Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी लोग? क्या आप व्हाट्सप्प से पैसे कमाना चाहते है आज के इस इंटरनेट के बढ़ते हुए युग में व्हाट्सप्प का उपयोग फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अधिक किया जाता है
ऐसे में आज बहुत सारे लोग व्हाट्सप्प का उपयोग अपनी रोजाना लाइफ में Message, Images, Videos, Links को एक दूसरे के साथ साझा करने के लिए जरूर करते है लेकिन आज ऐसे भी बहुत लोग है जो इसके माध्यम से अच्छे पैसे कमा रहे है
हाँ, व्हाट्सप्प में ऐसा कोई एडवांस पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं है लेकिन इसका पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग होने के कारण व्हाट्सप्प से पैसे कमाए जा सकते है आज के समय में ऐसे कई तरीके है जिनके बारे में इस लेख में बताया जायेगा
आज लगभग हर स्मार्टफोन ( मोबाइल ) में Whatsapp जरूर मिलता है लेकिन लोगो को Whatsapp से पैसे कमाने के तरीको के बारे में नहीं पता है इसीलिए आज के इस लेख में आपको व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी
Whatsapp Se Paise Kamane Ke Liye Jaruri Chije Kya Hai? – व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे क्या है?
व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित चीजे जरुरी होती है जैसे –
- एक समर्टफोने ( मोबाइल )
- पर्याप्त इंटरनेट
- व्हाट्सप्प के लिए एक पर्सनल मोबाइल नंबर
- एक जीमेल आईडी व कुछ एक्टिव व्हाट्सप्प ग्रुप्स
- अधिक से अधिक लोगो के व्हाट्सप्प कांटेक्ट नंबर ( Broadcast मैसेज करने के लिए )
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? – व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए?
व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए आज कई तरीके मौजूद है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है अगर आप भी Whatsapp ऐप चलाने के शौकीन है तो आप भी इसके माध्यम से कुछ पैसे कमा सकते है
- व्हाट्सप्प पर इमेज, लिंक, वीडियो डॉक्यूमेंट शेयर करके पैसे कमाए
- Whatsapp पर पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए
- व्हाट्सप्प पर Referral Program के माध्यम से पैसे कमाए
- प्रोडक्ट्स को सेल करके व्हाट्सप्प से पैसे कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग से व्हाट्सप्प पर पैसे कमाए
- व्हाट्सप्प से PPD नेटवर्क के माध्यम से पैसे कमाए
- Link Shortner से व्हाट्सप्प पर पैसे कमाए
- व्हाट्सप्प Status ( स्टेटस ) से पैसे कमाए
- अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट्स को व्हाट्सप्प बेचे
व्हाट्सप्प पर इमेज, लिंक, वीडियो डॉक्यूमेंट शेयर करके पैसे कमाए
अगर आप व्हाट्सएप पर पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो यह तरीका एक बेस्ट व्हाट्सप्प से पैसे कमाने का तरीका है क्योकि आज मार्किट में ऑनलाइन मार्केटिंग का महत्व सबसे ऊपर है ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग व मोबाइल मार्केटिंग का जमाना है
मार्किट में रोजाना किसी न किसी का इमेज, वीडियो, लिंक प्रमोशन चलता रहता है इंटरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट है जो आपको यह चीजे शेयर करके अपने प्रोग्राम से पैसे कमाने का मौका देती है
ऐसे में आप भी अपने Whatsapp से इस तरीका का उपयोग करके पैसे कमा सकते है
Whatsapp पर पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए
आप अपने व्हाट्सप्प पर एक अच्छी कम्युनिटी, ग्रुप्स बनाकर पेड प्रमोशन के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है आप अपने अलग अलग ग्रुप्स की केटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है
आप अपने Whatsapp पर Paid प्रमोशन में ऐप्स, वेबसाइट या ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, लोकल एरिया बिज़नेस, प्रोडक्ट्स, इंस्ट्राग्राम – फेसबुक प्रोफाइल्स, फेसबुक ग्रुप आदि कर सकते है
व्हाट्सप्प पर Referral Program के माध्यम से पैसे कमाए
क्या आप Referral Program के जरिये पैसे कमाने के बारे में जानते है आप अपने Whatsapp पर अलग अलग रेफरल लिंक्स को शेयर कर सकते है आजकल लगभग हर मोबाइल ऐप रेफरल के जरिये पैसे कमाने का मौका देता है
क्योकि इससे मार्केटिंग सभी अच्छी हो जाती है इसमें अगर आपके रेफरल लिंक से लोग क्लिक करने उस ऐप को डाउनलोड या रजिस्टर करते है तब ऐसी स्थिति में आपको पैसे मिलते है
आज आप Paytm, Dream 11, Upstox जैसे ऐप्स के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है
उदहारण के लिए Dream 11 को आपके लिंक के द्वारा ज्वाइन करने पर 100 व Upstox पर अकाउंट बनाने पर 500 रुपए मिलते है ऐसे ही Paytm पर भी लॉग-इन होने से 25 रुपए मिलते है
प्रोडक्ट्स को सेल करके व्हाट्सप्प से पैसे कमाए
यह भी एक अच्छा तरीका है आप अपने अनुसार ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को अपने Whatsapp के माध्यम से सेल करके पैसे कमा सकते है आजकल Meesho जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म आपको अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाने की अनुमति देते है
ऐसा करने के लिए आप अपने व्हाट्सप्प पर ग्रुप्स, Boardcast, कम्युनिटी बना सकते है यह Meesho आपको अच्छे पैसे ( कमीशन ) के रूप में देता है ऐसे ही आप amazon, flipkart, sanpdeal के साथ भी जुड़ सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग से व्हाट्सप्प पर पैसे कमाए
