WordPress Hosting Kya Hai:- आज हम वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है, वर्डप्रेस होस्टिंग काम कैसे करती है, वर्डप्रेस होस्टिंग इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या हैं, वर्डप्रेस होस्टिंग कहाँ से खरीद सकते हैं? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? ब्लॉग्गिंग करने के लिए जब हम सबसे पहले Domain Name खरीदते है इसके बाद हमको होस्टिंग की जरुरत होती है आज हम WordPress Hosting की बात करने वाले है जब भी होस्टिंग खरीदने आप जाते है
तब आपको वर्डप्रेस होस्टिंग का आप्शन जरुर मिलता है ज्यादातर नए ब्लॉगर के मन में वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए कई सवाल होते है सभी चीजो को आज हम इस आर्टिकल में जानेगे तो चलिए वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है को आगे कंटिन्यू करते है
WordPress Hosting Kya Hai?
WordPress Hosting वर्डप्रेस वेबसाइट को कुशलतापूर्वक और सुविधापूर्वक चलाने के लिए होती है यह एक शेयर्ड होस्टिंग होती है इसमें आपको बहुत सारे टूल्स और सर्विस मिल जाती है जिनसे आपके लिए वेबसाइट को चलाना आसान हो जाता है
इसमें आपको एक क्लिक में वर्डप्रेस इनस्टॉल, automatic सॉफ्टवेयर अपडेट, वर्डप्रेस के Expert लोगों की टीम का सपोर्ट, जरुरी प्लगइन जिनसे वेबसाइट यूनिक फीचर और सिक्योर बनती है, SEO टूलकिट, आदि चीजे मिल जाती है
वर्डप्रेस होस्टिंग के क्या क्या लाभ होते है?
वर्डप्रेस होस्टिंग के लाभ निमंलिखित है जैसे –
- वर्डप्रेस हमारी वेबसाइट की स्पीड और परफॉरमेंस को बढ़ा देता है
- इसका इस्तेमाल करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती है यही वजह इसको नए ब्लॉगर के लिए काफी फायदेमंद बनती है
- इसमें आपको वर्डप्रेस का अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है
- इसमें आपकी वेबसाइट एक दम सिक्योर रहती है
- इसमें आप अपनी वेबसाइट का बैकअप भी ले सकते है
- इसमें आपकी वेबसाइट की सभी फाइल्स आटोमेटिक ही अपडेट होती है
- आपको अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए Useful टूल्स और सर्विस मिल जाती है
वर्डप्रेस होस्टिंग की हानि क्या क्या होती है?
वर्डप्रेस होस्टिंग की हानि निमंलिखित है जैसे –
- यह शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले महंगी हो जाती है
- जैसे डेडिकेटेड होस्टिंग में सर्वर का पूरा कंट्रोल आपके यानी वेबसाइट ओनर के पास होता है लेकिन वर्डप्रेस होस्टिंग में ऐसा नहीं होता है
- आप किसी भी Low Trusted प्लगइन को अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल नहीं कर सकते है
- इसके अलावा भी यह Joomla और Drupal जैसे सॉफ्टवेर के लिए एक सही होस्टिंग नहीं होती है
Managed WordPress Hosting Kya Hai?
“Managed WordPress Hosting” इस होस्टिंग को होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी खुद ही मैनेज करती है इसके लिए आपको टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती है इसमें वेबसाइट का बैकअप रखना, वेबसाइट को अपडेट रखना,
वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करना, वेबसाइट की सिक्योरिटी आदि काम आते है
इसके साथ ही आपकी वेबसाइट में जो भी दिक्कत आती है यह होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी इसको खुद ही सही कर देती है इसीलिए यह शेयर्ड होस्टिंग से महगी हो जाती है आजकल ज्यादातर वेबसाइट वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करती है
वर्डप्रेस होस्टिंग काम कैसे करती है?
जैसे बाकि होस्टिंग काम करती है वैसे ही वर्डप्रेस होस्टिंग भी काम करती है जब यूजर वेबसाइट का डोमेन नाम सर्च करता है तब सर्वर वेबसाइट के डाटा को यूजर को देखा देता है वर्डप्रेस PHP और MyAQL को सपोर्ट करने वाला सॉफ्टवेर है
वर्डप्रेस वेबसाइट के चलाना आसान कर देता है इसमें आपको जयादा जानकारी होने की जरुरत नहीं होती है
वर्डप्रेस होस्टिंग कहाँ से खरीद सकते हैं?
