क्योकि इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करने आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है आज यह बात हर कोई ब्यक्ति जानता है कि ब्लॉग्गिंग घर बेठे पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है
जिसका उपयोग करके भारत में कई बड़े बड़े हिंदी ब्लॉगर लाखो रुपए महिना कमा रहे है लेकिन आपको यह बात समझनी होगी कि अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है तो यह काम आसान नहीं होगा आपको इसके लिए बहुत अधिक मेहनत और सबर रखना होगा
जिसके बाद आपको ब्लॉग्गिंग करने से बेहतर परिणाम मिलते है चलिए अब हम Website से पैसे कमाने के तरीके क्या है के बारे में जान लेते है
Website Se Paise Kaise Kamaye? | वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है इसीलिए अगर आपका सर्च इंजन गूगल से यह प्रशन है कि गूगल ऑनलाइन वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? ( Online Website Se Paise Kaise Kamaye? )
तो इसके लिए आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- वेबसाइट पर गूगल Adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमाए
- वेबसाइट पर Sponsored Post करे और पैसे कमाए
- एक बार वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
- ब्लॉग पर ई बुक बेचकर पैसे कमाए
- ब्लॉग पर रिव्यु लिखे और पैसे कमाए
- गूगल Adsense एड्स लगाकर वेबसाइट से पैसे कमाए
- वेबसाइट पर प्राइवेट फोरम बनाकर पैसे कमाए
- वेबसाइट बनकर और बेचकर पैसे कमाए
- वेबसाइट पर मेम्बरशिप कंटेंट क्रिएट करे और पैसे कमाए
- वेबसाइट से ई कॉमर्स बिज़नस शुरू करे और पैसे कमाए
- वेबसाइट से डोनेशन के रूप में पैसे कमाए
- अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए
- वर्डप्रेस थीम और प्लगइन बनाये और पैसे कमाए
- वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए
- फ्रेलान्सिंग काम करे और पैसे कमाए
- वेबसाइट पर backlink देकर पैसे कमाए
- इमेज बेचकर पैसे कमाए
- ब्लॉग पर Other एड्स नेटवर्क के एड्स लगाकर पैसे कमाए
- वेबसाइट पर अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए
वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
जब हम किसी ब्लॉग या Website से पैसे कमाने के बारे में बात करते है तब ऐसे में हम एफिलिएट मार्केटिंग से एक्स्ट्रा कमाई अपने ब्लॉग से करने की सलाह सबसे पहले देते है क्योकि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप अपने ब्लॉग की ऑडियंस का उपयोग कर सकते है
लेकिन इसके लिए आपको उस विषय से सम्बंधित प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करनी होगी जो आपकी Website का विषय है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में अपने एफिलिएट लिंक को देकर अपनी ऑडियंस से उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोल सकते है
जिसके बाद जितनी अधिक लोग आपके दिए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते है आपको उतना अधिक फायदा मिलता है अथार्थ आपको इतना अधिक कमीशन मिलेगा आप Amazon, ShareASale, Commission Junction आदि के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है
आज के समय में बड़े बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखो रुपए महिना कमा रहे है
वेबसाइट पर AD स्पेस बेचे और पैसे कमाए
हब आप अपनी वेबसाइट को एक लोक्रिय वेबसाइट के रूप में बना लेते है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग या Website पर अन्य कंपनी को AD स्पेस बेचकर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप अपनी Website की पॉपुलैरिटी और AD स्पेस की जगह के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते है
इस तरीके में जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अधिक होता है आप अपने ब्लॉग पर AD स्पेस के अधिक पैसे लेने लग जाते है अगर आप बहार की कंपनी दे डील करते है तो आप इस तरीके का उपयोग करके डॉलर में पैसे कमा सकते है
वेबसाइट पर गूगल Adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमाए
जब आप ब्लॉग्गिंग करके एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर बन जाते है तो आप गूगल ADSENSE वेबसाइट अप्रूवल करने के एक्सपर्ट बन जाता है जिसके बाद आप इस सर्विस को अन्य नए ब्लॉगर को बेचकर पैसे कमा सकते है
लेकिन इसके लिए आप गूगल adsense से Website अप्रूवल करने के सभी तरीको के बारे में पता होना बहुत जरुरी होता है जिसके बाद आप अपने क्लाइंट को सही प्रकार से काम करके दे सकते है
वेबसाइट पर Sponsored Post करे और पैसे कमाए
जब आप ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगो तक किसी ब्लॉग Niche से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए अपनी Website बनाते है तब ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर Sponsored पोस्ट के माध्यम से भी अधिक पैसे कमा सकते है
जब आप अपने ब्लॉग पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग या Website पर पोस्ट या आर्टिकल के माध्यम से बताते है तो ऐसे पोस्ट को हम Sponsored पोस्ट कहते है इस काम को करने के आप कंपनी से अच्छे पैसे चार्ज करते है
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने लग जाता है तो आपको Sponsored पोस्ट के मेसेज खुद आने लग जाते है
एक बार वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
हाँ, आजकल ऐसे वेबसाइट भी मार्किट में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है जो केवल एक बार बनाई है इन Website में मुख्य रूप से टूल वेबसाइट आती है अगर आप भी ऐसा काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप टूल Website बना सकते है
