WordPress Plugin Kya Hai: – आज हम वर्डप्रेस प्लगइन क्या है, वर्डप्रेस में प्लगइन की जरुरत क्यों पड़ती है?, 5 Best WordPress Plugin in Hindi, WordPress Plugin Ka Upyog Kaise Kare, वर्डप्रेस प्लगइन Deactivate कैसे करे,
वर्डप्रेस में Free प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे?, वर्डप्रेस में Paid प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे?, Cpanel या Hpanel के माध्यम से वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे ब्लॉगर? वर्डप्रेस प्लगइन क्या है? आज सभी लोग ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है ऐसे में वर्डप्रेस बिना कॉडिंग के वेबसाइट शुरू करने का एक एडवांस प्लेटफार्म है
क्योकि यह एक ओपन सोर्स सिस्टम है जिसके माध्यम से आप कुछ मिनटों में सुन्दर वेबसाइट बना सकते है
इसकी कामयाबी का राज़ इसके वर्डप्रेस प्लगइन है WordPress Plugin ने आज वर्डप्रेस को एक आसान और Essay to Use ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बना दिया है
अगर आप नए ब्लॉगर है और वर्डप्रेस का उपयोग करते है तब आपको वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में जानकारी होना जरुरी होता है जिसके साथ आपको वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इंस्टाल करे के बारे में पता होना चाहिए |
कुछ नए ब्लॉगर के मन में आज सबसे पहले Blogging VS YouTube ऑनलाइन करियर कहाँ बनाए का विचार चलता रहता है जिसके बाद वह Blogging में ऑनलाइन करियर के लिए अपने मन में Blogger VS WordPress का विचार आता है
- SEO Me Backlinks Kyo Jaruri Hote Hai?
- Hindi Blogging Fail Hone Ke Karan
- Blogging Niche Kya Hai?
- Blog Niche Kaise Chune?
- Single Niche vs Multi Niche Blog?
लेकिन वर्डप्रेस में आप अपनी ब्लॉग्गिंग को प्रोफेशनल और आसान बना सकते है यही कारण है कि आज बड़े बड़े Bloggers WordPress का उपयोग करते है वर्डप्रेस पर आपको लगभग हर काम के लिए प्लगइन मिल जाता है
Example के लिए अगर आपको अपनी वेबसाइट में कोई एक्स्ट्रा फीचर Add करना है तब आपको वेबसाइट डेवलपर को पैसे देकर यह काम कराना पड़ता था लेकिन वर्डप्रेस में आप इस काम को अलग अलग वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से खुद कर सकते है
इसलिए आज मैं सभी नए ब्लॉगर को WordPress Plugin की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम वर्डप्रेस प्लगइन क्या है के बारे में जान लेते है –
WordPress Plugin Kya Hai? – वर्डप्रेस प्लगइन क्या है
“WordPress Plugin” Php कोडिंग के माध्यम से बनाए गए सॉफ्टवेयर होते है जिसके माध्यम से वर्डप्रेस वेबसाइट सुविधाओं, फीचर और कार्यक्षमता को बढ़ा सकते है
वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में Plugin के ऑप्शन के माध्यम से वर्डप्रेस प्लगइन को उपयोग करने के लिए इनस्टॉल किया जाता है वर्डप्रेस पर लगभग हर समस्या को आप WordPress Plugin के माध्यम से दूर कर सकते है
आज वर्डप्रेस पर लगभग 58000 + फ्री WordPress Plugin उपलब्ध है जिनका उपयोग अलग अलग कार्य के लिए किया जाता है वर्डप्रेस में प्लगइन को बनाने का उद्देश्य बिना कोडिंग के वर्डप्रेस वेबसाइट में अलग अलग फीचर Add करना है
इसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट को उपयोगी और सुन्दर बना सकते है इसके साथ ही हम अलग अलग कामो के लिए जैसे – वेबसाइट लोडिंग स्पीड, SEO, वेबसाइट सिक्योरिटी, टेबल ऑफ़ कंटेंट, शेयर बटन, रेटिंग फीचर आदि के लिए उपयोग कर सकते है
ऐसे बहुत सारे काम है जिनके लिए आप फ्री WordPress Plugin का उपयोग कर सकते है हाँ कुछ एक्स्ट्रा या प्रीमियम फीचर के लिए आपको कुछ प्लगइन खरीदने पड़ते है
वर्डप्रेस में प्लगइन की जरुरत क्यों पड़ती है?