वर्डप्रेस होस्टिंग के आज मार्किट में बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जो आपको Managed वर्डप्रेस होस्टिंग प्रोवाइड कराती है –
- Bluehost
- Hostinger
- MilesWeb
- HostArmada
Bluehost
BlueHost एक लोकप्रिय होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जिसमे आपको High Speed होस्टिंग मिलती है यह आपको Managed वर्डप्रेस होस्टिंग भी उपलब्ध कराती है
बस आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर Menu में WordPress पर जाकर Managed WordPress Hosting प्लान को चुनना है
Basic Managed WordPress Hosting Plan Feature –
- Unlimited website hosting facility.
- Jetpack Basic
- Over 100 Free WordPress Themes
- Free domain for 1 year
- free domain privacy
- Malware detection and removal
- Daily backup facility
- Free MS Office Email for 30 days.
Hostinger
Hostinger एक कम पैसो में होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली एक फेमस कंपनी है यहाँ पर 99/महीने से होस्टिंग शुरू हो जाती है बस आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर Menu में Hosting पर जाकर Managed WordPress Hosting प्लान को चुनना है
Basic Managed WordPress Hosting Plan Feature –
- 1 website hosting facility
- 30 GB SSD Storage
- 1 email account
- free ssl certificate
- 100 GB bandwidth
- 30 Days Money Back Guarantee
- 2 databases and much more.
MilesWeb
MilesWeb आज भारत की एक वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है. इसमें भी आपको Managed वर्डप्रेस होस्टिंग का प्लान उपलब्ध मिलता है बस आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर Menu में Hosting पर जाकर Managed WordPress Hosting प्लान को चुनना है
इसमें आपको एक डोमेन एक साल के लिए फ्री मिल जाता है
Basic Managed WordPress Hosting Plan Feature –
- Can host 1 website
- 10 email accounts
- 1 GB SSD Disk Space
- free ssl certificate
- Unlimited Bandwidth
- Install WordPress in 1 Click
- WordPress Optimize and much more.
HostArmada
HostArmada में भी आपको कम पैसो में होस्टिंग मिल जाती है इसमें आपको वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान मात्र 247/महीने से चालू हो जाता है बस आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर Menu में Hosting पर जाकर Managed WordPress Hosting प्लान को चुनना
Basic Managed WordPress Hosting Plan Feature –
- SSL for all websites
- Website Migration
- Web Server Caches
- cPanel Control Panel
- Daily Backups
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है?
“WordPress Hosting” वर्डप्रेस वेबसाइट को कुशलतापूर्वक और सुविधापूर्वक चलाने के लिए होती है यह एक शेयर्ड होस्टिंग होती है इसमें आपको बहुत सारे टूल्स और सर्विस मिल जाती है जिनसे आपके लिए वेबसाइट को चलाना आसान हो जाता है
इसमें आपको एक क्लिक में वर्डप्रेस इनस्टॉल, automatic सॉफ्टवेयर अपडेट, वर्डप्रेस के Expert लोगों की टीम का सपोर्ट, जरुरी प्लगइन जिनसे वेबसाइट यूनिक फीचर और सिक्योर बनती है, SEO टूलकिट, आदि चीजे मिल जाती है
क्या वर्डप्रेस होस्टिंग फ्री है?
हाँ वर्डप्रेस एकदम फ्री होता है लेकिन आपको होस्टिंग और डोमेन में पैसे देने पड़ते है
क्या Hostinger की वर्डप्रेस होस्टिंग अच्छी है?
हाँ Hostinger की वर्डप्रेस होस्टिंग को मैंने इस्तेमाल करा है यह आपके लिए एक अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग देता है बाकि जैसे जैसे आप ब्लॉग्गिंग में सभी चीजो को जानते जायेंगे वैसे वैसे आपको अलग अलग होस्टिंग का अनुभव भी होता जायेगा
WordPress को होस्ट की आवश्यकता क्यों है?
वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेर है जोकि वेबसाइट को चलने में हमारी मदत करता है और वेबसाइट को चलाना हमारे लिए आसान कर देता है आप इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको होस्ट करने के जरुरत होती है
Cpanel और WordPress होस्टिंग में क्या अंतर है?
Cpanel एक पैनल होता है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते है जबकि वर्डप्रेस होस्टिंग एक होस्टिंग है जिससे आप अपनी वेबसाइट को यूजर के सामने लाइव करते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको WordPress Hosting Kya Hai, वर्डप्रेस होस्टिंग काम कैसे करती है, वर्डप्रेस होस्टिंग इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या हैं, वर्डप्रेस होस्टिंग कहाँ से खरीद सकते हैं? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को WordPress Hosting के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan ? Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Local Seo Kya Hai In Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article
Pingback: Reseller Hosting Kya Hai ? फायदे और नुकसान सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blogger Vs WordPress In Hindi ? Best Platform For Blogging 2023 » NS Article
Pingback: Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: CDN Kya Hai CDN Ko Blogging Me Kyun Use Karen Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Hostinger Hosting Review In Hindi? Free Domain Best Complete Guide 2023 » NS Article