आजकल एफिलिएट मार्केटिंग का जमाना है इसीलिए इंटरनेट से जुड़े सभी लोग सोशल मीडिया को एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेस्ट तरीका मानते है ऐसे में Whatsapp का उपयोग भी आजकल एफिलिएट मार्केटिंग में किया जाने लगा है
इसके लिए बस आपको अपने Whatsapp पर ग्रुप्स, Boardcast, कम्युनिटी बनानी है जिसके बाद आप अपने एफिलिएट लिंक्स को शेयर करके पैसे कमाते है
जब आपके लिंक से लोग सामान खरीदते है तो आपको उसका प्रॉफिट होता है आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, होस्टिंगर, क्लॉउडवायस, आदि को ज्वाइन कर सकते है
व्हाट्सप्प से PPD नेटवर्क के माध्यम से पैसे कमाए
क्या आपने इस तरीके के बारे में पहले से सुना है आप PPD Network से पैसे कमा सकते है क्योकि आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत चीजे है जिनको डाउनलोड कराने पर आपको पैसे मिलते है इसको हम Pay Per Download network कहते है
इन चीजों में Song, movie, Games, viral video, Document PDF जैसी चीजे होती है आप इनके लिंक को कॉपी करके अपने Whatsapp पर शेयर करके अधिक से अधिक लोगो से डाउनलोड कराकर पैसे कमा सकते है
Link Shortner से व्हाट्सप्प पर पैसे कमाए
अगर आप अपने Whatsapp से लिंक शॉर्टनर के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आप इंटरनेट से लिंक शार्ट करके शेयर करना शुरू कर सकते है क्योकि आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट है जोकि लिंक शॉर्टनर के जरिये पैसा कमाने का मौका देती है
इसके बाद जब लोग उस लिंक पर विजिट करते है तो आपको पैसे मिलते है क्योकि लोगो को यहाँ पर क्लिक करने से 3 से लेकर 5 second का एड्स दिखाया जाता है इसमें आप adf.ly वेबसाइट का उपयोग कर सकते है
व्हाट्सप्प Status ( स्टेटस ) से पैसे कमाए
हाँ, आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट मार्किट में उपलब्ध है जोकि अपने लिए Whatsapp के स्टेटस बनाने या लिखने के पैसे देती है लेकिन आपको इनकी वेबसाइट पर 100 + स्टेटस को लिखना होगा तभी आपकी कमाई शुरू होती है
अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट्स को व्हाट्सप्प बेचे
यह भी व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए का एक बेस्ट तरीका है जिसमे आप अपने बिज़नेस के समान ( प्रोडक्ट्स ) को बेचकर पैसे कमाते है ऐसा करके आप अपने बिज़नेस को बेहतर तरीके से ग्रो कर सकते है इसके लिए आप व्हाट्सप्प बिज़नेस ऐप का उपयोग कर सकते है
बस इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के पीडीऍफ़ कैटलॉग या फोटो बनाकर लोगो तक पहुँचाना होता है
Jio Phone Me Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? – जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए?
क्या आप अपने जिओ फ़ोन के माध्यम से Whatsapp से पैसा कमाना चाहते है तो आप इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग, लिंक शॉर्टनर, पेड प्रमोशन, रेफरल प्रोग्राम आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते है
क्योकि जिओ फ़ोन एक बजट फ़ोन है ऐसे में इसके माध्यम से व्हाट्सप्प से पैसे कमाने में आपको बहुत परेशानी होती है
Read More Articles:-
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- तुरंत पैसा कैसे कमाए
- Upstox से पैसे कैसे कमायें?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?
- गूगल मुझे पैसे दो? गूगल मुझे पैसे चाहिए?
- डॉलर में पैसे कैसे कमायें?
- डॉलर कमाने वाले एप्लीकेशन? ( $ )
FAQ
मैं व्हाट्सएप के जरिए पैसे कैसे भेज सकता हूं?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना चैट सेक्शन ओपन करना है जिसके बाद आपको Payment के ऑप्शन पर जाना है अब आपको अपने Debit Card को यहाँ पर वेरीफाई करना है
जिसमें आप डेबिट कार्ड की last 6 digits, expiration date डालते है अब आपको Done के बटन पर क्लिक करके अपने लिए एक UPI PIN सेट करना है
व्हाट्सएप 1 दिन में कितनी कमाई करता है?
एक रिपोर्ट के अनुसार केवल इंडिया ( भारत ) से Whatsapp रोजाना लगभग 2 लाख रुपए कमाता है ऐसे में इस व्हाट्सप्प को लगभग 180 देशो में उपयोग किया जाता है क्योकि पूरी दुनिया के लगभग 2 बिलियन से अधिक लोग इसका उपयोग करते है
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?
आप Whatsapp से एफिलिएट मार्केटिंग, Refer and Earn, प्रोडक्ट बेचकर, PPD Network, URL Shortner आदि तरीके का उपयोग करके पैसे कमा सकते है
व्हाट्सएप कितने लोग यूज़ करते हैं?
आज व्हाट्सप्प का उपयोग पूरी दुनिया के लगभग 2 बिलियन से अधिक लोग करते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye, व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे क्या है, व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए, जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Internet Ki Speed Kaise Badhaye? 18 Best Tips & 7 Reasons Best Guide » NS Article
Pingback: Social Media Se Paise Kaise Kamaye? 14 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Anpadh Log Paise Kaise Kamaye 2023 Best Ways Full Guide In Hindi
Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )