Whatsapp Language Kaise Change Kare? Best Complete Guide 2023

Whatsapp Language Kaise Change Kare ( 2025 ) Best Complete Guide

Whatsapp Language Kaise Change Kare: – क्या आप सभी लोग Whatsapp का उपयोग करते है? क्योकि आज मैं आपको व्हाट्सप्प की लैंग्वेज कैसे चेंज करे? के बारे में जानकारी दूंगा

आज के इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते हुए समय में Whatsapp जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हर कोई जानता हैआज सर्च इंजन गूगल के Google Play Store पर Whatsapp के 500 करोड़ से अधिक डाउनलोड करने वाले लोग है

प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग को देखकर भी आप इस Whatsapp के उपयोगी होने का पता लगा सकते है क्योकि इसको लोगो ने 4.1 स्टार की रेटिंग दी है ऐसे में आजकल लगभग हर किसी मोबाइल में Whatsapp का उपयोग किया जा रहा है

Whatsapp Language Kaise Change Kare? Best Complete Guide 2023

इसीलिए Whatsapp अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए Whatsapp के अपडेट वर्शन लाता रहता है जिसमे नए नए फीचर अपडेट होते रहते है अभी Whatsapp के सबसे लेटेस्ट वर्शन में whatsapp की लैंग्वेज को बदलने का फीचर अपडेट हुआ है

आज के समय में आप Whatsapp का उपयोग अलग अलग भाषाओ में कर सकते है आज Whatsapp के माध्यम से लोग एक दूसरे के साथ आसानी से Chat कर सकते है

लेकिन Whatsapp का उपयोग करने वाले लोगो को यह नहीं पता होता है कि व्हाट्सप्प iPhone पर 40 से अधिक और Android पर 60 से अधिक भाषा को सपोर्ट करता है

इसीलिए आज मैं आपको Whatsapp Language Kaise Change Kare के बारे में जानकारी दूंगा चलिए अब हम Whatsapp Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है

Whatsapp Kya Hai in Hindi? – व्हाट्सप्प क्या है हिंदी में

“Whatsapp” एक चैटिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप Chat, Video Call, Voice Call, Payment Send, Community क्रिएट करना, ग्रुप बनाना, Stickers, Image, Video, PDF File, Audio File, लिंक शेयर करना आदि काम कर सकते है

Whatsapp Language Kaise Change Kare? Best Complete Guide 2023

यह ऐप एकदम फ्री सोशल मीडिया चैटिंग ऐप है जिसको पूरी दुनिया में कही पर भी उपयोग किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल  इंटरनेट होना अनिवार्य है

Whatsapp Language Kaise Change Kare?

अपने Whatsapp पर लैंग्वेज को बदलना आसान है जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करते है जिसके बाद आपको ऊपर राइट हैंड साइड में  3 डॉट दिखती है आपको उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने कुछ ऑप्शन की लिस्ट आती है जिसमे आपको Setting के ऑप्शन पर जाना है
  • इसके बाद आपको Chats के ऑप्शन में जाना है जहाँ पर App Language के ऑप्शन में आपको अनेक भाषा मिलती है जिनमे आप अपनी भाषा को चुनते है और इसको Save कर देते है

बस इतना काम करने के बाद आपके मोबाइल में Whatsapp ऐप की लैंग्वेज बदल जाती है अब अगर आप अपने व्हाट्सप्प में अपने कीबोर्ड की लैंग्वेज ( भाषा ) को बदलना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है 

