Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2024

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye: – आज हम Website Loading Speed Kya Hai, वेबसाइट लोडिंग स्पीड कितने प्रकार की होती है?, वेबसाइट लोडिंग स्पीड क्यों महत्वपूर्ण होती है?, Website Loading Speed Kaise Check Kare? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Website Loading Speed? आज इन्टरनेट पर उपलब्ध हर वेबसाइट की लोडिंग स्पीड उस वेबसाइट का भविष्य तय करते है आज इन्टरनेट पर यूजर अपने समय को बहुत महत्त्व देता है सभी नए ब्लॉगर को Blog Loading Speed? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

अगर आप सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक कराकर वहां से Organic Traffic लेना चाहते है ऐसे में आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का कम होना बहुत बड़ा रोल प्ले करता है हर वेबसाइट के SEO के लिए आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का कम होना जरुरी है |

अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 2 मिनट से ज्यादा है तब ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग पर यूजर जाना पसंद नहीं करते है इसलिए NS Article के पुराने यूजर की डिमांड पर website blog loading speed kaise badhaye के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है

जैसे आप अपनी वेबसाइट के ON Page SEO, OFF Page SEO आदि के लिए अपनी वेबसाइट को चेक करते है वैसे ही आपको अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का भी ध्यान रखना पड़ता है चलिए अब वेबसाइट लोडिंग स्पीड क्या है के बारे में जान लेते है

Website Loading Speed Kya Hai?

“Website Loading Speed” किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लोड होने में लगा समय उस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कहलाती है सर्च इंजन गूगल में किसी वेबसाइट की फर्स्ट पेज पर रैंकिंग में यह असर डालती है अगर यह कम होती है तब वेबसाइट की रैंकिंग बढती है और अगर यह ज्यादा होती है तब वेबसाइट की रैंकिंग डाउन होती है

वेबसाइट लोडिंग स्पीड कितने प्रकार की होती है?

“Website Loading Speed” मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है –

  1. Fast Loading Speed ( फ़ास्ट लोडिंग स्पीड )
  2. Slow Loading Speed ( स्लो लोडिंग स्पीड )

Fast Loading Speed

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को इन्टरनेट पर यूजर के सामने लोडिंग होने में कुछ सेकंड का समय लगता है तब आपकी वेबसाइट की स्पीड Fast Loading Speed होती है वेबसाइट की फ़ास्ट लोडिंग स्पीड का मैक्सिमम समय 1 – 2 सेकंड तक का होता है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

Slow Loading Speed

जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को इन्टरनेट पर यूजर के सामने लोडिंग होने में ज्यादा समय लगता है तब आपकी वेबसाइट की स्पीड Slow Loading Speed होती है वेबसाइट या ब्लॉग की स्लो लोडिंग स्पीड मिनिमम 2 सेकंड से ज्यादा होती है

Note – अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 2 सेकंड से ज्यादा है तब आपको अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढाना होगा नहीं तो आपकी वेबसाइट को इससे बहुत नुकसान होता है

वेबसाइट लोडिंग स्पीड क्यों महत्वपूर्ण होती है?

अगर आप यह सोचते है कि अगर वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 4 से 5 सेकंड की होगी तब इससे क्या होगा क्योकि 4 से 5 सेकंड तो ऐसे ही हो जाते है लेकिन आपको आज यह समझना होगा कि दुनिया में ज्यादातर लोगो को समय ख़राब करने का शोक नहीं होता है

जो यूजर यह नहीं जानता है कि आपकी वेबसाइट कितने समय ले रही है तब वह तो आपकी वेबसाइट को सही से टाइम देकर उपयोग करेगा लेकिन यहाँ अगर एक टाइम बचाने वाला यूजर आ जाता है

तब उसको इस वेबसाइट को EXIT करने में 1 सेकंड भी नहीं लगेगा एक सुर्वे के अनुसार आपकी वेबसाइट को अगर 3 सेकंड से ज्यादा का समय लोड होने में लगता है तब आपकी वेबसाइट के 10 – 15% तक के यूजर आपकी वेबसाइट पर नहीं जाते है