जिसके बाद आप इसका फुल SEO करते रहते है और इसके साथ आप इसके NICHE से सम्बंधित कुछ कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिखकर भी रैंक करते है
जिसके बाद आप एक लम्बे समय के बाद इस Website के हाई वॉल्यूम टॉप कीवर्ड पर रैंक करनबे है जिसके बाद नियमित रूप से आपको ऐसे वेबसाइट पर ट्रैफिक प्राप्त होता रहता है
ब्लॉग पर ई बुक बेचकर पैसे कमाए
जब लोग अपने ब्लॉग NIche में एक्सपर्ट बन जाते है तो ऐसे यह ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर इस Niche से सम्बंधित बेस्ट ई बुक बनाकर उसको सेल करते है जिसके बाद इन्हें बहुत बेहतर कमाई होती है लेकिन ध्यान रहे अगर आप ई बुक बना रहे है तो यह काम आप केवल एक बार करते है
इसलिए आपको अपनी ई बुक को ऐसे लिखना है जिससे आपके रीडर को अधिक से अधिक वैल्यू मिल सके जिसके बाद आप इस ई बुक को ई कॉमर्स Website पर भी सेल कर सकते है
ब्लॉग पर रिव्यु लिखे और पैसे कमाए
आप अपने ब्लॉग पर Paid रिव्यु लिखकर पब्लिश करके पैसे कमा सकते है लेकिन इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको अपने ब्लॉग Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट के रिव्यु को ही लिखना होगा जो Website केवल रिव्यु ही डालती है ऐसी Website रिव्यु लिखकर बहुत बढ़िया पैसे कमाती है
गूगल Adsense एड्स लगाकर वेबसाइट से पैसे कमाए
हाँ, यह वेबसाइट से पैसे कमाने का सबसे आसान और Main तरीका है क्योकि इसमें आप अपनी ब्लॉग या Website पर GOOGLE ADSENSE की एड्स लगाकर पैसे कमाते है जिसमे गूगल आपको CPC और CLICK के अनुसार पैसे अथार्थ भुगतान करता है
इस तरीका का उपयोग करके कई भारतीय ब्लॉगर लाखो रुपए महिना कमा रहे है लेकिन इस तरीके से अधिक से अधिक कमाई करने के लिए आपको अपने ब्लॉग के आर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाना होगा
वेबसाइट पर प्राइवेट फोरम बनाकर पैसे कमाए
आप अपने ब्लॉग पर PAID प्राइवेट फोरम बना सकते है जिसको केवल आपके ब्लॉग पर प्राइवेट फोरम ज्वाइन करने वाले यूजर ही जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके साथ ऐसे यूजर आपके ब्लॉग की टीम के साथ आपनी QUERY को आपके पूछ सकते है
इस तरीका का उपयोग करके भी आप अपनी ऑनलाइन Website से पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपका ब्लॉग जिस Niche में है आपको उसका एक्सपर्ट बनना होगा
वेबसाइट बनकर और बेचकर पैसे कमाए
भारत में जब से लॉकडाउन हुआ है तब से भारत के युवा अपना ऑनलाइन करियर बनना चाहते है ऐसे में Website बनाने की डिमांड में बढोतरी हुई है यही वजह है कि अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है तो ऐसे में आप नए ब्लॉगर को Website बनाने की सर्विस देकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है
अगर मैं वर्तमान समय की बात करू तो जो वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपर है जो आपको आपका ब्लॉग सेटअप करके देते है वह भी एक Website को सेट करने का लगभग 5000 से 10000 या इससे अधिक चार्ज लेते है
वेबसाइट पर मेम्बरशिप कंटेंट क्रिएट करे और पैसे कमाए
कई बार आप अपने ब्लॉग पर ऐसे कंटेंट को पब्लिश करते है जिसको आप यूजर के पढने के लिए PAID रखते है इसके साथ कई लोग अपने ब्लॉग या Website के प्रीमियम मेम्बर के लिए हाई वैल्यू कंटेंट शेयर करते है
जिसको केवल उस Website के प्रीमियम प्लान खरीदने वाले मेम्बेर्स ही कर सकते है इस तरीके का उपयोग करके आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है
वेबसाइट से ई कॉमर्स बिज़नस शुरू करे और पैसे कमाए
आज के समय में इस ई कॉमर्स बिज़नस से पैसे कमाना हर कोई चाहता है ऐसे में आप भी अपने लिए एक ई कॉमर्स Website बनाकर पैसे कमा सकते है जिसमे आप ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचते है यह काम आप वर्डप्रेस पर भी शुरू कर सकते है
जिस पर आप ई कॉमर्स Website क्रिएट करके उसे ऑनलाइन स्टोर बना सकते है इसके बाद आपको इस Website से बहुत अधिक कमाई होती है इससे अधिक कमाई करने के लिए आप AMAZON एफिलिएट PROGRAM को ज्वाइन कर सकते है
वेबसाइट से डोनेशन के रूप में पैसे कमाए
जब आप एक सफल ब्लॉग बनाकर एक सफल ब्लॉगर बन जाते है तो ऐसे आपके ब्लॉग का उपयोग अधिक से अधिक लोग करने लग जाते है ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर डोनेशन के माध्यम से पैसे कमा सकते है
जिसके बाद आपके ब्लॉग का उपयोग करने वाले ब्लॉग आपको पैसे डोनेशन के रूप में देते रहते है
अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए
हाँ, अगर आप किसी विषय के एक्सपर्ट है तो ऐसे में आप उस विषय का ऑनलाइन कोर्स बनकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है आपको यह बता दू कि यह ऑनलाइन कोर्स आपको केवल एक बार बनाना होता है जिसके बाद यह कोर्स आपको पैसिव इनकम कमा कर देता रहता है
आप इस कोर्स को अपनी Website के यूजर को सेल कर सकते है इसके साथ आप इसको सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी बेचकर एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है उदहारण के लिए, अगर आप ब्लॉग्गिंग के एक्सपर्ट है तो ऐसे में आप Blogging और SEO के ऑनलाइन कोर्स को बना सकते है
वर्डप्रेस थीम और प्लगइन बनाये और पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर के साथ साथ एक अच्छे डेवलपर है तो ऐसे में आप वर्डप्रेस पर थीम और प्लगइन बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपका कोडिंग एक्सपर्ट होना जरुरी होता है
- WordPress Theme Kya Hai?
