WP Rocket Plugin Review in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

WP Rocket Plugin Review in Hindi? ( Step By Step ) 2024

WP Rocket Plugin Review in Hindi:- आ गए सारे ब्लॉगर? आजकल हर किसी ब्लॉग पर इस प्लगइन का उपयोग होना बहुत बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह वर्डप्रेस प्लगइन हर ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को बढाता है

क्योकि जिन ब्लॉग की लोडिंग स्पीड सही नहीं होती है वह सभी ब्लॉग सर्च इंजन गूगल में बेहतर रैंकिंग नहीं प्राप्त कर पाते है इसीलिए Website Speed Increase होना बहुत जरुरी है

इसीलिए आज के इस लेख में आपको WP Rocket वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में लगभग सभी जानकारी दी जाएगी चलिए अब हम WP Rocket Kya Hai के बारे में जान लेते है

WP Rocket Kya Hai? | Wp राकेट क्या है? हिंदी में

“WP Rocket” एक वर्डप्रेस प्लगइन है जिसका उपयोग करके किसी भी ब्लॉग की स्पीड को बढाया जा सकता है क्योकि यह एक Caching प्लगइन है जो ब्लॉग के सभी Pages को Caching करता है इसके साथ यह प्लगइन JS और CSS को Minify करना, डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करना,

WP Rocket Plugin Review in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

इमेज को ऑप्टिमाइज़ करना, GZIP को कम्प्रेशन करना, आदि काम करता है यह एक बढ़िया कैशिंग प्लगइन है जो हमारे ब्लॉग को हर समय साफ रखता है ऐसे करने से आपके ब्लॉग के पेज को गति मिलती है इसके साथ यह गूगल कोर वेब विटल्स को पास करता है

WP Rocket का उपयोग क्यों किया जाता है?

जब किसी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है तो ऐसे में हम उस वेबसाइट की स्पीड को बूस्ट करने के लिए वर्डप्रेस ब्लॉग में WP Rocket प्लगइन का उपयोग करते है क्योकि जो वेबसाइट स्लो होती है ऐसे ब्लॉग को सर्च इंजन बेहतर रैंक नहीं करता है

इसके साथ इन्टरनेट यूजर भी ऐसे ब्लॉग पर नहीं जाते है अगर आप इस प्रीमियम प्लगइन का उपयोग अपने ब्लॉग के लिए नहीं करते है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन करते है

WP Rocket Ke Fayde Kya Hai? ( WP रॉकेट के फायदे )

WP Rocket के कई सारे फायदे होते है जिनमे से कुछ के बारे में मैंने नीचे आपको बताया है –

  • इस प्लगइन का उपयोग करने से आपके ब्लॉग के सभी पेज को गति मिल जाती है जिसके कारण इन सभी वेब पेज की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है
  • यह प्लगइन वेबसाइट की गुणवत्ता में सुधार करता है इसके साथ इस प्लगइन का इंटरफ़ेस बहुत आसान है जिसके कारण हर नया ब्लॉगर इसका उपयोग आसानी से कर सकता है

WP Rocket Plugin Review in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

  • यह आपके ब्लॉग के CSS और JS फाइल को Minify करता है इसके साथ यह आपके ब्लॉग की मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करता है यह प्लगइन ब्राउज़र के कैशिंग को मैनेज करता है
  • इस प्लगइन का उपयोग करने से कंटेंटफुल पेंट, संचयी लेआउट शिफ्ट , फर्स्ट इनपुट डिले आदि में बेहतर सुधार होता है यह वेब पेज पर जल्दी लोड होने वाली JS को पहले ओपन करता है

WP Rocket Ke Nuksan Kya Hai? ( WP रॉकेट का नुकसान )

WP Rocket प्लगइन में केवल एक नुकसान होता है जिसके बारे में मैंने नीचे आपको बताया है –

यह एक ऐसा प्लगइन है जो बहुत महंगा है जिसके कारण कई सारे हिंदी ब्लॉगर इसको खरीद नहीं पाते है इसके साथ अगर आप इसमें इमेज ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन Imagify का उपयोग करना चाहते है तो ऐसे में आपको उसे अलग से खरीदना होगा

वर्डप्रेस कैशिंग क्या है?