जैसा मैंने आपको बताया है कि आजकल वर्डप्रेस पर हजारो प्लगइन उपलब्ध है जिनका काम अलग अलग होता है इसलिए ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से हमें वेबसाइट के लिए WordPress Pluginन की जरुरत पड़ती है
जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण कारण को मैं आपको नीचे बता रहा हु जैसे –
- अपनी वेबसाइट में कोडिंग के बिना एक्स्ट्रा फीचर लगाने के लिए
- SEO में कुछ ऐसे काम होते है जोकि Technical SEO में आते है उनको आसान बनाने के लिए
- अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर आटोमेटिक सहरे करने के लिए
- अपनी वेबसाइट में सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने के लिए
- वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए
- ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करने के लिए
- वेबसाइट को सिक्योर बनाने के लिए
- वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए
- वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए
- छोटी – बड़ी चीजों के लिए वेब डेवलपर का खर्चा बचाने के लिए
- वेबसाइट के ओनर के कामो को आसान बनाने के लिए
- प्लगइन के माध्यम कुछ काम आटोमेटिक वेबसाइट ओनर का समय बचता है
- वेबसाइट में टेबल ऑफ़ कंटेंट लगाने के लिए
- वेबसाइट में रिव्यु और रेटिंग के फीचर को लगाने के लिए
अलग अलग प्लगइन का उपयोग अलग अलग काम के लिए किया जाता है आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन का उपयोग अपनी जरुरत के अनुसार कर सकते है
5 Best WordPress Plugin in Hindi
वैसे तो वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण प्लगइन की लिस्ट बहुत लम्बी है लेकिन मैं सबसे बेस्ट 5 WordPress Plugin बारे में बताऊंगा जो वर्डप्रेस पर मौजूद हर वेबसाइट में होने जरुरी होते है
- WP Rocket
- SEO Plugin Yoast/ Rank Math
- WP Forms
- Updraftplus
- Akismet
WP Rocket – यह एक बहुत महत्वपूर्ण WordPress Plugin है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा सकते है क्योकि आप सब जानते है कि वेबसाइट की लोडिंग स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है
इस प्लगइन के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को तेजी से लोड होने के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते है
SEO Plugin Yoast/ Rank Math – अगर आप पुराने ब्लॉगर है तब आपको पता होगा कि यह दोनों SEO प्लगइन है जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को ON Page SEO के अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते है
जिससे आपको अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने में मदत मिलती है लगभग हर ब्लॉगर इन प्लगइन का उपयोग अपनी वेबसाइट में जरूर करता है
WP Forms – जब आपकी वेबसाइट को गूगल Adsense के Ads नेटवर्क से अप्रूवल कराने की बात आती है तब उसके लिए आपकी वेबसाइट में Contact का फॉर्म होना बहुत जरुरी होता है ऐसे में यह प्लगइन आपकी वेबसाइट पर कांटेक्ट फॉर्म लगाने में मदत करता है
Updraftplus – आजकल हर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के बैकअप रखता है क्योकि जब आपको किसी चीज की सही जानकारी नहीं होती है तब ऐसे में आपसे कोई ऐसा ऑप्शन एक्टिव हो सकता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट का सारा डाटा डिलीट हो जाता है
ऐसे में वेबसाइट का बैकअप होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है यह प्लगइन वेबसाइट के बैकअप में अपनी भूमिका निभाता है सभी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में इसका उपयोग करते है ऐसे में आप भी इसका उपयोग जरूर करे बाद में परेशान होना आपको नहीं पड़ेगा
- Broken Links Kaise Redirect Kare?
- एक्सटर्नल लिंकिंग कैसे करे?
- इंटरनल लिंकिंग कैसे करे?
- Backlink Kya Hai?
- Backlink Kaise Check Kare?
Akismet – जब वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव करते है तब जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी वेबसाइट पर बहुत से लोग स्पैमिंग करने लग जाते है जोकि आपकी वेबसाइट के SEO के लिए सही नहीं होता है
इन स्पैमिंग को रोकने के लिए हम इस प्लगइन का उपयोग करते है
वर्डप्रेस प्लगइन उपयोग कैसे करे? – WordPress Plugin Ka Upyog Kaise Kare?
आपको ऊपर बताया जा चूका है कि वर्डप्रेस पर फ्री और paid दोनों तरह के प्लगइन होते है जिनका उपयोग करने के लिए हमें अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इनस्टॉल करना होता है Free और Paid प्लगइन को वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इनस्टॉल करने का प्रोसेस अलग अलग होते है
अब हम इसे स्टेप बाई स्टेप समझते है वैसे हम वर्डप्रेस में तीन तरह से प्लगइन को इनस्टॉल करते है जैसे –
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड के माध्यम से फ्री प्लगइन को इनस्टॉल करना
- Paid प्लगइन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना
- Cpanel या Hpanel के माध्यम से वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन इनस्टॉल करना
वर्डप्रेस में Free प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे?