जिससे आपकी वेबसाइट का Organic Traffic दोएँ होता है website blog loading speed पर आपकी वेबसाइट के वेब पेज की रैंकिंग निर्भर करती है ज्याद समय में लोड होने वाली वेबसाइट को सर्च इंजन आपके वेब पेज को ऊपर रैंकिंग नहीं देता है

अगर आपकी वेबसाइट एक E-Commerce वेबसाइट है तब सर्वे के अनुसार अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 1 सेकंड भी ज्यादा हो जाती है तब आपकी वेबसाइट की selling में 5% से अधिक की गिरावट देखने को मिल जाती है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

फिर भी अगर High Quality Backlinks के कारण आपका वेब पेज ऊपर आता है तब भी जब यूजर उस पर क्लिक करेंगे और वह वेब पेज ओपन होने में ज्यादा समय लेगा उसके बाद गूगल वापस आपके वेब पेज की रैंकिंग को डाउन कर देगा साथ ही आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी बढ़ जायेगा

हाँ वेबसाइट या ब्लॉग की लोडिंग स्पीड के साथ साथ गूगल वेब पेज की रैंकिंग के लिए और भी फैक्टर्स को देखता है लेकिन वेबसाइट की लोडिंग स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर होने के कारण हमारे लिए यह पॉइंट भी जरुरी हो जाता है

Note – एक सफल ब्लॉगर की वेबसाइट के लिए उसकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का कम होना बहुत जरुरी हो जाता है

Website Loading Speed Kaise Check Kare?

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक करना बहुत आसान होता है इसके लिए आप ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते है यह सभी टूल फ्री होते है Example में हमने आपको nsarticle.com को Analyze करके सभी स्क्रीन शॉट्स में दिखाया है जिससे आप सही तरह से इसको समझ सकते है

Free Website Speed Checker Tool –

  • PageSpeed Insights
  • GTmetrix
  • Pingdom

PageSpeed Insights

अगर आप एक पुराने ब्लॉगर तब आप इसके बारे में जरुर जानते होंगे यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट स्पीड चेकर ऑनलाइन टूल है यह आपको आपकी वेबसाइट या वेब पेज की स्पीड कितनी है के बारे में बताता है

यह एक बेस्ट टूल है यह आपकी वेबसाइट या वेब पेज के उन सभी Error को बता देता है जिनकी वजह से आपकी वेबसाइट या वेब पेज की स्पीड स्लो हो रही है जिसके बाद आप उन Error को सही करके अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा सकते है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

यह जिन Error को बताता है उनका समाधान भी आपको साथ में बताता है सभी बड़े बड़े ब्लॉगर अपनी website blog loading speed को चेक करने के लिए गूगल के इस फ्री टूल का उपयोग करते है

जिसके बाद वह उबकी वेबसाइट के उन Error को ख़तम करते है जिनके कारण उनकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड ख़राब हो रही है

PageSpeed Insights का उपयोग कैसे करे?

PageSpeed Insights Website Speed Checker टूल का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में PageSpeed Insights लिख कर सर्च करना है
  • अब आपको इस वेबसाइट का ऑफिसियल लिंक मिल जाता है जिस पर आपको क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको यहाँ एक Enter a Web Page URL बॉक्स में अपनी वेबसाइट उस लिंक को कॉपी करके पेस्ट करना है जिसकी आप लोडिंग स्पीड जानना चाहते है
  • आप यह अपनी वेबसाइट का यूआरएल या अपनी वेबसाइट के किसी वेब पेज का यूआरएल डाल सकते है
  • अब आपको राईट साइड में एक ब्लू कलर का Analyze बटन मिलता है आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब कुछ समय की प्रोसेसिंग के बाद यह आपकी उस वेबसाइट या वेब पेज की लोडिंग स्पीड को बताता है साथ ही उन सभी Error को भी बताता है जिनके कारण आपकी वेबसाइट या वेब पेज की लोडिंग स्पीड बढ़ रही है