यह एक प्रोसेस होता है जिसमे कोई यूजर एक बार ब्लॉग पर विजिट करने के बाद दूसरी बार आने पर ब्लॉग तेजी के साथ लोड होता है जिसमे यूजर का अधिक इन्टरनेट डाटा उपयोग होता है लेकिन आपके ब्लॉग का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है

WP Rocket Plugin Review in Hindi? | WP Rocket Ka Upyog Kaise Kare?

WP Rocket प्लगइन का उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • WP Rocket प्लगइन का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन करना है जिसके बाद आप यहाँ Plugins के सेक्शन में जाते है इसके बाद आप यहाँ Add New पर क्लिक करते है
  • इसके बाद आपको Upload Plugin पर क्लिक करना है जिसके बाद आप यहाँ अपने कंप्यूटर डिवाइस से इस प्लगइन की Zip File को अपलोड करना है जिसके बाद आप इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस में इनस्टॉल करके एक्टिव कर लेते है
  • अब आपको इस प्लगइन की कुछ Setting करनी है सबसे पहले आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Settings में जाकर WP Rocket पर क्लिक करना है अब आप यहाँ Cache सेक्शन में जाकर Separate Cache Files For Mobile Devices को चेक कर देना है
  • जिसके बाद आप ई कॉमर्स वेबसाइट के लिए User Cache में Enable Caching For Logges-in WordPress Users को चेक कर देना है ( ध्यान रहे अगर ब्लॉग के लिए इसको चेक नहीं करना है अगर ई कॉमर्स ब्लॉग है तो आप ऐसा करे )
  • अब आपको Cache Lifespan में आप केवल 1 Days रखे ( यहाँ जो वेबसाइट अधिक हैवी होती है उनके लिए हम कुछ Hours भरते है लेकिन 10 Hours नार्मल होता है ) अब आपको Save Changes पर क्लिक करते है

File Optimization Settings

  • इसके बाद आपको File Optimization के सेक्शन में जाकर CSS और JS को Minify के लिए Setting करते है इसमें आप CSS Files में Minify CSS files, Combine CSS files और Optimize CSS delivery को चेक करना है

WP Rocket Plugin Review in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

  • अब आप JavaScript Files में Minify JavaScript files, Combine JavaScript files, Load JavaScript deferred और Delay JavaScript execution  को चेक करना है जिसके बाद आप Save Changes पर क्लिक कर देते है

Media Settings

  • इसमें आपको Lazyload Settings मिलती है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर सबसे पहले कंटेंट को यूजर के सामने लोड करते है जिसके बाद धीरे धीरे नीचे स्क्रोल करने पर इमेज लोड होते है
  • इसमें आपको Enable for images, Enable for iframes and videos और Replace youtube iframe with preview images को चेक कर देना है जिसके बाद Image Dimensions में आप Add Missing Image Dimensions को चेक करे
  • जिसके बाद आपको Embeds में disable wordpress embeds और WebP compatibility में Enable Webp caching को चेक करके Save Changes कर देते है

Preload Settings

  • इसमें जब कोई यूजर एक बार आपके ब्लॉग पर विजिट करने के बाद दुबारा आता है तो ऐसे में आपका ब्लॉग जल्दी लोड होता है इसीलिए इसमें आप Preload Cache में activate preloading, Active Sitemap-based Cache Preloading और Rank Math XML Sitemap को चेक करना है
  • इसके बाद आप Preload Links में enable link preloading को चेक करके Save Changes पर क्लिक कर देना है

Advanced Rules Settings

  • इसमें Never Cache URL में आप वेबसाइट के उन यूआरएल को Add करते है जिनको आप Cache नहीं करना चाहते है अभी आपको यहाँ कुछ Change नहीं करना है

