बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं? बिज़नस वेबसाइट बनाने का रोड़मैप Best Guide 2024

बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं? बिज़नस वेबसाइट बनाने का रोड़मैप Best Guide 2024

Website Kaise Banaye: – बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं? वेबसाइट बनाना एक मैन्युअल मेथड होता हैं कंटेंट को शेयर करने के लिए ब्लॉगर के पास एक ऐसा खुदका प्लेटफार्म होना बहुत जरुरी होता हैं जहाँ वह खुद के कंटेंट को शेयर करके अपनी ऑडियंस बना सकें लेकिन,

अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाने के लिए हमें एक वेबसाइट की मुख्य रूप से जरुरत पड़ती हैं हर कंपनी खुद को ऑनलाइन लाने के लिए अपने कंपनी के नाम को डोमेन नाम में उपयोग करके उसकों होस्टिंग से जोड़कर इन्टरनेट पर लाइव करती हैं जिसमें वह अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस ऑनलाइन प्रोवाइड कर सकें

परन्तु, इन्टरनेट पर खुद के बिज़नस को लाने के लिए लोग गूगल में यह लिखकर सर्च करतें रहतें हैं कि गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं? फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए हमारा सवाल यह रहता हैं कि अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में? ( Free Website Kaise Banaye? ).

बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं? बिज़नस वेबसाइट बनाने का रोड़मैप Best Guide 2024

अपने बिज़नस के लिए वेबसाइट बनाने का विचार हर किसी मनुष्य के मन में उठता हैं यही कारण हैं कि इस आर्टिकल में हम आपको बिज़नस वेबसाइट बनाने का तरिका बताएँगे चलिए अब हम सबसे पहले यह जान लेतें हैं कि बिज़नस वेबसाइट क्या है?

बिज़नस वेबसाइट किसे कहते हैं?

Table of Contents

बिज़नस वेबसाइट एक नार्मल वेबसाइट होती हैं लेकिन उसका लेआउट बिज़नस के अनुसार होता हैं क्योकि हम अपने बिज़नस में सर्विस ( प्रोडक्ट ) बेचते है इसीलिए उसमें हमारे प्रोडक्ट के बारे में सम्पूर्ण इनफार्मेशन और उसको खरीदने के लिए Buy बटन भी लगे हुए होतें हैं

हर कंपनी खुद को ऑनलाइन शो करने के लिए एक बिज़नस वेबसाइट बनाती हैं जिसमें उस कंपनी, बिज़नस और उसके प्रोडक्ट से सम्बंधित चीजें होती है

बिज़नस वेबसाइट के फायदें क्या है?

किसी बिज़नस के लिए वेबसाइट बनाने में हमें कई सारे विशेष फायदें मिलतें हैं जिनके बारे में हमने नीचे मेंशन किया हैं –

  • बिज़नस वेबसाइट हमारे कस्टमर के लिए हमसे संपर्क करने में बहुत उपयोगी होती हैं क्योकि वहां कांटेक्ट फॉर्म, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर आदि दिए हुए होते हैं
  • अपने कस्टमर से लाइव चैट करके उसकी समस्या का समाधान करने का विकल्प बिज़नस वेबसाइट में मौजूद होता हैं जिससे कस्टमर को बेहतर सपोर्ट मिलता हैं
  • हमारे प्रोडक्ट को बेचने के लिए बिज़नस वेबसाइट बहुत फायदेमंद होती हैं क्योकि वहां हम अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Buy बटन लगातें हैं
  • वेबसाइट पर अपने बिज़नस और प्रोडक्ट से सम्बंधित इनफार्मेशन हम शेयर करतें है जिससे लोगो को हमारे बिज़नस और प्रोडक्ट के बारे में इनफार्मेशन लेने में मदद मिलती है
  • अपने बिज़नस को ऑनलाइन चलाने और उसको Grow करने के लिए एक बिज़नस वेबसाइट होना बहुत जरुरी होता हैं क्योकि हम वेबसाइट का उपयोग करके अपने बिज़नस का ऑनलाइन अच्छे से प्रचार कर सकतें हैं

बिज़नस वेबसाइट बनाने के लिए क्या जरुरी हैं?