वर्डप्रेस में फ्री WordPress Plugin को इंस्टाल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन कर लेना है
- इसके बाद आपको यहाँ लेफ्ट साइड के मेनूबार में Plugin के ऑप्शन में जाकर ऊपर दिए गए Add New के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप वर्डप्रेस के फ्री प्लगइन डैशबोर्ड में पहुंच जाते है यहाँ पर आपको वर्डप्रेस के लिए सभी फ्री प्लगइन मिलते है
- अब आप यहाँ Search Plugins लिखे सर्च बॉक्स में किसी भी फ्री वर्डप्रेस प्लगइन को सर्च कर सकते है
- जब आपको वह प्लगइन मिल जाता है जिसकी आपको तलाश है उसके बाद आपको Install Now के बटन पर क्लिक कर देना है ( यहाँ Install Now के नीचे दिए गए बटन More Details पर जाकर आप उस प्लगइन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते है )
- इसके बाद आपका प्लगइन इनस्टॉल हो जाता है अब आपको इसका उपयोग करने के लिए Install Now की जगह Active का बटन दिखाई देता है आपको उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप इनस्टॉल किये गए प्लगइन का अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में उपयोग कर सकते है
वर्डप्रेस में Paid प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे?
आपको बता दु कि वर्डप्रेस के लिए किसी भी Paid प्लगइन का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको उस प्लगइन को किसी प्रीमियम प्लगइन स्टोर के माध्यम से खरीदना होगा
जिसके बाद आप उस प्लगइन की Zip फाइल को एक्टिवेट Key के साथ अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर लेते है
वर्डप्रेस में Paid WordPress Plugin को इंस्टाल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को सबसे पहले ओपन करना है
- इसके बाद आपको यहाँ लेफ्ट साइड के मेनूबार में Plugin के ऑप्शन में जाकर ऊपर दिए गए Add New के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप वर्डप्रेस के फ्री प्लगइन डैशबोर्ड में पहुंच जाते है जहाँ आपको ऊपर दिए गए Upload Plugin के बटन पर है
- अब आपको यहाँ Choose File का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करके अपने लैपटॉप की Media Files में जाना है
- इसके बाद आपको यह से अपने प्लगइन की की Zip फाइल को अपलोड करना है जिसके बाद “Install Now” के बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको Active के बटन को दबाकर इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में उपयोग करने के लिए एक्टिव कर लेना है
- इसके बाद आप इस प्लगइन का उपयोग अपनी वेबसाइट में कर सकते है
Cpanel या Hpanel के माध्यम से वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे?
यह तरीका बहुत हार्ड होता है क्योकि इसमें आप सर्वर के माध्यम से अपने होस्टिंग पैनल में अपलोड किया जाता है HOSTINGER आपको Hpanel देता है बाकि होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपको Cpanel देती है
लेकिन आपको यहाँ अपलोड करने वाले प्लगइन की Zip फाइल होनी जरुरी है अगर अपलोड किया जाने वाले प्लगइन का लेटेस्ट वर्शन है तब यह और अच्छी बात हो जाती है
इसके साथ आपको अपनी Zip फाइल को फोल्डर के रूप में अपने लैपटॉप में पहले से Extract कर लेना है
- इसके लिए आपको अपने Cpanel और Hpanel को अपनी Email id और Password डालकर लॉग इन कर लेना है
- जिसके बाद आपको अपनी Files के ऑप्शन में जाकर public_html में जाकर Wp-content में जाकर wp-plugin में जाना है
- अब आप अपने प्लगइन की Zip फाइल के Folder को यहाँ अपलोड करना है जिसके लिए ऊपर दिए गए अपलोड के ऑप्शन में जाकर अपलोड कर देते है
- इसके बाद आपको यह प्लगइन आपकी वेबसाइट के वर्डप्रेस डैशबोर्ड में देखने को मिल जाता है
Note – यह बहुत टेक्निकल काम है अगर आपको इसकी जायद जानकारी नहीं है तब आप इस तरीके का उपयोग बिलकुल न करे क्योकि यहाँ किसी भी प्रकार की गलती आपके ब्लॉग्गिंग करियर को डिलीट कर सकती है
वर्डप्रेस प्लगइन Deactivate कैसे करे?
वर्डप्रेस में प्लगइन को Deactivate करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन कर लेना है
- इसके बाद आपको यहाँ लेफ्ट साइड के मेनूबार में Plugin के ऑप्शन में जाकर Installed Plugins के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब यहाँ आपको वो सभी प्लगइन दिखाई देते है जिनका उपयोग आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में कर रहे है
- आपको जिस प्लगइन को Deactivate करना है यहाँ आपको उसके नीचे Deactivate का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करना है
- अब आपका वह प्लगइन deactivate हो जाता है जिसके बाद वह काम करना बंद कर देता है
- अब आप इसको Delete के ऑप्शन के माध्यम से आपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
प्लगइन क्या है और यह कैसे काम करता है?
