Whatsapp Download Kaise Kare: – आ गए सारे व्हाट्सएप यूजर? व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? अगर आप स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते है तो ऐसे में आपको व्हाट्सएप के बारे में जरुर पता होगा
यही पर कुछ लोग इन्टरनेट पर ऐसे है जो यह सर्च करते है कि व्हाट्सएप क्या है? ( WhatsApp Kya Hai in Hindi ).
यह एक सोशल मीडिया मेसेजिंग मोबाइल ऐप है जिस पर हम टेक्स्ट, विडियो, पीडीऍफ़, ऑडियो, फाइल शेयर कर सकते है यही कारण है कि आजकल अधिकतर लोग अपने स्मार्टफ़ोन में WhatsApp का उपयोग करते है
इसीलिए उनके मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप Account बना होता है इसीलिए ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है? ( WhatsApp Download Kaise Karen ),
व्हाट्सएप डाउनलोड करना है कैसे करे? ( WhatsApp Download Karna Hai ),
WhatsApp Chalu Kaise Kare, एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?, लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?, आईफोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?, Whatsapp Kaise Use Karte Hai,
यही कारण है कि आज मैं NS Article पर इस लेख में व्हाट्सएप App Download के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम व्हाट्सएप का इतिहास क्या है? के बारे में जान लेते है
History Of WhatsApp in Hindi? – व्हाट्सएप का इतिहास क्या है?
व्हाट्सएप को वर्ष 2010 में शुरू किया था जिसके मालिक Mark Zuckerberg है शुरू में WhatsApp का उपयोग करने के लिए यूजर को हर वर्ष $0.99 का भुगतान करना होता है जिसकी सभी सर्विस वर्तमान में फ्री है
यह एक मैसेंजर एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करके आप किसी भी व्हाट्सएप User को मेसेज Send कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके [आस उस व्यक्ति का व्हाट्सएप Mobile Number होना चाहिए
इस एप्लीकेशन से आप मेसेज में Videos, Photos, Messages, Documents, Location आदि भेज सकते है इसके साथ इससे आप वौइस् कॉल और विडियो कॉल भी कर सकते है
- फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- फेसबुक डाउनलोड कैसे करें?
- फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें?
- Whatsapp लैंग्वेज कैसे चेंज करें?
Whatsapp Download Kaise Kare? – एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?
एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Google Play Store में जाना है जिसके बाद आप यहाँ ऊपर दिए गए Search Box में WhatsApp लिखकर सर्च करना है
- इसके बाद आप यहाँ पर Whatsapp एप्लीकेशन के सामने Install के बटन पर क्लिक करते है जिसके बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में Download होना शुरू हो जाता है
लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? – वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?
लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप ऐप को Download करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome Browser में Whatsapp लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आप https://www.whatsapp.com/ पर जाते है
- अब आप यहाँ ऊपर दिए गए ग्रीन कलर के Download बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद Windows के तीसरे आप्शन में Get it From Microsoft पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपके लैपटॉप में WhatsApp.APK फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाती है जिसके बाद आप अपने File Manager से इसको ओपन करते है जिसके बाद आपको Install पर क्लिक करना है
बस इतना काम करने के बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Latest Version WhatsApp App Download हो जाता है
iPhone Me WhatsApp Download Kaise Kare? – आईफोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?
iPhone में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone में App Store में जाना है जिसके बाद आप यहाँ ऊपर दिए गए Search Box में WhatsApp Messenger लिखकर सर्च करना है
- इसके बाद आप यहाँ पर Whatsapp एप्लीकेशन के सामने Install के बटन पर क्लिक करते है जिसके बाद यह एप्लीकेशन WhatsApp Downloading आपके मोबाइल में Download होना शुरू हो जाता है
बस इतना काम करने के बाद आप अपने आई फ़ोन में व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है जिसके लिए अब आपको यहाँ अपना व्हाट्सएप Account बनाना होगा
WhatsApp Chalu Kaise Kare? – व्हाट्सएप चालू कैसे करे?