अपनी बिज़नस वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ विशेष चीजों की जरुरत पड़ती हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया हैं –

  • जीमेल आईडी
  • डोमेन नाम
  • वेब होस्टिंग
  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • बिज़नस इनफार्मेशन
  • प्रोडक्ट इनफार्मेशन

बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं? ( Business Website Kaise Banaye? ) सिर्फ 9 स्टेप्स

वेबसाइट बनाना और बिज़नस वेबसाइट बनाना दोनों में शुरुआत के कुछ स्टेप्स एक होतें हैं अथार्थ हर वेबसाइट के लिए हमें डोमेन और अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती हैं क्योकि इन दोनों के बिना हम वेबसाइट को इन्टनेट पर लाइव नहीं कर सकतें हैं

लेकिन सबसे आसान स्टेप्स को हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया हैं परन्तु यह स्टेप टेक्निकल जिनको सरल भाषा में बताया गया हैं अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करने में कोई परेशानी होती हैं तो आप YouTube पर हर स्टेप के लिए Query को सर्च करके टेक्निकल वीडियोस देख सकतें हैं –

  1. बिज़नस का नाम ( डोमेन नाम ) के रूप में खरीदना
  2. अपने डोमेन के लिए घर खरीदना होगा
  3. घर ( होस्टिंग ) और डोमेन को लिंक करें
  4. होस्टिंग से वर्डप्रेस को इनस्टॉल करें
  5. अच्छा बिज़नस थीम एक्टिव करें
  6. पेज क्रिएट करकें उसका Menu सेट करें
  7. परफेक्ट पुश Notification का सेटअप करें
  8. महत्वपूर्ण प्लगइन का उपयोग करें
  9. ब्लॉग के लिए पोस्ट क्रिएट करना

बिज़नस का नाम ( डोमेन नाम ) के रूप में खरीदना

बिज़नस वेबसाइट बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक डोमेन नाम खरीदना होता हैं जिसे हम किसी अच्छे डोमेन प्रोवाइडर कंपनी के वेबसाइट पर जाकर Buy कर सकतें हैं लेकिन अपने बिज़नस के नाम के अनुसार अपने डोमेन नाम को खरीदना हैं उदहारण के लिए हमारा डोमेन nsarticle.com

मार्किट में Godaddy, BigRock जैसे टॉप डोमेन प्रोवाइडर मौजूद हैं कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर भी डोमेन खरीदने की सर्विस प्रोवाइड करतें हैं जैसे Hostinger, BlueHost आदि आप किसी अच्छी YouTube विडियो देखकर डोमेन खरीद सकतें हैं लेकिन यह बहुत आसान काम हैं

आप डोमेन प्रोवाइडर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर यह कर सकतें हैं यहाँ .com वाला डोमेन आप Buy कर सकतें हैं

YouTube Query = डोमिन कैसे Purchase करें 

अपने डोमेन के लिए घर खरीदना होगा

अरे भाई, किसी डोमेन को इन्टरनेट पर लाइव करने के लिए एक ऐसी जगह की जरुरत होती हैं जहाँ उस डोमेन से सम्बंधित सभी जरुरी फाइल्स रख सकें सरल शब्दों में कहा जाए तो आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत हैं हाँ, एक डोमेन के लिए होस्टिंग एक घर की तरह होती हैं

जहाँ उस डोमेन की हर फाइल स्टोर रहती हैं इन्टरनेट पर सर्वर के माध्यम से हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को यूजर को दिखाया जाता हैं लेकिन अगर आपका बिज़नस बड़ा हैं वह पहले से पोपुलर हैं तो आपको अच्छी होस्टिंग चाहिए अन्यथा शुरुआत में आप शेयर्ड होस्टिंग से काम चला सकतें हैं