Note – PageSpeed Insights Website Link

GTmetrix

GTmetrix यह भी एक अच्छा वेबसाइट लोडिंग स्पीड चेकर टूल है यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट या वेब पेज की लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते है अगर आपका परिणाम ग्रीन है

तब यह एक अच्छी स्थिति है अगर यह कलर पीला होता है तब यहाँ आपको इम्प्रूवमेंट करने की जरुरत है और अगर यहाँ लाल कलर दिखता है तब यह एक बहुत खतरे वाली बात है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

 

आपको इसका समाधान जल्द ही करना चाहिए यहाँ आपको ग्रेड A, B, C देखने को मिल जाते है जिसमे A ग्रेड सबसे सही होता है बाकि B या C ग्रेड को आप ठीक कर सकते है

GTmetrix का उपयोग कैसे करे?

GTmetrix Website Speed Checker टूल का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आपको गूगल में GTmetrix लिख कर सर्च करना है
  • इसके बाद आप GTmetrix की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपको Enter URL to Analyze में अपनी वेबसाइट या वेब पेज का यूआरएल डालना है
  • अब आप Test Your Site पर क्लिक कर सकते है
  • कुछ समय प्रोसेसिंग होने के बाद यह आपको उस यूआरएल की लोडिंग स्पीड बता देता है
  • साथ ही यह आपको वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ने के कारण भी बता देता है जिसको जानने के बाद आप उनको ठीक भी कर सकते है

Note – GTmetrix Website Link

Pingdom

यह भी एक ऑनलाइन वेबसाइट स्पीड चेकर टूल है यह आपको वेबसाइट या ब्लॉग को लोड होने में कितना समय लगा है वेबसाइट या वेब पेज की परफॉरमेंस क्या है आदि के बारे में जानकारी दे देता है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

Pingdom का उपयोग कैसे करे?

Pingdom Website Speed Checker टूल का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आपको गूगल में Pingdom लिख कर सर्च करना है
  • अब आपको Pingdom की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपको यहाँ यूआरएल बॉक्स में अपनी वेबसाइट या वेब पेज के यूआरएल को डालना है इसके बाद आपको अपना City डालना है
  • इसके बाद आप Start Test के बटन को दबा दे
  • इसके बाद कुछ समय प्रोसेसिंग के लगते है जिसके बाद आपको उस वेबसाइट या वेब पेज की लोडिंग स्पीड को दिखा दिया जाता है

Note – Pingdom Website Link

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye?

किसी वेबसाइट, ब्लॉग या वेब पेज की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए बहुत सारी चीजो को देखना पड़ता है क्योकि यह बहुत चीजो पर निर्भर करता है आज मैं आपको सभी चीजो के बारे में एक एक करके बताऊंगा

जिससे आप अपनी वेबसाइट में इन सभी चीजो पर एक एक करके ध्यान दे यहाँ बताए गए सभी स्टेप से आपकी वेबसाइट की Loading Speed Increase होगी जिससे आप अपनी वेबसाइट की सर्च इंजन में रैंकिंग को बढ़ा सकते है

  • अपनी वेबसाइट के कॉम्पिटिटर की वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को Analyics करे
  • वेबसाइट के लिए Fast Web Hosting का उपयोग करना चाहिए
  • वेबसाइट की Http Request कम करनी चाहिए
  • अपनी वेबसाइट पर CDN का इस्तेमाल करे
  • वेबसाइट में कम से कम प्लगइन का उपयोग करना चाहिए
  • वेबसाइट के सभी यूआरएल में ? का उपयोग न करे  यह Query Strings URLs होते है
  • वेबसाइट के Java Script, CSS, HTML Codes को Minify करना चाहिए
  • वेबसाइट के डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करे
  • वेबसाइट की Images को Optimize करना चाहिए
  • ब्लॉग की Videos को ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए
  • वेबसाइट में Cache Plugin का उपयोग करना चाहिए
  • वेबसाइट पर लाइट वेट थीम का उपयोग करे
  • वेबसाइट में कम से कम Popup और Widgets का इस्तेमाल करना चाहिए
  • उपयोग न होने वाली मीडिया फाइल्स और थीम को डिलीट करे
  • वेबसाइट में पर लिमिटेड Ads का उपयोग करना चाहिए
  • वेबसाइट के होम पेज में ज्यादा से ज्यादा 5 पोस्ट्स को लगाए

