपूर्ण इनफार्मेशन के बारे में बताया है

मुझे उमीद है कि आप सभी को WebP to PNG Convert कैसे करें? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top