होस्टिंग खरीदने के लिए आपको होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर उसको खरीदना पड़ता हैं मार्किट में अनेक होस्टिग प्रोवाइडर मौजूद हैं जिसमे Hostinger, BlueHost, CloudWays, A2 Hosting, NameServer आदि शामिल हैं

YouTube Query = Hosting Kaise Purchase Kare

घर ( होस्टिंग ) और डोमेन को लिंक करें

इतना काम करने के बाद आपको अपनी वेब होस्टिंग और डोमेन को एक दुसरे से लिंक करना होगा जिसके लिए आप अपने डोमेन प्रोवाइडर के अकाउंट में लॉग इन करके वहां Namserver सेक्शन में जाकर,

अपनी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर के अकाउंट में लॉग इन करके यहाँ से Nameserver को कॉपी करके अपने डोमेन के Nameserver में पेस्ट कर सकतें है, बस डोमेन और होस्टिंग को एक दुसरे से जोड़ने के लिए यही काम करना होता हैं

YouTube Query = Hosting Me Nameserver Kaise Add Kare

होस्टिंग से वर्डप्रेस को इनस्टॉल करें

अब यहाँ आपको अपने होस्टिंग प्रोवाइडर के अकाउंट में लॉग इन करना होगा यहाँ से आप अपने Cpanel या Hpanel में जाकर CMS प्लेटफार्म वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर लेतें है क्योकि वर्डप्रेस हमारे लिए वेबसाइट को मैनेज करना बहुत आसान बना देता हैं

इसीलिए आप अपनी बिज़नस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करेंगे जब वर्डप्रेस पुरी तरह से इनस्टॉल हो जाता हैं तो आपका डोमेन इन्टरनेट पर लाइव हो जाता हैं आप उसके यूआरएल को ब्राउज़र के यूआरएल बॉक्स में डालकर सर्च करके भी देख सकतें हैं

YouTube Query =Website Me WordPress Kaise Install Kare

अच्छा बिज़नस थीम एक्टिव करें

वर्डप्रेस इनस्टॉल होने पर एक थीमे डिफ़ॉल्ट रूप से हमारी वेबसाइट में एक्टिव रहता हैं लेकिन हम अपनी बिज़नस वेबसाइट के लिए एक अच्छा Responsive और मोबाइल फ्रेंडली थीमे एक्टिवेट करतें हैं अगर आपको अधिक Attractive वेबसाइट बनाना हैं

तो ऐसी स्थिति में आप किसी डेवलपर से अपने ब्लॉग ( वेबसाइट ) के पेज को कोडिंग से डेवलप करवा सकतें हैं किसी भी थीम को एक्टिव करने के बाद उसको Appearance के Customise सेक्शन में जाकर डिजाईन अथार्थ सेटअप करना होता हैं

अगर आप उस थीमे का प्रो वर्शन Buy करतें  हैं तो ऐसी स्थिति में आप उसको अधिक कस्टमाइज कर सकतें हैं

YouTube Query = Theme Customize Kaise Kare

पेज क्रिएट करकें उसका Menu सेट करें

बिज़नस वेबसाइट पर थीम का सेटअप होने के बाद हमें अपने बिज़नस के लिए सभी महत्वपूर्ण पेज को क्रिएट करना होता हैं जिसके लिए हम वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Pages सेक्शन में जाकर Add New पर क्लिक करके पेज क्रिएट करना होता हैं

हर वेबसाइट के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज में कांटेक्ट पेज, अबाउट पेज, प्राइवेसी पालिसी, टर्म्स एंड कंडीशन होता हैं लेकिन बिज़नस वेबसाइट के लिए होम पेज भी क्रिएट होता हैं जिसको हम एक्स्ट्रा कोडिंग से डिजाईन कर सकतें हैं

नोट – जब हमारे ब्लॉग के सभी पेज क्रिएट हो जातें हैं तो हम उनको Menu में सेट करतें हैं 