Competitor Website Analyics – जब आप ब्लॉग्गिंग में नए होते है तब आप जिस विषय पर अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते है उस विषय पर पहले से ही दूसरी वेबसाइट रैंक कर रही होती है।

आपको सबसे पहले उन वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को Analyics करना चाहिए क्योकि आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस उनकी वेबसाइट के बराबर या उनसे अच्छी होनी चाहिए

Use Fast Web Hosting – नए ब्लोग्गेर्स को यहाँ समस्या ज्यादा आती है क्योकि उनको होस्टिंग खरीदते समय ज्यादा नॉलेज नहीं होती है इसलिए उनकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड Server Response Time के Error की वजह से खुलने में ज्यादा समय लेती है

एक अच्छी लोडिंग स्पीड के लिए आपकी वेबसाइट का Server Response Time 200 MS से कम होता है

आप वेब होस्टिंग खरीदते समय Unlimited Bandwidth, Unlimited Storage, 100% Up time आदि पर ध्यान जरूर दे इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप होस्टिंग से रिलेटेड हमारे सभी आर्टिकल पढ़ सकते है

Best Hosting Company 

  • Hostgator
  • Bluehost,
  • DreamHost,
  • A2Hosting,
  • Hostinger.

Read More –

Http Request – वेबसाइट पर उपलब्ध Image, Scripts, Java Scripts, Videos Style Sheet आदि Http Request को बढाती है जिसको आप कम कर सकते है अपनी वेबसाइट में Photos, Videos और Java Scripts का उपयोग कम करके |

Use CDN – यह एक नेटवर्क होता है जो आपकी वेबसाइट के कंटेंट को यूजर को डिलीवर करता है जैसे आपकी वेबसाइट पर Invalid या Spam ट्रैफिक आता है तब यह CDN उस ट्रैफिक को आपकी वेबसाइट पर आपने से रोक देता है

जिससे आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी बढ़ती है और यह आपकी Website Loading Speed को बढ़ाता है

Plugins – जब आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को कण्ट्रोल करते है तब आपको अपने डैशबोर्ड में कम से कम प्लगइन का उपयोग करना चाहिए क्योकि यह आपकी Website Loading Speed को बढ़ाते है

इसलिए आप अपनी वेबसाइट में न उपयोग किये जाने वाले प्लगइन को डीएक्टिवेट करके डिलीट कर दे नहीं तो आपकी वेबसाइट को Bad Loading Speed की समस्या आ जाती है

Query Strings URL – जब आपकी वेबसाइट के यूआरएल में ? आता है तब यह आपकी वेबसाइट में Cache issue को बनता है जिससे आपकी Website Loading Speed पर भी असर पड़ता है इसके लिए आप Cloudflare के CDN और WP Rocket का उपयोग कर सकते है

Minify Java Script, CSS, HTML Codes – वेबसाइट की इन सभी फाइल्स को Combine और Minify करना वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने में मदत करता है यह सभी फाइल्स आपकी वेबसाइट को बनाने, डिज़ाइन करने में उपयोग की जाती है

इसीलिए आपको प्रेममियम थीम का उपयोग करना चाहिए जिसके कोड्स को डेवलपर ने सही तरह से Minify किया हुआ होता है

जिन Bloggers को कोडिंग आती है वह वर्डप्रेस में Theme Editor में जाकर इन फाइल्स को Combine और Minify कर सकते है और जिनको कोडिंग नहीं आती है वह वर्डप्रेस में WP Rocket Plugin का उपयोग कर सकते है