Whatsapp Language Kaise Change Kare? Best Complete Guide 2023

  • इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प को ओपन करना है इसके बाद आपको अपने Whatsapp में चैटिंग करने के लिए किसी के व्हाट्सप्प नंबर पर क्लिक करना है
  • अब आपको यहाँ नीचे Message का बॉक्स मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल डिवाइस का टाइपिंग डैशबोर्ड या कीबोर्ड ओपन हो जाता है
  • इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर Setting का आइकॉन दिखाई देता है जिस पर जाने के बाद आप Language & Types की ऑप्शन पर जाते है यहाँ पर आपको सभी लैंग्वेज मिलती है आपको जिस भी भाषा में अपने कीबोर्ड को करना है आप उसको चुनकर Save कर सकते है
  • इतना करने के बाद आप जब भी अपने मोबाइल में कीबोर्ड को ओपन करते है तो आपके सामने वही भाषा का कीबोर्ड होगा जिस भाषा में आप अपने कीबोर्ड का उपयोग करना चाहते है।
  • इसके अलावा भी आप अपने कीबोर्ड को ओपन करके उसमे Space के बटन को दबाए रखकर Language Setting के ऑप्शन से भी अपनी भाषा को चुन सकते है

अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कीबोर्ड भाषा को कैसे चेंज करे?

आप अपने मोबाइल फ़ोन की भाषा को बदलने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Settings के ऑप्शन पर जाना है
  • जहाँ पर आपको Additional Settings के सेक्शन में Language बदलने के ऑप्शन  Language & Input को ढूंढ सकते है
  • जिसमे आप अपने Keyboard की भाषा को बदलने के लिए Add Keyboard के ऑप्शन पर जाकर अपनी भाषा को चुनकर Done पर क्लिक करके अपनी सेटिंग्स को Save कर सकते है

बस इतना काम करने के बाद आप अपने मोबाइल डिवाइस के कीबोर्ड की भाषा को अपने अनुसार बदल सकते है

Read More Articles: – 

FAQ

व्हाट्सप्प पर बात करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प के ऐप को ओपन करना है इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को बनाते है इसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति से व्हाट्सप्प पर बात करनी है

आप उसके व्हाट्सप्प पर रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल डिवाइस में सेव करते है जिसके बाद वह नंबर आपके व्हाट्सप्प अकाउंट में दिखाई देने लग जाता है अब आप उस पर क्लिक करके अपने चैटिंग कीबोर्ड के माध्यम से उससे चैटिंग कर सकते है

इसके अलावा भी आपको ऊपर Voice Call और Video Call के ऑप्शन मिलते है जिस पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति से कॉल पर बात कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन में पर्याप्त इंटरनेट होना जरुरी है

व्हाट्सप्प की टाइपिंग चेंज करने के लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प के ऐप को ओपन करके अपना कीबोर्ड डैशबोर्ड ओपन करना होता है जिसके बाद आप उसमे Space के बटन को कुछ समय तक दबाए रखते है

जिसके बाद आपको Language को बदलने का ऑप्शन मिल जाता है अब आप इस Language के ऑप्शन पर जाकर अपनी भाषा को चुन सकते है इसके बाद आप Done पर क्लिक करके अपने व्हाट्सप्प की चैटिंग भाषा को चेंज कर सकते है

किसी भी डिवाइस की लैंग्वेज या भाषा को चेंज करने के लिए आपको उस डिवाइस के Settings ऑप्शन में जाकर Language के ऑप्शन को ढूँढना होता है जिसके बाद आप उस में अनेक सारे ऑप्शन मिलते है

जोकि अलग अलग चीजों की भाषा को आपके डिवाइस में बदलने के लिए होते है आपको अपने डिवाइस में जिस भी जगह की भाषा को बदलना है आप उसको यहाँ से चुनकर बदल सकते है

जैसे – अपने मोबाइल के कीबोर्ड की भाषा को बदलने के लिए आप Keyboard Language के ऑप्शन में भाषा को चुन सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Whatsapp Language Kaise Change Kare, व्हाट्सप्प क्या है हिंदी में, अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कीबोर्ड भाषा को कैसे चेंज करे, व्हाट्सएप की टाइपिंग चेंज कैसे करें,

व्हाट्सएप पर बात कैसे करते हैं आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Whatsapp Language Kaise Change Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Whatsapp Language Kaise Change Kare ( 2025 ) Best Complete Guide”

  1. Pingback: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? 9 Best Ways Whatsapp Complete Guide » NS Article

  2. Pingback: URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top