परफेक्ट पुश Notification का सेटअप करें

बिज़नस वेबसाइट के लिए पुश Notification का सेटउप होना जरुरी होता हैं क्योकि ऐसा करके आप अपने बिज़नस के लिए ऑडियंस क्रिएट करतें हैं पुश Notification वेबसाइट पर आने वालें हर यूजर को सब्सक्राइब करने का मोका देता हैं

जिससे नेक्स्ट टाइम ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले हर पेज/पोस्ट की सुचना Notification के रूप में मिलना शुरू होती हैं

YouTube Query = Push Notification Ka Setup Kaise Kare

महत्वपूर्ण प्लगइन का उपयोग करें

हर वेबसाइट का सेटअप करना प्लगइन बहुत आसान बना देतें हैं इसीलिए, आप अपने बिज़नस वेबसाइट के अनुसार सभी उपयोगी प्लगइन को एक्टिवेट करके उनका सेटअप करतें हैं जिसमें,

Ad Inserter – अगर आपके बिज़नस ब्लॉग से एडवरटाइजिंग के रूप में कमाई होती हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस प्लगइन का उपयोग अपने ब्लॉग में अच्छे से एड्स दिखाने के लिए कर सकतें हैं

Ad Invalid Click Protector – अपने ब्लॉग पर बिना मतलब के यूजर के द्वारा एड्स पर अधिक क्लिक होने को यह प्लगइन प्रोटेक्ट करता हैं

Converter for Media – बिज़नस वेबसाइट में इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इस प्लगइन का उपयोग किया जा सकता हैं यह वेबसाइट की पेज स्पीड को भी बेहतर बनाता हैं

Easy Table of Contents – ब्लॉग पेज के अंदर टेबल ऑफ़ कंटेंट का उपयोग इस प्लगइन का उपयोग करके किया जा सकता हैं

WPS Hide Login – अपने बिज़नस ब्लॉग पर लॉग इन एड्रेस को चेंज करने के लिए इस प्लगइन का उपयोग किया जा सकता हैं यह वेबसाइट की सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद करता हैं

WP Rocket – अपने बिज़नस वेबसाइट की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए इस प्लगइन का उपयोग हो सकता हैं

UpdraftPlus – Backup/Restore – बिज़नस वेबसाइट का हर दिन बैकअप लेने के लिए इस प्लगइन को एक्टिवेट किया जा सकता हैं

Simple Sitemap – अपनी वेबसाइट में HTML Sitemap को लगाने के लिए इस प्लगइन का उपयोग होता हैं अधिकतर बड़ी बिज़नस वेबसाइट में वेब पेज को यूजर के लिए ढूढना आसान बनाने में इस प्लगइन का उपयोग हम करतें हैं

Simple Author Box – बिज़नस वेबसाइट पर ऑथर के प्रोफाइल को बनाने में इसका उपयोग होता हैं

Sassy Social Share – बिज़नस वेबसाइट के ब्लॉग सेक्शन में शेयर करने के लिए सोशल शेयर बटन में इस प्लगइन का उपयोग होता हैं

Rank Math SEO – बिज़नस वेबसाइट में SEO को बेहतर और आसान बनाने के लिए हम Rank Math SEO प्लगइन का उप[योग करतें हैं

Perfecty Push Notifications – बिज़नस ब्लॉग पर पुश Notification का फीचर ऑन करने के लिए इस प्लगइन का उपयोग होता हैं

Head & Footer Code – बिज़नस वेबसाइट में मैन्युअल रूप से हेड, बॉडी या फूटर सेक्शन में कोड जोड़ने के लिए इस प्लगइन का उपयोग किया जाता हैं

Forminator – बिज़नस वेबसाइट के अंदर संपर्क फॉर्म को जोड़ने के लिए इस प्लगइन का उपयोग हम वेबसाइट में करतें हैं