Optimize Database – जब आपकी वेबसाइट में ज्यादा डेटाबेस होता है तब वह आपकी Website Loading Speed को बढ़ा देता है क्योकि यह आपकी वेबसाइट के Bandwidth और Storage को फुल कर देता है आप जितनी ज्यादा एक्टिविटी वेबसाइट में करते है वह सब सर्वर में स्टोर हो जाता है

डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप वर्डप्रेस में WP Optimize, WP Sweep plugin का उपयोग कर सकते है

Optimize Images – जब आपकी वेबसाइट के किसी वेब पेज की लोडिंग स्पीड को कम करना होता है तब हम उस वेब पेज के Size को कम करते है वेब पेज में उपयोग होने वाली इमेज के साइज का असर भी वेब पेज के साइज पर पड़ता है

इसलिए हम वेबसाइट की सभी Images को ऑप्टिमाइज़ करते है जिससे हम वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम कर सके जिसके लिए हमें Image  के साइज को Compress करना पड़ता है इसलिए आप Image को इतना ऑप्टिमाइज़ करे जिससे उसकी क्वालिटी पर प्रभाव न पड़े

अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को कण्ट्रोल करते है तब आप WP Smush Plugin का उपयोग फ्री में कर सकते है यह प्लगइन आपकी वेबसाइट में उपयोग की जाने वाली हर इमेज को आटोमेटिक Compress कर देता है

Optimize Videos – जब आप अपनी वेबसाइट में वीडियोस का उपयोग करते है तब इससे आपकी वेबसाइट या उसके वेब पेज की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है इसलिए हम वेबसाइट की सभी Videos को ऑप्टिमाइज़ करते है

इसीलिए ज्यादातर ब्लॉगर अपने वेब पेज में Direct Video का उपयोग न करके YouTube Video का है

Use Cache Plugin – जब आपकी वेबसाइट को यूजर पहली बार उपयोग करता है तब आपकी वेबसाइट की कुछ फाइल्स Cache उसके डिवाइस में स्टोर हो जाता है जिससे वह दूसरी बार आपकी वेबसाइट पर जल्दी पहुंच जाता है

जिससे आपकी Website Loading Speed सही होती है इसके लिए वर्डप्रेस में आप WP Super cache या W3 TOTAL Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते है

Use Light Theme – आप अपनी वेबसाइट में लाइट वेट थीम का उपयोग करे जिससे आपकी वेबसाइट को यूजर जल्दी लोड कर सके वर्डप्रेस पर ज्यादातर सभी प्रेममियम थीम लाइट वेट थीम होते है

हर थीम की लोडिंग स्पीड इसीलिए कम या ज्यादा होती है कि उनमे अलग अलग डिज़ाइन, CSS और JS का उपयोग करते है इसीलिए आपको अपने द्वारा चुने गए सभी थीम्स की लोडिंग स्पीड एक बार चेक कर लेनी चाहिए

Best WordPress Themes 

  • Astra,
  • Generatepress,
  • Affiliate Booster,
  • Genesis Framowork,
  • OceanWP.

Popups & Widgets – नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर सभी चीजे लगाने के चक्कर में उसमे बहुत सारी Widgets और Popups लगा देते है जिससे आपकी Website Loading Speed पर बुरा असर पड़ता है

Popups आपकी वेबसाइट की मोबाइल लोडिंग स्पीड पर सबसे ज्यादा असर करता है जिससे आपकी वेबसाइट के मोबाइल इंटरफ़ेस पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है इसलिए ऐसा कम से कम करे या जरुरत  न करे

Remove Unused Themes & Media – जब नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में अलग अलग थीम का उपयोग करके देखते है तब वह अपनी वेबसाइट में उपयोग किये जाने वाले थीम और मीडिया फाइल्स के अलावा भी उपयोग न की जाने वाली मीडिया फाइल्स और थीम रखते है

जो आपकी Website Loading Speed को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर केवल उपयोग किये जाने वाले थीम और मीडिया फाइल्स का उपयोग करना चाहिए