- WordPress Plugin Kya Hai?
- WordPress Page Vs Post Kya Hai?
- WordPress Category Vs Tag?
- WordPress Hosting Kya Hai?.
- WordPress Best 29 Plugins For Blog?
- WordPress Install Important Settings Kya Hai?
- Blogger Vs WordPress in Hindi?
- WordPress Login URL Change Kaise Kare?
वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए
जब आप एक लोकप्रिय और हाई ट्रैफिक वाली वेबसाइट बना लेते है तो ऐसे में आपके पास बहुत सारी गेस्ट पोस्ट रिक्वेस्ट आने लग जाती है तो आप इन लोगो से अपनी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करके पैसे कमा सकते है लेकिन आपकी वेबसाइट का DA/PA और Authority हाई होनी जरुरी होती है
- Guest Post Kya Hai?
- High DA/ PA Website ( Do Follow Backlink ) List in Hindi?
- Domain Authority Kya Hai?
फ्रेलान्सिंग काम करे और पैसे कमाए
जब आप किसी विषय के एक्सपर्ट बन जाते है तो आप उस विषय से सम्बंधित सर्विस ऑनलाइन फ्रीलासिंग के माध्यम से भी देकर पैसे कमाते है जिससे आपको अधिक से अधिक पैसे कमाने का मोका मिलता है
वेबसाइट पर backlink देकर पैसे कमाए
जब आप एक लोकप्रिय और हाई ट्रैफिक वाली वेबसाइट बना लेते है तो ऐसे में आपके पास बहुत सारी Backlink रिक्वेस्ट आने लग जाती है तो आप इन लोगो से अपनी वेबसाइट पर Backlink देकर पैसे कमा सकते है लेकिन आपकी Website का DA/PA और Authority हाई होनी जरुरी होती है
- Backlink Kya Hai?
- Backlink Kaise Check Kare?
- Profile Backlink?
- Wikipedia Backlink
- Comment Backlink?
- SEO Me Backlink Kyo Jaruri Hai?
- DO Follow Or No Follow Backlink?
इमेज बेचकर पैसे कमाए
क्योकि जब कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनता है तो वह धीरे धीरे एक इमेज ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन जाता है ऐसे में आप भी अपनी Website पर इमेज को बेचकर पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको एक कैमरा लेना होगा
जिसके बास आप जगह जगह जाकर फोटो क्लिक करके अपनी वेबसाइट के माध्यम से उनको बेच सकते है और पैसे कमा सकते है
ब्लॉग पर Other एड्स नेटवर्क के एड्स लगाकर पैसे कमाए
अगर आप एक ऐसे ब्लॉगर है जिसके ब्लॉग को गूगल Adsense अप्रूवल नहीं दे रहा है तो ऐसे में आप Other AD Network के माध्यम से अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है क्योकि आज के समय में मार्किट में ऐसे बहुत सारे एड्स नेटवर्क है जिनके एड्स लगाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है
वेबसाइट पर अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए
आप अपनी Website पर अपनी खुद की सभी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर अलग से एक लैंडिंग पेज बना सकते है जिसके बाद आप अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को पैसे लेकर बेच सकते है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Landing Page Kya Hai ? फायदे, कैसे बनाए, ट्रैफिक कैसे लाए Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blog Ko Design Kaise Kare ? ( 11 स्टेप्स सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide » NS Article
Pingback: Google Adsense Disable In Hindi? ( 17 Factors ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Jaat Ko Kabu Kaise Kare? 100% कामयाब तरीके Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Shopping App Se Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख/ मंथ ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Newspaper Theme Review In Hindi? Feature & Use Best Complete Guide 2023 » NS Article