ब्लॉग के लिए पोस्ट क्रिएट करना

कुछ बिज़नस वेबसाइट में लोग बिज़नस से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट को शेयर करके उसको अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने का काम करतें हैं अगर आप ऐसा करना चाहतें हैं तो आप अपने ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड से एक Blog पेज क्रिएट करके, उसको कस्टमाइज सेक्शन में होमपेज सेटिंग में सेट कर सकते हैं

क्योकि ऐसा करने के बाद आपके वेबसाइट पर पब्लिश होने वाली हर पोस्ट उस सेक्शन में दिखाई देगी नई ब्लॉग पोस्ट को क्रिएट करने के लिए आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर Posts सेक्शन में Add New पर क्लिक करके SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिख सकतें हैं

YouTube Query = Blog Post Kaise Likhte Hai

Read More Articles: – 

FAQ

मुझे अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा?

मुझे अपना ब्लॉग बनाने के लिए एक ऐसे डोमेन नाम की जरुरत होगी जो मेरी वेबसाइट को प्रदर्शित करेगा यह एक ऐसा नाम होगा जिससे इन्टरनेट पर मेरी वेबसाइट को ढूढा जाएगा यह कुछ इस तरह का होता है nsarticle.com इसमें NS Article नाम से हमारे वेबसाइट को रोजाना लोगो के द्वारा,

इन्टरनेट पर खोजा जाता हैं यह आप किसी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से खरीद सकतें हैं परन्तु इसका हर साल भुगतान करना होता हैं

वेबसाइट पर क्या लिखा जाता है?

वेबसाइट पर हम अपने उस प्रोडक्ट के बारे में इनफार्मेशन देतें हैं जिसको हम बेचते हैं इसके साथ साथ हमारी वेबसाइट पर हमारी कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन, संपर्क पेज, टूल, और अन्य महत्वपूर्ण पेज होते हैं

वेबसाइट के होम पेज पर पुरी वेबसाइट को अच्छे से रिप्रेजेंट करने के लिए सभी पेज और डिटेल्स मेंशन होती हैं

वेबसाइट का मालिक होना कैसे काम करता है?

अगर आप किसी ब्लॉग के लिए डोमेन नाम को रजिस्टर करतें हैं तो पर्याप्त समय अवधि के लिए आप उस डोमेन नाम पर बनने वाली वेबसाइट के मालिक होते हैं लेकिन अगर आपका डोमेन नाम expire हो गया हैं तो आप उसके मालिक नहीं होंगें डोमेन नाम के बिना वेबसाइट को बनाया नहीं जा सकता हैं

वेबसाइट बनाने के लिए कौन सी भाषा चाहिए?

मुख्य रूप से अगर आप US को टारगेट करना चाहतें हैं तो ऐसी स्थिति आपको इंग्लिश भाषा में अपना ब्लॉग बनाना होगा हाँ, इंडिया को टारगेट करने के लिए आप हिंदी भाषा में वेबसाइट बना सकते हैं

गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में?

गूगल पर अपने ब्लॉग को फ्री में बनाने के लिए आप ब्लॉगर.कॉम का उपयोग कर सकतें हैं क्योकि यह गूगल का एक CMS कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस की तरह मैनेज कर सकतें हैं परन्तु यह पुरी तरह से मुफ्त होता हैं

बस, आपको अपने डोमेन को खरीदने में पैसे देने होतें हैं क्योकि ब्लॉगर.कॉम पर मुफ्त में केवल blogspot.com का डोमेन मिलता हैं

आपने क्या सिखा

इस लेख में हमने अपने ब्लॉगर भाईयों को बिज़नस के लिए वेबसाइट डेवलप करने के बारे में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन शेयर किया हैं यही कारण हैं कि ब्लॉग पर बिज़नस से सम्बंधित प्रोडक्ट बेचने वाले लोगो के लिए यह लेख बहुत अधिक उपयोगी हैं

मुझे उमीद है कि आप सभी को बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinson

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top