Use Limited Ads – ब्लॉगर यह बात को जानते है लेकिन फिर भी ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अपनी वेबसाइट में जरुरत से ज्यादा एडवरटाइजिंग कोड्स का उपयोग करते है जिससे यूजर के लिए आपकी वेबसाइट का उपयोग करना मुश्किल हो  जाता है

इसलिए वेबसाइट के एक वेब पेज में 3 से 5 एड्स का ही उपयोग करे आप WP Rocket में Js Delay का उपयोग कर सकते है

Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022

ऐसा करने के बाद जब तक यूजर वेब पेज को Scroll नहीं करेंगे तब तक आपके Ads Run नहीं होते है जिससे Website Loading Speed बढ़ती है वर्डप्रेस में एड्स के लिए आप Ad Inserter Plugin का उपयोग करे

Home Page Limited Posts – जब आप अपनी वेबसाइट के होम पेज पर ज्यादा पोस्ट्स को दिखाते है तब ऐसे में आपकी Website Loading Speed ज्यादा हो जाती है इसलिए आप काम से काम पोस्ट को अपने होम पेज पर शो करे आप होम पेज पर 5 पोस्ट्स को दिखा सकते है

Website Loading Speed Kaise Badhaye? | Pro Tips

  • वेबसाइट में उपस्थित सभी प्लगइन को Update रखें
  • अपने Hpanel या Cpanel से Hot Linking के ऑप्शन को Disable कर देना चाहिए
  • वेबसाइट में उपस्थित थीम को Update रखें
  • वेबसाइट में  Comments को Break रखना चाहिए

Read This Articles:- 

आपने क्या सिखा?

अगर आप एक एक करके इस आर्टिकल में बताई गए स्टेप्स को फॉलो करते है तब आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 2 सेकंड से कम हो जाएगी

आज मैंने आपको Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye, Website Loading Speed Kya Hai, वेबसाइट लोडिंग स्पीड कितने प्रकार की होती है?, वेबसाइट लोडिंग स्पीड क्यों महत्वपूर्ण होती है?, Website Loading Speed Kaise Check Kare? के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2024”

  1. Pingback: Schema Markup Kya Hai ? वेबसाइट में Schema Markup कैसे लगाए Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article

  2. Pingback: Wordpress Plugin Kya Hai ? वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article

  3. Pingback: Blogger.Com Kya Hai? फायदे, नुकसान, सीमाएं, विशेषताए Best Guide 2022 » NS Article

  4. Pingback: Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2022 » NS Article

  5. Pingback: Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article

  6. Pingback: Mobile Marketing Kya Hai? फायदे, स्ट्रैटर्जी, प्रकार बेस्ट स्टेप क्या है Best Guide 2022 » NS Article

  7. Pingback: Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide » NS Article

  8. Pingback: Paragraph Indexing Kya Hai? 9 Steps कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide » NS Article

  9. Pingback: High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide 2023 » NS Article

  10. Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article

  11. बहुत खूब! अंत में मुझे एक वेबपेज मिला जहां से मैं वास्तव में अपने अध्ययन और ज्ञान के बारे में मूल्यवान डेटा प्राप्त करने में सक्षम हूं।

  12. Pingback: Mobile Marketing Kya Hai? फायदे, स्ट्रैटर्जी, प्रकार बेस्ट स्टेप क्या है Best Guide 2023 » NS Article

  13. Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article

  14. Pingback: Best SEO Blogging Tools In Hindi? 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi » NS Article

  15. Pingback: Image SEO Kaise Kare ? | इमेज SEO ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article

  16. Pingback: WordPress Theme Kya Hai ? उपयोग और इनस्टॉल कैसे करे? Best Guide 2023 » NS Article

  17. Pingback: Exit Rate Kya Hai In Hindi ? Bounce Rate Vs Exit Rate Best Guide 2023 » NS Article

  18. Pingback: 18 Best Tips Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi » NS Article

  19. Pingback: Technical SEO Kya Hai In Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide 2023 » NS Article

  20. Pingback: Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top