“WordPress Plugin” Php कोडिंग के माध्यम से बनाए गए सॉफ्टवेयर होते है जिसके माध्यम से वर्डप्रेस वेबसाइट सुविधाओं, फीचर और कार्यक्षमता को बढ़ा सकते है
वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में Plugin के ऑप्शन के माध्यम से वर्डप्रेस प्लगइन को उपयोग करने के लिए इनस्टॉल किया जाता है
यह अलग अलग प्लगइन के फीचर के अनुसार आपकी वेबसाइट में अलग अलग काम करता है जैसे –आदि वेबसाइट लोडिंग स्पीड, SEO, वेबसाइट सिक्योरिटी, टेबल ऑफ़ कंटेंट, शेयर बटन, रेटिंग फीचर आदि
WordPress प्लगइन का अर्थ क्या है?
“WordPress Plugin” Php कोडिंग के माध्यम से बनाए गए सॉफ्टवेयर होते है जिसके माध्यम से वर्डप्रेस वेबसाइट सुविधाओं, फीचर और कार्यक्षमता को बढ़ा सकते है
वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में Plugin के ऑप्शन के माध्यम से वर्डप्रेस प्लगइन को उपयोग करने के लिए इनस्टॉल किया जाता है
क्या मुझे WordPress के लिए एक प्लगइन चाहिए?
हाँ जब आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाते है तब आपको वहां अपनी वेबसाइट अलग अलग फीचर के लिए अलग अलग प्लगइन की जरुरत पड़ती है जिससे आपका ब्लॉग्गिंग करियर आसान बन जाता है
वर्डप्रेस के अंतर्गत पोस्ट और पेज में क्या अंतर है?
वर्डप्रेस में पेज का उपयोग वेबसाइट की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Contact Page, About Us, Privacy Policy, Terms & Condition आदि पेज बनाये जाते है
इनके अंदर टूल पेज या सर्विस पेज भी शामिल है लेकिन ब्लॉस्ट के अंदर वेबसाइट के द्वारा पब्लिश किया गया कंटेंट आता है
साइट के लिए कितने वर्डप्रेस प्लगइन्स स्थापित किए जा सकते हैं?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपनी वेबसाइट में कितने फीचर Add करना चाहते है वर्डप्रेस पर जिनके लिए आपको प्लगइन की जरुरत पड़ेगी ऐसे साइट के लिए कितने वर्डप्रेस प्लगइन होने चाहिए इसकी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है
लेकिन वेबसाइट पर ज्यादा प्लगइन का उपयोग किया जाना आपकी वेबसाइट के लोड को बढ़ाता है इसलिए वेबसाइट पर कम से कम प्लगइन का उपयोग करना सही होता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको WordPress Plugin Kya Hai, वर्डप्रेस में प्लगइन की जरुरत क्यों पड़ती है?, 5 Best WordPress Plugin in Hindi, WordPress Plugin Ka Upyog Kaise Kare, वर्डप्रेस प्लगइन Deactivate कैसे करे,
वर्डप्रेस में Free प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे?, वर्डप्रेस में Paid प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे?, Cpanel या Hpanel के माध्यम से वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “WordPress Plugin” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best WordPress Plugin In Hindi For Blog 2022 Beginners Complete Guide » NS Article
Pingback: Website Traffic Kaise Badhaye ? | ( रोजाना लाए 10K Visitor ) Best Complete Guide » NS Article
Pingback: WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings? ( 40+ वर्डप्रेस महत्वपूर्ण सेटिंग ) Best Guide » NS Article
Pingback: Old Post Ko Present Date Me Kaise Kare? वर्डप्रेस और ब्लॉगर ( सबसे आसान तरीका ) Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Mobile Se Blogging Kaise Kare? नुकसान, लाभ, फ्री ब्लॉगर मोबाइल ब्लॉग Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Generatepress Theme Review In Hindi? फायदे, इंस्टालेशन, Complete Best Guide » NS Article
Pingback: Blogging Ke Liye Kya Jaruri Hai ? कैसे पैसे इन्वेस्ट करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Pro Best Blogging Tips In Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Mobile Se Blogging Karne Ke Liye Apps? 14 Useful Apps Best Guide » NS Article
Pingback: Best Affiliate Marketing WordPress Theme In Hindi? 25 Best Theme Full Guide » NS Article
Pingback: Best WordPress Theme In Hindi? 16 Best WordPress Theme Best Guide 2023 » NS Article
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Yes, Please Send Me Your Question ( Email = itznitinsoni13@gmail.com )
Pingback: Infographic Kaise Banaye - Infographic Kya Hai In Hindi? Best Guide 2023 » NS Article