Database Settings

  • इसमें आप Post Cleanup में आपको Revisions और Auto Drafts के बॉक्स को चेक कर देना है जिसके बाद आप Comments Cleanup में आपको Spam comments और Trashed Comments को चेक करना है जिसके बाद आप Transients Cleanup को ऐसे ही रहने देना है
  • अब आपको Database Cleanup के चेक बॉक्स को चेक नहीं करना है इसके बाद आप Automatic cleanup में Schedule Automatic Cleanup के बॉक्स को चेक करके Daily का चुनाव करके यहाँ नीचे Save Changes पर क्लिक कर देना है

CDN Settings 

  • जिन वेबसाइट पर CDN का उपयोग किया जाता है वह इस Settings का उपयोग करते है CDN से आपके ब्लॉग यूजर को उसकी लोकेशन से नजदीकी सर्वर से आपका ब्लॉग दिखाया जाता है जिसके बाद आपका ब्लॉग बहुत तेज लोड होता है आप Cloudflare का मुफ्त CDN उपयोग कर सकते है

Heartbeat Settings, Add-Ons Settings और Image Optimization Settings

  • आपको Heartbeat Settings में कोई बदलाव नहीं करना है और Add-Ons Settings में आपको Rocket Add-ons में Cloudflare को Enable करना है जिसके बाद आप Cloudflare Credentials में Global API key, Account email, Zone ID में आपको डिटेल्स भरनी है
  • Global API key आपके Cloudflare डैशबोर्ड में आपको देखने को मिल जाती है जिसके लिए आपको Profile में जाकर API token में जाना है जहाँ आपको Global API key पर क्लिक करके Cloudflare का पासवर्ड डालना है जिसके बाद आपको Global API key दिखाई देती है
  • Account email में आपको अपनी वह ईमेल भरनी है जिससे आप Cloudflare का उपयोग कर रहे है इसके बाद Zone ID को आप Cloudflare डैशबोर्ड में सबसे नीचे लिखा हुआ देखते है
  • अब आपको Clear All Cloudflare Cache Files पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Image Optimization में आप imagify प्लगइन क औप्योग कर सकते है क्योकि इससे आप अपने ब्लॉग की इमेज को कॉम्प्रेस कर सकते है

Tools Settings

  • इसके बाद Tools के सेक्शन में आपको Emport और Import करने के विकल्प मिलते है जिनका उपयोग करके आप किसी भी ब्लॉग में इस पूरी सेटिंग की फाइल को एक बार में अपलोड कर सकते है इसके साथ आप किसी अन्य ब्लॉग की WP Rocket Settings को यहाँ अपलोड कर सकते है

WP Rocket Plugin Review in Hindi? ( Step By Step ) Best Guide 2023

  • इसके साथ Rollback का उपयोग करके आप इस प्लगइन के पीछे वर्शन को Update कर सकते है बस इतना काम करने के बाद आपने अपने ब्लॉग पर पूरी तरह से WP Rocket Plugin की Settings कर ली है अब आप कुछ समय बाद आपने इस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते है

Read This Articles:- 

FAQ

WP Rocket में CDN का उपयोग किया जा सकता है?

हाँ, आप WP Rocket में CDN का उपयोग कर सकते है इसके लिए आप Rocket CDN और Cloudflare CDN का उपयोग कर सकते है इसके अलावा आप किसी भी CDN का उपयोग अपने ब्लॉग पर कर सकते है बस आपको उसके यूआरएल को WP Rocket में पेस्ट कर देना है

Wp राकेट क्या है? हिंदी में

WP Rocket एक वर्डप्रेस प्लगइन है जिसका उपयोग करके किसी भी ब्लॉग की स्पीड को बढाया जा सकता है क्योकि यह एक Caching प्लगइन है जो ब्लॉग के सभी Pages को Caching करता है इसके साथ यह प्लगइन JS और CSS को Minify करना, डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करना,

इमेज को ऑप्टिमाइज़ करना, GZIP को कम्प्रेशन करना, आदि काम करता है यह एक बढ़िया कैशिंग प्लगइन है जो हमारे ब्लॉग को हर समय साफ रखता है ऐसे करने से आपके ब्लॉग के पेज को गति मिलती है

क्या यह प्लगइन मुफ्त है?