जब आप व्हाट्सएप को चालू करने के बारे में बात करते है तो ऐसे में आपको व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाना होता है इसके लिए आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Application को Download करके Install करना है जिसके बाद आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन को Open करते है अब यहाँ आपको Accept And Continue के बटन को दबा देना है
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को भरते है ( ध्यान रहे यहाँ आपको एक्टिव मोबाइल नंबर भरना है और पुराने व्हाट्सएप अकाउंट को चलाने के लिए पुराने व्हाट्सएप नंबर को भरना होगा )
- अब आप Next के बटन पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरना है जिसके बाद आप Next के बटन को दबा देते है
- इसके बाद आपको परमिशन देनी है जिसके लिए आपसे Permission Allow पूछा जाता है जिसको आप Allow कर देते है अब आपको यहाँ अपना Name भरना है जिसके नीचे आप Short Description भर सकते है
बस इतना काम करने के बाद आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करना शुरू कर सकते है
WhatsApp Chaalu Karne Ke Fayde Kya Hai? – व्हाट्सएप चलाने के फायदे क्या होते है?
व्हाट्सएप चलाने के फायदे निमंलिखित होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- व्हाट्सएप पर आप अपने सभी फ्रेंड्स का एक ग्रुप क्रिएट कर सकते है जिससे आप सभी एक साथ बात कर सकते है
- व्हाट्सएप से आप अपने सभी फ्रेंड्स को Voice और Video Call कर सकते है इसके साथ आप व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट भी बना सकते है
- व्हाट्सएप का उपयोग करना एकदम मुफ्त है इसीलिए आप यहाँ पर असीमित बाते कर सकते है
- व्हाट्सएप पर अपने कई ग्रुप के लिए एक कम्युनिटी बना सकते है जिसके बाद केवल एकबार मेसेज करने पर वह सभी ग्रुप में पहुच जाता है
- आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है इसके साथ आप व्हाट्सएप पर अपनी Live Location को Send कर सकते है
- व्हाट्सएप से आप चाटिंग में Video, Audio, Image, PDF, अन्य डॉक्यूमेंट फाइल को Send कर सकते है इसके साथ आप यहाँ पर Stickers भेज सकते है
WhatsApp Uninstall Kaise Kare? – व्हाट्सएप Uninstall कैसे करे?
अगर आप व्हाट्सएप को Uninstall करना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर Long Press करना है जिसके बाद आपको एक पॉपअप दिखाई देता है जिसमे आप Uninstall का विकल्प देखने को मिलता है
- इसके बाद आप इस Uninstall पर क्लिक करके एप्लीकेशन को रिमूव कर सकते है
Read More Articles: –
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बढायें?
- इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?
- इंस्टाग्राम लाइक कैसे बढायें?
- इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस क्या हैं?
- इंस्टाग्राम रील्स विडियो वायरल कैसे करें?
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?
- YouTube विडियो कैसे डाउनलोड करें?
FAQ
नए व्हाट्सएप के फीचर क्या है?
नए व्हाट्सएप के फीचर में मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट, प्ले बैक स्पीड फॉर वॉइस मैसेजेस, पेमेंट्स बैकग्राउंडस, मिस्ड ग्रुप कॉल्स, ट्रांसफर चैट्स फ्रॉम iOS टू एंड्राइड, व्यू वन्स, और मल्टी डिवाइस कनेक्ट आदि शामिल है
व्हाट्सएप के बेस्ट अल्टरनेटिव कौन से एप्लीकेशन है?
वर्तमान में व्हाट्सएप एप्लीकेशन के अल्टरनेटिव एप्लीकेशन GB WhatsApp, FM WhatsApp, Yo WhatsApp और WhatsApp Plus है आप इन सभी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग मुफ्त कर सकते है
क्या व्हाट्सएप का पुराना वर्शन डाउनलोड कर सकते है?
हाँ, आप व्हाट्सएप का पुराना वर्शन डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको गूगल पर किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग करना होगा लेकिन बाद में आपको इसे अपडेट करना होगा क्योकि यह बिना अपडेट हुए सही प्रकार से काम नहीं करता है
व्हाट्सएप का कांसेप्ट क्या होता है?