नहीं, इस प्लगइन का उपयोग अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर करने के लिए आपको इसके प्रीमियम वर्शन को खरीदना होता है लेकिन आपको अपने ब्लॉग पर WP Rocket का मुफ्त उपयोग करने के लिए Null या Crack वर्शन का उपयोग न करे ऐसा करने से आपका ब्लॉग हैक हो सकता है

क्या मैं WP Rocket की Setting कर सकता हूँ?

हाँ, आप हमारे इस लेख में ऊपर बताये स्टेप बाई स्टेप तरीके से इस वर्डप्रेस प्लगइन की Settings को पूरा कर सकते है

क्या इस प्लगइन का उपयोग करना चाहिए?

जो वेबसाइट बड़ी है उनके लिए यह प्लगइन बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि उनके ब्लॉग को यह वर्डप्रेस प्लगइन बेहतर सुविधा प्रदान करता है लेकिन छोड़ी वेबसाइट और नए ब्लॉगर जिनके पास इस प्लगइन को खरीदने के पैसे नहीं है वह इसका उपयोग न करे

क्या यह प्लगइन ब्लॉग पर सही काम कर रहा हैं?

इसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताये तरीके से इसकी सेटिंग करनी है

जिसके बाद आप ब्लॉग को किसी अन्य डिवाइस में खोलकर राईट क्लिक करके व्यू Sources पर जकार लास्ट में This website is like a Rocket, isn’t it? Performance optimized by WP Rocket लिखा देखते है अथार्थ आपका यह प्लगइन सही तरह के काम कर रहा है

WP रॉकेट क्या काम करता है?

यह प्लगइन ब्लॉग या वेबसाइट के सभी वेब पेज को गति प्रदान करता है इसके साथ यह कोर वेब विटल्स को पास करता है यह एक कैशिंग प्लगइन है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग के CSS और JS को minify करते है

WP Rocket के लिए कितना भुगतान करना होता है?

WP Rocket में आप Single, Plus और Infinite प्लान खरीद सकते है क्योकि सिंगल प्लान एक ब्लॉग के लिए होता है इसीलिए इसका प्राइस $49/Year होता है  इसके साथ Plus प्लान से केवल 3 ब्लॉग में इसका उपयोग किया जा सकता है इसीलिए इसका प्राइस $99/Year है

लेकिन Infinite प्लान लेने पर इस प्लगइन का उपयोग जितनी चाहे वेबसाइट में कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको लगभग $249/Year देने होते है

W3 कुल कैश और WP रॉकेट में से कौन सा प्लगइन अच्छा है?

जिन लोगो अथार्थ ब्लॉगर के पास WP Rocket को खरीदने के पैसे नहीं होते है उनके लिए W3 कुल कैश वर्डप्रेस प्लगइन एक बढ़िया आप्शन है

वेबसाइट पर इमेज ऑप्टिमाइजेशन के लिए किस प्लगइन का उपयोग करे?

आप वेबसाइट पर इमेज ऑप्टिमाइजेशन के लिए Imagify प्लगइन का उपयोग कर सकते है क्योकि इसको खुद WP Rocket Recommand करता है यह एक अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन है लेकिन अगर आप इसका उपयोग नहीं करना चाहते है तो ऐसे में आप smush का उपयोग ब्लॉग में करे

आपने क्या सीखा

आज मैंने आपको इस लेख में ब्लॉग या वेबसाइट के लिए WP Rocket का उपयोग करने के बारे में लगभग सम्पूर्ण जानकारी लोगो के साथ साझा की है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर इस वर्डप्रेस प्लगइन का उपयोग कर सकते है

Note – अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आपके पास एक छोटी वेबसाइट है तो ऐसे में आपको इतने महंगे प्लगइन का उपयोग नहीं करना है इसकी जगह आप Breeze का उपयोग कर सकते है

जिन ब्लॉगर का बजट नहीं है वह इस प्लगइन पर ध्यान नहीं दे इसकी जगह आपको अपने ब्लॉग के अन्य SEO फैक्टर्स के ऊपर फोकस करना चाहिए

मुझे उमीद है कि आप सभी को WP Rocket Plugin Review in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top