व्हाट्सएप का कांसेप्ट समझना बहुत आसान काम है क्योकि इसमें जब किसी यूजर का अकाउंट बनता है तो ऐसे में यह उसके मोबाइल के Contacts को Read करने की परमिशन पहले ही ले लेता है
इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके कांटेक्ट नंबर लिस्ट में उन सभी नंबर को ढूंड लेता है
जिनका उपयोग करके कोई व्यक्ति WhatsApp चला रहा है इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप में सभी व्हाट्सएप Users की लिस्ट को देख सकते है उनको मेसेज कर सकते है, कॉल कर सकते है
जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?
जिओ फ़ोन में आपको WhatsApp Download करने की जरुरत नहीं होती है क्योकि इसमें पहले से ही आपके मोबाइल में व्हाट्सएप Download होता है जिस पर अकाउंट बनाकर आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते है
व्हाट्सएप डाउनलोड करें चालू करें मोबाइल में?
अगर आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करके चालू करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको App Store या Google Play Store से व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप यहाँ पर अपना अकाउंट बनाकर इसका उपयोग करते है
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Device के ब्राउज़र में Old WhatsApp Download लिखकर सर्च करना होगा जिसके बाद आप यहाँ मिलने वाली थिर पार्टी वेबसाइट पर जाकर पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है
उदहारण के लिए, सबसे पहले आप apkmirror.com पर जाते है जिसके बाद आप यहाँ WhatsApp Messenger लिखकर यहाँ से पुराने Version का चुनाव करके Download पर क्लिक करके WhatsApp.APK File Download करते है
क्या व्हाट्सएप डाउनलोड फ्री है?
हाँ व्हाट्सएप को डाउनलोड करके उपयोग करना बिल्कुल मुफ्त है यही कारण है कि आज करोडो को व्हाट्सएप का उपयोग करते है
मैं अपने नए फोन में व्हाट्सएप कैसे इंस्टॉल करूं?
अगर आप अपने नए फ़ोन में व्हाट्सएप को इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आप Google Play Store पर WhatsApp Messenger लिखकर Install पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है
क्या मैं PC पर व्हाट्सएप चला सकता हूँ?
हाँ, लेकिन इसके लिए आपको PC से web.whatsapp.com पर जाकर QR Code को अपने मोबाइल में व्हाट्सएप से Scan करना होता है यह आप्शन आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन में Settings में Linked Device पर जाना होता है
WhatsApp के खोजकर्ता कौन है?
व्हाट्सएप के खोजकर्ता Jan Koum और Brian Acton थे लेकिन इसके वर्तमान मालिक Mark Zuckerberg है
व्हाट्सएप डाउनलोड करना है क्यों नहीं हो रहा है?
अगर आपने डिवाइस में व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के इन्टरनेट कनेक्शन को चेक करना है जिसके बाद आप अपने मोबाइल में RAM को चेक करते है
क्योकि जब मोबाइल का RAM फुल होता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं होता है
पुराना वाला व्हाट्सएप वापस कैसे लाएं?
पुराना वाला व्हाट्सएप वापस लाने के लिए सबसे पहले आप अपने नए व्हाट्सएप का BackUp लेते है जिसके बाद आप इन्टरनेट पर Apkmirror.Com से Old WhatsApp Version को Download करके Install करना है
इसके बाद आपको इसमें अपने BackUp को Import कर लेना है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Whatsapp Download Kaise Kare, व्हाट्सएप क्या है, व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है, WhatsApp Download Kaise Karen, व्हाट्सएप डाउनलोड करना है कैसे करे,
WhatsApp Download Karna Hai , WhatsApp Chalu Kaise Kare, एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे, लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे, आईफोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे,
Whatsapp Kaise Use Karte Hai, व्हाट्सएप का इतिहास क्या है, व्हाट्सएप चलाने के फायदे क्या होते है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Whatsapp Download Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…